नशे को समाप्त करने के लिए 1008 हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ व नेत्र जाँच शिविर आयोजित किया गया
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 04 दिसम्बर :
रविवार को 1008 हनुमान चालीसा सुंदर कांड व नेत्र जाँच का निशुल्क कैम्प माता भागवंती धर्मशाला विष्णु नगर में आयोजित किया गया। इस दौरान शिविर में 100 लोगो की निशुल्क नेत्र जाँच की गई और मुफ़्त में दवाई भी दी गई। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए युवा समाजसेवी कपिल पंडित ने बताया कि श्री हनुमान चालीसा का पाठ देश की सुख समृद्धि के लिए किया गया था और इस अवसर पर समाज मे नशे जैसी महामारी को जड़मूल से समाप्त करने के लिए सामुहिक रूप से प्रार्थना भी की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी कपिल पंडित यमुनानगर व सचिन शर्मा, पंडित तेजपाल शर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में
परमात्मा स्वरूप गौड व सूरज प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे। इस धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया एवं वशिष्ठ अतिथि सुरेंद्र कुमार द्वारा पूजा अर्चना की गई। कपिल पंडित ने बताया कि समाज मे प्रेम और सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के आयोजनों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने युवा वर्ग का आह्वान करते हुए कहा कि हमें जीवन के हर क्षेत्र में अग्रणी रहने के लिए आध्यात्मिक उन्नति करनी होगी और इसके लिए धार्मिक गतिविधियों में भाग लेना जरूरी है। कपिल ने कहा कि धार्मिक और सामाजिक कार्यों से जहाँ आत्मिक संतुष्टि मिलती है वंही जरूरतमंदों की सहायता करने का अवसर भी प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि नशे जैसी बुराई को समाप्त करने के उद्देश्य से उनकी यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न धार्मिक संस्थाओं का पूरा सहयोग रहा। मौके पर पंडित विष्णु दत्त ,श्री राम अरोड़ा,श्याम सुंदर जेटली नरेंद्र शर्मा कपिल कांत ,नरेश वैध ,सुमित तिरखा ,राकेश शर्मा ,अनूप पांडेय ,सोढ़ी ,राजन शर्मा ,मोहित नंदा ,अनिल घई, योगेश शर्मा ,माता सोमा मंदिर टीम ,लाड़वा ब्राह्मण सभा,लाडवा बालासुंदरी मंदिर आदि की संस्थाएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।