वृद्धि एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा समृद्धि कार्यक्रम संपन्न 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 नवम्बर  :

एनजीओ वृद्धि एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा समृद्धि – कार्यक्रम टैगोर थिएटर में आयोजित किया गया जिसमें  सांस्कृतिक समृद्धि, उद्यमशीलता की भावना और कलात्मक कौशल का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम शुभारंभ मुख्य अतिथि मेयर अनुप गुप्ता ने और  सीजीएसटी पंचकूला की संयुक्त आयुक्त सुश्री स्वाति चोपड़ा, एनआईआईएफटी मोहाली के संयुक्त निदेशक डॉ. कनु थिंड और राज्य विवाद निवारण आयोग पंजाब के सदस्य  सिमरजोत कौर,रविंद्र शर्मा, सौभाग्यवर्धन ,सहित विशेष अतिथियों ने द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया इस कार्यक्रम में वृद्धि, जगतपुरा के छात्रों ने टैगोर थिएटर के सहयोग से मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से और एनआईआईएफटी मोहाली ने भी रचनात्मक प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया  इस अवसर पर संस्कार भारती के सहयोग से कलाकारों ने एक उत्कृष्ट प्रदर्शनी प्रस्तुत की,ओर छात्रों ने पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिताओं भी आकर्षण रहा इस अवसर पर  उभरते उद्यमियों ने भी सेमिनार आयोजित किया,

आयोजक प्रमुख प्रनिता विश्वास ने बताया कि वृद्धि एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी एक गैर-लाभकारी संगठन है जो चंडीगढ़ और इसके आसपास के क्षेत्रों में सामुदायिक विकास, शिक्षा और सामाजिक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। संस्था नवाचार, रचनात्मकता और सहयोग को बढ़ावा देकर सभी के लिए एक उज्जवल भविष्य बनाने का प्रयासरत है ।

परवालों शिव शक्ति धाम आश्रम में अखंड रामायण पाठ का किया गया आयोजन

संत महापुरुषों के विचार ही करते है जीवन का मार्गदर्शन : स्कूल शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 14             नवम्बर  :

ब्रह्मलीन श्री कृष्णानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर शिव शक्ति धाम आश्रम परवालों में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हरियाणा के स्कूल शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल पहुंचे और आश्रम कमेटी के साथ ब्रह्मलीन श्री कृष्णानंद सरस्वती की समाधि पर माथा टेक श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वही उन्होंने आश्रम कमेटी के साथ पूरे आश्रम परिसर का दौरा किया। मंत्री ने ब्रह्मलीन श्री कृष्णानंद सरस्वती की समाधि को व्यवस्थित ढंग से पुनर्निर्माण के लिए 5 लाख का अनुदान देने की घोषणा की।

इस आयोजन के दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूजा-अर्चना कर अखंड रामायण पाठ में शामिल हुए। मंत्री ने शिव शक्ति धाम आश्रम में चल रहे रामायण पाठ में माथा टेक श्री परमानंद सरस्वती से आशीर्वाद लिया और प्रदेश व क्षेत्र की उन्नति की कामना की। 

स्कूल     शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री ने अपने विचार रखे और कहा कि संत महापुरुषों ने हमेशा से सभी का मार्गदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन श्री कृष्णानन्द सरस्वती ने आध्यात्मिक क्षेत्र में अपने ज्ञान से इस पूरे इलाके का मार्गदर्शन किया। उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए श्री परमानंद सरस्वती सबको ईश्वरीय ज्ञान से अवगत करवा रहे है और सद मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे रहे है।

उन्होंने कहा कि सांसारिक जीवन में भौतिक चीजों में हमें सुख दिखाई देता हैं। वास्तविक सुख परमात्मा के नजदीक जाना है। ऐसे संत महापुरुष ही हमें सांसारिक चक्र से निकाल कर परमात्मा के नजदीक ले जाते हैं और आत्मा को परमात्मा से मिलने का मार्ग दिखाते हैं।

डॉ. हर्षवर्धन ने  इस मौके पर कहा कि संत महापुरुषों के ज्ञान से ही जीवन सफल बनता है और इन्हीं के आदर्शो को जीवन में अपना कर जीवन को एक सही दिशा मिलती है। 

इस मौके पर डॉ. हर्ष वर्धन, नरेश उप्पल, प्रबोध पुरी, नरेश ढींगरा, आश्रम कमेटी के सभी सदस्य और आस-पास के गांवों से आए सैंकड़ों श्रद्धालु व गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे।

मोदी व मनोहर सरकार ने नागरिकों के जनकल्याण के लिए चलाई अनेकों योजनाऐं-स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 14 नवम्बर  :

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव हडौली में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि समाज के सभी लोगों को सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री निशुल्क राशन वितरण योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस, जन-धन, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना, मेरी फसल मेरा ब्योरा, भावांतर भरपाई योजना, निशुल्क राशन वितरण, बुढ़ापा पेंशन, आयुष्मान चिरायु कार्ड आदि बहुत सी योजनाओं से सर्व समाज के लोगों के जीवन में बड़े स्तर पर बदलाव लाया गया है।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से  2019 तक विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर व वर्ष 2019 से अभी तक वर्तमान हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद पर रहकर उन्होंने करोड़ों रुपए के कार्य जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में करवाए हैं। उन्होंने बिना किसी भेदभाव के हर गांव, शहर की कालोनी में जाकर ग्रांट प्रदान की है। उन्होने कहा कि वह कभी भी जात-पात व धर्म की राजनीति नहीं करते, वह सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की राजनीति करते हैं। उन्होने कहा की उनके कार्यकाल में ही जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में नदियों पर 9 बड़े पुल व बहुत से काजुएं का निर्माण किया गया है, छछरौली क्षेत्र को सब-डिवीजन घोषित किया गया है, गांव कोट, छछरौली, प्रतापनगर, खदरी में अस्पतालों की नई बिल्डिंग का निर्माण करवा कर वहां सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, गांव छछरौली, प्रतापनगर में नई आई टी आई का निर्माण करवाया गया है, छछरौली, लेदी, प्रतापनगर, जयधर के सरकारी विद्यालयों की पीएम श्री व संस्कृति माडल विधालय के तौर पर सीबीएसई से मान्यता दिलाई है, प्रतापनगर में नई तहसील, बस स्टैंड, बिजली बोर्ड सब डिवीजन, फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, हथिनीकुंड मनोरंजन पार्क आदि बहुत सी योजनाओं की शुरुआत की गई है। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सभी विपक्षी उम्मीदवारों पर व्यंग्य करते हुए कहा कि उनके मुकाबले में जितने भी विपक्षी संभावित उम्मीदवार इस बार चुनाव मैदान में आने वाले है सभी की निष्ठा लगातार बदलती रहती है, कभी कोई किसी राजनीतिक पार्टी में चला जाता है कभी कोई किसी राजनीतिक पार्टी में चला जाता है, इन लोगों का लक्ष्य जनता की सेवा करना नहीं बल्कि केवल किसी तरह से लोगों को बहका कर विधायक बनने में है लेकिन क्षेत्र की जनता उनके मंसूबों को भली-भांति समझ गई है।  उन्होने कहा कि उन्होंने वर्ष 1991 में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था और आज तक उन्होंने भारतीय जनता पार्टी नहीं छोड़ी।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, शक्ति केंद्र प्रमुख कृष्ण हडौली साथ रहें

जीजीडीएसडी कॉलेज, खेड़ी गुरना, बनूढ़ में अग्रणी SOHA प्रदर्शनी 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, बनूर – 14 नवम्बर  :


भारत सोका गक्कई (बीएसजी) ने जीजीडीएसडी कॉलेज, खेड़ी गुरना, बनूढ़ में एक और प्रेरणादायक प्रदर्शनी का आयोजन किया। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोही खुर्द, राजपुरा के 60 छात्रों सहित लगभग 200 छात्र, शिक्षकों तथा फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई), बनूढ़ के संकाय ने इस प्रदर्शनी में सक्रिय रूप से भाग लिया, सभी एक मौलिक जीवन शैली के रूप में सस्टेनेबिलिटी को अपनाने और वैश्विक स्थिरता प्रयासों में सक्रिय रूप से योगदान देने की अपनी प्रतिबद्धता में एकजुट हुए।
पांच खंडों में विभाजित, अर्थात् “प्रेरित करें, सीखें, प्रतिबिंबित करें, सशक्त बनाएं, कार्य करें और नेतृत्व करें”, SOHA प्रदर्शनी स्थिरता को बढ़ावा देने के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं को सामने लाती है। जीजीडीएसडी कॉलेज, खेङी गुरना, बनूङ के छात्रों ने प्रदर्शित पैनलों को समझाने का कार्य अत्यंत धैर्य और जुनून के साथ किया। इस व्यावहारिक अनुभव ने उन्हें संयुक्त राष्ट्र के सस्टेनेबिलिटी को प्राप्त करने से जुड़ी चुनौतियों की गहरी समझ हासिल करने का अवसर दिया।

प्रदर्शनी के आगंतुक और उपस्थित लोग प्रदर्शनी के विषय से बहुत प्रभावित हुए और इस कार्यक्रम को समुदाय के सामने लाने की विचारशील पहल के लिए कालेज की सर्वसम्मति से सराहना की। उपस्थित लोगों ने व्यक्तिगत कार्यों के माध्यम से दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने की जिम्मेदारी लेते हुए, अपने-अपने समुदायों में इन सकारात्मक बदलावों की शपथ ली।
जीजीडीएसडी कॉलेज में SOHA प्रदर्शनी ने एक अग्रणी पहल के रूप में कार्य किया, जिसने सभी उपस्थित लोगों को एक टिकाऊ और बेहतर दुनिया के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

भारत सोका गक्कई (बीएसजी) शांति, संस्कृति, शिक्षा और स्थिरता में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सभी के लिए खुशी और शांति को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। 600 भारतीय कस्बों और शहरों में 275,000 से अधिक स्वैच्छिक सदस्यों के साथ, सस्टेनेबिलिटी का लक्ष्य ‘भारत में एक नए युग’ का निर्माण करना है जहां सभी जीवन की गरिमा का सम्मान किया जाता है। 2021 में लॉन्च की गई बीएसजी की ‘बीएसजी फॉर सस्टेनेबिलिटी’ पहल, सस्टेनेबिलिटी मानव व्यवहार के माध्यम से सस्टेनेबिलिटी विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने पर केंद्रित है।

एलायंस फ्रांसेस में ऑगमेंटेड रियलिटी एग्जीबिशन का आयोजन 15 नवम्बर से शहर में

डिजिटल युग में कदमः रेवेलेशन्स, रिफ्लेक्शन और रेवोलुशन


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 नवम्बर  :

भारत में फ्रांस के दूतावास के साथ साझेदारी में चंडीगढ़ में ऑफिसियल फ्रेंच भाषा और कल्चर सेंटर, एलायंस फ्रांसेस डी, 15 नवंबर से 21 नवंबर 2023 शाम 6.30 बजे तक शहरवासियों के लिए माॅर्डन आर्ट्स और टेक्नोलाॅजी को अपनाने वाला एक  ऑगमेंटेड रियल्टी एग्जीबिशन आयोजित करेगा।  

एग्जीबिशन के क्यूरेटर ऑरेलीयां जेनी ने बताया, “मिडी मिनिट, ऑगमेंटेड रियलिटी एग्जीबिशन के माध्यम से, शहरवासी ग्यारह विश्व स्तर पर प्रशंसित कलाकारों के लेंस के माध्यम से दिन और रात के बीच एक अंतहीन चक्र को प्रदर्शित करने वाले 11 पोस्टर देखेंगे। प्रत्येक पोस्टर द्विभाषी (फ्रेंच/अंग्रेजी) है, जो आईओएस और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। बस अपने डिवाइस से पोस्टरों पर घुमाएं और प्रत्येक छवि जीवंत हो उठती है जो शाश्वत क्षणों की कहानियां बताती है।

ऑरेलीयां जेनी मैसन टेंगिबल पेरिस बेस्ड मैन्युफैक्चरर के फाउंडर और आर्टिस्ट डायरेक्टर हैं। जिन्होंने 2015 में छवियों और ग्राफिक वस्तुओं को स्थापित किया। एक साथ डिजाइन स्टूडियो, पब्लिशिंग हाउस और ऑगमेंटेड रियलिटी अनुभवों के निर्माता, मैसन टैंगिबल एक रंगीन, आनंदमय और जियोमेट्रिक बनाने के लिए कई माध्यमों में चित्रण, आर्ट डायरेक्शन और मोशन डिजाइन के बीच नेविगेट करता है।

इसमें टॉम हाउगोमैट, विंसेंट माहे, ब्रूनो मैंग्योकू, पियरे डी मेनेजेस, थियो गिग्नार्ड, फ्रांकोस मौमोंट, जोहान पापिन, किम रोजेलियर, जूलियन रोल्स, फ्लोरेंट रेमिज और लीला पोपिन्स सहित प्रख्यात कलाकारों के काम शामिल हैं। इस एग्जीबीशन का संचालन प्रसिद्ध फ्रांसीसी चित्रकार, ग्राफिक और मोशन डिजाइनर ऑरेलीयां जेनी द्वारा किया गया है, जो 14 से 16 नवंबर 2023 तक चंडीगढ़ का दौरा करेंगे।

इस बीच, 15 नवंबर को शाम 5ः30 बजे को ऑरेलीयां के साथ कॉन्फ्रेंस ’लेस्ट टाॅक विद ऑरेलीयां जर्नी’ आयोजित की जाएगी, जबकि 16 से 21 नवंबर तक दोपहर 12 बजे से दोपहर 1 बजे तक वर्चुअल रियलिटी, ’पेरिस बिहाइंड द सीन्स’ के साथ एक निर्देशित यात्रा दिखाई जाएगी।

पर्यावरण दरबार एवं हरित संगम का सफ़ल आयोजन हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 नवम्बर  :

स्थानीय चण्डीगढ़ के न्यू लेक सैक्टर-42 में लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के शुभागमन के उपलक्ष्य में पर्यावरण और स्वच्छता को समर्पित कार्यक्रम “पर्यावरण दरबार एवं हरित संगम” का सफ़ल आयोजन हुआ।ध्यातव्य है कि उक्त आयोजन जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन, हरियावल पंजाब चंडीगढ़ महानगर, एबीएन टावर एंड ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड, श्री जसबीर सिंह बंटी-स्थानीय पार्षद् और चण्डीगढ़ प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित श्री बीरेन्द्र नारायण मिश्र के मंत्रोचारण एवं शंख ध्वनि के साथ लेक में गंगाजल अर्पण करके किया गया।तदुपरांत मुख्यअतिथियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर ई-रिक्शा रैली निकाली गई जोकि लेक से और 42 कॉलेज से होते हुए न्यू लेक पर संपन्न हुई,इसका उद्देश्य हरित पर्यावरण के ध्येय को आगे रखना था।कार्यक्रम में संयोजक प्रभुनाथ शाही ने बताया कि यह पर्यावरण दरबार और हरित संगम कार्यक्रम का वास्तविक उद्देश्य पर्यावरण के संरक्षण और संवर्द्धन को जन-जन तक पहुँचाना है।इसके बाद फाउंडेशन की  मातृशक्ति प्रमुख श्रीमति शुभलक्ष्मी जी ने सभी अथितियों का स्वागत करते हुए फ़ाउण्डेशन के कार्यों की जानकारी सभी को प्रस्तुत की।कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति भजनों के माध्यम से की गई, जिसमें भजनगायक श्री हरीश शर्मा ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से समा बांधा।हनुमान चालीसा के सामूहिक गायन के द्वारा भी पर्यावरण संरक्षण और औषधीय पौधों के उपयोगिता का गुणगान किया गया।श्री सतिंदर सिंह ने बताया कि भगवान का वास्तविक अर्थ ही पर्यावरण है, इसके संरक्षण हेतु हमें निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।इसके बाद श्री अनिल दुबे ने सभी से पर्यावरण के प्रति समर्पित होकर कार्य पर बल देते हुए आपसी सद्भाव और सहयोग बढ़ाने की बात रखे।श्रीमती प्रेमलता पार्षद् (सैक्टर-43) ने पर्यावरण जैसे गहन विषय पर हरसंभव गंभीरता से कार्य करने पर ज़ोर दिए।प्रो नेमीचन्द राज्य संपर्क अधिकारी चण्डीगढ़ ने अपने वक्तव्य में कहा कि पर्यावरण हमारा अस्तित्व है, इसके लिए हमारे भारत के युवाओं को आगे रहना चाहिए, युवा वर्ग जितना सशक्त रहेगा तो ऊर्जावान पर्यावरण रहेगा।श्री विवेक त्रिवेदी नगर निगम  अधिकारी ने कहा कि प्रकृति हमें समय समय पर चेताती है कि हमें पर्यावरण का दोहन नहीं करना है, वरन् इसे बचाते हुए पेड़ पौधे लगाकर संपन्न बनाना है। श्री प्रेम गर्ग जी ने कहा कि हमने माई ट्री नाम से एनजीओ बनाकर पर्यावरण के प्रति समर्पण भाव को जनजन तक संदेश पहुँचाया और चंदन वाटिका चंडीगढ़ के सभी स्कूलों और कॉलेजस में बनाई।            भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री ऋषि कुमार ने पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के प्रति अपने बैंक की प्रतिबद्धता को बताते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिये।स्थानीय पार्षद् श्री जसबीर सिंह बंटी ने सभी गणमान्य अतिथियों और आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम हमारे पर्यावरण को समर्पित है और पर्यावरण ठीक रहेगा तो हम सब ठीक रहेंगे और पर्यावरण के संरक्षण के लिए मैं सदैव पूर्ण सहयोग देते रहूँगा।चण्डीगढ़ नगर निगम के मेयर अनूप गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि कोरोना काल में हमने बहुत हद तक ख़ुद को बचाये रखा क्योंकि हम पर्यावरण के प्रति सचेत रहे हैं।

                                              सीनियर डिप्टी मेयर श्री कंवर सिंह राणा ने पर्यावरण् के प्रति समर्पित होकर कार्य करने के लिए जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फ़ाउंडेशन और हरियावल पंजाब की सराहना किए।डॉ. एस.एस. आहलूवालिया और श्रीमती मोहिन्दर कौर ने भी सभी से पर्यावरण के प्रति सजगता के साथ काम करने का आग्रह किए।स्वरमणि टीम की ओर से दीपदान किया गया और लेकपर दीपमाला आयोजित की गई।

                                             इस कार्यक्रम में अजय दूबे, प्रो रितु गुप्ता, नरेश पुरी, संजय कुमार, डॉ अमित गंगानी, डॉ संगम वर्मा, सुभाष जी जैन, आर एस यादव, गुरु त्रिशा सिंह, बी के सिंह, चुन्नू राय, जी पी सिंह, डॉ कर्मचंद, अशोक कपिला, प्रिंस मेहरा, सन्नी कुमार, सुश्री ममता, चंद्रिका, लोकेश सौरभ, रोहित कुमार, गोविन्द, रजनीश, होशियार सिंह, राजीव रहलान का विशेष सहयोग रहा।धन्यवाद ज्ञापन श्री राजीव गुप्ता द्वारा किया गया, उन्होंने सफ़ल आयोजन हेतु सभी टीम के सदस्यों को बधाई दी और सबके हित की कामना करते हुए पर्यावरण के संरक्षण हेतु अग्रसर होकर कार्य करने की बात रखी।अंत में सभी को प्रसाद और भेंट स्वरूप तुलसी पौधा वितरण किया गया।कार्यक्रम की समाप्ति लेक कर सामूहिक गंगा आरती के साथ संपन्न हुई।मंच संचालन की भूमिका श्री प्रभुनाथ शाही ने अदा की।फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी डॉ संगम वर्मा ने बताया की कार्यक्रम में अशोक जी जैन, यशपाल तिवारी, राजेंद्र सिंह, चंद्रमा मिश्रा, बी के सिंह, उमाशंकर पांडेय, महेंद्र दूबे, पंडित देवी प्रसाद, लाल बहादुर दुबे, ओमप्रकाश यादव, गणेश झा, आर एल बुदानिया, पंकज यादव, बृजेश गुप्ता, डी के सिंह, यू के सिंह, आई पी एन सिंह, अरविंद दूबे, नरेंद्र पांडेय, श्रीमती कृति शर्मा, सीता कक्कड़, डॉ नवनीत, प्रीति बाला, जनार्दन राय, शानू दूबे ,सी पी सिंह, आकाशदीप, अरविंद कुमार, रिंकु ठाकुर, प्रवीण कुमार, शशिकान्त राय और रूपा एवं अन्य पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।

वाल दिवस के अवसर चित्रकला प्रतियोगिता करवाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 नवम्बर  :

हरियाणा प्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की ओर से  अंबाला शहर में एक चित्रकला एवं सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमें जानवी, दिव्या, जय, कृष, परी, पार्थ, अगम, मन्नत, दिपांषु मनमीत सहित बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस मौके पर समिति के प्रदेशाध्यक्ष आंनद मोहन शुक्ला ने चाचा नेहरू के बारे बच्चों को बताया और वाल दिवस की शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

Rashifal

राशिफल, 14 नवम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 14 नवम्बर 2023:

aries
मेष/Aries

14 नवम्बर 2023 :

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। आपका प्रेमी या प्रेमिका आज बहुत गुस्से में नजर आ सकते हैं इसकी वजह उनके घर की स्थिति होगी। अगर वो गुस्से में हैं तो उन्हें शांत करने की कोशिश करें। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

14 नवम्बर 2023 :

ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। अगर बातचीत और चर्चा आपके मुताबिक़ न हो, तो आप नाराज़गी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है – इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। कार्यक्षेत्र में लोगों का नेतृत्व करें, क्योंकि आपकी निष्ठा आगे बढ़ने में मददगार सिद्ध होगी। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

14 नवम्बर 2023 :

झगड़ालू स्वभाव को क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्तों में कभी न मिटने वाली खटास पैदा हो सकती है। इससे बचने के लिए अपने नज़रिए में खुलापन अपनाएँ और पूर्वाग्रहों को छोड़ें। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। ऐसे काम हाथ में लें, जो रचनात्मक प्रकृती के हैं। खाली वक्त में आप कोई फिल्म देख सकते हैं यह फिल्म आपको पसंद नहीं आएगी और आपको लगेगा कि आपने अपना कीमती वक्त जाया कर दिया। रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियाँ, लज़ीज़ खाना और पेय – यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

14 नवम्बर 2023 :

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए – कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज। किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

14 नवम्बर 2023 :

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। बिना किसी की मदद के भी आप धन कमा पाने में सक्षम हो सकते हैं बस आपको खुद पर विश्वास करने की जरुरत है। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। आपका आत्मविश्वास आपकी पेशेवर ज़िंदगी में ख़ास असर छोड़ेगा। यह दूसरों को आपका नज़रिया समझाने और उनकी मदद हासिल करने में कारगर रहेगा। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

14 नवम्बर 2023 :

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। अगर आप घर से बाहर रहकर जॉब या पढ़ाई करते हैं तो ऐसे लोगों से दूर रहना सीखें जो आपका धन और समय बर्बाद करते हैं। दोस्त और घर वाले आपको प्यार और सहयोग देंगे। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मिलाक़ात हो सकती है। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

14 नवम्बर 2023 :

दाँत का दर्द या पेट की तक़लीफ़ आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। तुरंत आराम पाने के लिए अच्छे चिकित्सक की सलाह लेने में कोताही न बरतें। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। यह वक़्त इस बात को समझने का है कि ग़ुस्सा छोटा-पागलपन है और यह आपको बारी नुक़सान की तरफ़ धकेल सकता है। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। आज आप अपना खाली समय अपनी माता की सेवा में बिताना चाहेंगे लेकिन ऐन मौके पर किसी काम के आ जाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। इससे आपको परेशानी होगी। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

14 नवम्बर 2023 :

सेहत पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। अगर आपको किसी ऐसी जगह से बुलावा आया है जहाँ पहले आप कभी नहीं गए हैं, तो कृतज्ञता से उसे स्वीकार कर लें। आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

14 नवम्बर 2023 :

अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें। दूसरे लोगों की इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें, इससे आपको दिली ख़ुशी हासिल होगी। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। आज आप महसूस करेंगे कि प्यार दुनिया में हर मर्ज़ की दवा है। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। आज आपका जीवनसाथी आपको प्यार और सुख के लोक की सैर करा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

14 नवम्बर 2023 :

पीने की आदत को अलविदा कहने के लिए बहुत ही अच्छा दिन है। आपको समझना चाहिए कि शराब सेहत की सबसे बड़ी दुश्मन है और यह आपकी क्षमताओं पर भी कुठाराघात करती है। आज के दिन धन हानि होने की संभावना है इसलिए लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना आप सतर्क रहेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। बदलते समय के साथ क़दमताल करने के लिए नई तकनीक से तालमेल बैठाना महत्वपूर्ण रहेगा। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

14 नवम्बर 2023 :

लोगों से साथ बात करने और समारोहों में शिरकत करने का डर आपके घबराहट की वजह बन सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए अपने आत्मविश्वास में इज़ाफ़ा करें। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। आप सभी पारिवारिक कर्ज़े ख़त्म करने में क़ामयाब रहेंगे। अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ़ करके आप अपनी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं। जो आपकी सफलता के आड़े आ रहे थे, वे आपकी आँखों के सामने ही नीचे को खिसकेंगे। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

14 नवम्बर 2023 :

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। घर के जरुरी सामान पर धन खर्च करके आपको आर्थिक परेशानी तो आज जरुर होगी लेकिन इससे आप भविष्य की कई परेशानियों से बच जाएंगे। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। आपका आत्मविश्वास आपकी पेशेवर ज़िंदगी में ख़ास असर छोड़ेगा। यह दूसरों को आपका नज़रिया समझाने और उनकी मदद हासिल करने में कारगर रहेगा। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 14 नवम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 14 नवम्बर 2023 :

नोटः श्री अन्नकूट गोवर्धन पूजा, गोक्रीड़ा, कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रारम्भ। बाल दिवस।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः कार्तिक, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः प्रतिपदा दोपहर काल 02.37 तक 

वारः मंगलवार।

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः अनुराधा रात्रि काल 03.24 तक है, 

योगः शोभन दोपहर काल  01.56 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.47, सूर्यास्तः 05.24 बजे।

आर्ट इंस्टॉलेशन के साथ दीपावली पर काली पूजा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 13 नवम्बर  :

दीपावली के मौके पर सेक्टर 35 के बंग भवन में काली पूजा के लिए आर्ट इंस्टॉलेशन से खास पंडाल तैयार हुआ। मां काली के दस रूपों को कटआउट के रूप में लगाया गया। पुरोहित सुनील चटर्जी ने घाट स्थापना करके मां काली की  पूजा अर्चना की। उन्होंने बताया, दीपावली पर काली पूजा का विशेष महत्व है। पहले घाट की स्थापना के साथ पूजा की जाती है। उसके बाद 108 दिए जला कर मां का आवाहन किया जाता है। फिर मां को भोग निवेदन, आरती, पुष्पांजली देकर हवन यज्ञ के साथ पूजा पूर्ण होती है। चूंकि आर्ट इंस्टॉलेशन में मां के दस रूपों को बैकग्राउंड में लगाया गया था, तो इस बहाने मां के दस रूपों की एकसाथ पूजा हुई।