Friday, December 27

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 04 दिसम्बर  :

शिक्षा क्षेत्र में नामवर संस्था शिवालिक पब्लिक स्कूल में वर्ष 2023-24 का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।  इस कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि एस.एस.पी. हरजीत सिंह के साथ-साथ डी.एस.पी. सुखदीप सिंह और ट्रक यूनियन के प्रधान हरसिमरन मल्होत्रा का बहुत ही अच्छे ढंग से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधन समिति, गणमान्य व्यक्तियों एवं प्राचार्य साहब द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा गणेश वंदना,कवाली, गुजराती नृत्य और पंजाबी संस्कृति और पश्चिमी संस्कृति को दर्शाता हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया गया।नशे, भांगड़ा और गिद्दा आदि से संबंधित पंजाबी नाटक प्रस्तुत किए गए। रंग-बिरंगे परिधानों में छोटे-छोटे बच्चे बहुत सुंदर लग रहे थे।स्कूल के प्रिंसिपल निखिल गांधीजी और शिवालिक किंडज स्कूल की प्रिंसिपल सुखविंदर कौर ने स्कूल की वार्षिक शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें वार्षिक शैक्षणिक परिणामों के दौरान प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। साथ ही गैर शैक्षणिक गतिविधियों में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ।निखिल गांधी जी ने छात्रों द्वारा किये गये रंग-रंग कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि बच्चों को इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेते रहना चाहिए ताकि वे अपने अंदर छुपी कला को सामने ला सकें। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री अश्वनी कुमार गर्ग, अशोक कुमार गर्ग, कन्हैया कुमार गर्ग, सरदार जगमेल सिंह, श्री गौरव गर्ग एवं श्रीमती दीपी गर्ग ने इस अवसर पर आये हुए अतिथियों एवं अभिभावकों का धन्यवाद किया एवं उपलब्धियों की जानकारी दी।