आर्य समाज-7 बी का 65वाँ वार्षिकोत्सव 16 से

  • डॉ. आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री और डॉ. जगदीश शास्त्री होंगे मुख्य वक्ता
  • आचार्य दीवान चंद्र शास्त्री करेंगे मनमोहक भजन प्रस्तुत

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 नवम्बर  :

आर्य समाज सेक्टर 7 बी, चण्डीगढ़ का 65वाँ वार्षिक उत्सव समारोह 16 नवंबर को आरंभ होगा। यह उत्सव विशेष तौर पर महर्षि दयानंद सरस्वती के द्वितीय जन्म शताब्दी को समर्पित रहेगा। आर्य समाज के प्रधान रविंद्र तलवाड़ ने बताया कि प्रतिदिन चतुर्वेद शतक पारायण यज्ञ और विद्वानों द्वारा भक्तिमय सत्संग, वेद कथा, व्याख्यान और भजन उत्सव के मुख्य आकर्षण होंगे। आर्य समाज के  सचिव प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि यज्ञ ब्रह्मा प्रातः 7.30 से 9.00 बजे तक डॉ. आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री द्वारा यज्ञ एवं आशीर्वचन से होगा। आचार्य अमितेश कुमार शास्त्री यज्ञ सहयोगी रहेंगे। चंबा से  पधारे आचार्य दीवान चंद्र शास्त्री के भजन भी होंगे। सायंकालीन कार्यक्रम 5.15 से 6.15 तक आचार्य दीवान चंद्र शास्त्री के भजन होंगे और 6.30 से 7.00 बजे तक वैदिक व्याख्यान डॉ आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री का होगा। आर्य समाज के प्रेस सचिव डॉ विनोद शर्मा ने बताया कि मुख्य उत्सव 19 नवंबर को होगा। कार्यक्रम यज्ञ से शुरू होगा। डॉ. जगदीश शास्त्री और डॉ. आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री का व्याख्यान होगा। आचार्य दीवान चंद्र शास्त्री और केबी डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। इस समारोह के दौरान विद्वानों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया जाएगा। शांति पाठ एवं ऋषि लंगर के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।  

छठ एक प्रकृती पूजा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 14 नवम्बर  :

चंडीगढ़ और ट्राईसिटी मे समाजिक कार्यो मे तन मन धन से अपने आप को रत रखने वाले दम्पति संजय चौबे व सरोज चौबे जो शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक भी है और छठ पूजा करते है और व्रतियो के सेवा मे भी रत रहते है। आज छठ पूजा की चर्चा होते ही भाव विह्वल हो गए और बताये की छठ पूजा से ही प्रेरित हो कर और छठी मईया की कृपा से ही मानवता का श्वेष्ठतम कार्य सम्पन्न कर पाते है उन्होने अपने शब्दो मे छठ पूजा का वर्णन कुछ इस प्रकार किया…….. छठ पर्व शुरु हुआ,आनंद मिले भरपूर। मैया के आशीष से, संकट होंगे दूर।। ग्लोबल होती प्रकृति पूजा *छठ* एक दर्पण है जिसमे अर्पण से समर्पण का दर्शन होता है। “उगs हो सुरुज देव, भइले अरघ के बेर…” छठ पर्व के ये गीत कान से ऊतर कर सीधे दिल मे जगह बनाते है।

छठ डूबते सूर्य व उगते सूर्य की आराधना का पर्व है। जहा डूबता सूर्य इतिहास होता है, वही उगता सूर्य भविष्य होता है, अर्थात हम भूत व भविष्य को सम भाव से पूजते है यही छठ व्रत का मूल भाव है। जब विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यता की स्त्रियां अपने सम्पूर्ण वैभव के साथ सज-धज कर अपने आँचल में फल ले कर निकलती हैं तो लगता है जैसे संस्कृति स्वयं समय को चुनौती देती हुई कह रही हो, “देखो! तुम्हारे असँख्य झंझावातों को सहन करने के बाद भी हमारा वैभव कम नहीं हुआ है, हम सनातन हैं।जब घुटने भर जल में खड़ी व्रती की सिपुलि में सूर्य की किरणें उतरती हैं तो लगता है जैसे स्वयं सूर्य बालक बन कर उसकी गोद में खेलने उतरे हैं। स्त्री का सबसे भव्य, सबसे वैभवशाली स्वरूप वही है। इस धरा को “भारत माता” कहने वाले बुजुर्ग के मन में स्त्री का यही स्वरूप रहा होगा। कभी ध्यान से देखिएगा छठ के दिन जल में खड़े हो कर सूर्य को अर्घ दे रही किसी स्त्री को, आपके मन में मोह नहीं श्रद्धा उपजेगी। छठ वह प्राचीन पर्व है जिसमें राजा और रंक एक घाट पर माथा टेकते हैं, एक देवता को अर्घ देते हैं, और एक बराबर आशीर्वाद पाते हैं। छठ व्रतियो के दऊरा मे प्रसाद भी पूरी प्रकृती का दर्शन देती है। इस पर्व की भव्यता इसकी सरलता मे ही है इसे इतना भव्य न बनाये की और पर्वो के ही भाँति इसकी सुलभता जन सामान्य से बहुत दुर हो जाए ।

🙏🏻
🕉️
💐

भीड़भाड़, शोर से दूर कसौली हिल्स में बनेगा मोतियाज़ एंटालिया, मिलेंगी सर्वोत्तम सुविधाएं

डेमोक्रेटिक फ्रंट, सोलन – 14 नवम्बर  :

रियल एस्टेट डेवलपर मोतियाज़ ने कसौली की आकर्षक पहाड़ियों में अपने नए प्रोजेक्ट मोतियाज़ एंटालिया के शिलान्यास के लिए विशेष आयोजन किया। इस शानदार और लग्जरी प्रोजेक्ट का शिलान्यास मोतियाज़ ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकुल बंसल के दादा प्रेम चंद बंसल द्वारा भूमि पूजन के साथ किया गया। यह प्रोजेक्ट विशेष रूप से लोगों की सुविधाओं के अनुसार तैयार किया गया है।

मोतियाज़ ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकुल बंसल ने कहा कि “एंटालिया ट्रेडिशनल रियल एस्टेट प्रयासों के दायरे से अलग है, यह एक लग्जरी जीवन की कल्पना के अनुसार तैयार किया गया है। हमारा मुख्य उद्देश्य खरीदारों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। हिमाचल प्रदेश का बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन कसौली है। भीड़भाड़ और शोर से दूर यहां सुकून के पल बिता सकते हैं। कसौली में यह प्रोजेक्ट लग्जरी और सुकून से भरा है। आरामदायक होने के साथ-साथ यहां प्रकृति से जुड़ाव होगा।

उन्होंने बताया कि एंटालिया लगभग 31 ग्रैंड कॉटेज के विकास के साथ लग्जरी जीवन की अवधारणा को फिर से परिभाषित करेगा। इसके आधार पर एंटालिया को डिजाइन किया गया है। ये एक्सीलेंस कॉटेज कसौली घाटी के लुभावने प्राकृतिक वैभव के अंदर होंगे, जो निवासियों को शहरी जीवन की हलचल से दूर मानसिक शांति प्रदान करने की कोशिश करेगा। प्रकृति की गोद में बसे घर की तलाश करने वालों के लिए मोतियाज़ एंटालिया तैयार किया गया है। इस नए उद्यम के साथ  मोतियाज़ रियल एस्टेट उद्योग में सबसे आगे बना हुआ है, सीमाओं को पार कर रहा है और एक्सीलेंस से नए मानक स्थापित कर रहा है।

मोबाइल वैन प्रत्येक गांव और वार्ड को करेंगी कवर, आॅडियो-विजुअल के माध्यम से लोगों को देंगी योजनाओं की जानकारी

  • अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल  ने जिला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल संचालन को लेकर ली अधिकारियों की बैठकa
  • केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न  कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जन-जन को जागरूक करना और योजनाओं का लाभ पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना यात्रा का उद्देश्य- श्रीमती वर्षा खांगवाल
  • मोबाइल वैन प्रत्येक गांव और वार्ड को करेंगी कवर, आॅडियो-विजुअल के माध्यम से लोगों को देंगी योजनाओं की जानकारी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 नवम्बर  :

केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जन-जन को जागरूक करने और योजनाओं का लाभ पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाने के उद्देश्य से नवंबर माह में जिला में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जाएगी। इसके तहत वीडियो वैन  प्रत्येक गांव और वार्ड को कवर करेंगी और लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देगी। वीडियो वैन केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करवायी जायेंगी।  

अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल  ने यह जानकारी आज लघु सचिवालय के सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा  के सफल संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा राज्य के प्रत्येक जिले में आयोजित की जाएगी।

हर गांव और वार्ड में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा

उन्होंने कहा कि मोबाईल वैन के लिए हर गांव और हर वार्ड में अस्थाई स्टोपैज बनाये जयेंगे जहां आॅडियो-विजुअल के माध्यम से लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी  योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।  प्रत्येक गांव और वार्ड में मोबाईल वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकार्डडिड संदेश सुनाया व दिखाया जाएगा और लोगों को विकसित भारत की शपथ  दिलवाई जाएगी। इसके अलावा केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को दर्शाती डाॅक्यूमेंटरी भी प्रदर्शित की जाएगी। यात्रा के दौरान युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए हर गांव और वार्ड में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों मे ंउपलब्धि हासिल करने वाली ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा।

योजनाओं के लाभार्थी अपने अनुभव साँझा करेंगे

श्रीमती खांगवाल ने बताया कि जिस दिन यात्रा संबंधित गांव या वार्ड में पंहुचेगी, उस दिन उस गांव और वार्ड के केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थियों भी मौजूद रहेंगे, जो योजनाओं के लाभ के बारे में अपने अनुभव संाझा करेंगे ताकि अन्य लोग भी इन योजनाओं का लाभ उठा सके।

विभागों द्वारा बड़े गांवों और वार्डो में लगाए जयेंगे विशेष कैंप

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि यात्रा में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बड़े गांवों और वार्डो में हैल्थ चैकअप के साथ साथ आधार कार्ड, चिरायु कार्ड, प्रोपर्टी आईडी, पेंशन, परिवार पहचान पत्र इत्यादि बनवाने या त्रुटियों को दूर करने के लिए विशेष कैंप लगाये जाएंगे।  कैंप में संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मौके पर ही त्रुटियों को दूर किया जाएगा और लाभार्थियों के नए कार्ड भी बनाये जाएंगे।

राज्य सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार की इन योजनाओं पर रहेगा विशेष फोक्स

उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में राज्य सरकार की योजनाओं के साथ साथ केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ का विशेष प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सके। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीन दयाल अन्नत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान कल्याण, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, जन धन योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जागरूक किया जाएगा।

इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्ट अप इंडिया, स्टेंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इफ्रास्ट्रक्चर इत्यादि के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा।  

ये रहे बैठक में उपस्थित

इस अवसर पर नगर निगम की संयुक्त आयुक्त ऋचा राठी, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, डीडीपीओ राजन सिंगला, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक सुरेंद्र यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, जिला कल्याण अधिकारी दीपिका, जिला खेल अधिकारी नील कमल, बीडीपीओ मोरनी अंकुर, बीडीपीओ पिंजोर मारट्रिना महाजन, बीडीपीओ रायपुररानी परमनंदन, डाॅ. भावना सहित विभिन्न विभागों  के संबंधित अधिकारी ।

रॉयल कैनल क्लब 18-19 नवंबर को पंचकूला में करवाएगा मेगा डॉग शो

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 नवम्बर  :

रॉयल कैनल क्लब, पंचकूला की ओर से पेट एनिमल हेल्थ सोसाइटी, सेक्टर 3 और पशुपालन विभाग हरियाणा सरकार के साथ मिल कर 18-19 नवंबर को मेगा डॉग शो का अयोजन किया जा रहा है। यह डॉग शो होटल हॉलिडे इन, सेक्टर 3 के सामने शो ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। 

संवाददाता सम्मेलन में डॉग शो सबंधी जानकारी देते हुए रॉयल कैनल क्लब के महासचिव सिकंदर सिंह ने  बताया कि यह उत्तर भारत का सबसे बड़ा डॉग शो होगा, जहां रॉटवीलर और लैब्राडोर रिट्रीवर कुत्तों का प्रदर्शन शो का मुख्य आकर्षण होगा। उन्होंने बताया कि इस समारोह में ब्रिटिश उच्चायोग की उपायुक्त कैरोलिना मुख्य अतिथि होंगी।  

उन्होंने बताया कि डॉग शो के दूसरे दिन विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मेगा शो में सर्बिया, इटली, जर्मनी, स्लोवेनिया और रूस सहित कुछ यूरोपीय देश भी भाग लेंगे। घरेलू दायरे में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, मुंबई, तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और ट्राइसिटी सहित देश के विभिन्न हिस्सों से डॉग आएंगे।

उन्होंने कहा कि डॉग शो में विभिन्न नस्लों के डॉग देखने को मिलेंगे, जहां डॉग प्रेमी लाखों रुपये के डॉग भी देख सकेंगे। उन्होंने कहा कि शो में उचित सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। शो में 200 से अधिक नस्लों और 400 से अधिक डॉग की भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि शो में कई वीआईपी मेहमानों और नौकरशाहों के आने की उम्मीद है।

इस मौके उपनिदेशक पशुपालन पंचकूला डॉ. रणजीत सिंह ने मीडियाकर्मियों को बताया कि हरियाणा सरकार ने राज्य में स्वदेशी नस्लों के उन्नयन और संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए हमेशा समर्थन और संसाधन प्रदान किए है। मुझे खुशी है कि ऐसा मेगा डॉग शो पंचकूला में हो रहा है, जो डॉग प्रेमियों को स्वदेशी नस्लों के बारे में जागरूक करने के लिए एक उपयुक्त मंच के रूप में काम करेगा, जिन्हें भारत सरकार द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है।

डॉग शो के बारे में अधिक जानकारी देते हुए रॉयल कैनल क्लब, पंचकुला के अध्यक्ष सनी शेखों ने कहा कि जूरी में दो अंतरराष्ट्रीय जज कोरिया और सर्बिया से आएंगे, जबकि भारत से दो जज पुणे और कोयंबटूर से आमंत्रित किए गए हैं। जूरी सदस्यों में प्रमुख नामों में कोरिया से श्री पार्क, सर्बिया से श्री अलेक्जेंडर, सुश्री गौरी नरगोलकर और शरत शर्मा शामिल हैं।  

राशिफल, 15 नवम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 15 नवम्बर 2023:

aries
मेष/Aries

15 नवम्बर 2023 :

आपके हँसी-मज़ाक़ का लहज़ा किसी दूसरे को आपकी तरह इस क्षमता को विकसित करने के लिए प्रेरित कर सकता है। आपसे उसे यह सबक़ मिलेगा कि ज़िंदगी की ख़ुशी बाहरी चीज़ों में नहीं, बल्कि ख़ुद के ही भीतर है। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे। उन चीजों को दोहराना जिनका अब आपके जीवन में कोई महत्व नहीं है, आपके लिए ठीक नहीं है। ऐसा करके आप अपना वक्त ही बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

15 नवम्बर 2023 :

स्वास्थ्य का ख़याल रखें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। ऐसे मुद्दों पर बात करने से बचें, जिनको लेकर प्रियजनों से वाद-विवाद होने की संभावना है। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। दफ़्तर में शांत और संतुष्ट सोच आपके मन को उत्साहित रखेगी। भविष्य की योजनाओं के लिए आपको नए संपर्क बनाने की ज़रूरत है। वे करिअर की तरक़्क़ी में बहुत मददगार रहेंगे। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

15 नवम्बर 2023 :

जो समस्याएँ आपको परेशान कर रही हैं, उन्हें हल करने के लिए होशियारी, चतुरता और कूटनीति के दाव-पेंचों की ज़रूरत है। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। आपके माता-पिता की सेहत पर ज़्यादा ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

15 नवम्बर 2023 :

अवसाद के ख़िलाफ़ आपकी मुस्कान परेशानी से उबारने वाली रहेगी। आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो। नए पारिवारिक व्यवसाय को शुरू करने के लिए शुभ दिन है। इसे सफल बनाने के लिए दूसरे सदस्यों की भी मदद लें। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। यह दिन आपके जीवनसाथी का बेहतरीन पहलू आपको दिखाने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

15 नवम्बर 2023 :

आज का दिन आपके लिए ऊर्जा से भरा दिन नहीं है और आप छोटी-छोटी बातों पर झुंझलाएंगे। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। घर को सजाने-संवारने के लिए अपने खाली समय का उपयोग करें। इसके लिए आप परिवार से सराहना पाएंगे। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

15 नवम्बर 2023 :

दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। अपने मित्रों के माध्यम से आपका ख़ास लोगों से परिचय होगा, जो आगे चलकर फ़ायदेमंद रहेगा। आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। अगर आप अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ करेंगे, तो उन्हें बुरा लग सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

15 नवम्बर 2023 :

किसी ऊँचे और ख़ास इंसान से मिलते समय घबराएँ नहीं और आत्मविश्वास बनाए रखें। यह सेहत के लिए उतना ही ज़रूरी है, जितना काम-धंधे के लिए पैसा। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। दफ़्तर में हुए बदलावों से आपको आख़िरकार लाभ ही मिलेगा। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

15 नवम्बर 2023 :

रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। रिश्तेदारों के साथ बिताया गया वक़्त आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

15 नवम्बर 2023 :

आस-पास के लोगों का सहयोग आपको सुखद अनुभूति देगा। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

15 नवम्बर 2023 :

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। कुछ लोगों को व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

15 नवम्बर 2023 :

अवांछित विचार दिमाग़ में छा सकते हैं। ख़ुद को शारीरिक व्यायाम का मज़ा लेने दें, क्योंकि खाली दिमाग़ शैतान का घर होता है। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें। अगर आप जीवनसाथी के अलावा किसी और को अपने ऊपर असर डालने का मौक़ा दे रहे हैं, तो जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

15 नवम्बर 2023 :

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। घर के जरुरी सामान पर धन खर्च करके आपको आर्थिक परेशानी तो आज जरुर होगी लेकिन इससे आप भविष्य की कई परेशानियों से बच जाएंगे। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। आपका आत्मविश्वास आपकी पेशेवर ज़िंदगी में ख़ास असर छोड़ेगा। यह दूसरों को आपका नज़रिया समझाने और उनकी मदद हासिल करने में कारगर रहेगा। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 15 नवम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 16 नवम्बर 2023 :

नोटः आज भ्रात द्वितीया (भाई दूज) यम द्वितीया एवं यमुना स्नान पर्व है। कलम दवात पूजन एवं विश्वकर्मा पूजन है।

भ्रात द्वितीया (भाई दूज) यम द्वितीया एवं यमुना स्नान पर्व : भ्रातृ द्वितीया (भाई दूज) कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाने वाला हिन्दू धर्म का पर्व है जिसे यम द्वितीया भी कहते हैं। यह दीपावली के दो दिन बाद आने वाला ऐसा पर्व है, जो भाई के प्रति बहन के स्नेह को अभिव्यक्त करता है एवं बहनें अपने भाई की खुशहाली के लिए कामना करती हैं।

विश्वकर्मा पूजन : भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई जा रही है। इस दिन वर्कशॉप, मशीन, कारखाने, औजार, कार्यस्थल, दुकान आदि छोटे बड़े संस्थान की साफ सफाई कर पूजा अर्चना की जाती है और भगवान विश्वकर्मा से निवेदन किया जाता है। ऐसा करने से उन्नति होती है और मनोकामना पूरी होती है।

कलम दवात पूजन : कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन भाई दूज और यम द्वितिया का पर्व मनाया जाता है। इसी दिन कायस्थ कुल के इष्ट श्री चित्रगु्प्त की भी पूजा की जाती है। इतना ही नहीं इस दिन कलम-दवात और बहीखातों की पूजा का भी विधान है। इस साल चित्रगुप्त की पूजा 6 नवंबर, दिन शनिवार को की जाएगी। चित्रगुप्त भगवान को यमराज का सहयोगी माना जाता है। मान्यता है कि चित्रगुप्त सभी प्राणियों के अच्छे-बुरे कर्मों का लेखा-जोखा रखते हैं। उनकी लेखनी के आधार पर ही लोगों के स्वर्ग और नर्क निर्णय होता है। चित्रगुप्त भगवान को कायस्थ समाज का इष्ट देव माना जाता है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः कार्तिक, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः द्वितीया दोपहर काल 01.48 तक

वारः बुधवार। 

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः ज्येष्ठा रात्रि काल 03.01 तक है, 

योगः अतिगण्ड दोपहर काल  12.07 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.48, सूर्यास्तः 05.23 बजे।

Police File, Panchkula – 14 November, 2023

आप्रेशन स्माईल: अभियान के तहत बाल दिवस पर बच्चो पढाई करनें हेतु किया प्रेरित औऱ पढाई सबंधी पेन , कापी, चाकलेट बांटी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में आप्रेशन स्माईल अभियान के तहत पुलिस की टीमें घर परिवार से बिछडो उनके परिवार से मिलवानें का काम कर रही है जिस अभियान के तहत पुलिस गुम हुए बच्चो के साथ व्यसको को ढुंढनें का काम कर रही है जिस कार्रवाई में आज थाना सेक्टर 20 में तैनात पीएसआई मिनाक्षी दहिया नें बाल दिवस के उपलक्ष पर बच्चो के समय व्यतीत करते हुए उन्हे पढाई करने हेतु जागरुक किया और पढाई सबंधी पेन, कापी तथा चाकलेट इत्यादि बांटी गई । इसके अलावा थाना सेक्टर 20 आप्रेशन स्माईल अभियान की नोडल अधिकारी मिनाक्षी दहिया ने उनके माता पिता को भी बच्चो का ख्याल रखनें व उन्हे पढाई करवानें हेतु प्रेरित किया गया । इसके अलावा बच्चो को नशे से दूर रहनें व जीवन में सफल होनें के लिए पढाई करनें हेतु प्रेरित किया और कहा कि अगर किसी प्रकार की पुलिस सबंधि सहायता की जरुरत है तो तुरन्त डायल 112 पर काल करें पुलिस कुछ ही पल में आपकी सुरक्षा के लिए तैयार होगी ।

सुनसान क्षेत्र में लाइटें इंस्टॉल होने व पुलिस गश्त बढ़ने से राम दरबार निवासियों को राहत

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 नवम्बर  :

वार्ड नं. 19 की पार्षद नेहा मुसावत ने राम दरबार में इंडस्ट्रियल एरिया, फेस -2 से रामदरबार आते हुए गैस एजेंसियों के गोदामों के पास स्थित रेलवे पुल वाले क्षेत्र में नई लाईटें इन्स्टॉल करवाईं जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी ख़ुशी हैं। नेहा मुसावत ने बताया कि इस एरिया में काफी अंधेरा रहता था जिसके कारण स्नेचिंग एवं महिलाओं के साथ छेड़खानी घटनाएं आम हो गई थी। इसे लेकर इलेक्ट्रिक विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द वहां पर नई लाइटें इंस्टॉल करवाने और एरिया थाना प्रभारी राम रतन से पुलिस गश्त बढ़ाने का आग्रह किया था। उन्होंने बताया कि अब यहाँ रोशनी का प्रबंध हो जाने व पुलिस गश्त होने से असामाजिक तत्व यहां खड़े नहीं होते, इससे आम जन सुरक्षित महसूस कर रहें हैं आजकल जल्दी अंधेरा होने पर भी लोग आराम से घर पहुंच पा रहे हैं।

समृद्धि कार्यक्रम में चण्डीगढ़ की सांस्कृतिक समृद्धि, उद्यमशीलता की भावना और कलात्मक कौशल का प्रदर्शन किया 

शहर भर के छोटे व्यवसायों और स्टार्ट-अप को अपने उत्पादों और नवीन विचारों को प्रदर्शित करने का अवसर मिला

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 14 नवम्बर  :

एनजीओ वृद्धि एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा समृद्धि कार्यक्रम टैगोर थिएटर में आयोजित किया गया जिसमें सम्मानित अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में शहर की सांस्कृतिक समृद्धि, उद्यमशीलता की भावना और कलात्मक कौशल का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मेयर अनुप गुप्ता ने की जिसमें सीजीएसटी पंचकूला की संयुक्त आयुक्त सुश्री स्वाति चोपड़ा, एनआईआईएफटी मोहाली के संयुक्त निदेशक डॉ. कनु थिंड और राज्य विवाद निवारण आयोग पंजाब के सदस्य सहित रविंद्र शर्मा व सौभाग्यवर्धन आदि विशेष अतिथियों ने भाग लिया। आयोजक सिमरजोत कौर ने बताया कि इस कार्यक्रम में वृद्धि, जगतपुरा के छात्रों ने टैगोर थिएटर के सहयोग से मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया जबकि एनआईआईएफटी मोहाली ने अपने रचनात्मक प्रदर्शन से सभी को लुभाया। इस अवसर पर संस्कार भारती के सहयोग से शहर के प्रसिद्ध कलाकारों ने एक उत्कृष्ट प्रदर्शनी प्रस्तुत की, जिसे हर तरफ से सराहना मिली। इस मौके पर छात्रों ने पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया। 

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उद्यमिता शिखर सम्मेलन था, जहां शहर भर के छोटे व्यवसायों और स्टार्ट-अप को विशिष्ट अतिथियों और उपस्थित लोगों के सामने अपने उत्पादों और नवीन विचारों को प्रदर्शित करने का अनूठा अवसर मिला। इस मंच ने उभरते उद्यमियों को चमकने और अपने उद्यम को आगे बढ़ाने के लिए सही लोगों से जुड़ने की अनुमति दी।

दिशा फॉर सक्सेस ने किसी भी व्यवसाय में विकास और सफलता पर एक सेमिनार आयोजित किया, जो इच्छुक उद्यमियों को मूल्यवान अंतर्दृष्टि और मार्गदर्शन प्रदान करता है।

आयोजक सिमरजोत कौर ने बताया कि वृद्धि एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी एक गैर-लाभकारी संगठन है जो चंडीगढ़ और इसके आसपास के क्षेत्रों में सामुदायिक विकास, शिक्षा और सामाजिक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। संस्था नवाचार, रचनात्मकता और सहयोग को बढ़ावा देकर सभी के लिए एक उज्जवल भविष्य बनाने का प्रयासरत है।