Wednesday, January 22

वनरक्षक की तरफ से आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत पर मामला दर्ज

डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 05 दिसम्बर   

इस्माइलपुर लिंक नहर से वन विभाग के जंगल से खैर तस्करों ने सोलह पेड खैर के चोरी कर लिए हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। तस्कर पेड़ मौके पर छोड़ गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। वन रक्षक द्वारा पुलिस को शिकायत दे दी गई है‌। जिसमें पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में दादुपुर ब्लाक इंचार्ज योगेश ने कहा कि इस्माइलपुर हाइडल लिंक नहर के किनारे वन विभाग के जंगल से पेड़ काटे जाने व लकड़ी को एक पिक अप में लेकर जाने की सूचना मिली थी। मिली सूचना पर इस्माइलपुर नंदगढ कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी की तो रात को लगभग दो बजे एक  पिक अप आती दिखाई दी। जिसको बैटरी की लाइट से रूकने का इशारा किया तो उन्होंने गाड़ी को रोकने की बजाय तेज कर हमारे चढ़ाने का प्रयास किया। हम एकदम से छलांग लगाकर अपनी जान बचाते हुए पीछे हटे। पिक अप को भिलपुरा निवासी सुमित चला रहा था। उसके साथ दो अन्य व्यक्ति भी बैठे हुए थे। इस तरह वो मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। जंगल से जांच करने में पता चला सोलह पेड़ गायब है। जिनमें से तेरह पेड़ की लकड़ी मौके पर ही छोड़कर भाग गए ओर तीन पेड़ की लकड़ी पिक में डालकर ले गए हैं। जांच में पता चला है कि यह कुल पांच लोग थे जिन्होंने जंगल से पेड़ काटे हैं।

इस बारे में थाना छछरौली प्रभारी जगदीश का कहना है कि वन रक्षक योगेश की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ फोरेस्ट एक्ट व चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।