पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने अनाधिकृत वीजा एजेंटों के खिलाफ याचिका स्वीकार की

  • पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने अनाधिकृत वीजा एजेंटों के खिलाफ याचिका स्वीकार की : 12  दिसम्बर को होगी सुनवाई 
  • अदालत ने केंद्र सरकार के साथ-साथ पंजाब-हरियाणा सरकारों से जवाब तलब किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 04 दिसम्बर  :

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने इमीग्रेशन एजेंसी के लिए आहर्ता निर्धारित करने के साथ-साथ अनधिकृत इमीग्रेशन एजेंटों द्वारा युवाओं को धोखाधड़ी से बचाने के लिए कानून बनाने एवं अधिकृत वीज़ा एजेंटों की सूची जारी करने की मांग वाली एक जनहित याचिका को स्वीकार कर केंद्र सरकार के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा की सरकारों को नोटिस भेज कर जवाब तलब किया है। करनाल के समाजसेवी अरविंद कुमार द्वारा दायर कि गई याचिका पर सुनवाई के लिए अदालत ने 12 दिसम्बर की तारीख निश्चित की है। अरविंद कुमार कनाडा  की अधिकृत संस्था से मान्यता प्राप्त परामर्शदाता हैं। याचिका में उन्होंने आरोप लगाया है कि पंजाब और हरियाणा में उपायुक्त और पुलिस उप महानिरीक्षक वीजा एजेंटों को मंजूरी देते रहे हैं जबकि लाइसेंस संबंधित देशों के इमीग्रेशन विभाग या वहां की नियामक संस्था द्वारा दिया जाता है। अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत, एजेंट या सलाहकार या किसी विशिष्ट देश के लिए वीजा पर काम करने वालों को उस देश के नियामक प्राधिकरण से उसके कानूनों का अनुपालन करते हुए लाइसेंस प्राप्त करना चाहिए। विशेष रूप से, अवैध वीजा एजेंटों के मुद्दे ने वीजा सुविधा प्रक्रियाओं की प्रामाणिकता और विश्वसनीयता के बारे में चिंता पैदा कर दी हैं। अनधिकृत आव्रजन एजेंटों में वृद्धि के साथ, वीजा चाहने वाले व्यक्तियों को गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

अधिकृत वीजा एजेंटों की सत्यापित सूची की कमी ने आवेदकों के बीच काफी असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है, जिससे संभावित शोषण और वित्तीय जोखिम हो सकते हैं। विशेष रूप से पंजाब और हरियाणा क्षेत्र में ऐसे एजेंटों का प्रसार देखा गया है जो संबंधित देश से उचित मान्यता या अनुमोदन के बिना वीजा प्रक्रियाओं में सहायता करने का दावा करते हैं। इसके परिणामस्वरूप एक अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है, जहां बिना सोचे-समझे आवेदक धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं, जिससे उनके वित्त और विदेश यात्रा की आकांक्षाएं दोनों खतरे में पड़ जाती हैं। उन्होंने अनधिकृत एजेंटों के हाथों युवाओं को प्रताड़ित होने से बचाने के लिए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से गुहार लगाई गई थी। उनका कहना है कि इमिग्रेशन पॉलिसी के अनुसार जिस देश का वीजा लगवाने के लिए एजेंट काम करता है उसे संबंधित देश ही लाइसेंस दे सकता है। हाईकोर्ट ने एजेंटों के हाथों प्रताड़ित होने वाले युवाओं से जुड़ी जानकारी इस सुनवाई पर सौंपने का याची को आदेश दिया था। इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली। संबंधित प्रतिवादी पक्षों से इस संबंध में जवाब मांगा है।

पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट इलेवन को 37 रन से पराजित दीवा जागृति समिति बनी विजेता

सेक्टर 28 के मैदान में हुई क्रिकेट प्रतियोगिता :  से. 26 थानाध्यक्ष ने पुरस्कार राशि एवं ट्रॉफी भेंट की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 04 दिसम्बर  :

उत्तराखंड पर्वतीय सभा द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे दीवा जागृति समिति, ग्राम रणस्वा ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट इलेवन को 37 रन से पराजित करके विजेता ट्राफी अपने नाम की l फाइनल में विजेता टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 97 रन बनाये जिसके जवाब में हाईकोर्ट इलेवन 60 रन ही बना पाई। विजेता टीम को नगद 15000 रुपये व ट्रॉफी तथा उप विजेता को 7500 रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हनी सिंह रहेl उन्हें नगद 1100 रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदानकिए गए।  क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सेक्टर 28 में श्री नानकसर गुरुद्वारा के पीछे के मैदान में किया गया, जिसमें ट्राइसिटी की 16 टीमों ने भाग लिया व इनमें सभी युवा खिलाडी उत्तराखण्ड के ही थे l मुख्य अतिथि मान सिंह नेगी, दरबान सिंह नेगी के अतिरिक्त सेक्टर 26 के पुलिस एसएचओ देवेन्द्र सिंह ने विजेताओं को नकद पुरस्कार राशि एवं ट्रॉफी भेंट की। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए  प्रीतम सिंह नेगी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। अन्त में उत्तराखंड पर्वतीय सभा, जीरकपुर के  प्रधान रणजीत सिंह भण्डारी व महासचिव बीरेंद्र सिंह कंडारी ने सभी टीमों के साथ-साथ मैच  देखने आये खेल प्रेमियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ का वार्षिक समारोह 10 दिसम्बर को 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 04 दिसम्बर  :

हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ की कार्यकारिणी की बैठक संस्था के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापती की अगुआई में हुई जिसमें आगामी 10 दिसम्बर को सैक्टर 27 स्थित सनातन धर्म मन्दिर में होने जा रहे वार्षिक समारोह की रूपरेखा व तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सभा के महासचिव भागीरथ शर्मा ने बताया कि इस समारोह में समस्त भारत से हिमाचल से जुड़ी 30 संस्थाओं के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेने यहां पधार रहे हैं। इनके अलावा गैर हिमाचली लोगों को भी कार्यक्रम में पधारने हेतु न्योता दिया गया है ताकि वे भी  हिमाचली संस्कृति से रूबरू हो सकें। इस मौके पर उन्हें हिमाचली ज़ायका हिमाचली धाम का लुत्फ उठाने का भी अवसर मिलेगा।

दिव्यांग बच्चों की संगीतक कला से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 04 दिसम्बर  :

सतयुग दर्शन संगीत कला केंन्द्र चंडीगढ़ द्वारा अपना 8वां इंटर स्कूल डांस-म्यूजिक एवं आर्ट कंपटीशन स्वराज्जलि-2023 स्थानीय सेक्टर-18 स्थित टैगौर थिएटर के आडिटोरियम में आयोजित किया गया, जिसमें वाटिका स्पेशल स्कूल तथा इंस्टिट्यूट ऑफ ब्लाइंड्स, मूक बधिर विद्यार्थियों ने संगीत में अपनी शानदार प्रस्तुति से वहां मौजूद सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम का शुभ आरंभ मुख्य अतिथि सतयुग दर्शन ट्रस्ट के मार्गदर्शक श्री साजन व मैनेजिंग ट्रस्टी रेशमा गांधी, चंडीगढ़ के पूर्व एमपी एवं भारत के एडिशनल सालिसिटर जनरल सतपाल जैन, प्रधानाचार्य दीपेंद्रकांत, चेयरपर्सन अनुपमा तलवाड़ ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसके अलावा विशेष मेहमानों में वेरका मिल्क प्लांट के जीएम उत्तम कुमार सिन्हा, हरियाणा स्टेट कौंसिल फॉर चाइल्ड वेल्फेयर की जनरल सेक्रेटरी रंजीता मेहता, सतलुज ग्रुप ऑफ स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर रीतिका सराय, इंस्टीच्यूट फार दी ब्लांइड स्कूल की प्रिंसीपल जे.एस.जायरा, भारत विकास परिषद मोहाली के अध्यक्ष अशोक पवार, पंजाब ट्रांस्पोर्ट डिपार्टमेंट के जनरल मैनेजर जसविंदर सिंह चाहल, पार्षद सुशील शर्मा, डाउन सैंड्रोम सोसायटी की संरक्षक डा. गुरजीत कौर ने इस मौके अलग-अलग स्कूलों से पहुंचे 300 के करीब विद्यार्थियों द्वारा पेश की गई एक से बढक़र एक परफार्मंस की जमकर हौंसला अफजाही की।

इस मौके संस्था की पदाधिकारी अनीता कपूर ने बताया कि प्रतियोगिता दौरान श्रीमती सिमता बहुगुणा, जसविंदर कौर, वंदना शर्मा, सुभाष शोरी ने निर्णायक तौर पर भूमिका निभाई।
इस अवसर पर अपने संबोधन में सतयुग दर्शन ट्रस्ट के मार्गदर्शक श्री साजन ने अपने वक्तव्य में सभी को नेक बनने का संदेश देने हुए कहा कि यदि इस समाज को बेहतर बनाना है तो अपने आपको सुधारना होगा, सबको ईश्वर प्रदत्त गुण समझने होंगे।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीपेंद्रकांत ने सतपाल जैन का कार्यक्रम में विशेष तौर पर पहुंचने पर धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति से इन बच्चों के की हौसला अफजाई हुई है, जिसकी बदौलत यह बच्चे भविष्य में कुछ और बढिय़ा करने के योग्य होंगे। उन्होंने बताया कि बताया कि सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र की संपूर्ण भारत में 20 शाखाएं संगीत के क्षेत्र में कार्यरत हैं जहां पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। इसके अतिरिक्त संगीत कला केंद्र प्रयाग संगीत समिति प्रयागराज से मान्यता प्राप्त हैं। प्रतिवर्ष यहां से हजारों विद्यार्थी परीक्षा देकर अपने प्रमाण पत्र प्राप्त करते हैं और यह प्रमाण पत्र उनको  जीवन में आगे बढ़ने में काम आते हैं। वर्ष 2005 से अब तक 10000 से अधिक बच्चों ने संगीत की शिक्षा प्राप्त की है। इस अवसर पर अनुपमा तलवार जी ने अपने वक्तव्य में सभी प्रतिभागियों को शुभ आशीष देते हुए कहा कि आप अपने जीवन में अमूल्य गुणों को भी आत्मसात करें सच बोलें, मानवीय मूल्य धारण करें।

अंत में ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं विशेष तौर पर पहुंचे गण्यमान्यों द्वारा डांस म्यूजिक एवं आर्ट कंपटीशन के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, जिसमें सोलो क्लासिकल डांस में कार्मेल कान्वेंट स्कूल की द्रव्या शर्मा ने प्रथम, लर्निंग स्कूल की गौरल शर्मा ने दूसरा एवं जीएमएसएसएस-16 की भूमिका पांडे ने तीसरा स्थान हासिल किया व इसके अलावा खुड्डा जस्सू के सरकारी स्कूल की शानवी ने कंसोलेशन पुरस्कार हासिल किया।

इसके अलावा ग्रुप सॉन्ग डिवोशनल में सतलुज पब्लिक स्कूल ने पहला, ब्लांइड स्कूल सेक्टर-26 ने दूसरा एवं शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल ने तीसरा तथा कंसोलेशन पुरस्कार मोतीराम आर्य स्कूल के बच्चों ने हासिल किया। सोलो क्लासिकल गायन में ब्लाइंड स्कूल सेक्टर 26 के कुलदीप ने पहला, सतलुज पब्लिक स्कूल के छात्र एवं कार्मल कान्वेंट स्कूल की जिया शर्मा ने दूसरा तथा मोतीराम आर्य स्कूल के हितेन तीसरे स्थान पर रहे जबकि शिशु निकेतन स्कूल एवं जीएमएसएसएस-16 को कंसोलेशन पुरस्कार हासिल हुआ। ग्रुप डांस डिवोशनल एवं ग्रुप डांस फोक में सतलुज पब्लिक स्कूल ने पहला, मोतीराम आर्य स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया। रंगोली में गवर्नमेंट हाई स्कूल सेक्टर 52 ने पहला, मोतीराम आर्य सीनियर सैकेंडरी स्कूल सेक्टर-27 ने दूसरा एव कार्मल कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने तीसरा स्थान हासिल किया। पोस्टर मेकिंग में लर्निंग पाथ स्कूल की सुमन ने पहला, कार्मल कान्वेंट स्कूल की शिवासी राज एवं लर्निंग पाथ स्कूल के गुनीत विर्क ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि मोतीराम आर्य स्कूल की मान्य भट्ट एवं सतलुज पब्लिक स्कूल के पारस गुप्ता ने तीसरा स्थान हासिल किया, वहीं सेंट जेवियर ने कंसोलेशन पुरस्कार हासिल किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में ओवरऑल ट्राफी का खिताब सतलुज पब्लिक स्कूल ने जीता। इस अवसर पर संगीत कला केंद्र के सदस्य वंदना वर्मा, बलदेव मदान, मोनिका सेठी, सुनीता, विमल राय, प्रमोद नांदरा बिंदु नांदरा, पूनम, राजीव, के एल शर्मा, आशीष व सुदर्शन मेहता व अन्य उपस्थित रहे। 

टैगौर थियेटर में 5 दिसम्बर को राम और हनुमान के किरदार निभाने वालोंका होगा सम्मान समारोह

चण्डीगढ़ में देशभर की विभिन्न रामलीलाओं में राम-हनुमान की भूमिका निभाने वाले कलाकार होंगे एकत्र 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 04 दिसम्बर  :

जन सेवा वेलफेयर सोसायटी, चण्डीगढ़ द्वारा देशभर की विभिन्न रामलीलाओं में श्री राम और हनुमान जी की भूमिका निभाने वाले कलाकारों को 5 दिसम्बर को चण्डीगढ़ में पधारने का न्योता दिया गया है। टैगोर थिएटर में सांय 5 बजे आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में इन कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। संस्था के उपाध्यक्ष सुनील शर्मा और निर्देशक प्रदीप रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि एक ही मंच पर 100 श्री राम और हनुमान जी नजर आएंगे। इस दौरान आए हुए कलाकार लाइट एंड साउंड हाईटेक रामलीला का मंचन भी करेंगे जिसमें महिला रामलीला किरदार भी हिस्सा लेंगी व नए कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा। रामलीला मंचन के लिए सेक्टर-8 के सनातन धर्म मंदिर में रिहर्सल की जा रही है। इस अवसर पर भारत सरकार के एडीशनल सॉलिसिटर जनरल सत्यपाल जैन मुख्य अतिथि होंगे।

पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य सनातन संस्कृति को बढ़ावा देना और युवा पीढ़ी को इस संस्कृति के प्रति जागरूक करना है। इस आयोजन में जिन खास शहरों से  कलाकार आ रहे हैं उनमें ट्राइसिटी के अलावा दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व राजस्थान आदि शामिल हैं। इस कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश जी की वंदना से होगी। उसके बाद श्री राम लक्ष्मण, सीता जी व हनुमान जी की आरती होगी। तत्पश्चात श्री राम जी और हनुमान के किरदारों का सम्मान समारोह व लाइट एंड साउंड हाईटेक रामलीला का मंचन होगा। सम्मान समारोह में 800 से अधिक लोगों के पहुंचने का अनुमान है।

शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह “राइजिंग स्टार”

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 04 दिसम्बर  :

शिक्षा क्षेत्र में नामवर संस्था शिवालिक पब्लिक स्कूल में वर्ष 2023-24 का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।  इस कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि एस.एस.पी. हरजीत सिंह के साथ-साथ डी.एस.पी. सुखदीप सिंह और ट्रक यूनियन के प्रधान हरसिमरन मल्होत्रा का बहुत ही अच्छे ढंग से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधन समिति, गणमान्य व्यक्तियों एवं प्राचार्य साहब द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा गणेश वंदना,कवाली, गुजराती नृत्य और पंजाबी संस्कृति और पश्चिमी संस्कृति को दर्शाता हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया गया।नशे, भांगड़ा और गिद्दा आदि से संबंधित पंजाबी नाटक प्रस्तुत किए गए। रंग-बिरंगे परिधानों में छोटे-छोटे बच्चे बहुत सुंदर लग रहे थे।स्कूल के प्रिंसिपल निखिल गांधीजी और शिवालिक किंडज स्कूल की प्रिंसिपल सुखविंदर कौर ने स्कूल की वार्षिक शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें वार्षिक शैक्षणिक परिणामों के दौरान प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। साथ ही गैर शैक्षणिक गतिविधियों में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ।निखिल गांधी जी ने छात्रों द्वारा किये गये रंग-रंग कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि बच्चों को इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेते रहना चाहिए ताकि वे अपने अंदर छुपी कला को सामने ला सकें। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री अश्वनी कुमार गर्ग, अशोक कुमार गर्ग, कन्हैया कुमार गर्ग, सरदार जगमेल सिंह, श्री गौरव गर्ग एवं श्रीमती दीपी गर्ग ने इस अवसर पर आये हुए अतिथियों एवं अभिभावकों का धन्यवाद किया एवं उपलब्धियों की जानकारी दी।

चंडीगढ़ की पीआर प्रैक्टिशनर रीतु नाग पीआरएसआई नेशनल अवार्ड से सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 04 दिसम्बर  :

चंडीगढ़ की पीआर प्रैक्टिशनर रीतु नाग को नई दिल्ली में आयोजित पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई), नेशनल अवार्ड 2023 समारोह में अवार्ड से सम्मानित किया गया।

रीतु को  यह अवार्ड ‘मेडिकल और हेल्थ को बढ़ावा देने के लिए आउटस्टैंडिंग इनिशिएटिव ‘ की श्रेणी के तहत उनके योगदान के लिए दिया गया ।

पीआरएसआई अवार्ड कॉर्पोरेट संगठनों, पीआर कंसल्टेंसी, केंद्र और राज्य सरकारों, शैक्षणिक संस्थानों और पीआर प्रोफेशनल के क्रिएटिव कंट्रीब्यूशन के लिए दिए जाते हैं।रीतु को यह अवार्ड पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक के द्वारा दिया गया।  इस मौके पर मंच पर इंडिया टुडे मीडिया इंस्टीट्यूट के डीन और डाइरेक्टर प्रोफेसर ध्रुब ज्योति पति, डिप्टी ट्रेड कमिश्नर  कमर्शियल आस्ट्रियान एंबेसी बर्न्ड एंडरसन ,  सीनियर एनर्जी कंसलटेंट वर्ल्ड बैंक राजीव रंजन मिश्रा, और असिस्टेंट डाइरेक्टर स्टेट इंफॉर्मेशन सेंटर तेलंगाना सरकार, नई दिल्ली डॉ. पी. हर्षा भार्गवी पांडिरी भी मौजूद थे ।

पिछड़ा वर्ग की मांगों को सरकार स्वीकार करे अन्यथा अगले साल कांग्रेस सरकार बनने पर हम करेंगे : दीपेंद्र हुड्डा

  •         जातीय जनगणना कराए सरकार ताकि पिछड़ा वर्ग समाज को ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व मिले -दीपेन्द्र हुड्डा
  •         ग्रुप-ए और ग्रुप-बी की सरकारी नौकरियों में रिजर्वेशन बढ़ाया जाए -दीपेन्द्र हुड्डा
  •         हरियाणा में कांग्रेस सरकार आने पर क्रीमी लेयर आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा
  •         ओबीसी वर्ग के कामगारों को कोऑपरेटिव निगम की तर्ज पर पिछड़ा वर्ग निगम से बिना ब्याज पर कर्जा मिलेगा- दीपेंद्र हुड्डा
  •         बेरोजगारी में नंबर 1 हरियाणा को रोजगार सृजन में नंबर 1 बनायेंगे- दीपेंद्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 04 दिसम्बर  :

संत शिरोमणि सेन भगत जी महाराज की जयंती के अवसर पर दीपेंद्र हुड्डा ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने पिछड़ा वर्ग की मांगों का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि सरकार इन्हें स्वीकार करे, अन्यथा अगले साल कांग्रेस सरकार बनने पर हम करेंगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा हरियाणा के लोगों ने इस सरकार को बदलने का मन पहले ही बना लिया है। हरियाणा के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है बीजेपी-जेजेपी सरकार जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है।

इस अवसर पर दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पिछड़ा वर्ग समाज हमेशा से मेहनतकश वर्ग रहा है। दराती और हथौड़ा चलाने वाले किसान और कामगार हमारे वो स्तंभ हैं जिनपर हमारे समाज की नींव टिकी है। उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार ने भी इस समाज के मान-सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। काँग्रेस की हुड्डा सरकार ने पिछड़ा वर्ग समाज के हितों की रक्षा करने के लिये केश कला बोर्ड और मिट्टी कला बोर्ड का गठन किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय विभिन्न बोर्ड और निगमों में पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व दिया गया था। इनमें प्रमुख रूप से (रामनिवास घोड़ेला, भूपेंद्र गंगवा, तेलूराम जांगड़ा, योगेन्दर योगी, सुरेन्दर सैन, कमलेश पंचाल, बलराज बल्ले, राजेंदर पाल गड़रिया, टीपी बॉस, प्रताप मुदगिल, छोटा सिंह छोटा, उषा शर्मा जांगिड़) आदि शामिल हैं। इसके अलावा डॉ0 रामप्रकाश को 2 बार राज्य सभा का सदस्य व कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया गया, ताकि किसी भी स्तर पर पिछड़े वर्ग की आवाज़ कमजोर न पड़ सके। उन्होंने जातीय जनगणना कराने की मांग करते हुए कहा कि संख्या के आधार पर पिछड़ा वर्ग को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। कांग्रेस पार्टी संगठन के जरिए पिछड़ा वर्ग का ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करेगी।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि हाल ही में संसद से पारित महिला आरक्षण बिल में मूल पिछड़ा वर्ग को भी आरक्षण के दायरे में शामिल करने के लिये उन्होंने संसद में संशोधन दिया, लेकिन इसे सरकार ने स्वीकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार ने पिछड़े वर्ग के लिये सरकारी सेवाओं के ग्रुप-ए और ग्रुप-बी में रिजर्वेशन 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया। इस रिजर्वेशन का फायदा अति पिछड़े वर्ग (ब्लॉक-ए) को मिले, इसके लिये 10 प्रतिशत रिजर्वेशन उनके लिये तय किया गया। जबकि मौजूदा सरकार ने इसमें 0.1 प्रतिशत भी बढ़ोत्तरी नहीं की। ग्रुप-ए और ग्रुप-बी की सरकारी नौकरियों में रिजर्वेशन बढ़ाने की मांग करते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने एलान किया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर इसे और आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मौजूदा सरकार ने नॉन-क्रीमीलेयर की वार्षिक आय सीमा केंद्र द्वारा निर्धारित 8 लाख की बजाय 6 लाख रुपये कर रखी है। जिसमें वेतन और कृषि आय समेत सभी स्रोतों से प्राप्त आय को सकल वार्षिक आय की गणना में जोड़ा जा रहा है। यह विसंगति केंद्र द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का भी खुला उल्लंघन है। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार आने पर इस विसंगति को दूर करके क्रीमी लेयर की आय सीमा बढ़ाकर 10 लाख करेंगे।

उन्होंने आगे बताया कि हुड्डा सरकार ने पहली बार बैकवर्ड क्लास निगम ने पिछड़े व गरीब वर्ग के लगभग 450 करोड़ का कर्ज माफ किया। इससे पहले किसी भी सरकार ने कभी पिछड़े वर्ग का एक पैसा कर्जा माफ नहीं किया था। कांग्रेस सरकार ने मिट्टी के बर्तन बनाने में पारंगत कुम्हार भाईयों के लिये मिट्टी के बर्तन बनाने हेतु 5 एकड़ पंचायती जमीन रिजर्व की। लेकिन मौजूदा सरकार ने पंचायतों की तरह ही पिछड़ा वर्ग से जुड़े सभी बोर्ड के अधिकार छीन लिये। इसी प्रकार कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने 4 लाख गरीब परिवारों को 100-100 गज के प्लॉट दिये। जिसमें से 65000 मूल बीसीए समाज के परिवारों को ये प्लॉट मिले। इस बार कांग्रेस सरकार आने पर हर वंचित परिवार को 100-100 गज के प्लॉट और उस प्लॉट पर इंदिरा आवास के माध्यम से 2 कमरे का सरकारी मकान बनवाकर देंगे। ओबीसी समाज के कामगारों को कोऑपरेटिव निगम की तर्ज पर पिछड़ा वर्ग निगम से बिना ब्याज पर कर्जा मिलेगा। दीपेन्द्र हुड्डा ने ये भी बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने पिछड़ा वर्ग व गरीब समाज के बच्चों को शिक्षित करने के लिए हरेक गांव और मोहल्ले में सरकारी स्कूल खुलवाए और 20 लाख बच्चों के लिए पहली से 12वीं क्लास तक वजीफे की योजना शुरू की। इसके बाद उच्चतर शिक्षा में भी ₹14,000 रुपये महीने तक स्कॉलरशिप की व्यवस्था की गई।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने मौजूदा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि हरियाणा आज पूरे देश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और नशाखोरी में नंबर 1 पर पहुंच गया। नशे और नशे के ओवर डोज से होने वाली मौत में भी हरियाणा अपने पड़ोसी पंजाब को पीछे छोड़ चुका है। इस सरकार ने काम कुछ किया नहीं उलटे हर परिवार पर महंगाई और बेरोजगारी का बोझ डाल दिया। बेरोजगारी से हताश नौजवान या तो नशे की गिरफ्त में फंस रहे या अपना सब कुछ बेचकर विदेशों की तरफ रूख कर रहे हैं। BJP-JJP का समझौता ₹5100 बुढ़ापा पेंशन और 75% रिज़र्वेशन का नहीं बल्कि मिलकर खुलकर भ्रष्टाचार करने का था। हरियाणवी नौजवानों को प्राइवेट सेक्टर में 75% आरक्षण देने की सरकार की कभी कोई मंशा थी ही नहीं, इनका मकसद तो महकमे बाँट कर प्रदेश को लूटना था।

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में सरकारी क्षेत्र के रोजगार खत्म कर दिये गये। स्कूल बंद किये जा रहे हैं तो रेलवे, एयरपोर्ट, पोर्ट, सरकारी कंपनियां बड़े उद्योगपतियों के हवाले की जा रही है। पक्की नौकरियों को कौशल निगम के जरिए कच्चे में बदला जा रहा है। फौज में भी अग्निवीर योजना के जरिये 4 साल वाली कच्ची भर्ती की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर कौशल निगम को समाप्त करेंगे और खाली पड़े 2 लाख पदों पर पक्की भर्ती के साथ ही एससी, बीसी भर्ती का बैकलॉग भी पूरा करेंगे। बेरोजगारी में नंबर 1 हरियाणा को रोजगार सृजन में नंबर 1 बनायेंगे। उन्होंने अपने संकल्प दोहराते हुए कहा कि अगली दिवाली कांग्रेस सरकार बनने पर हरियाणा के प्रत्येक बुजुर्ग को देश में सर्वाधिक 6000 रुपए बुढ़ापा पेंशन, गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ़्त प्लॉट, इंदिरा आवास योजना के तहत 2 कमरे का मकान, कर्मचारी को ओल्ड पेंशन स्कीम, हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली, किसानों को एमएसपी की गारंटी, किसान आंदोलन में कुर्बानी देने वाले 750 किसानों के परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी देंगे, हर गृहणी को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर भर्ती के साथ ही एससी, बीसी भर्ती का बैकलॉग भी पूरा करेंगे और हरियाणा को विकास और खुशहाली की पटरी पर दोबारा लेकर आएंगे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से हरियाणा विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रघुबीर सिंह कादियान, विधायक आफताब अहमद, विधायक गीता भुक्कल, पूर्व विधायक आनन्द सिंह दांगी, विधायक बीबी बतरा, विधायक शकुंतला खटक, विधायक इंदुराज नरवाल, पूर्व सीपीएस रामनिवास घोड़ेला, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, पूर्व विधायक रामकिशन फौजी, पूर्व विधायक प्रो. रामभगत शर्मा, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा, प्रो. वीरेंद्र सिंह, रिटायर्ड आईएएस चंद्रप्रकाश, करण सिंह रानोलिया, ओबीसी सेल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सैनी, जयदीप धनखड़, बलराम दाँगी, कुलदीप केडी, लौकीराम प्रजापति, बलराज बल्ले, किशनलाल पांचाल, पूर्व चेयरमैन तेलूराम जांगड़ा, पूर्व चेयरमैन योगेन्द्र योगी, सतबीर जांगड़ा, प्रदीप गुलिया, सतीश भांडू, मनोज बागड़ी, कमलेश पांचाल, गुलशन ईशपुनियानी, जीतेन्द्र जांगडा, संजय अत्री, आज़ाद दांगी, छत्रपाल सोनी, ताराचंद बागड़ी, मोनू शर्मा, मामराज स्वामी, रवि इंदौरा, रघुबीर सैनी, सतपाल टैंक, विजेंदर पंघाल, पार्षद कदम सिंह अहलावत, साहब सिंह पांचाल, गुलाब सिंह, राकेश सैनी, हरिओम नायक, योगेन्द्र बॉस, राजेंदर रोहिल्ला, विकास चिड़ी, रामनिवास, सोनू प्रजापति समेत बड़ी संख्या में ओबीसी समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

तीन प्रदेशों में भाजपा के विकास कार्यों पर लगाई जनता ने मोहर : कपिल मनीष गर्ग 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 04             दिसम्बर  :

भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर के जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने तीन प्रदेशों के विधानसभा चुनावों के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश तथा राजस्थान में जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास नीतियों से प्रभावित होकर प्रचंड जीत दिलाई है।मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड जीत जनता की जीत है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा सरकार ,तीनों प्रदेशों के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं व जनता को जाता है। भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि भाजपा सरकारों की जनकल्याणकारी नीतियों व विकास से हर वर्ग महिला, युवा, दलित, पिछड़ा, किसान, कर्मचारी व व्यापारी सभी संतुष्ट हैं। जनता ने यह साफ संकेत दे दिया है कि वर्ष 2024 में केंद्र में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री व हरियाणा में लगातार तीसरी बार मनोहरलाल मुख्यमंत्री बनेंगे , भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने कहा कि पहली बार देश का ऐसा कोई प्रधानमंत्री है, जिसने भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। वर्ष 2047 में जब देश को आजाद हुए 100 वर्ष हो जाएंगे तो भारत देश भी विकसित राष्ट्र की सूची में शामिल होगा। भारत में विकसित भारत यात्रा का शुभारंभ किया गया है। हरियाणा में भी 6200 गांवों में यह यात्रा जा रही है, जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने कहा कि भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के तहत वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, दिव्यांग भत्ता, विधवा पैंशन या अन्य किसी प्रकार की पैंशन, आयुष्मान योजना, किसान सम्मान नीधि तथा अन्य योजनाओं के तहत सभी वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लोगों की समस्याओं को दूर किया जा रहा है। लोग भी इस यात्रा को काफी लाभ उठा रहे हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े लोगों तक जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ पहुंचाना है।

दोहलीदार ब्राह्मणों को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिलाने पर वीरेश शांडिल्य ने सीएम खट्टर का आभार व्यक्त किया 

 वीरेश शांडिल्य ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजय टंडन के बेटे सत्यम की शादी में मनोहर लाल खट्टर को बधाई दी और कहा कि जल्द करेगा विश्व हिंदू तख्त मनोहर लाल खट्टर को सम्मानित  

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 04 दिसम्बर  :

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा जो हरियाणा सरकार ने दोहलीदार गरीब ब्राह्मण, पुजारी व पुरोहित है उन्हें जो वर्षों पहले दान में जमीन मिली थी उसका मालिकाना हक दिलवाने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त किया। वीरेश शांडिल्य ने चंडीगढ़ में भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय टंडन के बेटे सत्यम के विवाह समारोह में मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर उन्हें दोहलीदार ब्राह्मणों को जो 17 सौ एकड़ जमीन का मालिकाना हक दिया है यह ब्राह्मण समाज के लिए खट्टर सरकार का एक तोहफा है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जो पिछले साल करनाल में हुए ब्राह्मण महाकुंभ में मनोहर लाल खट्टर ने दोहलीदार ब्राह्मणों को उनको दान में मिली जमीन का मालिकाना हक बनाने की घोषणा की थी जो मनोहर लाल खट्टर दिसंबर माह में पूरी कर दी है। विश्व हिन्दू तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह हरियाणा के मुख्यमंत्री क क सीएम आवास पर जल्द सम्मानित करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में खट्टर व अनिल विज की जोड़ी प्रदेश के हर वर्ग का सम्मान कर रही है।