Rashifal

राशिफल, 11 नवम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 11 नवम्बर 2023:

aries
मेष/Aries

11 नवम्बर 2023 :

आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। ग़लत बातों को ग़लत वक़्त पर कहने से बचें। जिन्हें आप चाहते हैं, उनका दिल दुखाने से बचें। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी। अपना पसंदीदा संगीत सुनना आपको एक चाय के प्याले से अधिक ताज़गी का अनुभव दे सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

11 नवम्बर 2023 :

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। आज आपके करीबी लोग आपके करीब आने की कोशिश करेंगे लेकिन अपने मन को शांत बनाए रखने के लिए आप एकांत में समय बिताना पसंद करेंगे। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है। अपने प्रिय को याद करना ही बेहतर रहेगा, क्योंकि सितारे बता रहे हैं कि आज की मुलाक़ात में कुछ अड़चनें आ सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

11 नवम्बर 2023 :

ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं। अपने प्रिय को याद करना ही बेहतर रहेगा, क्योंकि सितारे बता रहे हैं कि आज की मुलाक़ात में कुछ अड़चनें आ सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

11 नवम्बर 2023 :

दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। आज कोई लेनदार आपके दरवाजे पर आ सकता है और आपसे पैसे उधार मांग सकता है। उन्हें पैसे लौटाकर आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि उधार लेने से बचें। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने प्रेमी के बारे में कोई भी राय न बनाएं। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ़ ले जा सकता है। छोटेे कारोबारी अपने कर्मचारियों को खुश करने के लिए आज उन्हें पार्टी दे सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

11 नवम्बर 2023 :

आज अतीत के ग़लत फ़ैसले मानसिक अशान्ति और क्लेश की वजह बनेंगे। आप ख़ुद को अकेला पाएंगे और सही-ग़लत का निर्णय करने में असमर्थ महसूस करेंगे। दूसरों की सलाह लें। आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं। आपकी खूबियां आज लोगों को बीच आपको प्रशंसा का पात्र बनाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

11 नवम्बर 2023 :

ज़िंदगी का भरपूर लुत्फ़ उठाने के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को क़ाबू में रखें। योग का सहारा लें, जो आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखकर दिल और दिमाग़ को बेहतर बनाता है। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे। छात्र जिस विषय में कमजोर हैं उस विषय के बारे में आज अपने गुरु से बात कर सकते हैं। गुरु की सलाह आपको उस विषय की जटिलताओं को समझने में सहायक होगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

11 नवम्बर 2023 :

बिना वजह अपनी आलोचना करते रहना आत्मविश्वास को कम कर सकता है। कार्यक्षेत्र में या करोबार में आपकी कोई लापरवाही आज आपको आर्थिक नुक्सान करा सकती है। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे- साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है। आप आराम करने में क़ामयाब नहीं हो पाएंगे, क्योंकि आपके कुछ तथाकथित दोस्त आपको आराम करने नहीं देंगे। हालाँकि हर सिक्के का एक अच्छा पहलू भी होता है – इस मौक़े का उपयोग आप दोस्ती की डोर मज़बूत करने में भी कर सकते हैं, इससे बाद में आपको फ़ायदा भी मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

11 नवम्बर 2023 :

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। बच्चों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए थोड़ा समय अलग से निकालें। आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी। खाली समय का सदुपयोग होना चाहिए लेकिन आप आज आप इस समय का दुरुपयोग करेंगे और इस वजह से आपका मूड भी खराब होगा। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की। परिवार के साथ किसी मॉल या शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जाने की संभावना है। हालाँकि इससे आपका ख़र्चा काफ़ी बढ़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

11 नवम्बर 2023 :

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। चंंद्रमा की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आज आपके पास काफी खाली वक्त होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप वो काम नहीं कर पाएंगे जो आपको करना था। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे। दिन के पहले भाग में ख़ुद को थोड़ा अलसाहट भरा महसूस कर सकते हैं, लेकिन अगर आप घर से बाहर निकलने की हिम्मत जुटाएँ तो काफ़ी काम किया जा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

11 नवम्बर 2023 :

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियाँ, लज़ीज़ खाना और पेय – यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है। यात्रा पर किसी हसीन अजनबी से मुलाकात आपको अच्छे अनुभव करा सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

11 नवम्बर 2023 :

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। अगर आप परिवार के सदस्यों के साथ समय नहीं बिताएंगे, तो आप घर पर समस्याओं की उम्मीद कर सकते हैं। आपकी प्रेम कहानी आज एक नया मोड़ ले सकती है, आपका साथी आज आपसे शादी को लेकर बात कर सकता है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विचार अवश्य करना चाहिए। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। आपका जीवनसाथी आपकी कमज़ोरियों को सहलाएगा और आपको सुखद अनुभूति देगा। किसी करीबी और पुराने मित्र से मिलकर आज आप अतीत के सुनहरे दिनों में खो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

11 नवम्बर 2023 :

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। आपका ज़्यादातर समय दोस्तों और परिवार के साथ बीतेगा। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है। आज आप किसी मुश्किल में पड़ सकते हैं और आपको समझ आ सकता है कि अच्छे दोस्तों का जीवन में होना बहुत जरुरी है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 11 नवम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 11 नवम्बर 2023 :

नोटः आज श्री धनवन्तरी जयंती एवं हनुमान प्रभु जयंती है। (उत्तर भारत में) एवं यमाय तर्पण तथा मासशिवरात्रि व्रत है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः कार्तिक, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः त्रयोदशी दोपहर 01.58 तक 

वारः शनिवार। 

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः चित्रा रात्रि काल 01.47 तक है, 

योगः प्रीति सांय काल 04.58 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः कन्या,   

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,

सूर्योदयः 06.45, सूर्यास्तः 05.25 बजे।

“स्वच्छ भारत अभियान” और “मेरी माटी मेरा देश” विषय पर आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर के सम्पन्न

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 10 नवम्बर  :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46, चंडीगढ़ के सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का  सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने शिविर के सफल समापन पर स्वयंसेवकों को बधाई दी। डॉ. सुदर्शन ने इस तथ्य पर जोर दिया कि इस तरह के शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना का एक अभिन्न अंग हैं और सीखने का एक बड़ा अवसर हैं।  “स्वच्छ भारत अभियान” और “मेरी माटी मेरा देश” विषय पर आयोजित सात दिवसीय शिविर के समापन कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वित्तीय साक्षरता, युवा नेतृत्व, पर्यावरण के मुद्दों और मानसिक स्वास्थ्य जैसे विभिन्न प्रकार के सत्र आयोजित किए गए। स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक, सबसे अनुशासित स्वयंसेवक और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम को कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा सम्मानित किया गया। शिविर का सफल आयोजन एनएसएस पीओ डॉ. सिद्धार्थ कुमार, सुश्री पूजा गुप्ता, डॉ. अमनप्रीत कौर और डॉ. अरविंदर सिंह ने किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे।

Bhupinder ssingh hooda

ग्रुप-डी से लेकर एचसीएस के पदों को बेच रही है बीजेपी – जेजेपी सरकार : हुड्डा

  •         भर्ती के नाम पर घोटाले और पारदर्शिता के नाम पर ड्रामा व झूठा प्रचार कर रही सरकार : हुड्डा
  •         हाईकोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में भर्ती घोटालों की होनी चाहिए सीबीआई जांच : हुड्डा
  •         अगर सरकार की भूमिका पाक-साफ तो उच्च स्तरीय जांच से क्यों भाग रही बीजेपी-जेजेपी : हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 नवम्बर  :

डेंटल और एचसीएस भर्ती घोटाले में हुए नए खुलासे ने स्पष्ट कर दिया है कि बीजेपी-जेजेपी सरकार के दौरान ग्रुप-डी से लेकर एचसीएस तक के पद बेचे जा रहे हैं। भर्ती के नाम पर यह सरकार सिर्फ घोटाले और पारदर्शिता के नाम पर सिर्फ ड्रामा व झूठा प्रचार कर रही है। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा एचपीएससी के भर्ती घोटालों की जांच में हुए ताजा खुलासों पर टिप्पणी कर रहे थे। उनका कहना है कि फॉरेंसिक जांच के बाद खुद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने माना है कि 2021 में हुई डेंटल सर्जन और हरियाणा सिविल सेवा भर्ती में करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ और उम्मीदवारों की ओएमआर शीट के साथ छेड़छाड़ की गई।

इसी भर्ती के दौरान एचपीएससी कार्यालय में एक करोड़ से ज्यादा की रकम पकड़ी गई थी। आरोपी से करीब साढे तीन करोड रुपए मिले थे। बावजूद इसके सरकार भर्ती घोटाले की बात से इनकार करती रही। एक के बाद एक हो रहे खुलासों के बावजूद सरकार भर्ती संस्थाओं में बैठे लोगों को क्लीन चिट देती रही। मौजूदा सरकार के दौरान 9 साल में करीब 30 भर्तियों के पेपर लीक के साथ-साथ ओएमआर शीट से छेड़छाड़ और कैश फॉर जॉब जैसे अनगिनत घोटाले सामने आ चुके हैं। लेकिन अब तक सरकार ने उच्च पद पर विराजमान किसी भी व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं की। बार-बार सामने आ रहे घोटालों के बाद जनता को गुमराह करने के लिए सरकार द्वारा खानापूर्ति की खातिर इक्का-दुक्का करिंदों पर दिखावे की कार्रवाई की जाती है और बड़े घोटालेबाजों को बचा लिया जाता है। यह इस सरकार का मॉडस ऑपरेंडी बन गया है।

सच्चाई यह है कि खुद भर्ती संस्थाओं के अंदर बैठकर लोग नौकरियों की बोली लगा रहे हैं। क्या यह सरकार के संरक्षण बिना संभव है? क्यों सरकार हाई कोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच नहीं करवा रही? अगर सरकार की भूमिका पाक-साफ है तो फिर वह जांच से क्यों भाग रही है? स्पष्ट है कि भर्तियों की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। बीजेपी-जेजेपी को जनता की अदालत में इन घोटालों का जवाब देना पड़ेगा।

बाल कुंज में बच्चों जोश व उत्साह से  मनाई दीपावली

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 10 नवम्बर  :

बालकुंज छछरौली परिसर में महिला एवं बाल विकास और जिला प्रशासन की और से बच्चों से साथ दीपावली मनाई दिवाली कार्यक्रम में बच्चों ने रंग बिरंगी रंगोली से मुख्यातिथि का स्वागत किया। उप मंडल अधिकारी जसपाल गिल ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की और बच्चों को दीपावली पर अपना सन्देश दिया कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा से बाल कुंज परिसर को खूब सजाया बच्चों में कार्यक्रम के अवसर पर उत्साह बना रहा। बच्चों ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक झलकियों की प्रस्तुति दी बच्चों को बताया की दीपावली पर्व रौशनी का पर्व है जो ऊर्जा का प्रतीक है दीपकों की रौशनी अंधियारे को उजाले में बदल देती है बच्चों को इस अवसर पर मिठाई और गिफ्ट दिए गए और बच्चों को दीपावली की शुभकामनाये दी गयी बच्चों को दीपावली के महत्व के बारे में बताया गया वहीं मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों को रोजाना सभी विषयों पर अभ्यास करने के लिए कहा उन्होंने बताया कि किसी भी परीक्षा के लिए नियमित अभ्यास की आवश्यकता होती है किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण किया जा सकता है केवल बच्चों को तय किए गए दैनिक कार्यक्रम को पूरी निष्ठा से पूरा करने की लगन होनी चाहिए यह सफलता का मूल मंत्र है। कार्यवाहक जिला बाल संरक्षण अधिकारी रंजन शर्मा संरक्षण अधिकारी प्रीति शर्मा गौरव शर्मा बाल कुंज स्टाफ मौजूद रहे।

उत्थान संस्थान के दिव्यांग बच्चो ने हर्षोल्लास से मनाया दिवाली पावन पर्व 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 10 नवम्बर  :

उत्थान संस्थान की कोशिश ईकाई में  इनरव्हील क्लब व अग्रवाल सभा की महिलाओं ने दिव्यांग  बच्चों के  संग  दीपावली का त्यौहार मनाया ।जिसमे  संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजु बाजपेई ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए  सभी को दिवाली की शुभकामनाए दी और कहा कि  ये बच्चे भी किसी से कम नही होते है।  संस्था की डायरेक्टर डॉक्टर अंजु ने बताया कि हमारे विशेष बच्चों के द्वारा व्यावसायिक प्रशिक्षण के अंतर्गत डिज़ाइनर दीये, लक्ष्मी गणेश,फ्लोटिंग कैंडल्स, रेगुलर कैंडल्स, दिवाली गिफ्ट हैम्पर एवं ग्रीटिंग कार्ड्स बनाए जाते है। बच्चो द्वारा बनाए गए दीपावली का सामान देखकर सभी ने बच्चो की प्रशंसा करते हुए कहा की हम सभी को मिलकर इन बच्चो के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि सही मायने में इन बच्चो की सेवा ही नारायण सेवा है।

आए हुए अतिथियों ने कहा कि विशेष बच्चों के  संग इस बार दिवाली मनाकर उनकी दीपावली और भी विशेष हो गयी है। हम सभी को इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का काम अवश्य करना चाहिए।  हम सभी को  इन बच्चो को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सहयोग करना चाहिए तथा इस तरह के त्यौहार इन बच्चो के साथ  मानने चाहिए।आए हुए अतिथियों ने बच्चों के साथ दिवाली का त्यौहार मनाते हुए उनके साथ डांस किया ।कार्यक्रम के दौरान इनरव्हील क्लब के द्वारा संस्था के बच्चो को फिजियोथेरपी की मशीन भेंट की गई।संस्था के प्रधानाचार्य रविन्द्र मिश्रा ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब संस्था कि प्रेसिडेंट बेला विनायक, वाइस प्रेसिडेंट शशि गुप्ता ,और पारुल खन्ना व अग्रवाल सभा की संयोजक इंदु गुप्ता, निशी, संगीता सिंघल, मोहिनी गुप्ता, निशा ,पूजा, और उत्थान संस्था से स्वाति,हनी तोमर और सुमित सोनी उपस्थित रहे।

विश्वास फाउंडेशन ने 25 टीबी ग्रस्त मरीज़ो के लिए डोनेट की प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 नवम्बर  :

विश्वास फाउंडेशन द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज शुक्रवार को 25 टीबी से ग्रस्त मरीजों के लिए प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट दी गई। यह पोषक डाइट की पैकड किटें सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में नवनिर्मित टीबी हट में टीबी के स्टाफ ललिता गुर्जर, वीरेंद्र भारद्वाज, जसबीर सिंह, नीरज कुमार ने मिलकर रीसीव की।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा ने बताया कि टीबी के मरीजों को अतिरिक्त पोषण, सोशल, मोरल सपोर्ट व टीबी मुक्त भारत के लिए कम्युनिटी सपोर्ट देने का काम किया है। सरकार का मकसद है कि टीबी को साल 2025 तक खत्म करना है, ऐसे सराहनीय कदम में विश्वास फाउंडेशन भी सरकार के इस फैसले के साथ है। इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास व विशाल कुमार मौजूद रहे।

Police Files, Panchkula – 10 November, 2023

महिला पुलिस नें मानसिक तौर पर परेशान महिला, जो अपनें परिवार से पिछड गई थी उसके परिवार से मिलवाया

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के निर्देशानुसार जिला में माह नवम्बर स्पेशल आप्रेशन स्माईल अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग अलग टीम बिझडो को परिवार से मिलवानें के लिए लगातार कार्रवाही कर रही है आज इसी अभियान की निरन्तरता में आज महिला थाना प्रभारी नेहा संधू के नेतृत्व में दुर्गा शक्ति की टीम व वन स्टाप सेंटर पंचकूला की मदद से आप्रेशन स्माईल अभियान के तहत परिवार से पिछडी मानसिक तौर पर महिला को उसके परिवार से मिलाया गया ।

महिला थाना पंचकूला प्रभारी नेहा सधूं नें बताया कि पुलिस को लावारिस हालात में एक मद्वबूदि महिला मिली जो कुछ बोलनें में असमर्थ थी और मानसिक तौर पर परेशान थी जिस महिला को वन स्टाप सेंटर पंचकूला की मदद से उस महिला को चण्डीगढ उसके परिवार जनों मिलवाया गया । महिला थाना प्रभारी नें बताया इस मानसिक परेशान महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट चण्डीगढ में दर्ज है जिस महिला को ढुँढकर उसके बार सर्च करके उसके परिवारजनों को चण्डीगढ में सर्च करके उसके परिवार जनों के हवाले किया गया । 

पराली जलानों वालों पर तुरन्त होगी कानूनी कार्रवाई : पुलिस उपायुक्त पंचकूला

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह नें बताया कि पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर सिंह के द्वारा पराली जलाने वालों के खिलाफ तुरन्त व सख्त कार्रवाई करनें हेतु निर्देश दिए गये है पुलिस उपायुक्त नें बताया कि अगर कोई किसान पराली जलाता पाया गया तो उसके खिलाफ तुरन्त मामला दर्ज करके कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जायेगी ।

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक के द्वारा आज विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटींग लेकर पराली जलानें वालों के खिलाफ सख्त व तुरन्त कार्रवाई करनें हेतु निर्देश दिए गये ।  इन्ही निर्देशो के तहत पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना व पुलिस चौकी प्रभारियो को निर्देश देते हुए कहा कि अगर क्षेत्र में कोई पराली जलाता पाया गया तो उसके खिलाफ तुरन्त सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके नियमानुसार कार्रवाई करें ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि पराली जलानें से पर्यावरण को खतरा है और परानी जलानें से खेत की उर्वका शक्ति कम होती है । इस प्रदूषण को बढावा मिलता है ।

बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 6 मोटरसाईकिल बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कविराज के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के मार्गदर्शन में निरिक्षक डिटेक्टिव स्टाफ निर्मल सिंह व उसकी टीम नें मोटरसाईकिल चोरी करनें वाली गैंग का खुलासा करते हुए  6 मोटरसाईकिल बरामद करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नमन कुमार चौहान पुत्र पुत्र अनिल कुमार वासी रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 28.08.2023 को पीडित शेर सिंह वासी मानकपुर नानकचंद पिन्जोर नें अपनी मोटरसाईकिल को वाईट हाउस पिन्जोर के पास खडी की थी और जब वापिस आया तो उस मोटरसाईकिल को किसी अन्जान व्यक्ति नें चोरी कर लिया । जिस व्यक्ति की शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी जांच डिटेक्टिव स्टाफ निरिक्षक निर्मल सिंह के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें की जांच करते हुए डिटेक्टिव स्टाफ नें मोटरसाईकिल चोरी करनें वाली गैंग का खुलासा करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है और अन्य 3 आरोपियो बारे सुराग लग चुका है जिनको जल्द ही गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई की जायेगी । गिरफ्तार किये गये आरोपी नमन के पास से 5 मोटरसाईकिल व 1 स्कूटी बरामद की गई है । आरोपी नमन से चोरी की 6 मोटरसाईकिल बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया है ।

नशा तस्करों व अपराधियों के विरुद्ध छेड़े जोरदार अभियान पर विश्व हिन्दू तख्त ने एसपी जशनदीप रंधावा को किया सम्मानित  

  • वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जशनदीप रंधावा हैं टाइगर ऑफ अम्बाला पुलिस, अपराधियों व नशा तस्करों को समाज से उखाड़ फैकने के लिए अम्बाला की जनता को एसपी पर गर्व 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 नवम्बर  :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एव एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अम्बाला के एसपी जशनदीप सिंह रंधावा को टाइगर ऑफ अम्बाला पुलिस का खिताब दिया और उन्हें दोशाला पहनाकर सम्मानित किया और वीरेश शांडिल्य ने कहा कि नशा तस्करों ,अपराधियो व गैंगस्टरों के विरुद्ध जोरदार व शानदार मुहिम छेड़ने वाले एसपी जशनदीप सिंह रंधावा पर अम्बाला जिला की जनता को गर्व है और ऐसे अधिकारी ही आम जनता को जस्टिस दे सकते हैं। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा वह अंबाला में एसपी के रूप में जशनदीप सिंह रंधावा की तैनाती के लिए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को विश्व हिन्दू तख्त की तरफ से साधुवाद देते हैं क्योंकि जब से हरियाणा में गृह मंत्री अनिल विज बने तब से पुलिस नशा तस्करों व अपराधियों सहित गैंगस्टरों पर आसमानी बिजली की तरह गिरती है और अपरधियों, नशा तस्करों में पुलिस का तो भय है ही बल्कि गृह मंत्री उन्हें सपने भी नजर आते हैं क्योंकि अब हरियाणा पुलिस भी बाबा अनिल विज का बुलडोजर नशा तस्करों व गैंगस्टरों पर चला रही है। 

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने एसपी जशनदीप सिंह रंधावा को साधुवाद दिया और कहा कि उनके नेतृत्व में पुलिस आम जनमानस को जस्टिस दे रही है और अंबाला पुलिस एसपी जशनदीप रंधावा के नेतृत्व में जनता का सुरक्षा कवच बन चुकी है। शांडिल्य ने कहा यदि हरियाणा के तमाम एसपी जशनदीप सिंह रंधावा बन जाएं तो अपराध व नशा तस्कर टिकट पर भी देखने को नही मिलेंगे।

बस और ट्रक की सीधी टक्कर में बच्चों समेत कई यात्री घायल 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों – 10 नवम्बर  :

क्षेत्र की प्रसिद्ध मानवता को समर्पित 24 घंटे सेवा करने वाली संस्था नौजवान वैल्फेयर सोसायटी इकाई जैतो व चढदी कला सेवा सोसायटी के आपातकालीन नंबरों पर किसी राहगीर ने सूचना दी की बठिंडा मार्ग पर  सांगला वाली गली के पास पीआरटीसी बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई जिस वजह से बच्चों सहित कई यात्री घायल हो गए। उपरोक्त समाज सेवी संस्थाओं नौजवान वैल्फेयर सोसायटी और चढदी कला सेवा सोसायटी के कार्यकर्ता  अपनी एंबुलेंस लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और  घायलों को सेठ रामनाथ सिविल अस्पताल जैतो में भर्ती कराया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। उल्लेखनीय है कि नौजवान वैल्फेयर सोसायटी इकाई जैतो पिछले कई सालों से 24 घंटे दिन – रात मानवता की सेवा में जुटी हुई है जिसकी क्षेत्र में खूब प्रशंसा की जा रही हैं।