Thursday, September 18

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 02 दिसम्बर  :

श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में जनकल्याण भावना से  90 वे भंडारे का आयोजन किया। भंडारे का संचालन समाजसेवी व श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के संचालक अमिताभ रूंगटा के नेतृत्व में किया गया।

इस अवसर पर अमिताभ रूंगटा ने कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, इसलिए उसे इस व्यक्तित्व को निखारने के लिए सामाजिक गतिविधियों का भाग बनने के साथ साथ समर्पित जनकल्याणकारी होना भी आवश्यक है। ऐसी कई सामाजिक व जनकल्याणकारी गतिविधियां है लेकिन अन्न का भंडारा लगाना सर्वोत्तम गतिविधि है। अपने घर में बना भोजन जो सभी परिवार सदस्य ग्रहण करते है वही भोजन का स्वाद राहगीरों, मजदूरों व जरूरतमंद प्राणिमात्र को मिल जाए तो उन सबकी दुआएं मिलती है, तब जो सुकून मिलता है, वो कम शब्दों में बताना आसान नहीं है। इसलिए खुद जागरूक हों और दूसरों को जागरूक करें।
इस भंडारे में अमिताभ रुंगटा के साथ अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा, निधि संधु, अजय सेन, सोनम, सुशांत ,गणेश, राजू, अमर, सुनील, सीमा अवदेश व अन्य उपस्थित थे, जिन्होंने भंडारे में बढ़ चढ़ कर अपना सहयोग दिया।