Sunday, January 5

डेमोक्रेटिक फ्रंट, जीरकपुर – 01 दिसम्बर  :

माउंट कार्मेल स्कूल, जीरकपुर ने अपना 8वां संस्थापक सप्ताह और वार्षिक उत्सव का आयोजन टैगोर थिएटर में बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ किया जिसमें स्कूल के मेधावी छात्रों द्वारा असाधारण प्रतिभा और एकता की भावना का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मृदुल (आई.पी.एस. , एस.पी. सिटी चंडीगढ़ ) और विशिष्ट अतिथि के .डी .पांडे (पी.सी.एस. , ड्यूटी मजिस्ट्रेट रूप नगर ) मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक और निदेशक डॉ. एनी चार्ल्स सैमुअल और डॉ. अर्नेस्ट चार्ल्स जे. सैमुअल ने की। स्कूल के होनहार छात्रों ने स्कूल की संस्कृति को बड़ी खूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया और अपनी अद्वितीय प्रतिभा से कार्यक्रम को जश्न का रूप दे दिया। इस कार्यक्रम में शैक्षणिक व मिलजुल कर कार्य निष्पादन की भावना को बड़े ही उत्कृष्ट भाव से प्रदर्शित किया। छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण भाव के अनुसार उन्हें पुरस्कार प्रदान किए गए। अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूल के सभी छात्रों ने समान रूप से वार्षिक दिवस समारोह को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया। स्कूल की प्रिंसिपल रश्मी रफ़ी ने इस आयोजन को यादगार बनाने में शामिल सभी लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।