नवप्रीत कौर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया

गाँव हरनौल में पहुँचने पर हुआ भव्य स्वागत

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 01  दिसम्बर  :

यमुनानगर जिले के गांव हरनौल निवासी नवप्रीत कौर धीमान ने भारत का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उसके गांव पहुंचने पर उसका जोरदार स्वागत हुआ। दर असल नवप्रीत वर्ल्ड ट्रेड आर्गेनाइजेशन की ओर से स्विटजरलैंड गई थी। यहां पर उन्होंने महिलाओं को लेकर भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस कार्यक्रम में करीब 60 के लगभग डेलिगेट मौजूद रहे। धीमान ने यहां पर महिलाओं का पक्ष रखा। उनसे पूछा गया कि व्यापार में महिलाओं के लिए क्या-क्या चुनौतियां हो सकती हैं इस पर उन्होंने कहा कि समाज आज भी उन्हें बराबरी का अधिकार नहीं देता। तब पूछा गया कि इसमें बदलाव कैसे हो सकता है तो नवप्रीत ने जवाब दिया कि इसका विषय बनाकर स्कूल स्तर पर पढ़ाया जाए। वर्ल्ड ट्रेड आर्गेनाइजेशन क्या कर सकता है इस पर उसका जवाब था कि अलग-अलग राज्य सर्वे करवाएं। उस सर्वे के हिसाब से आगामी कार्रवाई की जाए। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि सैक्रेटरी आफ स्टेट फार टे्रड मिनिस्टरी आफ इंडस्ट्री टे्रट एंड टूरिज्म स्पेन की एचई जियाना मैंडेज रही। उनके साथ डब्ल्यू टीओ के डिप्टी डायरेक्टर जनरल जियांग चेन झांग मौजूद रहे। इस दौरान इंडियन एम्बेसडर इंदिरा मणि पांडे के साथ-साथ बड़ी बड़ी हस्तियां मौजूद रही। हरनौल गांव में नैना के साथ उनके दादा शमशेर सिंह धीमान, पिता मंगत सिंह , माता अनुराधा, भाई सौरभ, सतीश धीमान, बमन, विष्णु कुराली व चाचा दर्शन लाल सहित परिवार व समाज के लोग मौजूद रहे। रामगढिय़ा सभा के पदाधिकारी एडवोकेट एचएस सोखी के साथ-साथ यमुनानगर-जगाधरी के श्री विश्वकर्मा मंदिर के पदाधिकारियों ने उसे जीवन में आगे बढऩे के लिए शुभकामनाएं दी। बता दें नैना इन दिनों सैंट्रल यूनिवर्सिटी आफ गुजरात से इंटरनैशनल पालिटिक्स में पीएचडी कर रही है। नवप्रीत इन दिनों गोबिंदपुरा दिल्ली में परिवार के साथ रह रही है।