Thursday, December 26

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 02 दिसम्बर  :

श्री श्याम मिलन परिवार, चण्डीगढ़ द्वारा 31वां श्री श्याम मिलन महोत्सव का आयोजन 3 दिसम्बर दिन रविवार को कराया जा रहा है। आयोजक संस्था की ओर से कस्तूरी लाल बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि ये कार्यक्रम सेक्टर 44-बी स्थित सामुदायिक केंद्र के सामने स्थित मैदान में में कराया जा रहा है जो सांय पांच बजे ज्योति प्रचंड करने के बाद से प्रभु इच्छा तक चलेगा। छप्पन भोग लगाने के बादअटूट भंडारा सांय 8.30 बजे से बरताया जाएगा। पटियाला से आदित्य गोयल व जयपुर से मुकेश बागड़ा भजन गायन करेंगे जबकि मंच संचालन राजेश गोयल रिंकू सिरसा द्वारा किया जाएगा। इस धार्मिक समारोह में दर्शनीय भव्य दरबार आकर्षण का केंद्र होगा।