निरंकार-प्रभु को जानकर, इसे मन की गहराइयों में बसाते जाएं : सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 27नवम्बर  :

यह निरंकार प्रभु परमात्मा,जो कण-कण में बसा है,बेरंगा है,इसको जानकर,इसी के एहसास में हर पल रहते हुए जीवन जीना सम्भव है। जितना जितना निरंकार प्रभु को अपने मन की गहराइयों में बसाते जायेंगे, उतना उतना ही हमारे मनों से अहंकार सहित अन्य दुर्गुण भी समाप्त होते जायेंगे और फिर मन में प्रेम, सुकून, समदृष्टि व अपनत्त्व जैसे मानवीय गुणों का समावेश होता जायेगा, जिससे वाकई में हमारा जीवन एक मुकम्मल जीवन बन सकता है। उक्त उदगार सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने लोनी स्थित डी पी एस स्कूल के विशाल प्रांगण में आयोजित निरंकारी संत समागम में उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।कार्यक्रम में लोनी के भक्तों एवं स्थानीय गणमान्य सज्जनों के अतिरिक्त दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के जिलों मेरठ, बागपत, शामली आदि स्थानों से जहां श्रद्धालुगण शामिल हुए पूरे उत्साह से सम्मलित हुए। स्कूल की अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्या सहित स्कूल प्रबंधन के वरिष्ठ सदस्यों ने विशेष रूप से सम्मलित होकर जहां सत्गुरु का भावपूर्ण अभिनंदन किया, वहीं स्कूल के बच्चों ने भी गीत से माध्यम से सतगुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया।सतगुरु माता जी ने शिक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्कूल में विषयानुसार शिक्षा ग्रहण करते हैं, साथ ही उनके सुंदर और सर्वांगीण विकास हेतु उनके अंदर अच्छे संस्कार,अच्छी तहजीब के साथ-साथ एक बेहतर मनुष्य बनने के लिए उन्हें बचपन से ही आध्यात्मिक शिक्षा भी ग्रहण करना जरूरी है। आध्यात्मिकता के द्वारा ही उनमें मानवीय गुणों का संचार संभव है। हालांकि सीखने की कोई उम्र नहीं होती, ताउम्र एक छात्र के रूप में रहकर सीखा जा सकता है। परंतु साथ ही यह भी सीखना चाहिए कि क्या हमारे हित के लिए है और क्या नुकसान के लिए। ऐसे में ब्रह्मज्ञान हमें सही दिशा प्रदान करता है। हमें सदैव खुद को सुधारने का प्रयास करना चाहिए। सतगुरु माता जी ने एक उदाहरण से समझाते हुए कहा कि जिस प्रकार किसी दलदल में फंसा हुआ इंसान अगर अपना ही हाथ आगे न बढ़ाए तो वहां मौजूद सैकड़ों हाथ भी उसे दलदल से बाहर निकाल नहीं सकते। खुद का एक प्रयास, एक पहल ही जरूरी है। कार्यक्रम के समापन सत्र में स्थानीय संयोजक श्री उदयराज सिंह ने सत्गुरु माता जी एवं राजपिता जी के दिव्य आगमन हेतु स्वागत एवं समागम की सफल समपन्नता हेतु शुकराना किया। साथ ही स्थानीय सरकारी और गैर सरकारी निकायों द्वारा समागम में प्राप्त सहयोग हेतु सभी का आभार प्रकट किया।

हुज़ूर साहिब महाराष्ट्र से 300 श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचा चंडीगढ़

समाजसेवी संस्था ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन ने किया स्वागत और श्रद्धालुओं को छकाया लँगर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 27 नवम्बर  :

प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के प्रकटोत्सव के अवसर पर हुज़ूर साहिब-नांदेड़, महाराष्ट्र से नानक साई फाउंडेशन के बैनर तले 300 से अधिक श्रद्धालुओं का एक जत्था आज चंडीगढ़ पहुंचा। चंडीगढ़ पहंचने पर समाजसेवी संस्था ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला और उनकी टीम के सदस्यों द्वारा सभी श्रद्धालुओं का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और जत्थे के शीर्ष नेतृत्व को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से सभी के लिए लँगर भी बांटा गया।

रविंदर सिंह बिल्ला ने कहा कि श्री हुज़ूर साहिब से श्रद्धालुओं का जत्था चंडीगढ़ पहुंचा है,यह गर्व की बात है। उनका स्वागत सत्कार करना और उन्हें लँगर परोसना सौभाग्य की बात है। वो अपने आप को धन्य मानते हैं कि बाबा जी उन्हें यह ड्यूटी सौंपी।

नानक साईं फाउंडेशन, श्री हजूर साहिब, नांदेड़ (महाराष्ट्र), के अध्यक्ष पंढरीनाथ बोकारे ने सभी देशवासियों को बाबा जी के प्रकटोत्सव की मुबारकबाद देते हुए बताया कि नानक साई फाउंडेशन द्वारा आयोजित भगत नामदेव की घुम्मण सद्भावना यात्रा 300 से अधिक संगत जत्था 24 नवंबर, 2023 को महाराष्ट्र के नांदेड़ (हजूर साहिब) से चल कर 25 नवंबर- सुबह 11 बजे नई दिल्ली पहुंचा। यहां पहुंचने पर दिल्ली गुरुद्वारा सिख प्रबंधन समिति, @ फैंटम ग्रुप (अमन जीत सिंह बख्शी) और भारत विकास परिषद (बीवीपी) दिल्ली राज्य, @ नानक साईं टीम दिल्ली (एस.नरेंद्र सिंह), @ नामदेव मिशन दिल्ली की ओर से जत्थे का स्वागत किया गया। इसके बाद दिल्ली से पानीपत-करनाल-कुरुक्षेत्र के लिए लक्जरी बस द्वारा प्रस्थान किया गया, यहां करनाल: पहुंचने पर गुरुद्वारा नानकसर साहिब दर्शन @संत बाबा जोगा सिंह जी दा आशीर्वाद लिया और उसके बाद कुरुक्षेत्र प्रवास हुआ  अगले दिन 26 नवंबर, 2023, पिपली साहिब, कुरुक्षेत्र, भद्र काली मंदिर, ज्योति सर, छठी पातशाही गुरुद्वारा साहिब के दर्शन @ संत बाबा सतनाम सिंह जी का  आशीर्वाद लिया। 

 नानक साईं फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष सरदार तेजेन्दर सिंह जी मक्कड़ एवं टीम द्वारा हरियाणा आगमन पर भी जत्थे का स्वागत किया गया। आज 27 नवंबर- को फतेहगढ़ साहिब सुबह 8 बजे, दमहेड़ी सुबह 9 बजे, बस्सी पठाना सुबह 11 बजे पहुंचे। श्री नामदेव मंदिर समिति बस्सी से सरदार जीतेन्द्र पाल सिंह जी कलोहन एवं सरदार सरबजीत सिंह जी दमहेरी द्वारा जत्थे का स्वागत सत्कार किया गया। आज दोपहर चंडीगढ़ रॉक गार्डन पहुंचे हैं, यहां पर पंजाब पुलिस के डीआइजी- आईपीएस सरदार गुरुप्रीत सिंह जी भुल्लर को चंडीगढ़ में सम्मानित किया गया। इसी दौरान सरदार रवीन्दर सिंह जी बिल्ला, चेयरमैन : ओंकार चेरिटेबल फाउंडेशन चंडीगढ़ को भी सम्मानित किया गया। जबकि रवीन्दर सिंह जी बिल्ला चेयरमैन : ओंकार चेरिटेबल फाउंडेशन चंडीगढ़ द्वारा भी जत्थे का स्वागत किया गया और श्रद्धालुओं के लँगर की व्यवस्था की गई।

चंडीगढ़ से जत्था आनंदपुर साहिब के लिए प्रस्थान करेगा और रात्रि प्रवास आनंदपुर साहिब में ही होगा। इसी तरह 28 और 29 नवंबर को आनंदपुर साहिब, नैना देवी, भाखड़ा नंगल बांध, विरासत ए खालसा म्यूजिम विजिट पश्चात आनंदपुर साहिब में ही प्रवास रहेगा। 30 नवंबर को जत्था आनंदपुर साहिब से हरगोबिंदपुर साहिब, गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार टांडा से अचल धाम, बटाला से अमृतसर साहिब पहुंचेगा और रात्रि प्रवास अमृतसर साहिब में होगा। 1 और 2 दिसंबर को अमृतसर, स्वर्ण मंदिर, बाबा दीप सिंह जी गुरुद्वारा, संत बाबा भूरीवाले जी दा डेरा, जलियांवाला बाग, कोर्ट खालसा कॉलोनी, अटारी बॉर्डर जाएगा। 3 दिसंबर को जत्था वापिसी करता हुआ अमृतसर साहिब से लुधियाना और लुधियाना से हमसफर एक्सप्रेस (12752) से हजूर साहिब नांदेड़ लौटेंगे।

सेक्टर 42 कोठी कब्जा मामले में आया नया मोड़

धमकी पर उतरा भू माफिया, डीडी आर 052 दर्ज , पुलिस सीसीटीवी फुटेज जुटाने में लगी 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 27 नवम्बर  :

गत दिनों राहुल राय की सेक्टर 42 की कोठी में अनधिकृत कब्जे के मामले में आया नया मोड़ , 23 नवंबर को राहुल राय अपने कजन रोहित के साथ सेक्टर 36 की मार्केट में डोसा खाने के दौरान ,दो उन व्यक्तियों ने धमकी दी की इस मामले में पुलिस ने जो करना था वह कर चुकी , अब आप खुद समझदार हो , हमारे बन्दे की जमानत हो जानी चाहिए, इनमें   एक सरदार था । राहुल व रोहित का कहना है कि ये दोनों कोठी पर कब्जाने वालों के साथी है व जिस दिन पुलिस ने कोठी सील की उस दिन भी वहां मौजूद थे । रोहित ने बताया कि उनका परिवार इस घटना से बुरी तरह डर गए हैं , व पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व बनती कार्यवाही की मांग करते हैं। गौरतलब है कि परिवार ने गत दिनों प्रेस कांफ्रेंस करके राहुल की सुरक्षा पर शंका भी जताई थी , अब एक बार फिर भू माफिया को बेनकाब करने की गुजारिश पॉलिस प्रशासन से कर रहे हैं।

विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने गढ़वाली मंदिर महावीर कॉलोनी में 50 चिरायु आयुष्मान कार्ड वितरित किए

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 27 नवम्बर  :

भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा नागरिकों के स्वास्थ्य कल्याण के लिए चिरायु योजना हरियाणा की शुरुआत की गई है। आयुष्मान भारत योजना के तहत राज्य में चिरायु योजना हरियाणा का संचालन किया जा रहा है,आज इसी कड़ी के अंतर्गत उन्होंने यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के गढ़वाली मंदिर महावीर कॉलोनी में पहुंचकर योग्य पात्र लोगों को 50 चिरायु कार्ड वितरित किए, चिरायु योजना के माध्यम से राज्य के नागरिकों को उपचार संबंधी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 5 लाख रुपए तक का खर्च हरियाणा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इसके अलावा इस योजना में दिव्यांग का इलाज भी सम्मिलित किया गया है। भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा राज्य के उन सभी जरूरतमंद परिवारों को इस योजना में आयुष्मान भारत योजना लिस्ट  के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा। जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए तक है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की इस योजना के माध्यम से राज्य के लाखों परिवारों को बीमारी की स्थिति में इलाज पर आने वाले खर्च की चिंता से मुक्ति मिलेगी। चिरायु योजना हरियाणा का लाभ सवा करोड़ लोगों को प्राप्त होगा। जिसका मतलब है हरियाणा की 50% जनता को इस योजना का फायदा पहुंचेगा।

इस दौरान मुकेश शर्मा,करनेश शर्मा,संजीव गोंदी, नितीश दुआ, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

राम जन्मभूमि अयोध्या में हुए अक्षत पूजन

राम जन्मभूमि अयोध्या में हुए अक्षत पूजन के भव्य कार्यक्रम के बाद रामलला के दरबार से विधिविधान पूर्वक पूजित अक्षत पंचकूला पहुंचे

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 27 नवम्बर  :

राम मंदिर के पूजित अक्षत कलश लेकर हरियाणा मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 10 पंचकूला में पहुंचे विभाग संगठन मंत्री नवीन, अक्षत कलश का स्वागत सभी कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा कर किया गया,नवीन ने कहा कि यह बहुत ही हर्ष और उल्लास का विषय है कि इतने वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान राम अपने मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं,अब पंचकूला जिले के कार्यकर्ता तय करेंगे कि एक-एक प्रखंड में कितना अक्षत भेजा जाएगा। जिले के हर गांव, मोहल्ला व वार्ड की गणित के अनुसार अक्षत वितरण करेंगे। किस प्रकार कार्यकर्ता टोलियां बनाकर घर-घर जाएंगे। पूजित अक्षत के दाने घर के मुखिया को देंगे। यह रामलला की ओर से उत्सव मनाने का आग्रह किया जाएगा। यह भी अपील की जाएगी कि इसे अभी अयोध्या आने का निमंत्रण न माना जाए। इस मौके पर विभाग मंत्री शैलेश शर्मा,जिला अध्यक्ष श्रीनिवास दीक्षित, जिला मंत्री प्रदीप राणा,जिला संयोजक बजरंग दल प्रदीप नवानी, बरवाला प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा, पिंजौर प्रखंड बजरंग दल संयोजक सचिन, उपाध्यक्ष सुरेश सेठी, जिला संपर्क प्रमुख, श्याम सुंदर वर्मा, जसबीर, आजाद राय, सौरभ भट्ट,गौरव,सहित कई कार्यकर्ता  मौजूद रहे।

विहिप जिला कार्यकर्ताओं ने सभी रामभक्तों से अपील की कि आने वाली 22 जनवरी को जब रामलला अपने घर में विराजेंगे, उस दिन पूरे देश में त्यौहार का माहौल रहेगा, सभी परिवारों में दीपावली की तरह उत्सव मनाया जाए। हर नगर हर गांव के मंदिरों में एकत्रित होंगे। कई स्थानों पर अयोध्या से सुबह से ही लाइव प्रसारण किया जाएगा ।कार्यक्रम मंदिर केंद्रित होना चाहिए। प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने के बाद आरती करें। शंख बजाएं। मंदिरों के चारों ओर आनंदोत्सव मनाएं,सभी अपने घरों में दीप जलाएं।

अरविंद कुमार को जिला अध्यक्ष व पृथ्वी सिंह बने जिला सचिव पंचकूला

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  –  27नवम्बर  :

 आज पंचकुला जिले के अधिवेशन के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसका अध्यक्षता श्री मुल्तान सिंह दवारा की गई और बैठक का संचालन श्री पृथ्वी सिंह जी ने किया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री कंवरपाल जी ने संगठन के बारे में विस्तार से बताया तथा विभाग प्रमुख अम्बाला बीएमएस नरेश बालू जी ने ईपीएफ, ईएसआई वे कौशल निगम के बारे में जानकारी दी और जिला कार्यकारिणी का गठन किया, जिसका ब्यौरा निमन प्रकार से है। अध्यक्ष  –  श्री अरविन्द कुमार जी

उपाध्यक्ष  – श्री कुलबीर सिंह जी 

उपाध्यक्ष -श्री  मोहन सिंह जी 

कार्यकारिणी अध्यक्ष – श्री मुकेश कुमार. सचिव – श्री  पृथवी सिंह 

कोष अध्यक्ष – श्री मदन लाल –

प्रेस सचिव – श्री अमित शर्मा 

संगठनकर्त्ता – श्री जसवंत सिंह  

उपरोक्त कार्यक्रम में श्री प्रीतम , श्री बलदेव , श्री प्रवीन कुमार , श्री राम कुमार ,  श्री शाम लाल व् जिला पंचकूला के अन्य कर्मचारी साथी भी  मौजूद रहे ।

 अरविंद कुमार को जिला अध्यक्ष व पृथ्वी सिंह बने जिला सचिव पंचकूला

पत्रकारों को पेंशन से वंचित रखने के लिए सरकार ने जोड़ा एफआईआर वाला प्रावधान : हुड्डा

पत्रकारों के अधिकार व उनकी स्वतंत्रता छीनना चाहती है बीजेपी-जेजेपी : हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 27 नवम्बर  :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्रकारों के लिए बनाई गई पेंशन नीति की शर्तों पर सवालिया निशान खड़ा किया है। हुड्डा का कहना है कि सरकार ने पत्रकारों पर दबाव बनाने और उन्हें पेंशन से वंचित करने के लिए जानबूझकर एफआईआर वाली शर्त जोड़ी है। पेंशन नीति में कहा गया है कि अगर किसी पत्रकार पर एफआईआर हुई तो उसे पेंशन नहीं दी जाएगी।

हुड्डा ने कहा कि बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी सरकारों द्वारा प्रेस की स्वतंत्रता का हनन करने के लिए बार-बार पत्रकारों के विरुद्ध एफआईआर को हथियार की तरह इस्तेमाल किया है। देश की न्यायिक व्यवस्था कहती है कि महज मामला दर्ज होने से किसी को दोषी नहीं माना जा सकता। पेंशन नीति का यह प्रावधान पूरी तरह गैर-कानूनी है। वैसे भी पेंशन एक सम्मान निधि है, जिसपर इस तरह की शर्त नहीं लगाई जा सकती। केवल इसमे जघन्य अपराधी को पेंशन का लाभ ना मिले केवल पालिसी में ये शामिल हो सकता है । सभी योग्य पत्रकारो पर इस तरह का दबाव ना बनाया जाए । अगर मौजूदा सरकार ऐसा नहीं करती तो कांग्रेस सरकार बनने पर एफआईआर वाले प्रावधान को खत्म किया जाएगा ताकि पत्रकारों के अधिकार व स्वतंत्रता सुरक्षित रखा जा सके।

दुनिया के हर देश में प्रवासी भारतीयों ने अपनी काबीलियत का डंका बजाया : दीपेन्द्र हुड्डा

  •         अपने स्वागत से अभिभूत दीपेंद्र हुड्डा अमेरिका के लॉस एंजिल्स में बोले – ये LA है या लाखन माजरा!
  •         हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर NRI अफेयर मंत्रालय बनेगा जो प्रवासी नौजवानों से जुड़ी समस्याओं का समाधान करेगा – दीपेन्द्र हुड्डा
  •         अपने परिवार को बताएं एक बेटा अमेरिका में है तो एक बेटा दीपेन्द्र हुड्डा के रूप में हरियाणा में मौजूद है, आपको अकेला महसूस नहीं होने देंगे – दीपेन्द्र हुड्डा  
  •         विकास में नंबर 1 रहा हरियाणा आज बेरोज़गारी में नंबर 1 हुआ, इसके चलते नौजवानों को मजबूरी में दूसरे देशों की ओर जाना पड़ रहा – दीपेन्द्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 27 नवम्बर  :

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज अमेरिका में कैलिफोर्निया प्रांत के सबसे बड़े और देश के दूसरे सबसे बड़े शहर लॉस एंजेल्स पहुंचे और वहाँ रह रहे भारतीय नौजवानों के साथ संवाद किया। कार्यक्रम में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा भी मौजूद रहे। इस दौरान दीपेन्द्र हुड्डा का जोरदार नारों के साथ स्वागत किया गया और वहाँ मौजूद युवाओं ने दीपेन्द्र हुड्डा को कंधों पर उठा लिया। अपने स्वागत से अभिभूत दीपेंद्र हुड्डा बोले – ये LA है या लाखन माजरा! दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि दुनिया के हर देश में प्रवासी भारतीयों ने अपनी काबीलियत का डंका बजाया है और चिकित्सा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग समेत अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में भी कामयाबी हासिल की। अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा में भी हिंदुस्तानियों ने अपनी काबीलियत का लोहा मनवाया और बड़े महत्वपूर्ण पदों पर रहकर काम किया।

उन्होंने हरियाणा में बढ़ती बेरोजगारी के चलते हो रहे पलायन पर चिंता जाहिर करते हुए नौजवानों से कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर एनआरआई अफेयर मंत्रालय बनाया जाएगा जो आपसे जुड़ी हुई समस्याओं का समाधान करने का काम करेगा। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा का अमेरिका दौरे का आज दूसरा दिन था। दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रवासी नौजवानों से कहा कि आज वे जब अपने परिवार से अपने माता-पिता से फोन पर बात करें तो उन्हें जरूर बताएं कि उनका एक बेटा अमेरिका में है, लेकिन एक बेटा दीपेंद्र हुड्डा के रूप में हरियाणा में मौजूद है। आपके परिवार को हरियाणा में कभी अकेला महसूस नहीं होने देंगे और जब कभी, जहां भी जरुरत होगी खड़े रहेंगे।

दीपेंद्र हुड्डा ने प्रवासी भारतीयों की मेहनत, संघर्ष को सलाम करते हुए कहा कि आप अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर अपने घर से पहला कदम बाहर रखतें हैं उसके साथ ही आपका संघर्ष शुरु हो जाता है जो खत्म नहीं होता बल्कि एक के बाद एक चुनौती आती रहती है। आपका शरीर जरुर यहां है लेकिन दिल की धड़कन अपनी मातृभूमि, अपने माता-पिता के पास ही धड़कती है। उन्होंने आगे कहा कि जो हरियाणा विकास में, प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश में नंबर 1 पर था वो आज पूरे हिंदुस्तान में बेरोजगारी दर में नंबर 1 पर पहुंच गया है। इसके चलते बहुत से नौजवानों को अपना घर-बार बेचकर दूसरे देशों की ओर मजबूरी में जाना पड़ रहा है। इस परिस्थिति को लेकर हमें चिंता है। हमारा संकल्प है कि अपना देश-प्रदेश आगे जाए ताकि किसी भी नौजवान के आगे ऐसी मजबूरी न हो कि उन्हें अपने माता-पिता, अपना घर-बार, देश-प्रदेश छोड़कर दूसरे देश में न जाना पड़े। नौजवानों को अपने घर के पास ही उनके मन मुताबिक अवसर मिलें। हरियाणा में विश्वस्तरीय विकास हो और हमारे नौजवानों को तकलीफ में अपना देश न छोड़ना पड़े।

उन्होंने सैम पित्रोदा के योगदान की चर्चा करते हुए उनके काम से प्रेरणा लेने की बात भी कही। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हिन्दुस्तान में कम्यूनिकेशन और आईटी सेक्टर कैसे आगे बढ़े इसके लिये पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने सैम पित्रोदा के माध्यम से काम किया और मजबूत नींव तैयार की। इसका परिणाम ये हुआ कि पूरी दुनिया में आईटी और कम्यूनिकेशन के क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रवासी भारतीय काम कर रहे हैं। अमेरिका की सिलिकॉन वैली में भी सबसे ज्यादा हिंदुस्तानी काम कर रहे हैं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा, महेंद्र सिंह अध्यक्ष IOC अमेरिका, फरीदाबाद NIT विधायक नीरज शर्मा, गुरप्रीत सिंह अध्यक्ष IOC हरियाणा, आयोजन समिति के पदाधिकारी साब भुल्लर, तेजिंदर मान, उपेन्द्र सोलंकी, ओंकार सिंह, तेजबीर सिंह, बँटी मान, नरेंदर नरवाल, जस्सी सरपंच समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

प्रकाश पर्व पर हुआ कीर्तन दरबार का हुआ भव्य आयोजन

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 27 नवम्बर  :

सोमवार गुरुद्वारा सिंह सभा जगाधरी वर्कशॉप में श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया गुरुद्वारा साहिब के प्रांगण में एक सुंदर पंडाल सजाया गया कार्यक्रम के दौरान पंत के प्रसिद्ध कीर्तनी रागी और कथावाचक संगत को गुरबाणी के साथ जोड़ते रहे। गुरुद्वारा साहिब के 90 फुट ऊंचे निशान साहिब को चोला चढ़ाया गया जिसकी सेवा ज्ञानी भगवान सिंह ने संभाली पिछले 25 साल से इस सेवा को करते आ रहे हैं इस सेवा में उनके साथ युवा संगत मौजूद रहती है भाई रणजीत सिंह भाई गुरप्रीत सिंह भाई जसप्रीत सिंह की ओर से कीर्तन सेवा की गई गुरुद्वारा सिंह समाज जगाधरी  वर्कशॉप स्त्री सत्संग सभा ने कीर्तन सेवा में सहयोग दिया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमरीक सिंह ने बताया कि हर वर्ष गुरु पर्व बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है शाम के समय श्रद्धालुओं ने दीपमाला सजाई जिसकी रोशनी से गुरुद्वारा साहिब में आकर्षण का केंद्र बनी रही सभी श्रद्धालुओं को अटूट लंगर वितरित गया ग्रंथि भाई प्रगट सिंह सेवादार प्रताप सिंह मौजूद रहे।

हरियाणा में आम आदमी पार्टी निभा रही है मजबूत विपक्ष की भूमिका : कर्मवीर सिंह बुटर    

पार्टी की नीयत और नीतियों को देखते हुए हरियाणा की जनता सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है : कर्मवीर सिंह बुटर

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 27  नवम्बर  :

हल्का रादौर की कंबोज धर्मशाला में आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त प्रभारीयों नैब सिंह पटाकमाजरा , गुरुदेव सिंह सुरा ,अमरीक बकाली , जोगा सिंह उमरी के सम्मान में  हल्का रादौर के कार्यकर्ताओं द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नवनियुक्त प्रभारियों का रादौर के सदस्यों द्वारा जोरदार स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस इवसर पर बोलते हुए एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने कहा कि आज हरियाणा में मजबूत विपक्ष की भूमिका आम आदमी पार्टी निभा रही है। पार्टी द्वारा आमजन की सभी समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने का काम किया जा रहा है। जिनमें विशेष रूप से प्रोपर्टी आईडी में त्रुटि, टूटी हुई सड़के, बेरोजगारी,बीपीएल कार्ड रद्द करने और वर्तमान ज्वलंत मुद्दा जहरीली शराब से मरने वालों को मुआवजा और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही मांग को जोरदार तरीके से उठाया जा रहा है। बुटर ने कहा कि हर मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने जनता की आवाज बुलंद करने में अग्रिम पंक्ति में खड़ी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में बिना किसी एक विधायक के भी पार्टी हरियाणा प्रदेश में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा रही है। बुटर ने कहा कि मौजूदा सरकार की दमनकारी नीतियों और पंजाब व दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए ऐतिहासिक परिवर्तन को देखते हुए हरियाणा की जनता भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का मन बना चुकी है।  आम आदमी पार्टी के द्वारा दिल्ली व पंजाब में किए गए अभुतपूर्व कार्यों से हरियाणा वासियों को भी आम आदमी पार्टी में उम्मीद की किरण नजर आ रही है। बुटर ने कहा की हरियाणा में आम आदमी पार्टी की एक तरफा लहर चल रही है। अभिनन्दन कार्यक्रम में रणदीप सिंह ,परमिंदर सैनी मंडेबर , रोहित प्रजापति, डा तोष कुमार , सतीष शर्मा , शिव कुमार , रूपेश पलाका, अंकुश कामबोज , रमेश मनडेबर, कर्ण सिंह नगला, जय किशन शर्मा ,रवि सांगीपुर, रिषी पाल राणा , जगमाल खुबड, सतपाल ,मुकेश कुमार, कुलदीप जमालपुर ,महताब रायपुर ,डा प्रेम चन्द मंडोली , बलवंत सिंह ,जियालाल, रवि खुबड ,प्रदीप कुमार , रामकुमार बैंडी ,सहित सभी पधादिकारियों ने नवनियुक्त प्रभारियों का अभिनन्दन किया। बुटर ने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि आप की सरकार बनने पर पहली कलम से बिजली बिल माफ करने का काम किया जाएगा एवं शिक्षा नीति व स्वास्थ्य सुविधा प्रणाली में सुधार किया जाएगा। जनता को बिजली पानी,शिक्षा, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध होंगी।