डेमोक्रेटिक फ्रंट, अमृतसर- 05 दिसम्बर :
मंगलवार को अमृतसर के खालसा कॉलेज फॉर वुमेन में 23वें अंतरराष्ट्रीय कवित्री सम्मेलन पंजाब 2023 के दूसरे दिन दुनिया भर से 258 कवयित्रियों ने भाग लिया। इस मौके पर पद्मश्री डॉ सुरजीत पातर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
पंजाबी साहित्य जगत की प्रसिद्ध हस्ती एवं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता व सम्मेलन की कन्वीनर डॉ सिमरत सुमैरा ने बताया कि सम्मेलन में पूरे भारत व बारह विदेशी देशों की कवित्रीयों समेत दो पद्मश्री महिला लेखकों, चित्रकारों, नर्तकियों और संगीतकारों द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है।
सम्मेलन में मुख्य रूप से पद्मश्री उषा तोमर, डॉ लारी आजाद, डॉ रोशन, सुखी बाठ, गुरिंदर पाल सिंह जोसन, डॉ जसविंदर कौर सोहल, शालिनी दत्ता, डॉ सुरिंदर कौर, दलवीर कौर, डॉ वरिंदर कौर, डॉ पंकज महाजन, डॉ सतिंदर काहलों, डॉ सतिंदर कौर बुट्टर, विजयता भारद्वाज, नवजोत चब्बा, हरसिमरत कौर और कई अन्य शख्सियत शामिल होने पहुंचे।
इस अवसर पर लेखकों की पुस्तकों का विमोचन भी किया गया।
रिसर्च पेपर प्रेजेंटेशन सेशन की अध्यक्षता डॉ टीएम गीतांजलि, प्रोफेसर सतिंदर पन्नू ने की। इसकी सह-अध्यक्षता प्रोफेसर सीमा ब्रुहा, डॉ सतिंदर कौर काहलों, प्रोफेसर रविंदर कौर, डॉ ममता और विनय शर्मा ने की। मल्टीलिंगुअल काव्यधारा की अध्यक्षता प्रोफेसर कमल कुमारी दाश और सह-अध्यक्षता ज्योति बादामी व डॉ सुंदर बैंस ने की।
ओपन सेशन की अध्यक्षता डॉ शैलजा कुलकर्णी और डॉ सतिंदर कौर काहलों ने की। इसकी सह-अध्यक्षता प्रो सीमा ब्रुहा और सुरिंदर कोचर ने किया। सम्मेलन के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।