डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 04 दिसम्बर :
चंडीगढ़ की पीआर प्रैक्टिशनर रीतु नाग को नई दिल्ली में आयोजित पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई), नेशनल अवार्ड 2023 समारोह में अवार्ड से सम्मानित किया गया।
रीतु को यह अवार्ड ‘मेडिकल और हेल्थ को बढ़ावा देने के लिए आउटस्टैंडिंग इनिशिएटिव ‘ की श्रेणी के तहत उनके योगदान के लिए दिया गया ।
पीआरएसआई अवार्ड कॉर्पोरेट संगठनों, पीआर कंसल्टेंसी, केंद्र और राज्य सरकारों, शैक्षणिक संस्थानों और पीआर प्रोफेशनल के क्रिएटिव कंट्रीब्यूशन के लिए दिए जाते हैं।रीतु को यह अवार्ड पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक के द्वारा दिया गया। इस मौके पर मंच पर इंडिया टुडे मीडिया इंस्टीट्यूट के डीन और डाइरेक्टर प्रोफेसर ध्रुब ज्योति पति, डिप्टी ट्रेड कमिश्नर व कमर्शियल आस्ट्रियान एंबेसी बर्न्ड एंडरसन , सीनियर एनर्जी कंसलटेंट वर्ल्ड बैंक राजीव रंजन मिश्रा, और असिस्टेंट डाइरेक्टर स्टेट इंफॉर्मेशन सेंटर तेलंगाना सरकार, नई दिल्ली डॉ. पी. हर्षा भार्गवी पांडिरी भी मौजूद थे ।