सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर पहला हक गरीबों का : स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल

  • स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने गांव अराईयांवाला व कलेसर में आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में ग्रामीणों से किया सीधा संवाद
  • मुख्य अतिथि मंत्री कंवरपाल ने कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को दिलाई ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 02             दिसम्बर  :

स्कूल शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल ने शनिवार को प्रताप नगर खंड के गांव अराईयांवाला व कलेसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। स्कूल शिक्षा मंत्री के संकल्प यात्रा में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।  स्कूल शिक्षा मंत्री ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए ग्रामीणों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया, साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए अविलंब समाधान के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं पर पहला हक गरीब व्यक्ति का है, प्रत्येक जरूरतमंद की मदद करते हुए सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से हर परिवार की आय कम से कम 1 लाख 80 हजार रुपये करने के लिए अंत्योदय मेले आयोजित करके स्वरोजगार के लिए लोगों को ऋण उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। कौशल रोजगार निगम के माध्यम से नौकरियों में 1 लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले बी.पी.एल. परिवारों के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी गई है। उस अंत्योदय परिवार के उम्मीदवार को सरकारी नौकरियों की भर्ती में पांच अतिरिक्त अंक दिए जाते हैं, जिसका कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं है सरकार द्वारा ऐसे गरीबों का चूल्हा चलाने के लिए उन्हें स्वरोजगार से जोड़ रही है।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडऩा है। साढ़े नौ सालों में मोदी सरकार और 9 सालों में मनोहर सरकार की जो योजनाएं बनी हैं यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है तो उन्हें योजनाओं से जोडक़र लाभान्वित किया जा रहा है। मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाना है।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है। एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया।
एलईडी युक्त वैन से सरकार की योजनाओं से आमजन को कराया रूबरू
विकसित भारत जनसंवाद सकंल्प कार्यक्रम में एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम स्थल में बैंक की स्टॉल, स्वास्थ्य जांच शिविर, हेल्प डेस्क, आयुष कैंप, योगाभ्यास, क्रिड हेल्प डेस्क, सीएससी स्टॉल, पीएम उज्ज्वला योजना, मेरा भारत पंजीकरण हेल्प डेस्क भी लगाई गई। मुख्य अतिथि ने अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ स्टालों का अवलोकन किया।
‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत बनाने की दिलाई शपथ
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ दिलाई कि वे ‘भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे’।
विकास गीतों के माध्यम से कलाकारों ने किया ग्रामीणों को जागरूक
जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार अमले ने शनिवार अराईयांवाला व कलेसर गांव में आयोजित ‘विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा’ कार्यक्रमों में’ विकास गीतों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान खेतों में ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात सांझा की।  
विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा में मौके पर टेकचंद, पूर्णचंद, जयपाल व दयालुराम की बुढ़ापा पैंशन बनाई गई।
जनसंवाद कार्यक्रम में ही अमर ङ्क्षसह, हेमराज,कदम सिंह, सिंहराम, बलिन्द्र, सुरेन्द्र व राजकुमार को स्वामित्व योजना के तहत रजिस्ट्रियां वितरित की।
अराईयावालां में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया जिनमें लीलूराम, राजकुमार, रामकरण, मनफूल, सलिन्द्र, रामजस व सुखबीर शामिल है।
कार्यक्रम में स्कूल की छात्रा मनीत व शिवानी को 10वीं व 12वीं में अच्छे अंक आने पर सम्मानित किया गया तथा इस मौके पर मंत्री द्वारा शमशीदा, दिलरूबा और सकुंत को उज्जवला स्कीम के तहत गैस सिलेण्डर वितरित किए तथा पोलाराम, नजमा, वीरवती, धर्म सिंह व सुषमा देवी के मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनाए गए। बेहतर कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कौशलया को भी सम्मानित किया गया।
यह गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण रहे उपस्थित
इस अवसर पर एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल, बीडीपीओ सचेत मित्तल, तहसीलदार सुदेश मेहरा, बीईओ अशोक राणा, प्रधानाचार्य शील कुमार व सरपंच सचिन, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान मिंटू गुलाबगढ़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

गन्ने की पेमेंट, खराबे के मुआवजे और खाद के लिए तरसे किसान : हुड्डा

  • किसानों के साथ मजदूर व आढ़तियों का करोड़ों रुपया मारकर बैठी बीजेपी-जेजेपी- हुड्डा
  • किसान, मजदूर व आढ़तियों को भुगतान में देरी पर ब्याज दे सरकार- हुड्डा

चंडीगढ़, 2 दिसंबरः 

गन्ने की पेमेंट, खराबे के मुआवजे और खाद के लिए तरसे किसान यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा ने पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि की वजह से फसलों को नुकसान के लिए मुआवजे की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि सरकार को तत्परता दिखाते हुए गिरदावरी शुरू कर देनी चाहिए थी। लेकिन किसानों द्वारा मांग उठाए जाने के बावजूद अब तक सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। इससे स्पष्ट है कि सरकार मुआवजा देने से बच रही है। पिछले 9 साल में इस सरकार का यहीं ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। पिछली कई बार आई बाढ़(आपदा) के साथ-साथ कई सीजन से किसान मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उन्हें सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है।

हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी किसान ही नहीं बल्कि आढ़ती और मजदूरों के भी करोड़ों रुपए मारकर बैठी है। सरकार की तरफ आढ़ती और मजदूर का 487 करोड रुपए बकाया है। धान का पूरा सीजन खत्म हो गया है लेकिन अब तक उनको सरकार ने मेहनताना नहीं दिया। इसी तरह गन्ने के किसान भी लंबे वक्त से पेमेंट को तरस रहे हैं। शुगर मिलों में पिराई का सत्र शुरू हुए एक महीना हो चुका है। लेकिन अब तक गन्ना किसानों को भुगतान नहीं किया गया।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह सरकार हर सीजन में किसानों व मंडी में काम करने वालों के साथ ऐसे ही खिलवाड़ होता है। इसलिए सभी को भुगतान में देरी होने पर ब्याज दिया जाना चाहिए। किसानों को मुआवजा और फसलों के रेट के साथ एकबार फिर बीजेपी-जेजेपी खाद मुहैया करवाने में भी नाकाम साबित हुई है। किसानों को अभी भी खाद के लिए कई-कई दिनों व लंबी-लंबी कतारों में इंतजार करना पड़ रहा है। सरकार के तमाम कारनामों से स्पष्ट है कि सत्ताधारी गठबंधन पूरी तरह किसान और मजदूर विरोधी है।

उन्होंने कहा कि यह सरकार न तो किसान को फसल का सही दाम दे रही है। और न ही यह सरकार को किसानों को समय पर खाद-बीज उपलब्ध करवा पा रही है। यूरिया खाद की किल्लत और कालाबाजारी से किसानों को जूझना पड़ रहा हैं। हर सीजन में बीजेपी-जेजेपी द्वारा किसानों के साथ इसी तरह खिलवाड़ किया जाता है। थानों में खाद बंटवाने का कीर्तिमान इसी सरकार के नाम दर्ज है। छोटे-छोटे बच्चों और महिलाओं तक को भी लंबी कतारों में लगना पड़ता है। बावजूद इसके कभी भी सरकार ने वक्त रहते खाद का बंदोबस्त नहीं किया। सरकार से हमारी मांग है कि तुरंत गन्ने की पेमेंट, पेंडिग पड़ा खराब फसल का मुआवजा और किसानों को खाद उपलब्ध करवानी चाहिए।

7वें मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल-2023 का आग़ाज़

  • पहुंचे चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के कैडेट्स
  • फ़ौजी जवान नौकरी नहीं देश की सेवा करते हैं

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 02 दिसम्बर  :

आज चंडीगढ़ की सुखना झील पर 7वें मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल-2023 का आग़ाज़ हुआ।   यह फेस्टिवल, पंजाब सरकार, पश्चिमी कमांड और चंडीगढ़ प्रशासन के सहयोग से ‘मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल एसोशिएशन’ के द्वारा सांझे तौर पर आयोजित किया गया। यह फेस्टिवल के विषय वर्ल्ड इन टरमायल के अधीन मनाया जा रहा है। यह फेस्टिवल 3 दिसंबर तक चलेगा। इस मौके पर फेस्टिवल एसोसिएशन के चेयरमैन लैफ्टिनैंट जनरल टीएस शेरगिल्ल (सेवामुक्त), पूर्व जनरल वी पी मलिक , जनरल के जे सिंह उपस्थित रहे । कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने विधिवत उद्घाटन किया , लोकसभा एम पी मनीष तिवारी, लेफ्टिनेंट जनरल प्रकाश मेनन ने भी शिरकत की । फेस्टिवल में न सिर्फ भारत की सेवा के इतिहास बल्कि मौजूदा समय में यूक्रेन वार, इसराइल- हमाश सहित अन्य मुद्दों पर भी विस्तार में चर्चा हुई ।

इस मौके पर चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के कैडेट्स को संबोधन करते हुये जनरल एच जे सिंह व ब्रिगेडियर जी  सिंह  ने कहा कि मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल का मकसद सरहदों पर लडऩे वाले वीरों की बलिदान को याद करना है जिन्होंने अपनी जान की बाज़ी लगा कर देश की सेवा की। उन्होंने कहा कि फ़ौजी योद्धाओं की तरफ से देश की सुरक्षा के लिए दिये योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा कि पंजाब वीरों की धरती है और इतिहास इस बात का गवाह है कि यहाँ के योद्धाओं ने पंजाब को कभी लूटने नहीं दिया। भारत और ख़ास तौर पर पंजाब ने हमेशा जंग के मोर्चों पर बेमिसाल बहादुरी दिखाई है और देश के आत्म-सम्मान के लिए अपनी जानें कुर्बान की हैं। उन्होंने नयी पीढ़ी के नौजवानों से अपील की कि वह फ़ौज में भर्ती होकर देश की सेवा करने के लिए अपना कीमती योगदान ज़रूर डालें।

उन्होंने कहा कि पंजाब गुरूओं और योद्धाओं की धरती है। पंजाब के योद्धाओं ने हमेशा जुर्म का डट कर मुकाबला किया है। उन्होंने कहा कि फ़ौजी जवान देश की रक्षा करते हैं तभी भारत देश का हरेक नागरिक सुख का जीवन बिता रहे हैं। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी पंजाब की एनडीए की तीन टॉप अकैडमी में से एक है व हर वर्ष पंजाब के युवाओं को एनडीए का मार्ग प्रशस्त कराती है । उन्होंने कहा कि पंजाब के सभी स्टूडेंट्स जो 2024 में दसवीं की परीक्षा पास कर रहे हैं ,एनडीए में दाखिले की तैयारी के लिए तुरन्त https://www.testseriesindia.co.in पर अप्लाई कर सकते हैं।

किसानों को यूरिया खाद के साथ सल्फर-जिंक थोपना गलत – विधायक प्रदीप चौधरी

बोले-जो किसान उधार में यूरिया लेते है, उन पर ज्यादा दबाव

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  –   02 दिसम्बर  :

कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रदीप चौधरी ने किसानों को यूरिया के साथ सल्फर और जिंक जबरन थोपने के मामले को लेकर कहा की किसानों से धक्केशाही न की जाए और शासन और प्रशासन से कहा की किसान पहले ही आर्थिक संकट झेल रहा है। उसकी खाद लेने की मजबूरी का फायदा न  उठाया जाए। बल्कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को बिना किसी शर्त के उनकी जरूरत के मुताबिक यूरिया खाद उपलब्ध कराया जाए। क्योंकि बरसात के बाद यूरिया की डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे में लगातार किसानों को दिक्कत आ रही है कि किसानों को यूरिया खाद के साथ सल्फर और जिंक थोपा जा रहा है। यह बिल्कुल भी सही नहीं है। क्योंकि किसान खाद की व्यवस्था के लिए ही पैसों का इंतजाम नहीं कर पाता है। ऐसे में उसे यह अतिरिक्त चीज देकर उसे आर्थिक रूप से कर्जदार बनाया जा रहा है। 

विधायक ने कहा की सरकार की किसान को समृद्ध और खुशहाल बनाने पर जोर देना चाहिए। लेकिन बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन सरकार में किसान को आर्थिक रूप से सिवाए कर्ज के कुछ नही मिला है। कुदरत की मार के बाद भी किसानों को राहत नहीं मिली है। मानसून को बरसात से किसान को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ। चाहे जमीन कटाव की बात हो या फिर फसलों की बर्बादी। लेकिन सरकार ने कोई राहत नहीं दी है। बल्कि सब्सिडी पर प्रदेश के हर राज्य को ट्रैक्टर मिला। लेकिन पंचकूला जिला के एक भी किसान को ट्रैक्टर नही दिया गया। सरकार ने सोलर फेंसिंग की आज तक कोई व्यवस्था नहीं को। क्योंकि पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से जंगली और लावारिश पशुओं की वजह से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है।

सेंट लारेंस स्मार्ट कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर सेंट लारेंस स्मार्ट कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 02 दिसम्बर  :

सेंट लारेंस स्मार्ट कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा चेयरपर्सन डा रजनी सहगल के दिशा निर्देशन में  राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस व स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता के प्रति जन जागृति फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन पंचमुखी हनुमान मंदिर पर किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा कूड़े- कचरे का उचित समाधान, पॉलिथीन का उपयोग न करना, घर के आसपास गंदा पानी इकट्टा ना होने देना, शारीरिक सफाई, खुले में शौच न करना, हरियाली लाने व प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए जाने का संदेश दिया गया। लोगों को पॉलीथिन से फैल रही बीमारियों के बारे में बताया गया और साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का आह्वान किया गया। सभी से कचरा केवल डस्टबिन में फेंकने बारे व्  बाजार से सामान लेने जाते समय साथ में बैग रखने  बारे आग्रह किया गया। स्कूल के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने उपस्थित सभी सदस्यों को इन सभी बातो का विशेष ध्यान रखने बारे कहा और आग्रह किया कि अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने अपने सन्देश में कहा कि इस रैली व नुक्कड़ नाटक का मुख्य उद्देश्य साफ सफाई के जरिए सभी में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है। इस अभियान के माध्यम से लोगों की मानसिकता को बदलने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि हमारे देश के लोग प्राय: सफाई के महत्तता को नजरअंदाज कर घरों के बाहर या सड़क पर कूडा करकट/ कचरा फैंकने में परहेज नहीं करते, उनकी इस मानसिकता को बदलना आवश्यक है।चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने  बताया कि स्कूल द्वारा विभिन्न जगहों पर विभिन्न विषयो पर नुक्कड़ नाटक व रैलियो का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने सन्देश दिया कि इन गतिविधियों को करने का मुख्य उद्देश्य किसी समस्या के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है। नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से उनका ध्यान आकृष्ट करते हुए उन्हें सोचने को मजबूर किया जायेगा ताकि वे सुधार या बदलाव की जरूरत महसूस करें और उसके लिए प्रयास करें। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मीणा रोहिला, विक्रांत गुलाटी, राखी बाँगा, दीपक शर्मा, ममता बत्रा, मीनू, रेनु व  सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

दशमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी में छोटे बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिता का आयोजन 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 02 दिसम्बर  :

क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था दशमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्राइमरी ब्लॉक के बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। बच्चों ने अपने हुनर ​​से सबका दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम की सफलता में शिक्षक, अभिभावक एवं डांस मास्टर धर्मप्रीत सिंह ने भरपूर सहयोग दिया।यह पूरा कार्यक्रम गतिविधि प्रभारी शिक्षक की देखरेख में आयोजित किया गया। बच्चों ने तीन भाषाओं हिंदी,पंजाबी और अंग्रेजी में अपनी कला का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्राचार्य श्री अजय शर्मा जी एवं संयोजिका सपना दुआ ने किया। प्राचार्य ने अपने शब्दों में बच्चों की आवश्यकता एवं समय की मांग को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का वादा किया तथा इसके लिए संबंधित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से वादा किया। यह सफल एवं शैक्षणिक कार्यक्रम। कार्यक्रम के लिए बधाई।उल्लेखनीय है कि दशमेश ग्लोबल स्कूल बरगाडी जहां खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है, वहीं दूसरी ओर शिक्षा क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया है। इसके लिए स्कूल प्रबंधक कमेटी, प्रिंसिपल व स्टाफ को श्रेय जाता हैं।

जिला परिषद् सदस्य ने किया सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दौरा

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  – 02 दिसम्बर  :

खंड के गांव टोडा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्थानीय जिला परिषद् सदस्य बहादुर राणा ककराली ने दौरा किया और प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश नारा सहित स्कूल के अध्यापकों संग बैठक की जिसमें सभी स्कूली बच्चों की शैक्षणिक योग्यता एवं शारीरिक प्रतिक्रियाओं बारे जानकारी प्राप्त की जिस बारे जिला पार्षद बहादुर राणा ककराली ने बताया कि उनका अपने क्षेत्र में सभी शिक्षण संस्थानों के प्रति विषेश ध्यान है, उन्होंने बताया कि वो अपने क्षेत्र के सभी स्कूलों में अपने जिला परिषद् फंड से विकास कार्य कराने हेतु वचनबद्ध है अभी तक उन्होंने कई स्कूलों में अपने जिला परिषद् फंड से ग्रांट जारी की है ताकि उनके क्षेत्र के बच्चों को स्कूलों में सुविधाओं का कोई अभाव नहीं हो उनका प्रयास है कि उनके वार्ड के सभी स्कूलों में कोई खामी नहीं हो, टोडा स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश नारा ने बताया कि उन्होंने जिला पार्षद से स्कूल का प्रार्थना सभा स्थल पक्का करवाने और लाइब्रेरी में जाने हेतु पक्की गली निर्माण के लिए फंड की मांग की है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जिला पार्षद बहादुर राणा अन्य स्कूलों में फंड दे रहें हैं उसी तर्ज पर टोडा स्कूल में इन दोनों कार्यों के लिए फंड जारी करें ताकि बरसात में बच्चों को असुविधा नहीं हो, जिला पार्षद बहादुर राणा ने बताया कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें अपने स्कूलों में सेवा करने का क्षेत्र की जनता ने मौका दिया है, उन्होंने कहा कि बैठक में प्रधनाचार्य एवं अन्य स्टाफ ने स्कूल में अध्यापकों के तीन खाली पदों पर अध्यापक लाने की भी मांग करी है जिस बारे हम जल्दी ही शिक्षा मंत्री से समय लेकर मिलेंगे और अपने क्षेत्र के स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पदों बारे मांग करेगें ताकी बच्चों की पढ़ाई में कोई परेशानी नहीं हो उन्होंने बताया की आज प्रधानाचार्या जी की मांग पर हम जिला परिषद् फंड से जल्दी ही राशि मंजूर करके स्कूल में इन सभी कार्यों को पूर्ण कराएंगे उन्होंने कहा कि अपने वार्ड के सभी स्कूलों की छोटी बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए वो निष्ठा से कार्य करेगें इस दौरान मौके पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश नारा, अध्यापक सुरेश मोर, अध्यापक मदन लाल, रविंद्र भारद्वाज एवं महिला अध्यापक प्रतिभा , और विभा गर्ग मौजूद रहे ग्रामीण पवन राणा, रवि कुमार और जोनी राणा मौजूद रहे।

Rashifal

राशिफल, 02 दिसम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 02 दिसम्बर 2023:

aries
मेष/Aries

02 दिसम्बर 2023 :

सेहत बढ़िया रहेगी। घर में किसी फंक्शन के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है। यदि आपसे कोई बात करना चाहे और आपका मूड बात करने का न हो तो आपको शांति से उसे यह बात समझानी चाहिए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

02 दिसम्बर 2023 :

ज़िंदगी का भरपूर लुत्फ़ उठाने के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को क़ाबू में रखें। योग का सहारा लें, जो आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखकर दिल और दिमाग़ को बेहतर बनाता है। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। आपको चिंतामुक्त होकर अपने क़रीबी दोस्तों और परिवार के बीच ख़ुशी के लम्हे तलाशने की ज़रूरत है। एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी ख़ुद को दरकिनार महसूस कर सकता है, जिसका इज़हार शाम को होना मुमकिन है। आज का दिन किसी भी धार्मिक स्थल के लिए समर्पित करना अपनी मानसिक शांति बनाए रखने का सर्वश्रेष्ठ साधन हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

02 दिसम्बर 2023 :

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। आप अपने बच्चों से कुछ सबक़ सीखने वाले हैं। उनकी मासूमियत उनके आस-पास के लोगों में स्नेह व उत्साह के बल पर औरों में बदलाव ला सकती है। पुरानी यादों को ज़ेहन में ज़िंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताज़ा करने का वक़्त है। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे। किसी करीबी और पुराने मित्र से मिलकर आज आप अतीत के सुनहरे दिनों में खो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

02 दिसम्बर 2023 :

शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। छोटे बच्चे आपको व्यस्त रखेंगे और दिली सुकून देंगे। आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है। टीवी, मोबाईल का इस्तेमाल गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ़ ले जा सकता है। वाहन चलाते हैं तो आज थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है किसी व्यक्ति की लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

02 दिसम्बर 2023 :

बहुत ज़्यादा खाने से बचें और अपने वज़न पर नज़र रखें। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। टीवी, मोबाईल का इस्तेमाल गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह दिन शानदार रहेगा। परिवार जीवन का अभिन्न अंग होता है। आज अपने परिवार के साथ आप घूमने का आनंद ले सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

02 दिसम्बर 2023 :

आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है। अगर आज कुछ ज़्यादा करने को नहीं है तो किसी लाइब्रेरी में समय बिताना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

02 दिसम्बर 2023 :

किसी झगड़ालू इंसान से वाद-विवाद आपका मूड ख़राब कर सकता है। समझदारी से काम लें और अगर संभव हो तो इससे बचें, क्योंकि किसी भी तरह का विवाद आपके लिए मददगार नहीं रहेगा। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है। घर से बाहर रहने वाले जातकों को आज अपने घर की बहुत याद सताएगी। अपने मन को हल्का करने के लिए आप घर वालों से कई देर तक बात कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

02 दिसम्बर 2023 :

अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। आज मौसम का मिजाज कुछ ऐसा रहेगा कि आप बिस्तर से उठने को राजी नहीं होंगे। बिस्तर से उठने के बाद आपको अहसास होगा कि आप अपना कीमती समय बर्बाद कर चुके हैं। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ। आज के दिन बाहर का भोजन आपके पेट की हालात खराब कर सकता है। इसलिए बाहर खाने से आज बचें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

02 दिसम्बर 2023 :

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। पारिवारिक तनावों को अपना ध्यान भंग न करने दें। ख़राब दौर हमें बहुत-कुछ देता है। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे। शांति का वास आपके दिल में रहेगा और इसीलिए आप घर में भी अच्छा माहौल बना पाने में कामयाब होंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

02 दिसम्बर 2023 :

अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है। आपकी बातों को आपके घर वाले आज गौर से नहीं सुनेंगे इसलिए आज उनपर आपका गुस्सा फूट सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

02 दिसम्बर 2023 :

शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है उन्हें आज किसी भी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो जाएगी। एक मज़ेदार शाम के लिए दोस्त आपको अपने घर पर बुलाएंगे। फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा। बच्चों को साथ समय का पता नहीं चलता आज आप भी अपने बच्चों के साथ वक्त बिताकर यह जान जाएँगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

02 दिसम्बर 2023 :

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। शाम को रसोई के लिए ज़रूरी चीज़ों की ख़रीदारी आपको व्यस्त रखेगी। रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है। स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ करने से तनाव बढ़ना संभव है, इसलिए डॉक्टरी सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग, 02 दिसम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 02 दिसम्बर 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः पंचमी सांय काल 05.15 तक, 

वारः शनिवार। 

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पुष्य सांय काल 06.54 तक हैै, 

योगः ब्रह्म रात्रि काल 08.19 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, चन्द्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 07.01, सूर्यास्तः 05.20 बजे।