Tuesday, January 21

 सरकार विकलांगो की लम्बित पड़ी मांगो को जल्द पूरा करे :पदम

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 01     दिसम्बर  :

रतिया : अधिकार मंच हरियाणा की राज्य कमेटी द्वारा इस बार अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस को मांग दिवस के रूप मनाने का निर्णया लिया और पूरे हरियाणा के विकलांगों द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम लम्बित मांगो बारे मांग पत्र देने का फैसला लिया गया। इसी कड़ी में आज विकलांग अधिकार मंच ब्लॉक रतिया की कमेटी द्वारा विकलांगो की लम्बित पड़ी मांगो बारे उपमण्डलाधीश रतिया को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सोंपा। यह जानकारी देते हुए विकलांग अधिकार मंच हरियाणा के ब्लॉक रतिया अध्यक्ष कर्मजीत सिंह पदम में बताया कि विकलांगों की काफी लम्बे समय से मांगे लम्बित पड़ी जिसके बारे में बार-बार सरकार व प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद भी विकलांगों की मांगो की तरफ कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। राज्य कमेटी द्वारा अर्न्राष्ट्रीय विकलांग दिवस को मांग दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया गया। इसी कड़ी में विकलांग अधिकार मंच हरियाणा की रतिया ब्लॉक कमेटी की बैठक का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष कर्मजीत सिंह पदम की अध्यक्षता में सती मन्दिर रतिया मेें किया गया जिसमें रतिया शहर व साथ लगते गांवो बुर्ज, रतनगढ, रताखेड़ा, भून्दड़वास, चिम्मो, ढाणी बिलासपुर, चन्दोकलां, कुनाल सहित कई गांवो से विकलांगा शामिल हुए। बैठक को सम्बोधित करते हुए रतिया ब्लॉक सचिव पपल कुमार ने कहा कि 3 दिसम्बर को हर साल अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस मनाया जाता है। विकलांग दिवस को मनाने का उद्देश्य विकलांगों के प्रति व्यवहार में बदलाव लाना विकृति लोगों के साथ ही अन्य परिजनों को उनके अधिकार के लिए जागरूकता फैलाना है। वर्ष 1992 के बाद से दुनिया भर में विश्व विकलांग दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन को मनाने का एक और उद्देश्य है विकलांगों के प्रति करूगणा, आत्मसम्मान और जीवन को बेहतर बनाने का समर्थन और सहयोग करना है। इसके बाद सभी विकलांग प्रदर्शन करते हुए काफिले के रूप में उमण्डलाधीश कार्यालय पहुंचे और उमण्डलाधीश रतिया को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सोपा। जिसमे मुख्य मांगे विकलांग अधिकार अधिनियम 2016 लागू करवाना, विकलांग पैंशन 5,000/-रूपये मासिक करवाने, तमाम विभागों में विकलांगों के रिक्त पदों को विशेष भर्ती निकालकर भरा जाए, रेडक्रास द्वारा जरूरतमंद सभी विकलांगों को आधुनिक कृत्रिम अंग दिए जाए, विकलांगों को स्वयं रोजगार के लिए 5 लाख बिना ब्याज सरल प्रक्रिया से ऋण दिया जाए, मनरेगा में 200 दिन का काम और 600 रूपये प्रति दिन मजदूरी दी जाए, फ्री इंकम टैक्स विकलांगों के बी.पी.एल. राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड बनवाये जाये, 40 प्रतिशत तक सभी विकलांगों को निःशुल्क बस पास, रेल पास और पैंशन लागू करने, जरूरतमंद सभी विकलांगों को बैटरी चालित ई-रिक्शा दी जाए, सभी विकलांगों के लिए फ्री शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास का प्रबंध किया जाये इत्यादि मांगे है। इस अवसर पर ब्लॉक उपाध्यक्ष अमरीक सिंह, मंगू राम, बिन्द्र सिंह, टेक चन्द, जसवंत सिंह, सुभाष चन्द, बाज चन्द, छिन्द्रपाल, नन्द सिंह, रविन्द्र सिहाग, राजेश कुमार, मंगत राम, भोला सिंह, सन्दीप सिंह, राजेन्द्र कुमार कुनाल, जसवंत सिंह के इलावा काफी संख्या में विकलांग उपस्थित थे।