3 दिसंबर को होगा 1008 हनुमान चालीसा एवं भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन: कपिल पंडित         

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 01 दिसम्बर  :

युवा समाजसेवी कपिल पंडित एवं श्री मानस सेवा मंडल से सचिन शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से 3 दिसंबर दिन रविवार को सुबह 9 बजे से सांय 6 बजे तक माता भगवती कम्युनिटी सेंटर विष्णुनगर जगाधरी वर्कशॉप में 1008 हनुमान चालीसा व भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए समाज सेवी कपिल पंडित ने बताया कि समाज व देश में नशे जैसी बढ़ती महामारी से मुक्त होने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पंडित ने बताया कि हनुमान जी का आह्वान करते हुए यह 1008 हनुमान चालीसा एवं भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन होने जा रहा है जिसमें सम्पूर्ण राष्ट्र की सुख व समृद्धि के लिए परमपिता परमेश्वर से सामुहिक रूप से प्रार्थना की जाएगी। कपिल पंडित ने बताया कि इस अवसर पर निशुल्क नेत्र जांच निशुल्क शिविर भी आयोजित किया जाएगा तथा दवाइयां भी वितरित की जाएंगी। गौरतलब है कि कपिल पंडित अपने साथियों के साथ मिलकर इस प्रकार के पुनीत कार्य लगातार कर रहे हैं ताकि समाज मे शांति व सौहार्द स्थापित हो सके। इससे पूर्व भी कपिल व उनकी टीम द्वारा विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का काम किया गया है जिसकी समाज मे सराहना की गई है। कपिल पंडित एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष तेजपाल शर्मा ने संपूर्ण समाज का आह्वान करते हुए कहा कि इस धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम में सभी बढ़ चढ़कर भाग ले तथा समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से आयोजित किए गए इस महायज्ञ में आहुति देकर पूण्य लाभ के भागीदार बने।