धनतेरस के उपलक्ष्य पर व डेंगू की वजह से अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन पंचकूला व एचडीएफसी बैंक ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से जीरकपुर में रक्तदान शिविर आयोजित किया। यह रक्तदान शिविर जीरकपुर में वीआईपी रोड पर मेट्रो स्टोर के पास लगाया गया। रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली का अहम योगदान रहा। शिविर सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3:30 बजे तक चला।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, ऋषि शाश्वत विश्वास, डॉक्टर प्रेमनाथ बंसल, संदीप परमार व पवन गर्ग का सहयोग अति सराहनीय रहा। शिविर में 52 डोनर्स ने ब्लड डोनेट करने के लिए रजिस्टर करवाया 7 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। ब्लड बैंक एम केयर ब्लड सेंटर जीरकपुर की टीम ने डॉक्टर कार्तिक अग्रवाल की देखरेख में 45 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।
ऋषि शाश्वत विश्वास व डॉक्टर प्रेमनाथ बंसल ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।
साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें। इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/11/BDC-10.11.2023-Zirapur-1.jpg16742301Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-11-10 12:25:532023-11-10 12:26:40जीरकपुर वीआईपी रोड पर आयोजित रक्तदान शिविर में किया 45 युवायों ने किया रक्तदान
रूहबायशिवानी, एकअग्रणी फैशन ब्रांड, उच्च गुणवत्ता वाले वेस्टर्न परिधान के एक नए युग की शुरुआत करता है
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 10 नवम्बर :
यूनिक फैशन की दुनिया में रूह बाय शिवानी ब्रांड ने स्टाइल, एथिनिक और पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन के प्रतीक के रूप फैशन डिजाइनर, शिवानी ने आज यहां सर्वश्रेष्ठ फैशन की दुनिया में अपना ब्रांड रूह बाय शिवानी को लॉन्च किया है, जिससे वह उच्च गुणवत्ता वाले पश्चिमी परिधानों को देखने के तरीके को फिर से परिभाषित कर रही हैं। शिवानी के फैशन लेबल, रूह बाय शिवानी ने एक ऐसी यात्रा शुरू की है जो सस्टेनेबिलिटी के गहरे सिद्धांतों के साथ टाइमलेस एलिगेंट में समाहित होती है और फैशन इंडस्ट्री में नए स्टेण्डर्ड को स्थापित करती है।
ब्रांड की फाउंडर, शिवानी यह सुनिश्चित करने के लिए समर्पित हैं कि फैशन पर्यावरण को प्रभावितना करे। उन्होंने कहा, “हम एक ऐसी फैशन इंडस्ट्री में विश्वास करते हैं जो पृथ्वी की अहमियत को समझता है, और हम इस विश्वास को वास्तविक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
रूह बाय शिवानी सस्टेनेबल फैशन की यात्रा उद्योग के पर्यावरणीय और सामाजिक प्रभावों के गहन एहसास के साथ शुरू हुई। शिवानी ने एक ऐसे ब्रांड की कल्पना की जो जागरूक उपभोक्ताओं के साथ मेल खाती हो, जो इको फ्रेंडली मेटेरियल, एथिकल प्रोडक्शन प्रैक्टिसेज और नेचुरल वर्ल्ड से गहरे संबंध को प्राथमिकता देती हो।
इस अवसर पर शिवानी ने कहा कि “रूह, जिसका मतलब उर्दू में “आत्मा” है। यह उस चीज़ का प्रतीक है जिसके लिए हम सदैव तत्पर हैं। हमारा ब्रांड इस विश्वास पर बना है कि फैशन केवल रुझानों के बारे में नहीं है; बल्कि यह आपके सच्चे व्यक्तित्व को बयां करने, आपके व्यक्तित्व को अपनाने, अपनी त्वचा में आत्मविश्वास महसूस करने के बारे में सहायक है।
उन्होंने बागे कहा कि रूह बाय शिवानी को जो चीज़ अलग करती है, वह सस्टेनेबिलिटी के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता है। वे इको फ्रेंडली, कम प्रभाव वाले रंगों का उपयोग करती है और एथिकल प्रोडक्शन को तवज्जो देती हैं। उनके डिज़ाइन कंटेम्परेरी एस्थेटिक्स और टाइमलेस एलेगेंस के मिक्सचर को दर्शाती हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आने वाले वर्षों तक उनका ब्रांड स्टाइलिश और वर्सटाइल बना रहेगा। इसके अलावा, ब्रांड परिधान के पीछे की कहानी इसे किसने बनाया, इसे कहाँ बनाया गया, और इसके एनवायर्नमेंटल फुटप्रिंट को बयां करती है।
डिज़ाइनर परिधानों से भरे बाजार में, “रूह बाय शिवानी” स्टाइल, एथिक्स और सस्टेनेबिलिटी के समावेश से अलग ही नज़र आता है। उनके प्रोडक्ट्स जिम्मेदार फैशन विकल्पों को भी दर्शाता है।
शिवानी ने अपने चेहरे पर एक संतुष्टभरी मुस्कान के साथ साझा किया कि रूह बाय शिवानी को चुनकर, ग्राहक फैशन की दुनिया में नए आयाम स्थापित करेंगे और वह फैशन को दुनिया पर सकारात्मक छाप छोड़ेंगे।
विस्तार योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर, शिवानी ने बताया कि कि वे दिल्ली और मुंबई जैसे प्रमुख बड़े शहरों में अपने ब्रांड के रिटेल स्टोर्स को लाने की योजना बना रही हैं और जिनका संचालन ऑस्ट्रिया और भारत में ऑनलाइन रूप लॉन्च किया गया है। उनका लक्ष्य दुनिया भर में फैशन के प्रति अधिक टिकाऊ और जागरूक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है। कपड़ों की कीमत 20,000 से शुरू होता है, जो उन महिलाओं को लक्षित करती है जो इको फ्रेंडली प्रोडक्शन का समर्थन करती हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/11/1.jpeg10801620Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-11-10 12:21:142023-11-10 12:22:34सस्टेनेबिलिटी, एलिगेंस और एथिनिक लाइफस्टाइल फैशन ब्रांड रूह बाय शिवानी लॉन्च
दीवाली से पहले विवाद शुरू, नगर निगम दुकानदारों पर ज़बरदस्ती 3000/ की पर्चियां काटवाने पर मजबूर कर रहा स्टॉल लगाने के लिए – चन्द्रमोहन
जब चन्द्रमोहन उप मुख्यमंत्री थे कोई पैसे नहीं लगते थे स्टाल लगाने के लिए बाद में हुड्डा ने 700/ एक दिन का कर दिया था स्टाल लगाने के लिए
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 नवम्बर :
दीपावली पर पचकुलां की मार्केट में स्टॉल लगाने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। साल में यही दिन होते हैं त्योहारों के पर नगर निगम के कर्मचारी इन्हीं दिनों में दुकान दारों को तंग करने लग जाते है दशहरा, करवाचौथ और दीपावली के लिए 20 दिन तक स्टॉल लगाने के लिए फ़्री अनुमति दी जानी चाहिए
दीवाली से पहले विवाद शुरू, नगर निगम दुकानदारों पर ज़बरदस्ती 3000/ की पर्चियां काटवाने पर मजबूर कर रहा स्टॉल लगाने के लिए बाजारों में स्टाल लगाने की फ़्री मंजूरी न देकर नगर निगम ने व्यापारियों की दीवाली फीकी कर दी है। व्यापारियों का कहना है कि जो फेस्टिवल का माहौल होना चाहिए, वह नहीं है। जबकि नगर निगम के कर्मचारी व्यापारियों को तंग कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सब तरह टेक्स लगा कर लौंगों को तंग किया जा रहा है दुकानदार तो पहले ही महंगाई की मार से हालत ख़राब हो गई है दुकान के खर्चे ही इतने हो गये है घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो गया है आने वाले चुनाव में लोग भारतीय जनता पार्टी को सबक़ सिखायेंगे
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/image.png817828Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-11-10 12:16:052023-11-10 12:18:42दीवाली से पहले विवाद शुरू
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
भाग्य पर निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की कोशिश करें, क्योंकि क़िस्मत ख़ुद बहुत आलसी होती है। आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों। विद्यालय का काम पूरा करने के लिए बच्चे आपसे मदद ले सकते हैं। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। कामकाज में आपको काफ़ी फ़ायदा हो सकता है। जीवनसंगी के साथ वक्त बिताने के लिए आज आप ऑफिस से जल्दी निकल सकते हैं लेकिन रास्ते में अत्यधिक जाम की वजह से आप ऐसा करने में समर्थ नहीं हो पाएंगे। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 नवम्बर 2023 :
आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। पारिवारिक समस्याओं को प्राथमिकता दें। इस बारे में बिना देर किए बातचीत करें, क्योंकि एक बार इस समस्या के हल हो जाने पर घर में जीवन बहुत आसान हो जाएगा और परिवार के लोगों को प्रभावित करने में आपको कोई कठिनाई नहीं आएगी। आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 नवम्बर 2023 :
आपको आज महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे, जिसके चलते आपको तनाव और बेचैनी का सामना करना पड़ सकता है। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। इस राशि के जातक खाली वक्त में आज किसी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 नवम्बर 2023 :
अवसाद के ख़िलाफ़ आपकी मुस्कान परेशानी से उबारने वाली रहेगी। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ बिताना दिलचस्प तो रहेगा ही, साथ ही छुट्टी साथ बिताने की योजनाओं पर भी चर्चा हो सकेगी। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 नवम्बर 2023 :
आपके परिवार को आपसे बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं, जिसके चलते आप खीज महसूस कर सकते हैं। घर के जरुरी सामान पर धन खर्च करके आपको आर्थिक परेशानी तो आज जरुर होगी लेकिन इससे आप भविष्य की कई परेशानियों से बच जाएंगे। नयी चीज़ों पर ध्यान लगाएँ और अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद लें। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। आपकी अतिरिक्त काम करने की क्षमता उन लोगों को चौंका देगी, जिनका प्रदर्शन आपसे कमतर है। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। शादी के ठीक पहले के ख़ूबसूरत दिनों की याद ताज़ा हो सकती है – वही छेड़छाड़, आगे-पीछे घूमना और इज़हार गर्माहट पैदा करेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 नवम्बर 2023 :
मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। खाली वक्त का सही इस्तेमाल करना आपको सीखना ही होगा नहीं तो जीवन में आप कई लोगों से पीछे रह जाएंगे। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 नवम्बर 2023 :
शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। काम में पेशेवर रवैया आपको सराहना दिलाएगा। इस राशि के जातक खाली वक्त में आज किसी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर सकते हैं। जीवनसाथी से आपको अपने दिल की सारी बातें करने का भरपूर समय मिलेगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327