2024 में हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चंडीगढ़ कांग्रेस के नेता हरमेल केसरी को मिली अहम जिम्मेदारी

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 16 नवम्बर  :

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 2024 में होने वाले हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस ली है। चंडीगढ़ कांग्रेस के नेता हरमेल केसरी को 2024 में हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावन के लिए हरियाणा के यमुनानगर जिले की दो विधानसभाओं सढ़ौरा    और जगाधरी के लिए  पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

 हरमेल  केसरी ने यहां बात करते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। 

हरमेल केसरी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री दीपक बाबरिया  का  इस चुनाव में अहम जिम्मेदारी देने के लिए उनका धन्यवाद किया और हरमेल केसरी  ने बताया कि हरियाणा प्रदेश की 90 विधानसभाओं के लिए पूरे देश से 40 पर्यवेक्षकों को 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त किया गया है। हरमेल केसरी ने बताया कि सढ़ौरा में पिछले 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत हुई थी और जगाधरी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार चुनाव हार गया था लेकिन इस बार दोनों विधानसभाओं की सीट जीतकर कांग्रेस पार्टी की झोली में डालने की अहम जिम्मेदारी चंडीगढ़ कांग्रेस के नेता हरमेल केसरी को दी गई है।              

केसरी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरियाणा प्रदेश के इंचार्ज श्री दीपक बाबरिया जी का धन्यवाद किया और जगाधरी और सढ़ौरा दोनों विधानसभा में संगठन को मजबूत करने के लिए आशवसत किया और दोनों विधानसभाओं में कांग्रेस के उम्मीदवारों को जिताने की बात कही।

जगाधरी जनता दरबार में अधिकारियों कि उपस्थिति अनिवार्य : स्कूल शिक्षा मंत्री 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 16 नवम्बर  :

हरियाणा सरकार स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे जगाधरी रेस्ट हाउस में जनता की समस्या को सुनने के लिए जनता दरबार लगाएंगे,जनता दरबार में सभी विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है,सभी अधिकारी तय समय पर जगाधरी रेस्ट हाउस पहुंचकर जनता दरबार में भागीदारी सुनिश्चित करें, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि अपनी समस्याओं को लेकर आम जनता नागरिक उनसे जनता दरबार में संपर्क कर सकते हैं वहां पर उनकी पूरी सहायता की जाएगी,आम जनता नागरिकों को अपनी समस्याओं के लिए बार बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर ना काटने पड़े इसलिए वह जनता दरबार आयोजित कर रहे हैं, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि वह लगातार जनता के बीच रहकर जनता दरबार व जन  संवाद कार्यक्रम कर रहे हैं जिसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग,मंडल महामंत्री प्रियंक शर्मा,मंडल महामंत्री सीमा गुलाटी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायाब सैनी का यमुना कमल जगाधरी में होगा भव्य स्वागत

18 नवंबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायाब सैनी का भाजपा जिला कार्यालय यमुना कमल जगाधरी में पहुंचने पर किया जाएगा भव्य स्वागत:- कंवरपाल गुर्जर 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 16  नवम्बर  :

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते कहा बताया कि  हाल ही में कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नायब सैनी को भारतीय जनता पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सांसद नायब सैनी पहली बार जिला यमुनानगर में आ रहे हैं, जिला यमुनानगर में आने पर उनके स्वागत के लिए भाजपा जिला कार्यालय जगाधरी यमुना कमल हुड्डा में दोपहर 2:00 बजे भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा के तीनों मंडल जगाधरी, प्रताप नगर व छछरौली मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग बैठकें करके कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ता 18 नवंबर दिन शाम को दोपहर 2:00 बजे ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाजपा जिला कार्यालय यमुना कमल में पहुंच कर प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी का स्वागत करने के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश जारी किए व कार्यकर्ताओं की ड्युटियां लगाई,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सांसद नायब सैनी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर सराहनीय कार्य किया है उनके लोकसभा में सांसद होने के अनुभव का भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को विशेष मार्गदर्शन व फायदा मिलेगा,वोकल फार लोकल के लिए पीएम मोदी के आत्मनिर्भर अभियान से बल मिला है। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा ने हमेशा से ही जनता के हितों के लिए काम किया है जिससे भाजपा के पक्ष में माहौल खड़ा हो रहा है। भाजपा शानदार प्रदर्शन करेगी और पांचो राज्य में अपनी जीत सुनिश्चित करेगी। केंद्र में भी मोदी सरकार अपनी जीत की हैट्रिक लगाएगी।

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा,मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग,मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह,मंडल अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,जिला उपाध्यक्ष रामपाल नम्बरदार,बैंक डायरेक्टर रामजतन डमौली, मंडल महामंत्री जगदीश धीमान, शिवकुमार शर्मा,कर्मसिंह नरवाल,प्रियंक शर्मा, सीमा गुलाटी,अनिल वालिया,विजय सिंगला, गुलशन अरोड़ा,गौरव गोयल, संजीव फेरूवाला, सरपंच श्यामलाल, ओमप्रकाश आर्य, सुलेखचंद कश्यप, जयचंद महमूदपुर, बाबूराम धीमान, रमेश दमोपूरा आदि उपस्थित रहे।

शहर 18 नवंबर को चीनी युद्ध का रेज़ांग ला डे मनाएगा

  •  पंजाब के राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि
  • तीन परमवीर चक्र पुरस्कार विजेता भी भाग लेंगे

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 नवम्बर  :

चंडीगढ़ का प्रसिद्ध थिंक-टैंक सुविचार, जिसकी स्थापना पूर्व सेनाध्यक्ष पीवीएसएम, एवीएसएम जनरल वीपी मलिक, पूर्व आईएएस अधिकारी श्री विवेक अत्रे, और ट्राइसिटी के अन्य समान विचारधारा वाले प्रतिष्ठित नागरिकों ने की थी, 18 नवंबर 2023 को सुबह 10:30 बजे बैनियन ट्री स्कूल, सेक्टर 48 बी चंडीगढ़ में रेज़ांग ला डे मनाएगा।

पंजाब के गवर्नर एवं यू टी चंडीगढ़ के एडमिनिस्ट्रेटर ने बड़ी विनम्रता से मुख्य अतिथि बनना स्वीकार कर लिया है। इस कार्यक्रम में प्रशासन, पुलिस, सशस्त्र बल और न्यायपालिका के कई वरिष्ठ अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।

कन्वीनर कर्नल (रिटायर्ड) डी एस चीमा ने आज यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “रेज़ांग ला एक ऐसी लड़ाई थी जिसने हमारी महान सेना के अदम्य और फौलादी साहस, हिम्मत, वीरता और गौरव का एक असाधारण उदाहरण स्थापित किया है, जिसे दुनियां में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।”  मुझे चार्ली कंपनी ऑफ अहीरों के 104 सैनिकों को सलाम करने पर गर्व है, जिन्होंने सभी बाधाओं के बावजूद चीनियों से लड़ाई की और अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। मेजर शैतान सिंह, परमवीर चक्र, भारत के एक महान सपूत थे जिन्होंने दुश्मन के सामने अत्यंत साहस दिखाया और अपनी मातृभूमि के सम्मान के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।

महान राष्ट्र अपने नायकों को कभी नहीं भूलते और भारत में सशस्त्र बलों के बलिदान का सम्मान करने की परंपरा है। हमारी सशस्त्र सेनाएं कर्तव्य के प्रति समर्पण, नैतिक व्यावसायिकता और मातृभूमि के प्रति प्रेम का उत्कृष्ट उदाहरण हैं। प्रत्येक भारतीय को उन पर गर्व है और एक कृतज्ञ राष्ट्र उनके प्रति कृतज्ञता का ऋणी है।

हम भाग्यशाली हैं कि तीन परमवीर चक्र पुरस्कार विजेता, ऑनरी कैप्टन (रिटायर्ड) बाना सिंह, ऑनरी कैप्टन (रिटायर्ड) योगेन्द्र सिंह यादव और सूबेदार-मेजर (रिटायर्ड) संजय कुमार अपनी उपस्थिति से रेज़ांग ला डे स्मरणोत्सव कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। यह अपनी तरह का पहला आयोजन होगा जहां तीन जीवित दिग्गज एक साथ एक मंच पर होंगे।

इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्रालय द्वारा रेज़ांग ला पर तैयार की गई फिल्म की स्क्रीनिंग शामिल होगी। इस बीच, एनसीसी कैडेटों और अन्य छात्रों को परमवीर चक्र पुरस्कार विजेताओं से बात करने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर भारतीय सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी और कारगिल युद्ध के दिग्गज मेजर डीपी सिंह, जिन्हें भारत के पहले ब्लेड रनर के रूप में जाना जाता है, भी उपस्थित रहेंगे।

मृतकों के परिजनों को एक एक करोड़ रुपए की मुआवजा राशि दे सरकार : सुशील गुप्ता

  • सरकार और प्रशासन की लापरवाही से घटित हुई इतनी बड़ी घटना : डॉ अशोक तंवर
  • सरकार की सख्ती के आभाव में गई 25 लोगों की जान : कर्मवीर बुटर

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 16 नवम्बर  :

आम आदमी पार्टी जिला यमुनानगर के द्वारा जहरीली शराब से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने को लेकर धरना व प्रदर्शन किया गया। इस दौरान  प्रदर्शन की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता द्वारा की गई एवं मौके पर पार्टी प्रचार समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर, प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा एवं आम आदमी पार्टी हल्का रादौर वरिष्ठ नेता व कुरुक्षेत्र लोकसभा उपाध्यक्ष एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

आपको बता दें कि यमुनानगर जिला में जहां जहरीली शराब के कारण अभी तक लगभग 25 लोगों की मौत हो चुकी है तथा जहरीली शराब के कारण मरने वालों आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है वहीं आम आदमी पार्टी जिला इकाई की ओर से एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर द्वारा भी निरतंर इस मामले में पीड़ित परिवारों एवं प्रशासन और सरकार से लगातार संपर्क स्थापित किया जा रहा है। घटना के पहले दिन से ही बुटर अपने साथियों सहित इस त्रासदी में ग्राउंड लेवल पर काम कर रहे हैं।

इस अवसर पर मौजूदा भाजपा जजपा गठबंधन सरकार को चेताते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि जहरीली शराब दिनों दिन कहर बरपा रही है इसके दुष्प्रभाव से अभी तक 25 परिवार अपने स्वजनों को खो चुके हैं परन्तु सरकार दिलासे के अलावा ठोस कदम उठाने में लापरवाही दिखा रही है। उन्होंने कहा कि मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है वहीं जहरीली शराब के दुष्प्रभाव की आँच  दूसरे जिलों तक भी पहुंच चुकी है। सुशील गुप्ता ने कहा कि यमुनानगर जिले में खुलेआम मौत का खेल चल रहा है और सरकार और प्रशासन आंखें बंद किए हुए बैठा है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते अवैध शराब माफिया पर नकेल नहीं कसी गई तो इस प्रकार की घटनाएं निरंतर घटती रहेंगी।

इस दौरान संबोधित करते हुए डॉक्टर अशोक कुमार ने कहा कि यदि स्थानीय प्रशासन व सरकार शराब माफिया पर शिकंजा कस कर रखता तो इतनी बड़ी त्रासदी नहीं होती। तंवर ने कहा कि सरकार व स्थानीय पुलिस प्रशासन को इस दिशा में गंभीरता से कार्य करने की आवश्यकता है। वंही आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने कहा कि सरकार के सरंक्षण में शराब माफिया का काला कारोबार फलफूल रहा है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। बुटर ने सरकार का आह्वान करते हुए कहा कि इस दिशा में सख्ती बरती जाए ताकि प्रशासनिक अधिकारी भी ईमानदारी से काम करें।

आम आदमी पार्टी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस पूरे मामले में सरकार और प्रशासन की घोर लापरवाही है इसलिए मृतकों के परिजनों को एक एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाए तथा मृतकों के परिवारों में से एक आश्रित को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए। शराब माफिया को संरक्षण देने वाले सरकार और प्रशासन में बैठे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा समाज में जहरीली शराब का जहर घोलने वाले और बेकसूर लोगों की हत्या के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। 

विश्व प्रीमेच्योरिटी दिवस पर विशेष

  • मां के सीने से लगकर बच सकती है मरते हुए बच्‍चे की भी जान,  कंगारू केयर प्रीमैच्योर शिशु के लिए रामबाण 
  • शिशु के विकास और स्‍वास्‍थ्‍य के लिए मां का प्‍यार और दुलार बहुत जरूरी होता है , विशेष रूप से यदि शिशु समय से पहले जन्म ले ले और कंगारू केयर इसका सबसे आसान तरीका है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 नवम्बर  :

17 नवंबर को विश्व प्रीमेच्योरिटी दिवस, जो पूर्मजात शिशुओं और उनके परिवारों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है, उसमें कंगारू मदर केयर  के रूप में आशा का एक प्रकाश डालना आवश्यक हो जाता है। कंगारूओं के शरीर पर एक पाउच होता है जिसमें वो अपने बच्‍चे को रखते हैं। इस तरह बच्‍चा पूरे दिन अपने पेरेंट के पास रहता है और उनकी देखभाल और दुलार का आनंद ले पाता है। मां के बैली पाउच में बच्‍चा खुद को सबसे ज्‍यादा सुरक्षित महसूस करता है। इसे कंगारू केयर कहते हैं जो कि हम इंसानों में भी होती है , बताया डॉ सनी नरूला ने ।

जब एक बच्चा जल्दी पैदा होता है, तो मातृत्व की राह में अप्रत्याशित मोड़ आ जाता है। समय से पहले बच्चे के पालन-पोषण के साथ आने वाली चिंता, अनिश्चितता और परेशानी का भावनात्मक बवंडर माता-पिता के लिए संभालना बहुत मुश्किल हो सकता है, बताया डॉ. सनी नरूला, नियोनेटोलॉजिस्ट, मदरहुड अस्पताल  ने ।

उन्होंने कहा की स्टडी के अनुसार  “कंगारू मदर केयर (केएमसी) एक महत्वपूर्ण दृष्टिकोण है जिसने समय से पहले जन्मे शिशुओं के माता-पिता के लिए उल्लेखनीय मनोवैज्ञानिक लाभ दिखाए हैं। जब कोई बच्चा समय से पहले पैदा होता है, तो माता-पिता अक्सर चिंता, अनिश्चितता और घबराहट सहित भावनाओं के बवंडर का अनुभव करते हैं। हालाँकि, केएमसी इन चुनौतियों के बीच प्रकाश की किरण के रूप में कार्य करता है, जो समय से पहले जन्मे शिशु को शारीरिक लाभ के साथ-साथ महत्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक सहायता भी प्रदान करता है।”

थैलेसेमिया मरीजों के लिए   रक्त दान शिविर आज 17 नवंबर

  • 17 नवम्बर को रक्त दान शिविर में थैलेसेमिया मरीजों के लिए विशेष रहेगा व  साथ-साथ बॉडी ऑर्गन, आई डोनेशन कैंप भी सेक्टर 22 में  होगा आयोजित
  • हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता , आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक प्रेम जी गोयल , पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश राजेश भारद्वाज , मेयर अरुण गुप्ता, डीजीपी पंजाब संजीव कालरा , भजन सम्राट कन्हैया मित्तल अतिथियों की लम्बी लिस्ट में

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 नवम्बर  :

सत्या दर्शना चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड ने स्वर्गीय  सत्यनारायण गर्ग की पुण्यतिथि पर हर बार की तरह आठवां  ब्लड डोनेशन कैंप में विशेषतया थैलेसेमिया मरीजों के लिए होगा, इसके संग बॉडी ऑर्गन,  आई डोनेशन कैंप भी लगाया जाएगा। 

ट्रस्ट के अध्यक्ष जगमोहन गर्ग ने बताया के यह कैंप सुबह 11:00 बजे से शुरू हो जाएगा । कैम्प शुक्रवार 17 नवंबर 2023  एससीओ 2437,  हिमालय मार्ग,  सेक्टर 22 सी चंडीगढ़ में  जगमोहन गर्ग के  स्वर्गीय पिता सत्यनारायण गर्ग  की पुण्यतिथि पर हर वर्ष लगाते हैं । इस मौके पर प्रिंसिपल स्पोकसपर्सन व सीनियर आरएसएस प्रचारक व सोशल वर्कर  प्रेम गोयल और चीफ गेस्ट स्पीकर हरियाणा विधानसभा  ज्ञानचंद गुप्ता , गेस्ट ऑफ ऑनर  जस्टिस राजेश भारद्वाज , पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट,  आईपीएस  संजीव कालरा , डीजीपी पंजाब , मेयर चंडीगढ़  अनूप गुप्ता ,  डायरेक्टर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल सेक्टर 32 चंडीगढ़ के डॉ अशोक कुमार अत्री ,  डिग्निफाइड प्रसेंस एसपी सिटी चंडीगढ़  मृदुल आईपीएस , ब्रांड एंबेसडर , स्वच्छ भारत अभियांन ,चंडीगढ़ , भजन सम्राट कन्हैया मित्तल भी उपस्थित रहेंगे ।

पूर्व एडिशनल डायरेक्टर शशिकांत शर्मा बने चीफ विजिलेंस ऑफिसर

  • बतौर डी ए करवा चुके हैं कई महत्वपूर्ण फैसले

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 16             नवम्बर  :

पूर्व जिला न्यायवादी एवं एडिशनल डायरेक्टर अभियोजन शशिकांत शर्मा को हरियाणा सरकार ने उनके कार्य प्रणाली एवं ईमानदारी को देखते हुए चीफ विजिलेंस ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया है। यमुनानगर में जिला न्यायवादी रहते हुए शशिकांत शर्मा ने कई ऐतिहासिक फसलों में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए दोषियों को फांसी तक की सजा दिलवाने का काम किया है। इसके अतिरिक्त पंजाब के चर्चित डीएसपी पिंकी मामले में भी उन्होंने उन्हें उम्र कैद करवाने में अहम भूमिका निभाई थी। हरियाणा सरकार ने शशिकांत के अतिरिक्त 10 अन्य आईपीएस, आईएएस एवं अन्य अधिकारियों को चीफ विजिलेंस ऑफिसर के पद पर नियुक्ति दी है जो की 3 साल के लिए होगी। शशिकांत शर्मा राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद तथा पंजाब पुलिस अकादमी फिल्लौर सहित देश के प्रतिष्ठित प्रशिक्षण संस्थानों में नियमित रूप से लेक्चर भी देते रहे हैं। प्रथम सूचना रिपोर्ट तथा गिरफ्तारी, आपका अधिकार जैसी  कानूनी पुस्तक के भी लिख चुके हैं। वे अभी तक सिपाही से लेकर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों तथा न्यायिक अधिकारियों को प्रशिक्षित करते समय सैकड़ो व्याख्यान प्रस्तुत कर चुके हैं। हरियाणा सरकार द्वारा उन्हें चीफ विजिलेंस ऑफिसर नियुक्त किए जाने के बाद जानकारों का कहना है कि उनकी नियुक्ति से भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। बतौर विजिलेंस ऑफिसर वह कहीं भी अचानक से निरीक्षण कर सकते हैं और कहीं भी हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए अपनी शक्तियों का प्रयोग कर सकते हैं। अपनी इस नियुक्ति पर शशिकांत शर्मा का कहना है कि हरियाणा सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का जो संकल्प लिया है उसी के तहत ही उनकी नियुक्ति हुई है और वह अपना कार्य ईमानदारी व निष्ठा के साथ करेंगे। सरकार का पहला उद्देश्य यही है कि प्रदेश भ्रष्टाचार से मुक्त हो और इसी के चलते सरकार समय-समय पर ऐसे कदम उठा रही है जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार वह पूर्व में अपनी सेवाएं ईमानदारी के साथ देते रहे इसी प्रकार भविष्य में भी वह ईमानदारी और निष्ठा के साथ सरकार को अपनी सेवाएं देंगे।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं वासो द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 16नवम्बर  :

              बिलासपुर,जल जीवन मिशन के अंतर्गत वीरवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं वासो के सौजन्य से बिलासपुर के स्थानीय बैंक्विट हॉल में जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीओ जफर इकबाल ने की। इस अवसर पर विभाग की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने उपस्थित जल एवं सीवरेज कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि विश्व का कुल भू-भाग का लगभग 1 / 4 भाग ही भूमि है तथा शेष 3 /4  भाग जल है लेकिन पीने योग्य पानी कृषि व उद्योगों के लिए केवल 3% है। शेष समुद्र एवं सागरों का पानी खारा  है जो केवल समुद्री जीवों के लिए ही उपयुक्त है अब आप सोचिए कि हमारे पास कितना कम पानी है क्योंकि विश्व की आबादी हर साल 8 करोड़ बढ़ रही है। जिसके कारण हर साल 64 लाख करोड़ लीटर सालाना  पीने के शुद्ध पानी की अतिरिक्त मांग हो जाती है। दूसरी और प्रतिवर्ष भारत में औसतन 3 फीट भू-जल स्तर हर साल नीचे चला जाता है। अगर आप चाहते हैं कि हमारे आने वाली पीढ़ी जल की एक बूंद के लिए ना तरसे तो आप आज से, अभी से, अपने आप से, पानी की एक-एक बूंद बूंद बचाएं । इस अवसर पर एसडीओ जफर इकबाल ने जल बचाने के लिए लोगों को प्रेरित किया और उन्होंने कहा कि जल अनमोल है इसकी बूंद बूंद कीमती है।

        रिसोर्स पर्सन मुकेश शर्मा ने कमेटी के कार्य एवं जिम्मेवारियों के बारे में विस्तार से बताया।  इस अवसर पर सभी को पानी की शुद्धता जाचने के लिए फील्ड टेस्टिंग किटस वितरित की गई। केमिस्ट नीरज मेहता एवं लैब असिस्टेंट  सुखविंदर सिंह ने विस्तार पूर्वक क्लोरीन टेस्टिंग और फील्ड टेस्टिंग किट्स की जांच बारे विस्तार से बताया। सभी को जल संरक्षण संबंधित  पंपलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला सलाहकार ने उपस्थित सभी से हाथ उठवाकर  घरों में पानी की स्थिति भी जांची जिस पर सभी ने बताया कि उनके घरों में पानी आ रहा है।

इस अवसर पर जूनियर इंजीनियर विनय कुमार, बीआरसी राजवीर सिंह, अजीजपुर कला, अली शेरपुर माजरा अराईयावाला ,बनकट, बिलासपुर, भवानीपुर, बूटगढ़, बिहटा, बीजौली ,भेडधल, चौराई , बामनोली , चाहड़ वाला के सरपंच, पंच, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, पंप ऑपरेटर एवं विभाग के कर्मचारी इत्यादि उपस्थित रहे। सभी को जल संरक्षण की शपथ भी दिलवाई गई।   

सिटी विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने छट पूजा की तैयारियों को लेकर घाटों का किया निरीक्षण

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 16  नवम्बर  :

यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्होंने यमुना नहर पर छठ पूजा की तैयारियों को लेकर ग्रे पेलिकन से चिट्टा मंदिर रॉड तक के घाटों का निरीक्षण किया , निरीक्षण में उन्होंने घाटों की साफ़ सफ़ाई, वहां पर लाइट की उचित व्यवस्था,वाहन पार्किंग की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए, विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने पुलिस प्रशासन को हिदायत देते हुए कहा कि छट पूजा उत्सव के दौरान शरारती व अराजकता फैलाने वाले हुड़दंगियों पर साथ के साथ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए जिससे श्रद्धालु आसानी से पूजा अर्चना कर सके,पूजा स्थल पर अग्निशामक वाहन की तैनाती को लेकर उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिये, भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि छट पूजा का त्योहार जिला यमुनानगर सहित पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, यमुनानगर औधोगिक क्षेत्र होने के कारण यहां पर लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर रहते हैं, यहां पर पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड,आसाम आदि से लोगों ने आकर अपने व्यापार व उधोग स्थापित किए हैं,छट पूजा को अब सभी लोग मिल-जुलकर मनाते हैं, हरियाणा भाजपा सरकार सर्वजनहिताय सर्वजन सुखाय के सिद्धांत पर चलते हुए हर जाति वर्ग के त्यौहारों को मनाने के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवा रही हैं, विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि छठ पूजा बनाने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानी कठिनाई पेश नहीं आने दी जाएगी, श्रद्धालुओं की सेवा करने के लिए हर समय उनके लिए उपलब्ध रहेंगे

इस दौरान मंडल अध्यक्ष विभोर पहुजा, पार्षद सुरेंद्र शर्मा, पूर्वांचल प्रकोष्ठ प्रधान पवन प्रताप,मंडल महामंत्री अमन सग्गड़,प्रशासन के अधिकारी, नितीश दुआ, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।