जहां भाईयों में प्यार हो, वो घर अयोध्या समान

देने वाला दाता और छीनने वाला दानव : स्वामी श्री कमलानंद जी महाराज ने कहा कि जो गरीब, बेसहारा, अनाथ, दरिद्र, मठ, मंदिर, गौशाला, धर्मशाला, अनाथालय, विद्यालय, कुष्ठ आश्रम, वृद्ध आश्रम ऐसी आवश्यकता वाली जगहों पर दान देना जानते हैं उनको दाता या देवता कहा गया है। राक्षस वही है जो केवल रखना जानते हैं। अधिक समय तक रखने पर हर चीज खराब हो जाती है। इसलिए हर वस्तु का सही सदुपयोग होता रहे, यह बेहद जरूरी है।

  • जहां भाईयों में प्यार हो, वो घर अयोध्या समान : महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज 
  • स्वामी जी ने लखन लाल व भरत जी के त्याग पर की चर्चा,श्री राम भवन में  उमड़ रहे श्रद्धालु 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 29 नवम्बर  :

श्री कल्याण कमल आश्रम हरिद्वार के अनंत श्री विभूषित 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि जिसमें भरत जैसा तप, भरत जैसा त्याग और भरत जैसी निष्काम भावना है, उसको भगवान विशेष प्यार देते हैं। उस भक्त के ऊपर हमेशा अपना वरदहस्त बनाए रखते हैं। अर्थात ऐसे भक्त पर प्रभु अपनी कृपा का हाथ सदा बनाए रखते हैं।महाराज जी ने ये विचार श्री राम भवन में आयोजित श्री सुंदर कांड पाठ एवं रामायण प्रवचन कार्यक्रम के दौरान प्रवचनों की अमृतवर्षा करते हुए श्रद्धालुओं के विशाल जनसमूह के समक्ष व्यक्त किए। उन्होंने एक रोचक प्रसंग सुनाते हुए बताया कि श्री भरत और श्री राम कोई खेल खेलने जाते तो श्री राम जी दौड़े-दौड़े मां सुमित्रा जी के पास आकर अपने भाई भरत की प्रशंसा करते की। मां आज मेरे भाई भरत ने मुझे खेल में हरा दिया है। मेरा भाई भरत बलवान है। ऐसे ही भरत जी मां कौशल्या के पास भारी मन से जाते और निवेदन करते कि मां राम भैया को समझाओ कि मेरा मान बढ़ाने के लिए मेरी इज्जत और प्रतिष्ठा को ऊंचा उठाने के लिए बड़े भैया राम जी जान-बूझकर खेल में हारने की लीला करते हैं।महाराज जी ने आगे बताया कि जिस घर में अयोध्या के जैसा परिवार हो। बड़ा भाई छोटे भाई को सही मार्गदर्शन करे। छोटे भाई बड़े भाई का भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न बनके इज्जत बढ़ाएं तो हमारे अपने हृदय में ही रामराज्य स्थापित हो सकता है। रामराज्य की बात करना बहुत आसान है लेकिन राम राज्य को अपने हृदय में उतार कर उस पर अमल करना कठिन काम है। लखन लाल जी की चर्चा करते हुए महाराज जी ने बताया कि 14 वर्षों तक पत्नी का त्याग, भोजन का त्याग और निद्रा का त्याग ऐसे कार्य तो केवल लक्ष्मण जैसे यति ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या का नाम इसीलिए अयोध्या रखा गया कि वहां कोई लड़ाई, झगड़ा या कोई

युद्ध कभी भी नहीं होता। राम जी ने वन में जाकर कठोर तपस्या की। लखन लाल जी ने उनकी सेवा से और श्री भरत जी ने अवध में रहकर प्रभु की चरण पादुकाओं की सेवा द्वारा बराबर की तपस्या की। पदार्थों के अभाव में तपस्या अपने आप हो जाती है। छप्पण प्रकार के भोग भिन्न-भिन्न प्रकार के पकवान एवं हजारों दास-दासियों के बीच में रहकर सब तरफ से वृत्ति हटाकर परमात्मा के चरणों में लगा कर भजन करना, ये तो भरत जैसे त्यागी पुरुष का ही काम हो सकता है। स्वामी कमलानंद जी महाराज ने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन को अनुकरणीय बनाना चाहिए। जिस तरह मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्री राम चंद्र जी का जीवन रहा, कोशिश करें वैसा जीवन बनाएं ताकि लोग मरणोपरांत भी याद रखें। कभी अपनी मर्यादाओं का उल्लंघन न करें। यदि गोस्वामी तुलसी दास जी रामायण का प्रचार नहीं करते तो कलियुग के कुटिल जीवों का कौन निस्तार करता। रामायण की कथा परमात्मा के दिव्य चरित्र के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की दिव्य कथा है। हम प्रमाण सहित कह सकते हैं कि जीवन की ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका उत्तर हमें रामायण से न मिल सके।

—————————————-

अपने शर्मनाक बयान के लिए तुरंत किसानों से माफी मांगें कृषि मंत्री : हुड्डा


किसानों के प्रति ओछी भाषा का इस्तेमाल करने की बजाय उनकी मांगों का संज्ञान लें सत्ताधारी : हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 29 नवम्बर  :

कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा किसान और किसान नेताओं के बारे में दिए गए शर्मनाक बयान की पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठे व्यक्तियों को भाषा की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। हरियाणा और इस देश की सभ्यता हमें सिखाती है कि बहन, बेटियां सभी की बराबर होती हैं। हर महिला हमारे लिए सम्माननीय है। लेकिन राजनीतिक खीज मिटाने के लिए महिलाओं के बारे में स्तरहीन टिप्पणी करना नाकाबिल-ए-बर्दाश्त है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसान अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। बीजेपी-जेजेपी सरकार की वादाखिलाफी के चलते उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार को जिम्मेदाराना और संवेदनशील रवैये के साथ किसानों की मांगों पर विचार करना चाहिए। लेकिन ऐसा करने की बजाय सत्ता में बैठे लोग ओछी भाषाशैली का इस्तेमाल करके अन्नदाता का अपमान कर रहे हैं। कृषि मंत्री को अपने बयान के लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए।

इससे पहले भी कृषि मंत्री किसानों के लिए संवेदनहीन बयानबाजी कर चुके हैं। बार-बार किसानों और उनके नेताओं के प्रति शर्मनाक टिप्पणी सत्ताधारियों की बौखलाहट को दर्शाती है। सरकार के इसी रवैया के चलते बीजेपी-जेजेपी जनता की नजरों से गिर चुकी है।

Pharmaceutical Sciences Convocation 2023

Koral ‘Purnoor’, Democratic Front, Chandigarh  –  29 November:

University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS)organized the Pharmaceutical Sciences Convocationon Wednesday, 29th November 2023. The event began with the Panjab University anthem. Prof. Y P Verma, Registrar, Panjab University declared the convocation ceremony open in the presence of Chief Guest Dr. Pushvinder Jit Singh, MD, Tynor Orthotics, Mohali Punjab, Prof Harsh Nayyar, Director RDC Panjab University Chandigarh, Prof. Anil Kumar, Chairperson, UIPS, Prof. Poonam Piplani, Dean, Faculty Pharmaceutical Sciences and others.

Prof. Anil Kumar delivered the welcome address and welcomed the guests and advised students to inculcate three virtues of courage, kindness and value of time.

Professor Harsh Nayyar sensitized the young graduating students to keep thriving to aspire for achieving high echelons and strive hard to keep this hard-earned legacy of their alma mater alive as they are the future of the nation. He motivated them to march forward in the profession with utmost sincerity and brighter innovative ideas and motivated them to initiate new start-ups.”

The Convocation Address was given by the Chief Guest, Dr Pushvinder Jit Singh.He cheered the audience by sharing his personal, beautifully cherished moments spent at UIPS, sharing his roadmap of professional journey, he highlighted how each milestone taught him life skills. He congratulated and gave blessings to all the upcoming young graduates.

The Dean, Faculty of Pharmaceutical Science Prof. Poonam Piplani then administered the “Pharmacist’s Oath for Code of Pharmaceutical Ethics” to the graduands. Around80 students including B.Pharm. and M.Pharm. graduates were conferred their degrees.

The valedictorians, Yuvraj and Hemant from M.Pharm and Miss Sanchita and Miss Rubal from B. Pharm. presented their salutations for the Institute describing how the UIPS nurtured and shaped them and their future both personally and professionally. The event concluded with the National Anthem.

लक्ष्य, अटूट विश्वास और भक्ति, भगवान को पाने का मार्ग : कथा व्यास

ध्रुव महाराज ने भगवान को भक्ति अपने अटूट विश्वास व भक्ति के माध्यम से प्राप्त किया। जिसमें यह गुण आ जाए व भगवान को आसानी से प्राप्त कर लेता है।

हनुमान जी की आकर्षित लाइव झांकी देख श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध, लगाए जयकारे, गूंजमयी हुआ पंडाल

चंडीगढ़ 29 नवंबर 2023: 

कार्तिक मास के शुभ अवसर पर  सुंदरकाण्ड महिला मंडली, चंडीगढ़ द्वारा सेक्टर 40 डी के मैदान में आयोजित साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कथा व्यास सुरेश शास्त्री ने उपस्थित श्रद्धालुओं को ध्रुव महाराज का प्रसंग सुनाया और बताया कि ध्रुव महाराज ने भगवान को भक्ति अपने अटूट विश्वास व भक्ति के माध्यम से प्राप्त किया। जिसमें यह गुण आ जाए व भगवान को आसानी से प्राप्त कर लेता है। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी को भी परमात्मा की साधना पूर्ण निष्ठा, निष्कपट भाव से करनी चाहिए जो जीव भगवान के ऊपर विश्वास रखते हैं उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है।

कथा के दौरान कथा व्यास सुरेश शास्त्री ने सुंदर भजन गाकर श्रद्धालुओं का समां बांधा। कथा के अनुसार भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर भाव-विभोर किया। इस बीच महिला सुन्दरकाण्ड मंडली द्वारा भगवान हनुमानजी की सुंदर लाइव आकर्षित झांकी भी प्रस्तुत की गई। कलाकार हनुमानजी की वेशभूषा में थें। जिन्हें देख सभी श्रद्धालुओं ने भगवान हनुमानजी के जयकारे लगाए और नृत्य किया।

इस अवसर पर कथा के आयोजक व मंडली की प्रधान नीमा जोशी ने बताया कि कथा से पूर्व व्यास पूजन विधि विधान से किया गया तथा कथा के उपरांत श्रीमद्भागवत की सामूहिक रूप से आरती की गई। उन्होंने बताया कि कथा 3 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।

जीरकपुर में किया 76 युवायों ने किया रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, जीरकपुर – 29 नवम्बर  :

साई इन्टीरीअर के निदेशक मोहित अरोड़ा द्वारा उनकी बेटी मितानशी अरोड़ा के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर का आयोजन जीरकपुर में एससीओ नंबर 1ए के सामने पटियाला रोड़ पर किया गया। यह रक्तदान शिविर विश्वास फाउंडेशन पंचकूला, एचडीएफसी बैंक, श्री श्याम इन्टीरीअर एण्ड डैकॉर, साई इन्टीरीअर व ए आर ब्रदर्स के सहयोग से लगाया गया। रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली का अहम योगदान रहा। शिविर सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 4:00 बजे तक चला।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन मोहित अरोड़ा की बेटी मितानशी अरोड़ा द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर उनके साथ आकांत धालीवाल, माधुरी रैना, रोहित अरोड़ा, प्रिंस अरोड़ा मौजूद रहे। शिविर में 95 लोगों ने रक्तदान करने के लिए रजिस्टर करवाया, 19 को डाक्टरों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। ब्लड बैंक कमांड अस्पताल चंडीमंदिर पंचकूला की टीम ने डॉक्टर कॅप्टन सुबिथ जॉर्ज की देखरेख में व एम केयर ब्लड बैंक जीरकपुर की टीम ने डॉक्टर कार्तिक अग्रवाल की देखरेख में 76 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।

मोहित अरोड़ा ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है।

हरबंस सिंह सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी मोहाली ने कहा कि आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, संदीप परमार, विकास कुमार व रेडक्रॉस सोसाइटी मोहाली से तरनप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह मौजूद रहे।

मोदी सरकार की किसान हितैषी नीतियों के कारण बासमती धान की कीमतों ने रिकार्ड तोड़े : बिंटा बांसल

मन्नू पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 29नवम्बर  :

राइस मिल एसोसिएशन पंजाब के अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण बिंटा बांसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान समर्थक नीतियों के परिणामस्वरूप पंजाब में बासमती धान की कीमत ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। बासमती 1121 की कीमत 5,500 रुपये प्रति क्विंटल और बासमती मूछल का कीमत 5,000 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक हो गई है। बिंटा बांसल ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार किसानों की सच्ची हमदर्द सरकार है जो खेती को लाभकारी बनाने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रयासरत है।

बिंटा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की टिप्पणियों और पंजाब सरकार की गलत नीतियों ने किसानों को विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर किया है। पंजाब का हर वर्ग इस निकम्मी सरकार से दुखी है। पंजाब में छोटे आपरेटरों के साथ धक्का हो रहा है, उनका कारोबार खत्म करने की कोशिश की जा रही है। इस सरकार से किसी भी वर्ग के लोग खुश नहीं हैं। जब से आप सरकार आई है लोग परेशान हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब में छोटे-छोटे प्रोजेक्टों का उद्घाटन सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल द्वारा किया जा रहा है और इस पर अनावश्यक करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। पंजाब में चल रहे अवैध खनन के मुद्दे पर बिंटा ने कहा कि पंजाब में खुलेआम अवैध खनन हो रहा है, सरकारी एजेंसियों द्वारा जब्त की गई जमीनें अब पंजाब में सुरक्षित नहीं हैं, खनन माफिया ने इन जमीनों और पंजाब सरकार को भी निशाना बना लिया है। प्रदेश में पराली जलाने की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में खेतों में आग लगने के अब तक 27,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जो इस सीजन की करीब 85 फीसदी घटनाएं हैं। उन्होंने कहा कि कृषि अवशेष पर आधारित बायोमास को कोयले के साथ को-फायरिंग करने में योगी माडल पूरे देश में नंबर वन है। बिंटा बांसल ने कहा कि मई 2023 तक 47 कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांटों में लगभग 1,64,976 मीट्रिक टन कृषि-अपशिष्ट आधारित बायोमास को सह-फायर किया गया है। बायोमास छर्रों पर सह-फायरिंग करने वाले थर्मल पावर प्लांटों की राज्यवार सूची में पंजाब 11वें स्थान पर है। पंजाब सरकार ने केवल 180 मीट्रिक टन बायोमास छर्रों का उपयोग किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार योगी माडल से सीख लेकर इसे 10,000 मीट्रिक टन तक बढ़ा सकती है, जिससे न केवल पराली जलाने के मामले खत्म होंगे, बल्कि पराली और कृषि अवशेषों का पर्याप्त निपटान भी सुनिश्चित होगा।

आईजी व एसपी उनकी हत्या के लिए नकाबपोश भेजने वाले को क्यों गिरफ्तार नहीं कर रहे: शांडिल्य 

  • आईजी व एसपी उनकी हत्या के लिए नकाबपोश भेजने वाले असीम गोयल के पार्टनर अरविंद लक्की व सुंदर को क्यों गिरफ्तार नहीं कर रहे: शांडिल्य 
  •  वीरेश शांडिल्य ने आईजी व एसपी को भेजे पत्र में कहा यदि अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा पर लगाए गए आरोप झूठें हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 29 नवम्बर  :

विश्व हिंदू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने अंबाला के आईजी सिवास कविराज व एसपी जश्नदीप रंधावा को पत्र लिखा कि 4 फरवरी 2023 को उनके ऊपर नाकाबपोश हमलावरों ने उनकी हत्या की मंशा करते हुए हमला किया था जिसमें अंबाला पुलिस ने एफआईआर 69/23 दर्ज की थी जिसमें सतपाल उर्फ सत्ता, प्रवीण चौहान, मंगलनाथ, शंकर, मनजिंदर सिंह को गिरफ्तार किया था जो लंबे समय तक जेल में रहे। यहां तक नाकाबपोश हमलावरों की हाईकोर्ट की जमानत नहीं ली थी लेकिन अंबाला के आईजी व एसपी आजतक इस केस के असली वाइट कॉलर आरोपी अरविंद अग्रवाल लक्की जो अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल के पार्टनर हैं व अंबाला शहर के सीनियर डिप्टी मेयर मीना अग्रवाल के पति व प्रतिनिधि सुंदर ढींगर को आजतक गिरफ्तार नहीं किया। जबकि वीरेश शांडिल्य ने आईजी व एसपी को आज लिखे पत्र में कहा कि अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा ने सतपाल सत्ता को मोटी सुपारी देकर उनकी हत्या की मंशा से हमला करवाया और उसके लिए वह सतपाल उर्फ सत्ता अरविंद अग्रवाल लक्की व हलवाई सुंदर ढींगरा की सतपाल उर्फ सत्ता से 4 फरवरी 2023 हमले वाले दिन व उससे पहले की आपस में हुई फोन पर बातचीत के सबूत पुलिस को दे दिए हैं फिर पुलिस इन दोनों नाकाबपोश भेजकर मेरी हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को क्यों बचा रही है। 

 विश्व हिंदू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने आईजी व एसपी को लिखे पत्र में आज कहा कि यदि अरविंद अग्रवाल लक्की व हलवाई सुंदर ढींगरा पर लगाए उनके आरोप झूठे हैं तो उनके खिलाफ झूठी शिकायत देने पर पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही। अंबाला पुलिस ने आजतक अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा का नारको टेस्ट क्यों नहीं करवाया। जांच एसआईटी का अपना निजी क्या इंटेरेस्ट है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि उनके आरोप झूठे हैं तो उनके खिलाफ 182 की कार्रवाई की जाए अन्यथा उनकी हत्या की मंशा से नाकाबपोश भेजने वाले आरोपी अरविंद अग्रवाल लक्की व हलवाई सुंदर ढींगरा को गिरफ्तार किया जाए। वहीं वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा के गैंगस्टरों से संबंध हैं लेकिन पुलिस विधायक असीम गोयल के कारण इन्हें हाथ डालने से बच रही है साथ ही शांडिल्य ने कहा कि जिस सतपाल उर्फ सत्ता को अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा ने सुपारी देकर उनकी हत्या के लिए नकाबपोश भेजे वो भी गैंगस्टरों का साथी है और आज भी सतपाल सत्ता अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा के संपर्क में हैं।

11 हजार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने खोला मोर्चा

11 हजार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, पंचकूला में हुए एकत्र, मिला हरियाणा जनसेना पार्टी का समर्थन 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 29 नवम्बर  :

हरियाणा के 11 हजार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारियों ने 10 अक्तूबर से तीन दिवसीय राज्यव्यापी हड़ताल के बाद आज पंचकूला का रुख किया व डी सी के मार्फ़त हरियाणा सरकार को मांगो का ज्ञापन सौंपा गया।

कर्मचारियों की मुख्य मांगो में , उनको रेगुलर करना, पंचायत के बजाय बीडीपीओ के पे रोल पर नियुक्ति, कर्मचारी की मौत पर परिवार को एक्स ग्रेशिया सुविधा,  ग्रामीण कर्मचारियों को शहरी कर्मचारियों की तर्ज पर 26000 मासिक वेतन आदि हैं, बताया प्रधान देवी राम , संदीप ,विनोद व बसाऊ राम ने । 

हरियाणा जनसेना पार्टी के सुप्रीमो  अरविंद सिंह पारछा के निर्देश पर अंबाला लोकसभा के प्रभारी  राजकुमार चौधरी  ने ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की मांगों का करा समर्थन और कहा हरियाणा में हरियाणा जनसेना पार्टी की सरकार बनते ही आपको पहले कलम से पक्का करने का काम करेंगे

हरियाणा ग्रामीण सफाई कर्मचारी माहपड़ाव मे समर्थन देने गए हरियाणा जनसेना पार्टी के अम्बाला लोकसभा के प्रभारी.  रामकुमार चौधरी ने समर्थन एवं घोषणा की की अगर हरियाणा मे हरियाणा जनसेना पार्टी की सरकार बनती है तो आपको पहली कलम से पक्का करने का काम करेंगे ।

राशिफल, 29 नवम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 29 नवम्बर 2023:

aries
मेष/Aries

29 नवम्बर 2023 :

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें। आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

29 नवम्बर 2023 :

आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। बच्चे भले ही आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हों, लेकिन साथ ही ख़ुशियों की वजह भी साबित होते हैं। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। आज ऑफिस में आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। आपका कोई खास ही आज आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जिसकी वजह से आप दिनभर परेशान रह सकते हैं। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

29 नवम्बर 2023 :

नफ़रत की भावना महंगी पड़ सकती है। यह न केवल आपकी सहन-शक्ति घटाती है, बल्कि आपके विवेक को भी ज़ंग लगा देती है और रिश्तों में हमेशा के लिए दरार डाल देती है। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। जिनसे आप प्यार करते हैं, उनसे आज सारी ग़लतफ़हमी दूर हो सकती है। निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। वैवाहिक जीवन के उजले पहलू का अनुभव करने के लिए अच्छा दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

29 नवम्बर 2023 :

प्यार, उम्मीद, सहानुभूति, आशावादिता और निष्ठा जैसी सकारात्मक भावनाओं को अपनाने के लिए ख़ुद को प्रोत्साहित करें। एक बार ये गुण आपके अंदर रच-बस जाएँ, तो हर हालात में वे ख़ुद ही सकारात्मक तरीक़े से उभर आएंगे। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा। आप जो भी करेंगे, बिल्कुल बेहतर ढंग से करेंगे। आपका लाजवाब काम ख़ुद ही आपकी असली क़ीमत लोगों को बताएगा। टीवी, मोबाईल का इस्तेमाल गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

29 नवम्बर 2023 :

दूसरों की आलोचना में समय ख़राब न करें, क्योंकि इसका बुरा असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

29 नवम्बर 2023 :

अपनी नकारात्मक भावनाओं और वृत्तियों पर लगाम लगाकर रखें। आपकी रुढ़िवादी सोच/ पुराने ख़याल आपकी प्रगति में रोड़ा बन सकते हैं, उसकी दिशा बदल सकते हैं और आपकी राह में आगे कई बाधाएँ खड़ी कर सकते हैं। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। आपको अपनी भावनाओं को नियन्त्रित करने में कठिनाई होगी, लेकिन आस-पास के लोगों से झगड़ा न करें नहीं तो आप अकेले रह जाएंगे। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है। साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

29 नवम्बर 2023 :

आपके पति/पत्नि की सेहत तनाव और फ़िक्र की वजह बन सकती है। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। अनचाहे मेहमानों से शाम को आपका घर भरा रह सकता है। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह दिन शानदार रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

29 नवम्बर 2023 :

जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी। जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं। अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

29 नवम्बर 2023 :

दोस्तों के साथ शाम सुखद रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने और मदिरापान से बचें। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। आज आपको लाभ मिलेगा, क्योंकि परिवार के सदस्य आपके सकारात्मक रुख़ से प्रभावित होंगे और उसे सराहेंगे। अपने प्रिय की ग़ैर-ज़रूरी भावनात्मक मांगों के सामने घुटने न टेकें। चीज़ें कार्यक्षेत्र में बेहतर नज़र आती हैं। पूरे दिन आपका मिज़ाज बढ़िया रहेगा। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

29 नवम्बर 2023 :

किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत ख़ुश है। आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

29 नवम्बर 2023 :

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। घर पर आपके बच्चे आपके सामने किसी समस्या को तिल का ताड़ बनाकर पेश करेंगे- कोई भी क़दम उठाने से पहले तथ्यों की भली-भांति पड़ताल कर लें। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। आपका जीवनसाथी आज काफ़ी रोमानी मिज़ाज में है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

29 नवम्बर 2023 :

आज के दिन किए गए दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। बच्चों की उनसे जुड़े मामलों में मदद करना आवश्यक है। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। कई कामों को छोड़कर आप आज अपने पसंदीदा कामों को करने का मन बनाएंगे लेकिन काम की अधिकता के कारण आप ऐसा नहीं कर पाएँगे। संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले; लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग 29, नवम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 29 नवम्बर 2023 :

नोटः आज  सौभाग्य सुन्दरी व्रत है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः द्वितीया दोपहर काल 01.57 तक 

वारः बुधवार। 

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मृगशिरा दोपहर काल 01.59 तक है, 

योगः साध्य रात्रि काल  08.55 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, चन्द्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.59, सूर्यास्तः 05.20 बजे।