डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 04 दिसम्बर :
हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ की कार्यकारिणी की बैठक संस्था के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापती की अगुआई में हुई जिसमें आगामी 10 दिसम्बर को सैक्टर 27 स्थित सनातन धर्म मन्दिर में होने जा रहे वार्षिक समारोह की रूपरेखा व तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सभा के महासचिव भागीरथ शर्मा ने बताया कि इस समारोह में समस्त भारत से हिमाचल से जुड़ी 30 संस्थाओं के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेने यहां पधार रहे हैं। इनके अलावा गैर हिमाचली लोगों को भी कार्यक्रम में पधारने हेतु न्योता दिया गया है ताकि वे भी हिमाचली संस्कृति से रूबरू हो सकें। इस मौके पर उन्हें हिमाचली ज़ायका हिमाचली धाम का लुत्फ उठाने का भी अवसर मिलेगा।