Police Files, Panchkula – 17 November, 2023
छात्राओं को डरनें की जरुरत नही है, डायल 112 पर कॉल करें, आपको तुरंत मदद मिलेगी : महिला निरिक्षक सुनीता पुनिया
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17 नवम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कविराज के मार्गदर्शन में जिला में महिला विरुद अपराधो की रोकथाम हेतु विशेष जागरुक अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत महिला पुलिस की टीम द्वारा जिला के सभी स्कूल, कॉलेज, इत्यादि शिक्षा सस्थानों पर जाकर महिलाओं, स्कूल की लडकियो को महिला विरुद्व अपराधो के बारे में जागरुक किया जा रहा है जिस जागरुकता अभियान के तहत महिला इन्सपेक्टर सुनिता पुनिया के द्वारा हंसराज पब्लिक स्कूल, लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल पंचकूला में पहुंचकर करीब 600 छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि इस विशेष अभियान को लक्ष्य महिलाओं को सशक्त करना, सुरक्षा प्रदान करना एवं स्वावलंबी बनाना है । उन्होंने कहा कि महिलाओं और छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए और अपने ऊपर होने वाले प्रत्येक अत्याचार के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए । उन्होंने छात्राओं को डायल 112, महिला हेल्पलाइन, दुर्गा शक्ति एप, डायल 112 एप इत्यादि बारे विस्तार से जानकारी दी ।
इसके अलावा इन्सपेक्टर सुनिता पुनिया नें बताया कि जिला में पुलिस कमिश्रर के मार्गदर्शन में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पंचकूला में सभी ऑटो पर डायल 112 के साथ जोड स्टीकर लगाये जा रहे है ताकि ऑटो में हर महिला व छात्रा खुद को सुरक्षित महसूस करें । इसके अलावा हर महिला व लडकी को मोबाइल में डायल 112 की एप इनस्टाल करनें हेतु प्रेरित किया जा रहा है ताकि घटना के समय डायल 112 डायल करते समय डायल 112 के कर्मचारी आपसे आपका नाम पता पुछनें की जरुरत नही पढेगी और ज्यादा समय खराब ना करते हुए महिला की सुरक्षा के लिए डायल 112 की गाडी तुरन्त कुछ ही पलों में आपकी सुरक्षा के लिए मौजूद होगी ।
इसके अलावा सुनिता पुनिया ने बताया कि महिला को किसी भी प्रकार से असुरक्षित व डरनें की जरुरत नही है और किसी प्रकार की सहायता हेतु सबंधित थाना में महिला सेल व महिला थाना में जाकर मदद ले सकती है ।
एंटी नारकोटिक्स टीम नें हेरोइन तस्कर को किया काबू, 28.52 ग्राम बरामद
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17 नवम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कविराज के निर्देशानुसार जिला में नशे की रोकथाम हेतु, नशे से बचनें हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा नशे के आदतनों का इलाज करवाया जा रहा है और इसके अलावा नशे की काली कमाई से बनाई सम्पति को नष्ट किया जा रहा है इसी कार्रवाई में एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज भीम कुमार नें अपनी टीम सहित 28.52 ग्राम हेरोइन सहित गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान संदीप गिल पुत्र अमरजीत गिल वासी गाँव हरिपुर सेक्टर 4 पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
जानकारी के मुताबिक 16.11.2023 को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम सेक्टर 2/4 पंचकूला के पास मौजूद थी तभी एंटी नारकोटिक्स सेल की गुप्ता सूचना मिली कि उपरोक्त व्यक्ति संदीप गिल जो कि नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी का धंधा करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें सेक्टर 4 कटे के पास से उपरोक्त व्यक्ति संदीप गिल को अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन 28.52 ग्राम बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 5 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
अवैध शराब की तस्करी पर सख्त कार्रवाई 5 मामलें , 5 गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17 नवम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक शत्रूजीत कपूर के सिंह के निर्देशानुसार जिला में पुलिस कमिश्रर के मार्गदर्शन में जिला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 16.11.2023 को पुलिस की अलग अलग टीमो नें अलग अलग स्थानों पर छापामारी करते हुए अवैध शराब सहित 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अकिंत कुमार पुत्र संजय कुमार वासी मौली पिण्ड मौली जाँगरा, लक्की पुत्र सुदेश वासी बापू धाम कालौनी सेक्टर 26 चण्डीगड, सुनील कुमार पुत्र सुरजीत सिंह वासी गाँव गाबला नाडा चण्डीगड, धीरज पुत्र बिल्लू वासी चावला कालौनी पिन्जोर तथा मोती प्रशाद पुत्र विदाआंसल वासी बुर कोटिया अम्बवाला के रुप में हुई । पुलिस की अलग टीम नें 2 आरोपियो को सेक्टर 14 थाना क्षेत्र से और 3 आरोपियो को पिन्जोर क्षेत्र से अवैध शराब के मामलों मे लिप्त पाये जानें पर आरोपियो के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार कये गये आऱोपियों के पास से कुल 42 अवैध शराब की बोतले काबू करके आरोपियो को गिरप्तार किया गया ।
पुलिस उपायुक्त नें बताया कि जिला में किसी प्रकार से अवैध शराब की तस्करी बर्दाश्त नही की जायेगी और इस प्रकार की अवैध गतिविधि में शामिल व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार से कही भी पंचकूला में अवैध शराब तस्करी का धंधा करता है तो उस बारे तुरन्त पुलिस को सूचित करें और सूचना देनें वालें व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।