Saturday, January 11

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 05 दिसम्बर  :

राष्ट्रीय स्तर पर बठिंडा पंजाब में हेल्प फार निडी फाउंडेशन के तत्वावधान में सम्मान समारोह एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें यमुनानगर हरियाणा से स्माइल फाउंडेशन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डाक्टर संजीव मैहता छिब्बर को रक्तदान शिविर आयोजित करने और स्वंम 101बार रक्तदान करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया ‌।

इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बठिंडा के विधायक जगरूप सिंह जी और भाजपा के राज्य महामंत्री दयाल सिंह सोढी जी ने अपनी  उपस्थिति दी और दीप प्रज्ज्वलित कर रक्त दान शिविर का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने देश भर से आये हुए  रक्तदानियो का आभार व्यक्त किया कि वो गुरुओं की पवित्र धरती पर आकर रक्तदान करके पंजाब के गौरव को चार चांद लगाने का जो कार्य किया है उसको वो कभी भुला नहीं सकते। पंजाब के लिए ये एक ऐतिहासिक पल है जो  जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा,, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,बिहार, मध्यप्रदेश, उड़ीसा , महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक,आसाम, पश्चिम बगांल, झारखंड, बाकि राज्यों में रक्त दान के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाऐ पंजाब की पवित्र भूमि पर आकर मिशन  रक्तक्रान्ति हिंन्दुस्तान को आगे बढ़ा रही है 

इस सम्मान समारोह में यमुनानगर से  डाक्टर संजीव मैहता छिब्बर को 101बार रक्त दान करने और  रक्तदान शिविर आयोजित करने, इंद्री करनाल से डाक्टर कैप्टन सुरेश सैनी को 237 बार रक्तदान करने गुजरात से महेंद्र जोशी को 178 बार रक्तदान करने और गुजरात से मात्रशक्ति बहन वैशाली पांडेय को 75बार रक्तदान करने के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया । स्माइल फाउंडेशन संस्था रक्तदान के साथ साथ  राशन वितरण, बच्चों की पढ़ाई में मदद और मरीजों को दवाइयों एंव  इलाज  में भी आर्थिक मदद करती है  स्माइल फाउंडेशन संस्था अब तक तकरीबन  रक्तदान शिविरों में 8000 रक्त और आपातकालीन में लगभग 7000/यूनिट उपलब्ध करवा कर  चुकी है।