Tuesday, January 21

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 01 दिसम्बर  :

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिक्कर हिल्स में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की विद्यार्थियों ने रेड रिबन लगाए।
विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विश्व एड्स दिवस पर मानव श्रृंखला बनाई । कार्यक्रम में स्कूल के सभी छात्र एवं छात्राओं , विद्यालय प्रबंधन समिति प्रधान पुष्पेंद्र एवं स्टाफ सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सभी को एड्स के कारण, लक्षण एवं इसके बचाव से संबंधित जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल उर्मिला रंगा ने विद्यार्थियों को बताया कि एक्वायर इम्यूनो डेफिसिएंसी सिंड्रोम (एड्स) साइलेंट किलर बीमारी है, जिसका पता प्रारंभिक चरण में चलने पर उपचार संभव है। यह रोगी के प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला करता है।

इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल सुभाष शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि प्रतिवर्ष 1 दिसंबर के दिन वर्ल्ड एड्स डे एचआईवी के कारण उत्पन्न वैश्विक चुनौती से निपटने के लिए मनाया जाता है। 1988 में अपनी स्थापना के बाद से प्रतिवर्ष यह दिन मनाया जा रहा है। यह दिन जागरूकता बढ़ाने, एड्स से संबंधित बीमारियों से जाने वाली मौतों को कम करने, एचआईवी के खिलाफ लड़ाई में दुनिया भर के लोगों को एकजुट करने के लिए मनाया है। आज के समय में एड्स एक बहुत ही गंभीर समस्या है। इसके बारे में जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को होनी चाहिए।