रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 02 दिसम्बर :
क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था दशमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्राइमरी ब्लॉक के बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। बच्चों ने अपने हुनर से सबका दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम की सफलता में शिक्षक, अभिभावक एवं डांस मास्टर धर्मप्रीत सिंह ने भरपूर सहयोग दिया।यह पूरा कार्यक्रम गतिविधि प्रभारी शिक्षक की देखरेख में आयोजित किया गया। बच्चों ने तीन भाषाओं हिंदी,पंजाबी और अंग्रेजी में अपनी कला का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्राचार्य श्री अजय शर्मा जी एवं संयोजिका सपना दुआ ने किया। प्राचार्य ने अपने शब्दों में बच्चों की आवश्यकता एवं समय की मांग को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का वादा किया तथा इसके लिए संबंधित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से वादा किया। यह सफल एवं शैक्षणिक कार्यक्रम। कार्यक्रम के लिए बधाई।उल्लेखनीय है कि दशमेश ग्लोबल स्कूल बरगाडी जहां खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है, वहीं दूसरी ओर शिक्षा क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया है। इसके लिए स्कूल प्रबंधक कमेटी, प्रिंसिपल व स्टाफ को श्रेय जाता हैं।