Wednesday, January 22
  • विनोद शर्मा की राजनीति नही बल्कि असीम गोयल का राजनीतिक भविष्य गर्त में चला गया : वीरेश शांडिल्य 
  •  विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य बोले : छतीसगढ़,मध्य प्रदेश व राजस्थान में बीजेपी नही मोदी की सोच जीती
  • असीम गोयल की चल अचल संपति की जांच हाई कोर्ट जज करे तो लोग होंगे हैरान, असीम के रुके प्रोजेक्ट में बड़ा घोटाला नही करा सकते पूरे

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06 दिसम्बर  :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि तीन राज्यो छतीसगढ़, मध्य प्रदेश व राजस्थान में जनता ने नरेंद्र मोदी की राष्ट्रभक्ति व गरीबो के हित वाली सोच को वोट दिया है । शांडिल्य आज अपने सेक्टर 1 निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे । असीम गोयल द्वारा विनोद शर्मा पर टिप्पणी करने के बाद शांडिल्य ने अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ब्राह्मण समाज के सिरमौर हैं उनके खिलाफ जहर उगलने से असीम बाज आये और विनोद शर्मा व उनके परिवार के खिलाफ बोल अपनी राजनीति चमकानी बंद करें क्योंकि असीम गोयल अपना लोगो मे जनाधार खो चुका है। विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा असीम गोयल अपनी ही पार्टी के पीएम, गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ बोल रहा है जिस विनोद शर्मा की राजनीति गर्त में उतरने की बात असीम गोयल कर रहा है उनके बेटे कार्तिकेय शर्मा को राज्यसभा का उम्मीदवार मोदी,शाह खट्टर ने ही बनाया था इसका मतलब असीम गोयल बीजेपी के पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लोगो मे बदनाम कर रहा है जिस पर पार्टी हाईकमान को सोचना होगा । 

 वही शांडिल्य ने असीम गोयल को कहा कि असीम गोयल का अपना राजनीति भविष्य गर्त में है तभी विनोद शर्मा व उनके परिवार को बौखला कर बदनाम कर रहे जो अम्बाला ही नही हरियाणा की जनता जानती है। शांडिल्य ने कहा कि असीम विनोद शर्मा के खिलाफ बोल कर अपनी ही पार्टी को बदनाम कर सस्ती लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं लेकिन असीम गोयल यह जान चुका है राजनीतिक भविष्य विनोद शर्मा व उसके परिवार का कभी गर्त में नही गया लेकिन असीम को पता है उनका भविष्य गर्त में जा चुका है । विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्य्क्ष वीरेश शांडिल्य ने असीम गोयल को चेतावनी दी कि वो ब्राह्मणों के खिलाफ बोलना बंद करे नहीं तो भाजपा को असीम गोयल के कारण भारी नुक़सान हरियाणा में झेलना पड़ेगा । वही शांडिल्य ने असीम गोयल पर बरसते हुए कहा कि जिस विनोद शर्मा के बारे असीम बोल रहा है कि उनके परिवार की राजनीति गर्त में चली गई थी लेकिन बीजेपी ने विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय को राज्यसभा सांसद बनाया लेकिन असीम गोयल को अपने दिमाग का किसी अच्छे डॉक्टर से इलाज करवाना चाहिए क्योंकि कार्तिकेय तो जून 2022 में सांसद बना लेकिन दिसम्बर 2020 में तो विनोद शर्मा की धर्मपत्नी शक्ति रानी ने तो बीजेपी व कांग्रेस पार्टी के उमीदवारों को मेयर का चुनाव हराकर जनता में पकड़ का सबूत दिया और मोदी शाह की जोड़ी को विनोद शर्मा की जनता में पकड़ का पता है इसलिए उन्होंने विनोद शर्मा के बेटे को राज्यसभा सांसद बनाया । 

 विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि असीम गोयल जो सिर्फ एमएलए बना पैसे कमाने व अपने रिश्तेदारों व गुर्गो को धनवान बनाने के लिए विधायक पद का इस्तेमाल किया जबकि विनोद शर्मा ने 2005 से 2014 तक हजारो अम्बाला के बेरोजगारों को एक पैसा लिए बिना सरकारी नोकरिया लगवा असली जनसेवक होने का परिचय दिया। असीम गोयल श्वेत पत्र जारी कर दें कि 1947 के बाद विनोद शर्मा को छोड़ किस एमएलए ने हजारों बेरोजगारों को नोकरी दिलवाई खुद असीम बता दें कि अपनी तरक्की के इलावा अम्बाला के बेरोजगारों के लिए क्या किया 9 साल में। शांडिल्य ने दावा किया कि असीम गोयल के 9 साल से बंद प्रोजेक्ट में बड़ा भ्रष्टाचार है और हाई कोर्ट के जज असीम गोयल के 9 साल के बंद पड़े कामों की जांच करें तो उनकी जगह जेल में होगी। और न ही आज तक रुके प्रोजेक्टों को लेकर उन्हें शुरू करवाने के लिए वो हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट गए क्योंकि असीम की सारी दाल काली थी। उन्होंने कहा कि जनता असीम गोयल की बनावटी बातों में अब नही आएगी। असीम गोयल ने अपराधियों, भूमाफियों को सरक्षण दिया लोगो पर झूठे केस दर्ज करवाये ओर अहंकार रावण से ऊपर है लेकिन अब लोगो को असीम को असलियत पता चल चुकी है। शांडिल्य ने कहा कि असीम गोयल अपनी चल अचल संपत्ति सहित बताये की किराये की कोठियों में कितने पैसे लगाए कितने का फर्नीचर व मॉडल टाउन का महल कितने करोड़ में तैयार हो रहा और उसके ही पंप, स्कूल,होटल,रेस्टोरेंट व अन्य बिजनेस कैसे बने और अपने गुर्गो को वक्फ़ बोर्ड की जमीनें कैसे अलाट करवाई श्वेत पत्र जारी करें ।