Wednesday, March 12

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 05 दिसम्बर  :

जानी – मानी समाजसेवी शिक्षाविद सीनियर भाजपा नेत्री डा.वीना गर्ग ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 41वी बार गुप्ता ब्लड बैंक में रक्तदान  करके किसी मरीज की जान बचा कर जन्मदिन मनाया । उनके साथ पवनदीप मुसाफिर, वरिंदर पाल शर्मा ने भी रक्तदान किया।

इस अवसर पर डॉ वीना गर्ग ने कहा कि रक्तदान सबसे नेक दान है जिस से आप किसी दूसरे को जीवन दान देते हैँ ।रक्तदान से नया जीवन मिलता है तो इस से बढ़ कर कोई दान नहीं है |रक्तदान करने से कोई शरीरक़ कमजोरी नहीं आती है यह 24 घंटे में पूरा हो जाता है ।वह हमेशा रक्तदान करने को तत्पर रहती हैँ |उन्होंने लोगों से अपील की कि जो स्वस्थ है उसे अवश्य खूनदान करना चाहिए ।

इसअवसर पर पवनदीप मुसाफिर, वरिंदरपाल शर्मा ने भी डा.वीना गर्ग से प्रेरित होकर  रक्तदान किया |इस अवसर पर राजेश गर्ग और मुस्कान गर्ग विशेष तौर पर उपस्थित हुए ।