दसमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी में एक दिवसीय ‘सामाजिक विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी’ आयोजित

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों- 03 नवम्बर  :

क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान दसमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी में एक दिवसीय सामाजिक विज्ञान एवं गणित कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सामाजिक विज्ञान शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा 28 मॉडल तैयार किये गए। जिसमें 17 मॉडल सक्रिय थे जो विभिन्न गतिविधियों जैसे भूकंप, पृथ्वी पर दिन और रात, सौर-मंडल, पृथ्वी की परतें, ज्वालामुखी, वर्षा जल भंडारण, कपड़े और पश्चिम के मॉडल, छत पर खेती आदि मॉडल बच्चों द्वारा तैयार किए गए।

गणित शिक्षकों के मार्गदर्शन में, बच्चों ने 56 सूचनात्मक मॉडल तैयार किए, जिनमें से 46 सक्रिय मॉडल थे, जैसे त्रिकोणमिति, बीपीटी, गतिशील चतुर्भुज, ट्रांसवर्सल लाइन द्वारा निर्मित कोण, जियो बोर्ड, पूर्णांक और गणित क्वींस। जो छात्रों के आकर्षण का केंद्र है। गणित से संबंधित कुछ खेल जैसे क्यूब मोलिंग, गणित जादू आदि आयोजित किए गए।

इस कार्यशाला में गणित एवं सामाजिक विज्ञान के समस्त स्टाफ एवं बच्चों की मेहनत देखने को मिली। इस दौरान जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसिपल अजय शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आज के दौर के बच्चों को गतिविधि आधारित शिक्षा देकर उनमें उत्साह पैदा करना है। ये मॉडल प्राचीन, वर्तमान और भविष्य की खोजों से संबंधित जानकारी से समृद्ध हैं।

इसका मुख्य कार्य बच्चों में सामाजिक विज्ञान एवं गणित विषय के प्रति रुचि पैदा करना भी है, वहीं उन्होंने इस सफल प्रदर्शनी के लिए सभी सामाजिक विज्ञान एवं गणित शिक्षकों एवं मॉडल बनाने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। यह वर्कशॉप स्कूल के सभी बच्चों और शिक्षकों को दिखाई गई। इस प्रदर्शनी को देखकर शिक्षक और बच्चे काफी उत्साहित दिखे।

हेल्थ चेकअप कैंप के दौरान 300 लोगों की जांच की गई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, बठिंडा – 03 नवम्बर  :

मैक्स अस्पताल, बठिंडा द्वारा लायंस क्लब बरनाला के सहयोग से एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बरनाला में एक फ्री हेल्थ चेकअप कैंप के दौरान 300 से अधिक लोगों की जांच की गई। कैंप का उद्घाटन मेहल कलां के विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी ने किया।

इस अवसर पर आचार्य पंडित शिव कुमार गौड़, चेयरमैन एसडी सभा शिव दर्शन कुमार, प्रधान भीम सेन गर्ग और विजय कुमार भदौड़ भी उपस्थित थे।

मैक्स हॉस्पिटल बठिंडा के डॉक्टरों की टीम एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. सुशील कोटरू, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. पल्लव जैन और कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. भूपिंदर सिंह ने शिविर के दौरान लोगों को डायबिटीज, हार्ट , ब्रेन  और नर्व संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए परामर्श दिया।इस अवसर के दौरान, डॉक्टरों ने सलाह देते हुए कहा कि मौसम आजकल तेजी से बदल रहा है। सुबह-शाम ठंड रहती है तो वहीं दिन चढ़ते ही धूप में तेजी की वजह से गर्मी लगने लगती है। दिन भर लोग कम कपड़े पहनते हैं लेकिन रात में  ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनना पड़ रहा है। मौसम में आ रहे इस बदलाव से आप अगर सतर्क नहीं रहते तो आसानी से फ्लू, सर्दी-खांसी और वायरल फीवर का शिकार हो सकते हैं। इस मौसम में खासकर बच्चे और बुजुर्गों का खास ख्याल रखना चाहिए।  क्योंकि यह मौसम उनके हेल्थ के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

फेल हो गयी भाजपा की सरकारी कर्मचारी रैली : दीपेंद्र हुड्डा

  •        3000 रुपये महीने बुढ़ापा पेंशन धोखा है, कांग्रेस देगी 6000 रुपये – दीपेन्द्र हुड्डा
  •        डबल इंजन सरकार के दोनो इंजन खराब, धुंआ और आवाज ज्यादा करते हैं चलते कम हैं- दीपेंद्र हुड्डा
  •        धुंआ करने वाला इंजन वायु प्रदूषण और ज्यादा आवाज करने वाला इंजन ध्वनि प्रदूषण फैला रहा – दीपेंद्र हुड्डा
  •        सरकार के दोनों इंजन इतने जर्जर हालत में हैं कि मरम्मत भी नहीं हो सकती प्रदेश को अब नये इलेक्ट्रिक इंजन की जरुरत – दीपेंद्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 03 नवम्बर  :

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि करनाल में हुई भाजपा की सरकारी कर्मचारी रैली पूरी तरह से फेल हो गयी। क्योंकि, जिस मकसद से सरकारी कर्मचारियों को ढोकर जबरदस्ती रैली में ले जाया गया था उस मकसद में सरकार कामयाब नहीं हो पाई। इस रैली से न सिर्फ सरकारी कर्मचारी मायूस होकर आए बल्कि ये हरियाणा की आम जनता की उम्मीदों पर भी खरी नहीं उतरी। उन्होंने कहा कि इस रैली का पूरा खर्चा सरकारी खजाने की बजाय पार्टी फंड से देना चाहिए। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 3000 रुपये महीने की बुढ़ापा पेंशन एक और धोखा है। उन्होंने कहा कि 5100 रुपये महीने की पेंशन वर्ष 2019 से मिलनी थी, लेकिन अब तो ये 2024 में भी नहीं मिलने वाली। कांग्रेस सरकार आने पर हम अगले 1 नवंबर देश में सबसे ज्यादा 6000 रुपये महीने बुढ़ापा पेंशन देंगे।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि डबल इंजन सरकार के दोनो इंजन खराब हैं जो चलते कम और धुंआ व आवाज ज्यादा करते हैं। धुंआ करने वाला एक इंजन वायु प्रदूषण और ज्यादा आवाज करने वाला दूसरा इंजन ध्वनि प्रदूषण फैला रहा है। प्रदेश की जनता इनके फैलाये प्रदूषण से तंग आ चुकी है। सरकार के दोनों इंजन इतने जर्जर हालत में हैं कि इनकी मरम्मत भी नहीं हो सकती प्रदेश को अब नये इलेक्ट्रिक इंजन की जरुरत है। दीपेंद्र हुड्डा ने तंज किया कि वैसे भी आज के दौर में डीजल के इंजन चलन से बाहर हो गये हैं और इनकी जगह बिजली के इंजन तेजी से दौड़ रहे। लोग प्रदेश को बिजली की रफ्तार से विकास पथ पर ले जाने के लिये कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं।

दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार के मुखिया ने देश के गृहमंत्री को भी गलत जानकारी दे डाली। करनाल में गृह मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि ‘‘खट्टर सरकार ने प्रदेश में 77 नये कॉलेज, 13 यूनिवर्सिटी, 8 मेडिकल कॉलेज, 2 नये एयरपोर्ट, 16 नये अस्पताल बनाये।” जबकि, सच्चाई ये है कि खट्टर सरकार हमारे द्वारा 9 साल पहले कराये गए कामों को अपना और नया काम बता रही है। वहीं, मुख्यमंत्री मनेठी एम्स को अपने काम में गिनवाने तक की हिम्मत नहीं कर पाए। जबकि, वर्ष 2015 में खुद मुख्यमंत्री खट्टर ने मनेठी (रेवाड़ी) एम्स की घोषणा की थी, 9 साल बाद भी आज तक इसका काम शुरू नहीं हो सका। 9 साल बाद भी इस सरकार के पास बताने और गिनवाने के लिये अपने काम हैं ही नहीं।

उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी हमारे कराए काम का फीता काटकर उसका श्रेय लूटती थी, लेकिन अब झूठ बोलने का नया-नया रिकार्ड बना रही है। इससे पहले, बहादुरगढ़ मेट्रो के उद्घाटन के समय खट्टर सरकार ने गलत जानकारी देकर प्रधानमंत्री का भाषण करा दिया, जो तथ्यों के विपरीत था। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि रैली में मंच से सरकार ने जिन कामों का दावा किया है उनकी लिस्ट जारी की जाए, ताकि प्रदेश की जनता को पता चल सके कि कितने काम खट्टर सरकार ने कराए और कितने काम हुड्डा सरकार के समय के हैं।

सेंट लारेंस स्मार्ट कान्वेंट स्कूल,बिलासपुर में उल्लास कार्यक्रम का भव्य आयोजन : डॉ रजनी सहगल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 नवम्बर  :

सेंट लारेंस स्मार्ट कान्वेंट स्कूल, शाहपुर- बिलासपुर में 101 विद्यार्थियों व शिक्षकों का जन्मदिन व शादी की वर्षगाठ को विद्यालय प्रांगण में संयुक्त रूप से मनाया गया। सर्वप्रथम वल्लवभाई पटेल जी का जन्म-दिवस मनाया गया व उनका संदेश कि “कभी हार मत मानो” से बच्चो को प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिये स्कूल में इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन “उल्लास” शीर्षक से किया गया। सर्वप्रथम चेयरपर्सन डा रजनी सहगल व विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल  ने सभी छात्रों व् शिक्षकों के साथ मिलकर केक काटा और अपने हाथ से सभी को केक खिलाया और साथ ही उन्हें बधाई दी। सभी विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों का आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात उन्होंने अपने सहपाठियो को जन्मदिन की बधाइयां दी और इस रोचक गतिविधि का आनंद लिया। इस दौरान  स्कूल के चेयरमैन विख्यात शिक्षाविद डॉ एम के सहगल को भी उनके जन्मदिन की बधाई दी गई व् पदाधिकारियों  दवारा पुष्प गुच्छ भी प्रदान किया गया ।

विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने अपने सन्देश में कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों में बिना किसी भेदभाव के एक ही रंग में रंगना सिखाकर आपसी प्रेम की नींव डालना है, क्योंकि विद्यालय ही ऐसा माध्यम है जिसमें हम बच्चों के अंदर एकता, समानता, चारित्रिक गुणों व प्रेम के गुणों को निहित कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा के उनकी हर राह आसान हो, उन्हें हर राह पर खुशियां मिले , उनका हर दिन खूबसूरत हो ऐसा ही उनका जीवन हो ।

चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने कहा कि बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इससे उनमे नयी ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने बच्चो को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रिंसिपल मीना रोहिल्ला ने बच्चो को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाये दी। इसके साथ ही उन्होंने बच्चो के ओजस्वी व् दीर्घायु होने की कामना भी की। मीनू गेरा ने मंच का सञ्चालन करते हुए सभी विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों व् शिक्षकों द्वारा डांस व् कविता आदि की प्रस्तुतियां भी दी गयी। स्कूल में जन्मदिन मनाये जाने से विद्यार्थी ख़ुशी के कारण फुले नहीं समां रहे थे। शिक्षकों ने प्रबंधन समिति का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह  की गतिविधियों से बच्चो के भीतर भाईचारा बढ़ेगा। इस अवसर पर वाईस प्रिंसिपल शैली चौहान, ओएसडी ममता बत्रा, मुख्याध्यापिका राखी बांगा, दीपक शर्मा, समन्वयक व सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिपुरा भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देव से भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने की मुलाकात

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 नवम्बर  :

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा हरियाणा प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देव से  उनके दिल्ली निवास पर भेंट की, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि उनकी इस शिष्टाचार मुलाकात में जिला यमुनानगर के संगठनात्मक विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई व उन्होंने प्रदेश प्रभारी जी को दीपोत्सव की बधाई व शुभकामनाएँ दी।

सिटी विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने नेहरू पार्क यमुनानगर का दौरा किया, नागरिकों से बात की

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 नवम्बर  :

यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह वह यमुनानगर माडल टाउन स्थित नेहरू पार्क में पहुंचे व वहां पर सैर कर रहे लोगों से मुलाकात की व लोगों से उनका हाल चाल जाना व नेहरू पार्क की सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली,सुबह सैर कर रहें लोगों ने कहा कि जब से विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से नेहरू पार्क की सफाई व्यवस्था की प्रतिदिन जानकारी लेने शुरू की है व विधायक जी भी लगभग प्रतिदिन नेहरू पार्क में आने लगे हैं तभी से नेहरू पार्क की सफाई का अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है,अब यहां सुबह शाम आने पर गंदगी नहीं मिलती , चारों ओर सफाई ठीक है,पार्क में लाईटिंग की भी सहीं व्यवस्था है, विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने लोगों से कहा कि अपने यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में वह लगातार विकास कार्यों पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं व जनहित से जुड़े कार्यों को वह प्राथमिकता के आधार पर करवा रहे हैं, यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के लोग उनसे उनके यमुनानगर स्थित कार्यालय पर मिलकर अपनी समस्याऐं बता सकते हैं उनकी पूरी सहायता की जाएगी

इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेत्री संगीता सिंघल, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, नितीश दुआ, रोहित हरजाई आदि साथ रहे।

वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में हुआ दीपक कुमार का नाम दर्ज़

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 03 नवम्बर  :

अंतर्राष्ट्रीय संस्था गोल्डन एरा बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में विद्याविद् दीपक कुमार का नाम हुआ दर्ज़। यह अवार्ड दीपक को ढाई वर्ष की आयु में अंग्रेजी भाषा में भजन लिखने पर दिया गया। दीपक कुमार पहले व्यक्ति है जिन्होंने ढाई वर्ष की आयु में इंग्लिश भाषा लिखी वो भी स्कूल की शिक्षा प्राप्त करने से पहले। यह माना जाता है की दीपक को पिछले जन्म के कुछ ऐसे संस्कार प्राप्त हुए है जिनके कारण वह ढाई वर्ष की आयु में ही स्कूल जाने से पहले अंग्रेजी भाषा लिखना शुरू कर दिया था।

दीपक कुमार के पिता गोपाल दास एवम माता मीना जी है, जिन्होंने कहा की दीपक बचपन से ही विद्या में रुचि रखने वाला बालक था। अंग्रेजी भाषा का पुर्व ज्ञान होने के चलते दीपक को छह वर्ष की आयु में स्कूल में दाखिल करवाया गया। दीपक कुमार एक अध्यापक, कवि, लेखक  होने के साथ साथ एक समाज सेवक भी है तथा यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले सबसे छोटी आयु वाले व्यक्ति है। दीपक कुमार पंजाब यूनिवर्सिटी रीजनल सेंटर, लुधियाना में अंग्रेजी भाषा के अध्यापक भी है। दीपक कुमार ने आभार व्यक्त करते हुए शिक्षा एवम साहित्य के क्षेत्र में और भी प्रयास करने हेतु संकल्प लिए।

rashifal

राशिफल, 03 नवम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 03 नवम्बर 2023:

aries
मेष/aries

03 नवम्बर 2023 :

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। आपका कोई पड़ोसी आज आपसे धन उधार मांगने आ सकता है, आपको सलाह दी जाती है कि उधार देने से पहले उनकी विश्वसनीयता अवश्य जांच लें नहीं तो धन हानि हो सकती है। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। जब तक आपको तसल्ली न हो जाए कि सारा काम पूरा हो चुका है, दस्तावेज़ अपने वरिष्ठ को न दें। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। कोई पुराना दोस्त आपके और आपके जीवनसाथी की साझा यादों को तरोताज़ा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

03 नवम्बर 2023 :

बच्चे आपके मुताबिक़ नहीं चलेंगे, जो आपके झुंझलाहट की वजह बन सकता है। आपको ख़ुद पर नियंत्रण रखना चाहिए, क्योंकि नाराज़गी सभी के लिए नुक़सानदेह है और यह सोचने-समझने की ताक़त को ख़त्म कर देती है। इससे सिर्फ़ मुश्किल बढ़ती है। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए – कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज। आपने भली-भांति काम किया है, इसलिए अब उसके फ़ायदे लेने का समय है। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

03 नवम्बर 2023 :

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको पाकर ख़ुद को ख़ुशनसीब समझता है; इन पलों का भरपूर उपयोग करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

03 नवम्बर 2023 :

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

03 नवम्बर 2023 :

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। दोस्तों के साथ कुछ दिलचस्प और रोमांचक समय बिताने के लिए अच्छा समय है। किसीकी दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। दिन की शुरुआत से अन्त तक आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ महसूस करेंगे। घर में पड़ी कोई पुरानी वस्तु आज आपको मिल सकती है जिससे आपको अपने बचपन के दिनों की याद सता सकती है और आप उदासी के साथ अपने दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

03 नवम्बर 2023 :

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। यह बात भली भांति समझ लें कि दुख की घड़ी में आपका संचित धन ही आपके काम आएगा इसलिए आज के दिन अपने धन का संचय करने का विचार बनाएं। छोटे बच्चे आपको व्यस्त रखेंगे और दिली सुकून देंगे। आज रुमानियत का मौसम ज़रा ख़राब लगता है, क्योंकि आपका साथी आपसे आज कुछ ज़्यादा ही अपेक्षा करेगा। कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन दिन के आख़िर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को सहलाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

03 नवम्बर 2023 :

मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा। किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

03 नवम्बर 2023 :

तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और नियमित व्यायाम करते रहें। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। शाम के वक्त आज आप किसी करीबी के घर वक्त बिताने जा सकते हैं लेकिन इस दौरान आपको उनकी कोई बात बुरी लग सकती है और आप तय समय से पहले वापस लौट सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज काफ़ी रोमानी मिज़ाज में है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

03 नवम्बर 2023 :

आस-पास के लोगों का सहयोग आपको सुखद अनुभूति देगा। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आपको अपनी हार से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है, क्योंकि आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है। आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फल पाने के लिए अपने काम करने के तरीके पर गौर करने की जरुरत है नहीं तो आप बॉस की नजरों में आपकी नकारात्मक छवि बन सकती है। ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी। रिश्तेदारों को लेकर जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

03 नवम्बर 2023 :

ज़िंदगी की ओर एक उदार रवैया अपनाएँ। अपने हालात की शिकायत करने और उसे लेकर दुःखी होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला। यह ज़्यादा मांगने वाली सोच जीवन की सुगंध को ख़त्म कर देती है और संतोषी जीवन की आशा का गला घोंट देती है। जो लोग टैक्स चोरी करते हैं आज वो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए आपको यही सलाह दी जाती है कि टैक्स की चोरी न करें। बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

03 नवम्बर 2023 :

आपको अपनी सेहत के प्रति ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है, ख़ास तौर पर रक्तचाप के मरीज़ों को। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। आज के दिन आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यथार्थवादी रवैया अपनाएँ और जो आपकी ओर मदद का हाथ बढ़ाएँ, उनसे किसी चमत्कारकी उम्मीद न करें। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। लोगों की दख़लअन्दाज़ी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

03 नवम्बर 2023 :

आपके परिवार को आपसे बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं, जिसके चलते आप खीज महसूस कर सकते हैं। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। आपका गर्मजोशी भरा बर्ताव घर का माहौल ख़ुशनुमा कर देगा। कुछ ही लोग ऐसे इंसान के आकर्षण से बच सकते हैं, जिसके पास इतनी प्यारी मुस्कान हो। जब आप लोगों के साथ होंगे, तो आपकी महक फूलों की तरह चारों ओर फैलेगी। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग, 03 नवम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 03 नवम्बर 2023 :

नोटः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नोटः आज स्कन्द षष्ठी व्रत है।

विक्रमी संवत्ः 2080

 शक संवत्ः 1945

 मासः कार्तिक

 पक्षः कृष्ण

 तिथिः षष्ठी

 रात्रि कालः 11.08 तक

 वारः शुक्रवार

 नक्षत्रः पुनर्वसु (की वृद्धि है जो कि शनिवार को प्रातः काल 7.57 तक है)

 योगः सिद्धि दोपहर काल 12.53 तक

 राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक

 करणः गर

 सूर्य राशिः तुला  चन्द्र राशिः मिथुन

 सूर्योदयः 06.39  सूर्यास्तः 05.30 बजे।

देव समाज ने ‘सेव एनिमल’ का संदेश  देने के लिए  रैली का किया आयोजन 

रैली में 500 से अधिक देव समाज कॉलेज और देव समाज स्कूल के छात्रों सहित शिक्षकों ने लिया भाग 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 02नवम्बर  :

देव समाज, एक प्रतिष्ठित सामाजिक और चैरिटेबल संगठन, ने जानवरों को बचाने और उनकी देखभाल के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अपने कॉलेजों और स्कूल के छात्रों की एक रैली आयोजित की। यह रैली ‘पशु जगत दिवस’ या एनिमल यूनिवर्सल डे को चिह्नित करने के लिए आयोजित की गई थी।
इस व्यापक रैली में देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन (डीएससीई), सेक्टर 36 बी, चंडीगढ़, देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन (डीएससीडब्ल्यू), सेक्टर 45, चंडीगढ़ और आईएस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 21सी चंडीगढ़ के लगभग 500 छात्रों ने बढ़ चढ़ कर  रैली में हिस्सा लिया। 
देव समाज के सचिव श्री निर्मल सिंह ढिल्लों ने कहा, “देव समाज का लक्ष्य मानवता, पशु , पेड़-पौधे और यहां तक कि निर्जीव दुनिया के साथ एक परिष्कृत संबंध विकसित करना है। ‘पशु जगत दिवस’ देव समाज में सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है जो पशुओ के संरक्षण को चिन्हित करता है। 
छात्रों को डीएससीई 36 चंडीगढ़ से देव समाज के सेक्रेटरी श्री निर्मल सिंह ढिल्लों ने देव समाज कॉलेजों की सेक्रेटरी, एग्नेस ढिल्लों; आईएस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल कार्यवाहक प्रिंसिपल सबीहा ढिल्लों मंगत; आईएस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मैनेजर डॉ. जसपाल कौर और डीएससीई-36 की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. ऋचा शर्मा की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मार्च रैली डीएससीई-36 से आईएस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 21  तक निकाली गई।
जानवरों के प्रति अपनी एकजुटता दिखाने, जानवरों के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करने और उनके प्रति किसी भी प्रकार की क्रूरता से उन्हें बचने के लिए शिक्षकों के साथ, छात्रों ने इस रैली में भाग लिया।