Wednesday, January 22
  • पावर मिलने के बाद कुलभूषण गोयल का दूसरा बड़ा एक्शन, फिर दो कर्मचारी किए निलंबित, 15 को नोटिस
  • सेक्टर 14 नगर निगम कार्यालय में छापा, दोपहर बाद गायब हो जाते हैं कुछ अधिकारी एवं कर्मचारी
  • लगभग 10 से अधिक ब्रांचों में तैनात हैं 92 अधिकारी एवं कर्मचारी
  • इसी कार्यालय में बैठते हैं नगर निगम आयुक्त और संयुक्त आयुक्त
  • 92 में से 17 कर्मचारी गायब पाए जाने पर मेयर ने जताई नाराजगी, बोले- यह बर्दाश्त योग्य नहीं

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 05 दिसम्बर  :

लगभग एक माह पूर्व पावर मिलने के बाद पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने दूसरा बड़ा एक्शन लेते हुए दो और कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश दे दिए और 15 को नोटिस जारी कर दिया। कुलभूषण गोयल ने मंगलवार को अपने ही सेक्टर 14 स्थित निगम कार्यालय में निरीक्षण किया। इस कार्यालय में 10 से अधिक ब्रांच हैं, जिसमें 92 नियमित और हरियाणा रोजगार कौशल निगम से कर्मचारी एवं अधिकारी तैनात है। कुलभूषण गोयल ने औचक निरीक्षण में एस्टेब्लिशमेंट ब्रांच, आडिट ब्रांच, अकाउंट्स ब्रांच, सफाई शाखा ब्रांच में जांच की। 17 कर्मचारी ड्यूटी से गैरहाजिर पाए गए। इतना ही नहीं कुछ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने तो शनिवार की छुट्टी पहले से ही रजिस्टर में भर रखी थी, जबकि आयुक्त की ओर से निर्देश दिए जा चुके हैं कि शनिवार को कार्यालय लगेगा। महापौर के साथ उपनिगम आयुक्त अपूर्व चौधरी ने कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर जांचा, जो कर्मचारी एवं कर्मचारी सीट पर नहीं थे, उनका एटेंडेंस पर मार्किंग कर दी गई। सेक्टर 14 कार्यालय में नगर निगम आयुक्त, संयुक्त आयुक्त सहित अन्य प्रमुख अधिकारी बैठते हैं, लेकिन यहां से भी एक साथ 17 कर्मचारी एवं अधिकारी गायब रहने पर महापौर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह बर्दाश्त योग्य नहीं है। कुलभूषण गोयल ने निलंबित सहायक अजय और ड्राइवर मनदीप को निलंबित करने के लिए आयुक्त को पत्र लिख दिया तथा अन्य से स्पष्टीकरण मांगने को कहा है। इसके अलावा महापौर ने जांच में पाया कि कई शाखाओं में काफी अधिक कर्मचारी है, जिनका वहां कोई कार्य नहीं है। ऐसे कर्मचारियों को महापौर ने अतिक्रमण हटाओ दस्ते एवं सफाई ब्रांच में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी कुलभूषण गोयल ने सेक्टर 4 निगम कार्यालय में छापा मारकर 2 को निलंबित कर दिया था और 15 को नोटिस जारी किया था।

औचक निरीक्षण के दौरान कुलभूषण गोयल मंगलवार को उपनिगम आयुक्त अपूर्व चौधरी, पार्षद सुरेश कुमार वर्मा, जय कौशिक, सुनीत सिंगला भी थे। सेक्टर 14 कार्यालय में अधिकतर ब्रांच में लोगों का आवागमन रहता है, कई लोग अपनी शिकायत लेकर आते हैं और कई लोग अपने कामों को लेकर आते हैं। महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही थी कि कर्मचारी सीटों पर नहीं बैठे होते। दोपहर बाद ज्यादातर कर्मचारी 5 बजे से पहले ही गायब हो जाते हैं। जिसके चलते शिकायतों की सत्यता जानने के लिए उन्होंने एक बार फिर उपनिगम आयुक्त के साथ मौके पर पहुंच कर जांच की और देखा कि कई सीटों से कर्मचारी गायब थे। कुलभूषण गोयल ने बताया कि नगर निगम के पास 540 कर्मचारी हैं जिन्हें हरियाणा रोजगार कौशल निगम के तहत रखा गया है। इन कर्मचारियों को हर महीने एक करोड़ 40 लाख रुपये वेतन दिया जाता है। इसके अलावा 645 कर्मचारी पालिका रोल पर हैं और लगभग 45 नियमित कर्मचारी हैं। महापौर कुलभूषण गोयल ने कहा कि जनता से जुड़े कार्यों में लगे कर्मचारियों को शनिवार को ड्यूटी करनी होगी, क्योंकि पंचकूला शहर में ज्यादातर लोग नौकरी पेशा हैं और सरकारी कार्यालयों में काम करते हैं। जिनकी शनिवार को छुट्टी होती है, इसलिए यह लोग शनिवार के दिन अपने काम करवाने के लिए नगर निगम कार्यालय में आते हैं। ऐसे में यदि कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं होंगे, तो लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।