जिला परिषद् सदस्य ने किया सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दौरा

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  – 02 दिसम्बर  :

खंड के गांव टोडा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्थानीय जिला परिषद् सदस्य बहादुर राणा ककराली ने दौरा किया और प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश नारा सहित स्कूल के अध्यापकों संग बैठक की जिसमें सभी स्कूली बच्चों की शैक्षणिक योग्यता एवं शारीरिक प्रतिक्रियाओं बारे जानकारी प्राप्त की जिस बारे जिला पार्षद बहादुर राणा ककराली ने बताया कि उनका अपने क्षेत्र में सभी शिक्षण संस्थानों के प्रति विषेश ध्यान है, उन्होंने बताया कि वो अपने क्षेत्र के सभी स्कूलों में अपने जिला परिषद् फंड से विकास कार्य कराने हेतु वचनबद्ध है अभी तक उन्होंने कई स्कूलों में अपने जिला परिषद् फंड से ग्रांट जारी की है ताकि उनके क्षेत्र के बच्चों को स्कूलों में सुविधाओं का कोई अभाव नहीं हो उनका प्रयास है कि उनके वार्ड के सभी स्कूलों में कोई खामी नहीं हो, टोडा स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश नारा ने बताया कि उन्होंने जिला पार्षद से स्कूल का प्रार्थना सभा स्थल पक्का करवाने और लाइब्रेरी में जाने हेतु पक्की गली निर्माण के लिए फंड की मांग की है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जिला पार्षद बहादुर राणा अन्य स्कूलों में फंड दे रहें हैं उसी तर्ज पर टोडा स्कूल में इन दोनों कार्यों के लिए फंड जारी करें ताकि बरसात में बच्चों को असुविधा नहीं हो, जिला पार्षद बहादुर राणा ने बताया कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें अपने स्कूलों में सेवा करने का क्षेत्र की जनता ने मौका दिया है, उन्होंने कहा कि बैठक में प्रधनाचार्य एवं अन्य स्टाफ ने स्कूल में अध्यापकों के तीन खाली पदों पर अध्यापक लाने की भी मांग करी है जिस बारे हम जल्दी ही शिक्षा मंत्री से समय लेकर मिलेंगे और अपने क्षेत्र के स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पदों बारे मांग करेगें ताकी बच्चों की पढ़ाई में कोई परेशानी नहीं हो उन्होंने बताया की आज प्रधानाचार्या जी की मांग पर हम जिला परिषद् फंड से जल्दी ही राशि मंजूर करके स्कूल में इन सभी कार्यों को पूर्ण कराएंगे उन्होंने कहा कि अपने वार्ड के सभी स्कूलों की छोटी बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए वो निष्ठा से कार्य करेगें इस दौरान मौके पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश नारा, अध्यापक सुरेश मोर, अध्यापक मदन लाल, रविंद्र भारद्वाज एवं महिला अध्यापक प्रतिभा , और विभा गर्ग मौजूद रहे ग्रामीण पवन राणा, रवि कुमार और जोनी राणा मौजूद रहे।