पंचांग 30, नवम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 30 नवम्बर 2023 :

नोटः आज श्री गणेश चतुर्थी व्रत है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः तृतीया दोपहर काल 02.26 तक, 

वारः गुरूवार।

नोटः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः आर्द्रा अपराहन् काल 03.02 तक है, 

योगः शुभ रात्रि काल  08.14 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, चन्द्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.00, सूर्यास्तः 05.20 बजे।

विश्व चैंपियनशिप में दो बार रजत पदक जीतने वाली महिला निशानेबाज अंजुम मोदगिल

विश्व चैंपियनशिप में दो बार रजत पदक जीतने वाली महिला निशानेबाज अंजुम मोदगिल ने अपनी लय जारी रखते हुए  जीते दो मेडल नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप दिल्ली में 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 29 नवम्बर  :

पंजाब पुलिस में कार्यरत चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करने के पश्चात अब पंजाब पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे में नौकरी हासिल कर के , नई दिल्ली डॉ  करणी  सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में लगाया गोल्ड पर निशाना ।

1)जीता इंडिविजुअल सिल्वर मेडल 50 मीटर 3 पोजिशन  , 

2)टीम इवेंट में जीता गोल्ड , सिफ़्त कौर  व वंशिका के साथ *

चंडीगढ़ में जन्मी निशानेबाज, 2024 पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने से मामूली अंतर से चूक गई थी। उन्हें उम्मीद है कि वह अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक से पहले चयन ट्रायल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके पेरिस के लिए उड़ाई भरेंगी।

भारत को जानो प्रतियोगिता

भारत को जानो प्रतियोगिता में से.16  मॉडल स्कूल की टीमें कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्गों में प्रथम स्थान पर रहीं

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 29 नवम्बर  :

भारत विकास परिषद्, चण्डीगढ़ द्वारा प्रांत स्तर की ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता राजकीय आदर्श उच्च विद्यालय सेक्टर 12 चण्डीगढ़ में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न स्कूलों की 5 कनिष्ठ तथा 5 वरिष्ठ वर्ग की टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक वर्ग में टीमों से 7 राउंड में भारत की संस्कृति, धर्म,इतिहास, भूगोल, राजनीति, विज्ञान, गौरवशाली भारत इत्यादि विषयों पर प्रश्न पूछे गए। राजकीय आदर्श वरिष्ठ उच्च माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 16 डी,चण्डीगढ़ की दोनों वर्गो ( कनिष्ठ तथा वरिष्ठ ) की टीमें प्रथम स्थान पर रहीं। इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीमें 10 दिसंबर को अमृतसर में क्षेत्रीय स्तर की होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगी। जसपिंदर सूरी, वित्त सचिव ने पूरी क्विज प्रतियोगिता का संचालन किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन भुपिन्दर कुमार, महासचिव, चण्डीगढ़ प्रान्त ने किया।

इस प्रोग्राम में पीके शर्मा, भारत विकास परिषद्, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष के अलावा अजय दत्ता, नेशनल चेयरमैन सेवा, सोम नाथ शर्मा, क्षेत्रीय सचिव संस्कार, राकेश दत्ता संस्कार प्रमुख, स्कूल की प्रधनाचार्य के साथ-साथ भारत विकास परिषद के पाँचों जोन की सभी शाखाओं के सदस्यों ने भी भाग लिया। पीके शर्मा प्रांत अध्यक्ष ने बताया कि यह प्रतियोगिता हर वर्ष शाखा, प्रांत, क्षेत्र तथा राष्ट्रीय चार स्तरों में करवाई जाती है जिसमें लगभग 5000 हजार स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेते हैं।

श्री कैंची धाम बालाजी संघ द्वारा एक शाम खाटूवाले के नाम 30 को 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 29 नवम्बर  :

श्री कैंची धाम बालाजी संघ, चण्डीगढ़ द्वारा एक शाम खाटूवाले के नाम का आयोजन 30 नवम्बर को किया जा रहा है। समाजसेवी कस्तूरीलाल बंसल ने जानकारी दी कि कार्यक्रम सांय 6.30 बजे से आरम्भ होगा जिसमें वॉयस ऑफ़ इंडिया फेम सुमित सैनी के साथ-साथ चण्डीगढ़ से वैभव शर्मा व ग्वालियर से वैष्णवी शर्मा के अलावा दिल्ली से म्यूजिकल ग्रुप शिवम इंटरनैशनल के कलाकारों द्वारा खाटूश्याम का गुणगान किया जाएगा। सेक्टर 22 स्थित शास्त्री मार्किट में होने जा रहे इस भव्य आयोजन में रात्रि आठ बजे से अटूट भंडारा भी बरताया जाएगा। 

कलाकार और अध्यापक समाज को बदलने की क्षमता रखते हैं : दीपक बत्रा

संस्कार भारती और प्राचीन कला केंद्र द्वारा आयोजित चित्रकला कार्यशाला संपन्न 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 29 नवम्बर  :

संस्कार भारती, चण्डीगढ़ इकाई और प्राचीन कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय चित्रकला  कार्यशाला प्राचीन कला केंद्र, चण्डीगढ़ के परिसर में संपन्न हुई। कार्यशाला में ट्राइसिटी के सीनियर आर्टिस्ट्स के साथ एमेच्योर और युवा कलाकारों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी दीपक बत्रा ने सफल कार्यशाला के लिये बधाई दी और कहा कि समाज में कलाकारों और अध्यापकों का बहुत अहम रोल रहता है जो समाज को बदलने की क्षमता रखते हैं। इस कार्यशाला में चंडीगढ ईकाई की ओर से सौभाग्य बर्धन ने प्राचीन कला केंद्र से समीरा कोसर का स्वागत कर धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की कि इसी तरह ही भविष्य में भी ईकाई की मदद करते रहेंगे।

इसके साथ कार्यक्रम में चण्डीगढ़ ललित कला के चेयरमैन भीम मल्होत्रा, विशिष्ट अतिथि और वरिष्ठ कलाकार विनय वढ़ेरा, श्रीमती साधना संगर, कँवल पाल भी उपस्थित रहे। उपाध्यक्ष श्रीमति गुरमीत गोल्डी ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य और उभरते कलाकारों को नई दिशा देना है। कार्यक्रम की संयोजिका एवं चण्डीगढ़ इकाई की चित्रकला विधा प्रमुख भारती वन्दना ने बताया कि इस वर्ष की चित्रकला की यह चौथी कार्यशाला रही जिसमें कुल 24 कलाकारों ने भाग लिया और बताया कि कार्यशाला में बनाई गई पेंटिंग्स की प्रदर्शनी शहर की आर्ट गैलरी में लगायी जायेगी। कला सुदृढ़ ,समरूप और संवेदनशील समाज के निर्माण में एक माध्यम है। इसी उद्देश्य से कलाकारों ने अपनी कलाकृतियों की रचना की।

इस अवसर पर कार्यशाला में प्रख्यात कलाकार प्रभिंदर लाल, गुरमीत गोल्डी, भारत बेदी ,भारती वंदना, डॉ रविंदर सिंह, गुरदीप शर्मा, डॉ वंदना मल्होत्रा व कादम्बरी वर्धन के साथ अन्य कलाकार हरसिमरन कौर, ख़ुशी, जेएस डॉली, प्रतिभा कौशिक, अनूप कौर, प्रतिभा जांगिड, प्रीत अरोड़ा, सुनीता धीमान, इंदिरा घोष, राशिम, कोमल कौर, भावना आदि ने इस कार्यशाला में भाग लिया और सभी को  सर्टिफिकेट से कर सम्मानित किया।

नशा मुक्त चण्डीगढ़ बनाने को हर युवा तक पहुंचेंगे : संजीव राणा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 29 नवम्बर  :

विश्व का सबसे युवा देश भारत है और युवाओं की यह ताकत अब दूसरों को खटकने लगी है जिस कारण दुश्मन देश  युवाओं को निशाना बनाने के लिए षड्यंत्र रच रहा है। यह बात कर्तव्यनिष्ठ संस्था के संयोजक संजीव राणा ने कही।

यूटी गेस्ट हाउस में संस्था की नशा मुक्त चण्डीगढ़ कोर कमेटी की बैठक में उन्होंने कहा कि जिन्हें हम नशा तस्कर कहते हैं, वे असल में आतंकवादी है। सरहद पार से अपने आकाओं के संपर्क में आकर यह तस्कर बड़ा खेल कर रहे हैं।

संजीव ने बताया कि बैठक में चण्डीगढ़ को नशा मुक्त बनाने के लिए प्लान भी तैयार किया गया जिसके तहत युवाओं को नशे से बचाने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। स्कूल-कॉलेज के स्तर पर अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। साथ ही जो युवा नशे के चंगुल में फंस चुके हैं उन्हें भी इससे बाहर लाने के लिए काउंसलिंग की जाएगी। उनसे नफरत करने की बजाय और समाज से अलग-थलग न करके जोड़ा जाएगा जिससे वह अपनेपन का भाव महसूस कर वापस समाज के मुख्य धारा में लौट सकें। 

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल जगाधरी में धूम धाम से मनाया गया विद्यार्थियों और शिक्षकों का जन्मदिन

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 29  नवम्बर  :

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल पाबनी रोड जगाधरी प्रत्येक कार्य को सुचारु रूप से करने में विश्वास करता है इस प्रणाली को अग्रसर करते हुए लारेंस परिवार अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य की खुशियों का ध्यान रखता है इसी के मद्देनजर विद्यालय ने निर्णय लिया कि प्रत्येक महीने में एक दिन सभी विद्यार्थी और शिक्षक जो उस माह में जन्मे और किसी की शादी की वर्षगांठ होगी वह स्कूल में संपन्न की जाएगी। जैसा विदित ही है खुशियां बाँटने से और बढ़ती है और जन्मदिन तो एक ऐसा खास दिन होता है जिसमे बच्चे बड़े सभी के मन में एक अजीब सा उत्साह होता है और सभी इस दिन को अपनों के साथ ख़ुशी ख़ुशी मनाना चाहते है । विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल और चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल के दिशा निर्देशन में स्कूल ने इस कार्य में कदम आगे बढ़ाया। चेयरपर्सन डा रजनी सहगल और डॉ ऍम के सहगल ने गत माह में जन्मे सभी विद्यार्थियों और शिक्षिकों को मोमबत्ती जला कर कर केक कटवाया और अपने कर कमलों से सभी को वितरित किया और साथ ही उन्हें बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी शिक्षकों ने मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर एम.के. सहगल और चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल का स्वागत अभिनंदन और आभार व्यक्त किया। विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनकी हर राह आसान हो, उन्हें हर राह पर खुशियां मिले , उनका हर दिन खूबसूरत हो और उनका जीवन उज्जवल बने I उन्होंने बर्थडे स्टूडेंट और वेडिंग एनिवर्सरी वाले सभी शिक्षकों को जीवन में संघर्ष करके सफलता के शिखर पर पहुंचने की प्रेरणा प्रदान की I प्रिंसिपल चारु राधयान ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और समिति का आभार व्यक्त  किया। इस अवसर पर स्कूल में प्री प्राइमरी के  के लिए आयोजित  खेल गतिविधियों में विजयी रहे विद्यार्थियों को प्रबंधन समिति द्वारा मैडल व् सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने विजय  प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को  बधाई दी और  हारने वाले  विद्यार्थियों को निराश न होकर और मेहनत करने का आह्वान किया। उन्होंने सभी छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अधिक से अधिक खेलों में हिस्सा लेने के बारे प्रेरित किया। इस अवसर पर डा एम् के सहगल, डा रजनी सहगल, चारु राधयान, डा जी बी गुप्ता, विक्रांत गुलाटी, गगन बजाज,  ब्रह्मकान्ति ,डेजी शर्मा, पिंकी बंसल और लिली मेरी  एवं  शिक्षक उपस्थित रहेI  सभी ने पेस्ट्रीज, केक और शीतल पेय का आनंद लिया।

सीनियर सिटीजन्स के लिए निशुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प आयोजित

सैंकड़ों ने करवाई अपने स्वास्थ्य की जांच

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 29 नवम्बर  :

समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर, भारत विकास परिषद और पॉलिसीवाला.इन के आपसी सहयोग और शैल्बी हॉस्पिटल की सुपरविजन में सीनियर सिटीजन के लिए एक निशुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प के दौरान बी पी, शुगर, जनरल फिजिशियन, क्लोवर डेंटल डायटीशियन की ओर से डेंटल चेकअप, पोलो लैब और मिरचिया क्लिनिक द्वारा आई टेस्ट सहित हॉस्पिटल के डॉक्टर आकाश द्वारा मरीजों की विभिन्न प्रकार की बीमारियों को जांच उन्हें बीमारी अनुसार परामर्श दिया गया। डॉक्टर ने मरीजों को बीमारी अनुसार इलाज करवाने के लिए हॉस्पिटल विजिट करने का भी सुझाव दिया। इस अवसर पर द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली व उनकी टीम भारत विकास परिषद की ईस्ट 1 की प्रमुख नीलम गुप्ता, प्रोमिला ग्रोवर व उनकी टीम सहित पॉलिसीवाला.इन के संचालक गुरमीत सिंह, ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला सहित डेज़ी महाजन, अमिता मित्तल और अन्य भी उपस्थित थे। इस दौरान सैंकड़ों लोगों ने कैम्प का लाभ उठाते हुए अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।

शैल्बी हॉस्पिटल के डॉक्टर आकाश ने बताया कि बदलते मौसम में बच्चे अपना खासा ध्यान रखें। मौसम बदलने के साथ ही बीमारियों का प्रकोप भी शुरू हो जाता है। सबसे पहले बच्चे इनकी चपेट में आते हैं। इसलिए इस मौसम में सर्दी-खांसी, जुकाम जैसे तरह- तरह के वायरल और दूसरी बीमारियों से बचने के लिए खासा ख्याल रखें।

वहीं आयोजक सुमिता कोहली और गुरमीत सिंह ने कहा कि हेल्थ चेक अप कैम्प का उद्देश्य लोगों को डोर स्टेप पर हेल्थ सुविधा मुहैया करवाना है। लोगों को फिटनेस के प्रति सुचेत करना भी उनके उद्देश्य में शामिल है। आज भाग दौड़ भरी जिंदगी में इंसान इतना व्यस्त हो गया है कि उसे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने का समय नही मिलता, जिसके चलते कोई न कोई छोटी मोटी बीमारी आ घेरती है। इसीलिए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य से बेहतर ज़िंदगी जीने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है  कि नियमित सैर, योग और व्यायाम से हम अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते हैं।

हार्ट अटैक  के एक मरीज को सीपीआर देकर जीवन को बचाया

 पंचकूला के सेक्टर-21 स्थित प्रोलाइफ हॉस्पिटल के चेयरमैन डाक्टर मनोज गुप्ता ने आज अम्बाला से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में मानवता व अपने कर्तव्य का परिचय दिया

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला/ दिल्ली   – 29नवम्बर  :

पंचकूला के सेक्टर-21 स्थित प्रोलाइफ हॉस्पिटल के चेयरमैन डाक्टर मनोज गुप्ता ने आज अम्बाला से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में मानवता व अपने कर्तव्य का परिचय देते हुए हार्ट अटैक  के एक मरीज को सीपीआर देकर जीवन को बचाया 

 आज दिनांक 29.11 .23 को गाड़ी संख्या 12006 के कोच संख्या c8  सीट  नंबर 43 पर एक यात्री जिनका नाम नरेंद्र मोहन उम्र। 61 साल,  pnr no. 2852954951 , mob no.   9316038765

जिनकी कुरुक्षेत्र से पहले अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसकी सूचना com. Control NDLS OR STB CONTROL को दी गई और गाड़ी को कुरुक्षेत्र स्टेशन पर रुकवाया गया और यात्री को स्टेशन पर उपस्थित ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर शंकर लाल मीणा ने  ( लोकेश भारती )  को ट्रेन पर आर पी एफ स्टाफ के साथ भेजा और यात्री को उनके सपुर्द किया गया, यात्री को जब स्टेशन पर उतरा उस समय यात्री की तबियत थोड़ी ठीक थी,गाड़ी स्टेशन पर 8 मिनट ( 8:19 से 8:27) रुकी

प्रस्तुत प्रदर्शनी भारत सोका गकाई द्वारा आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका  – 29 नवम्बर  :

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में सोहा आशा के बीजः स्थिरता के दृष्टिकोण, परिवर्तन की ओर कदम प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ सरस्वती देवी के समक्ष दीप प्रज्वलित करके और सरस्वती वंदना के साथ किया गया। प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि एडिशनल एंड सेशन जज पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट सुभाष चंद्र सिरोही रहे। 

प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि सीड्स ओफ होप एंड एक्शन प्रदर्शनी एक प्रेरणादायक प्रदर्शनी है। यह जीवन के बाकी समुदाय के साथ हमारे अंतर संबंध और करुणा के हमारे क्षेत्र को व्यापक बनाने की आवश्यकता पर जोर देती है। यह दर्शकों को शक्तिहीनता की भावनाओं पर काबू पाने के लिए प्रोत्साहित करता है और इस तथ्य पर प्रकाश डालता है कि एक अकेला व्यक्ति सकारात्मक बदलाव की शुरुआत कर सकता है।

प्रस्तुत प्रदर्शनी भारत सोका गकाई द्वारा आयोजित की गई ।इस प्रदर्शनी में प्रकृति के साथ मनुष्य की अंतर संबंध और दयालु होने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इसने दर्शकों को सकारात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित किया और इस तथ्य पर प्रकाश डाला कि व्यक्ति बदलाव ला सकता है। 26 पैनल वाली सोहा प्रदर्शनी ने टिकाऊ जीवन के लिए एक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया और विभिन्न देशों के उन व्यक्तियों को प्रदर्शित किया जिन्होंने दुनिया को बदलने वाले सामान्य लोगों के कार्यों का चित्रण करते हुए प्रभाव डाला है। इस प्रकार एक की शक्ति को सामने लाया गया है।

प्रदर्शनी में विद्यार्थियों को प्रेरित करने, सीखने, प्रतिबिंबित करने, सशक्त बनाने, कार्य करने और नेतृत्व करने के लिए प्रेरित किया गया। राजकीय महाविद्यालय  असंध के प्राचार्य प्रोफेसर सुशील कुमार और रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ कुलदीप  थिंद, रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ कुलदीप बेनीवाल ने प्रदर्शनी में भाग लिया और विद्यार्थियों को प्रेरित किया।  प्रदर्शनी के अंतर्गत सोफिया कॉन्वेंट स्कूल कालका, विवेकानंद मिलेनियम स्कूल और  डी.ए.वी स्कूल सूरजपुर के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। सोहा प्रदर्शनी का आयोजन विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर डॉक्टर रामचंद्र और संयोजक प्रोफेसर डॉक्टर नीरु के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।