Police Files, Panchkula – 17 November, 2023

छात्राओं को डरनें की जरुरत नही है, डायल 112 पर कॉल करें, आपको तुरंत मदद मिलेगी : महिला निरिक्षक सुनीता पुनिया

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कविराज के मार्गदर्शन में जिला में महिला विरुद अपराधो की रोकथाम हेतु विशेष जागरुक अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत महिला पुलिस की टीम द्वारा जिला के सभी स्कूल, कॉलेज, इत्यादि शिक्षा सस्थानों पर जाकर महिलाओं, स्कूल की लडकियो को महिला विरुद्व अपराधो के बारे में जागरुक किया जा रहा है जिस जागरुकता अभियान के तहत महिला इन्सपेक्टर सुनिता पुनिया के द्वारा हंसराज पब्लिक स्कूल, लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल पंचकूला में पहुंचकर करीब 600 छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि इस विशेष अभियान को लक्ष्य महिलाओं को सशक्त करना, सुरक्षा प्रदान करना एवं स्वावलंबी बनाना है । उन्होंने कहा कि महिलाओं और छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए और अपने ऊपर होने वाले प्रत्येक अत्याचार के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए । उन्होंने छात्राओं को डायल 112, महिला हेल्पलाइन, दुर्गा शक्ति एप, डायल 112 एप इत्यादि बारे विस्तार से जानकारी दी ।

इसके अलावा इन्सपेक्टर सुनिता पुनिया नें बताया कि जिला में पुलिस कमिश्रर के मार्गदर्शन में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पंचकूला में सभी ऑटो पर डायल 112 के साथ जोड स्टीकर लगाये जा रहे है ताकि ऑटो में हर महिला व छात्रा खुद को सुरक्षित महसूस करें । इसके अलावा हर महिला व लडकी को मोबाइल में डायल 112 की एप इनस्टाल करनें हेतु प्रेरित किया जा रहा है ताकि घटना के समय डायल 112 डायल करते समय डायल 112 के कर्मचारी आपसे आपका नाम पता पुछनें की जरुरत नही पढेगी और ज्यादा समय खराब ना करते हुए महिला की सुरक्षा के लिए डायल 112 की गाडी तुरन्त कुछ ही पलों में आपकी सुरक्षा के लिए मौजूद होगी ।

इसके अलावा सुनिता पुनिया ने बताया कि महिला को किसी भी प्रकार से असुरक्षित व डरनें की जरुरत नही है और किसी प्रकार की सहायता हेतु सबंधित थाना में महिला सेल व महिला थाना में जाकर मदद ले सकती है ।

एंटी नारकोटिक्स टीम नें  हेरोइन तस्कर को किया काबू, 28.52 ग्राम बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कविराज के निर्देशानुसार जिला में नशे की रोकथाम हेतु, नशे से बचनें हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा नशे के आदतनों का इलाज करवाया जा रहा है और इसके अलावा नशे की काली कमाई से बनाई सम्पति को नष्ट किया जा रहा है इसी कार्रवाई में एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज भीम कुमार नें अपनी टीम सहित 28.52 ग्राम हेरोइन सहित गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान संदीप गिल पुत्र अमरजीत गिल वासी गाँव हरिपुर सेक्टर 4 पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

जानकारी के मुताबिक 16.11.2023 को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम सेक्टर 2/4 पंचकूला के पास मौजूद थी तभी एंटी नारकोटिक्स सेल की गुप्ता सूचना मिली कि उपरोक्त व्यक्ति संदीप गिल जो कि नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी का धंधा करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें सेक्टर 4 कटे के पास से उपरोक्त व्यक्ति संदीप गिल को अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन 28.52 ग्राम बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 5 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । 

अवैध शराब की तस्करी पर सख्त कार्रवाई 5 मामलें , 5 गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक शत्रूजीत कपूर के सिंह के निर्देशानुसार जिला में पुलिस कमिश्रर के मार्गदर्शन में जिला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 16.11.2023 को पुलिस की अलग अलग टीमो नें अलग अलग स्थानों पर छापामारी करते हुए अवैध शराब सहित 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अकिंत कुमार पुत्र संजय कुमार वासी मौली पिण्ड मौली जाँगरा, लक्की पुत्र सुदेश वासी बापू धाम कालौनी सेक्टर 26 चण्डीगड, सुनील कुमार पुत्र सुरजीत सिंह वासी गाँव गाबला नाडा चण्डीगड, धीरज पुत्र बिल्लू वासी चावला कालौनी पिन्जोर तथा मोती प्रशाद पुत्र विदाआंसल वासी बुर कोटिया अम्बवाला के रुप में हुई । पुलिस की अलग टीम नें 2 आरोपियो को सेक्टर 14 थाना क्षेत्र से और 3 आरोपियो को पिन्जोर क्षेत्र से अवैध शराब के मामलों मे लिप्त पाये जानें पर आरोपियो के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार कये गये आऱोपियों के पास से कुल 42 अवैध शराब की बोतले काबू करके आरोपियो को गिरप्तार किया गया ।

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि जिला में किसी प्रकार से अवैध शराब की तस्करी बर्दाश्त नही की जायेगी और इस प्रकार की अवैध गतिविधि में शामिल व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार से कही भी पंचकूला में अवैध शराब तस्करी का धंधा करता है तो उस बारे तुरन्त पुलिस को सूचित करें और सूचना देनें वालें व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।

राशिफल, 17 नवम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 17 नवम्बर 2023:

aries
मेष/Aries

17 नवम्बर 2023 :

आपकी व्यक्तिगत समस्याएँ मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं। मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है। वेब डिज़ाइनर्स के लिए बेहतरीन दिन है। पूरी एकाग्रता से काम करें, क्योंकि आज आप चमक सकते हैं। कुछ लोगों को विदेश जाने का मौक़ा भी मिल सकता है। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

17 नवम्बर 2023 :

हँसमुख रिश्तेदारों का साथ आपके तनाव को कम करेगा और आपको ज़रूरी आराम देगा। आप ख़ुशनसीब हैं कि आपके ऐसे सगे-संबंधी हैं। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। परिवार के सदस्य कई चीज़ों की मांग कर सकते हैं। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। घर पर मिले किसी पुराने सामान को देखकर आज आप खुश हो सकते हैं और सारा दिन उस सामान को साफ करने में बिता सकते हैं। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

17 नवम्बर 2023 :

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

17 नवम्बर 2023 :

दोस्तों के साथ शाम सुखद रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने और मदिरापान से बचें। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। आपका काम दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय की बांहों में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। उन चीजों को दोहराना जिनका अब आपके जीवन में कोई महत्व नहीं है, आपके लिए ठीक नहीं है। ऐसा करके आप अपना वक्त ही बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं। सेहत के नज़रिे से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

17 नवम्बर 2023 :

अपने आप पर एक सीमा के बाद दबाव न डालें और पर्याप्त आराम लें। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। किसी दूर के रिश्तेदार से अचानक मिली ख़बर आपका दिन बना सकती है। नये रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी ज़िन्दगी में जल्दी ही खिल सकता है। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

17 नवम्बर 2023 :

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। अगर आप छात्र हैं और विदेशों में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो घर की आर्थिक तंगी आज आपके माथे पर शिकन ला सकती है। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है। आज आपको अपनेे ससुराल पक्ष से कोई बुरी खबर मिल सकती है जिसके कारण आपका मन दुखी हो सकता है और आप काफी समय सोच विचार करने में गंवा सकते हैं। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

17 नवम्बर 2023 :

सेहत की तरफ़ ज़रा ज़्यादा ग़ौर करने की ज़रूरत है। होशियारी से निवेश करें। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। आज के दिन आपके कुछ दोस्त आपके घर में आ सकते हैं और उनके साथ आप समय बिता सकते हैं हालांकि इस दौरान शराब, सिगरेट जैसे पदार्थों का सेवन करना आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा। आँखें दिल की बातें बयान कर देती हैं। यह दिन अपने जीवनसाथी के साथ इसी भाषा में बात करने के लिए है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

17 नवम्बर 2023 :

आँखों के मरीज़ प्रदूषित जगहों पर जाने से बचें, क्योंकि धूँआ आपकी आँखों को और नुक़सान पहुँचा सकता है। अगर मुमकिन हो तो सूरज की तेज़ रोशनी से भी बचे। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आप सभी पारिवारिक कर्ज़े ख़त्म करने में क़ामयाब रहेंगे। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले; लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

17 नवम्बर 2023 :

तनाव को नज़रअंदाज़ न करें। यह तम्बाकू और शराब की ही तरह ख़तरनाक महामारी है, जो तेज़ी से पाँव पसार रही है। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयाँ खड़ी कर सकता है। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

17 नवम्बर 2023 :

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आज आपका आपस में कुछ ज्यादा विवाद हो सकता है जिसके दूरगामी परिणाम वैवाहिक जीवन के लिए नकारात्मक हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

17 नवम्बर 2023 :

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। पारिवारिक समारोह और महत्वपूर्ण अवसरों के लिए अच्छा दिन है। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

17 नवम्बर 2023 :

आप जल्द ही लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं। लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है और आपकी परेशानियों में इज़ाफ़ा कर सकता है। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। छात्रोंं के दिमाग में आज प्यार का बुखार छा सकता है और इस वजह से उनका काफी समय बर्बाद हो सकता है। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 17 नवम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 17 नवम्बर 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः कार्तिक, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः चतुर्थी प्रातः 11.04 तक 

वारः शुक्रवार।

नोटः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा रात्रि काल 01.17 तक है, 

योगः वैधृति प्रातः काल 07.36 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, चन्द्र राशिः धनु, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.49, सूर्यास्तः 05.22 बजे।

शुद्धि के लिए यज्ञ का अनुष्ठान अत्यंत आवश्यक : आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री

शुद्धि के लिए यज्ञ का अनुष्ठान अत्यंत आवश्यक : आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री

यज्ञ घर को स्वर्ग बना देता है : महर्षि दयानंद एक युग पुरुष थे

चण्डीगढ़ : आर्य समाज, सेक्टर 7-बी का 65वां वार्षिक उत्सव का शुभारंभ वैदिक यज्ञ से आरंभ हुआ। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैदिक विद्वान आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री ने प्रवचन के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि शरीर की शुद्धि के लिए स्नान, संपत्ति की शुद्धि के लिए दान और वातावरण की शुद्धि के लिए यज्ञ का अनुष्ठान अत्यंत आवश्यक है। जहां बड़े-बड़े यज्ञ होते हैं उसे ही प्रयाग कहा जाता है। प्रज्ञाग को महातीर्थ का दर्जा प्राप्त है। प्रयाग से अगर याग को निकाल दे तो उसका कोई अर्थ नहीं रह जाता है। बड़े-बड़े याग अर्थात यज्ञ करने के कारण ही उसका नाम प्रयाग है। यज घर को स्वर्ग बना देता है। स्वर्ग नाम सुख विशेष का है। यज्ञ करने वाले कभी दुखी, रोगी, द्वेषी और अशांत नहीं होते। उन्होंने महर्षि दयानंद की वाणी को उद्धित करते हुए कहा जब-जब होम और हवन का प्रचार था। तब यह देश रोगों से रहित और सुखों से पूरित था। अब भी प्रचार हो जाए तो वैसा ही हो जाए। उन्होंने कहा कि महर्षि दयानंद एक युग पुरुष थे। इन्हें आधुनिक भारत का निर्माता कहा जाता है। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठभूमि में भी महर्षि दयानंद ने प्रमुख भूमिका निभाई। भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास में महर्षि दयानंद जी का नाम बड़े गौरव से एवं स्वर्णित अक्षरों में लिखा गया है। महर्षि दयानंद ने बाल विवाह  का विरोध किया और शिक्षा पर बल दिया। स्त्री शक्ति का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि स्त्री समाज का निर्माण करती है। वह श्रद्धा और सम्मान की अधिकारी है। स्वामी दयानंद ने विधवा विवाह को वेदानुकूल बताया। घृणित सती प्रथा का विरोध किया। महर्षि दयानंद सरस्वती निडर एवं सत्य के पोषक थे। भय शब्द से उनका परिचय नहीं था। महर्षि दयानंद एक निराला योगी थे। जिसने धर्म एवं शिक्षा में क्रांति ला दी। कुरीतियों को हटाकर परिवर्तन लाया परंतु सबसे बड़ी क्रांति उन्होंने मनुष्य के जीवन में की। उद्बोधन से पूर्व चंबा से पधारे आचार्य दीवान चंद्र शास्त्री ने मेरे मनवा निशि दिन जप ले तू ओम प्रभु का नाम और आया रे इक योगी ऐसे उसने किये उपकार समय, की बदल गई रफ्तार आदि भजनों से उपस्थित लोगों को आत्म विभोर कर दिया। आचार्य अमितेश कुमार शास्त्री प्रातः कालीन कार्यक्रम के दौरान यज्ञ सहयोगी के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली की आर्य समाजों और डीएवी शिक्षण संस्थानों से काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।  

मेयर कुलभूषण गोयल ने किया डोग पोंड का औचक निरीक्षण

बेजुबान ने 8 महीने में किए 2141 आवारा कुत्तों की नसबंदी – कुलभूषण गोयल

पंचकूला 16 नवंबर। मेयर कुलभूषण गोयल ने वीरवार को सुखदर्शनपुर डॉग पोंड में आवारा कुत्तों की नसबंदी का औचक निरीक्षण किया। बेजुबान संस्था की ओर से सुखदर्शनपुर में शहर के कुत्तों को ले जाकर नसबंदी की जा रही है। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने डॉग मॉनिटरिंग कमेटी ऑफ स्टरलाइजेशन के सदस्यों के साथ निरीक्षण के दौरान पूरा रिकार्ड चैक किया। सुखदर्शनपुर में आज 19 आवारा कुत्ते मौजूद थे, जिसमें से 4 कुत्तों की सर्जरी हो चुकी थी। कुलभूषण गोयल ने कहा कि नगर निगम अधिकार क्षेत्र में यदि किसी को सडक़ पर या कहीं भी अति क्रूर आवारा कुत्ता दिखता है, तो 9876252622 पर कॉल करके जानकारी दे सकते हैं, ऐसे कुत्तों को नगर निगम की टीम तुरंत पकडक़र सुखदर्शनपुर सेंटर में ले जाकर स्टरलाइज करेगी।

महापौर ने बताया कि आवारा कुत्तों को स्टरलाइज करने का काम बेजुबान एनजीओ को सौंपा गया। वर्ष 2023 में इस संस्था द्वारा 2141 कुत्तों की नसबंदी की जा चुकी है। रिकार्ड के अनुसार संस्था अप्रैल में 79, मई 200, जून में 349, जुलाई 278, अगस्त में 335, सितंबर 370 और अक्टूबर में 373, नवंबर 157 कुत्ते स्टरलाइज कर चुकी हैं। पूरा रिकार्ड मेंटेन किया गया था। कुलभूषण गोयल ने कुत्तों से प्यार करने वालों से आग्रह किया कि वह अपने डाग्स का रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं। निगम पहले भी कई बार लोगों से यह आग्रह कर चुका है ताकि सभी लोग अपने पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन नगर निगम में जल्द करवा लें।

इसके अलावा मेयर कुलभूषण गोयल नगर निगम पंचकूला द्वारा हिंसक कुत्तों के व्यवहार में परिवर्तन लगाने के लिए एक योजना की समीक्षा बैठक लेंगे। नगर निगम ने हिंसा कुत्तों के व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए टेंडर को मंजूरी दी थी। शहर के हिंसक कुत्तों के व्यवहार परिवर्तन करने और उन्हें एडॉप्ट करने पर चर्चा हुई थी। टेंडर की लागत 79.20 लाख रुपये है। उन्होंने कहा कि जितने भी शहर के हिंसक कुत्ते जो लोगों को काटते हैं उसका टेंडर अब लगा दिया गया है, ताकि हिंसक कुत्तों का बिहेवियर चेंज किया जा सके। महापौर ने बताया कि 15-15 दिन के अंदर रोटेशन वाइज 200-200 कुत्तों को पकड़ा जाएगा और उनका व्यवहार सुधारने के बाद जहां से भी उस कुत्ते को उठाया गया था वहीं पर छोड़ दिया जाएगा। बैठक में पार्षद सुनीत सिंगला, पार्षद जय कौशिक, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर अविनाश सिंगला मौजूद रहे।

श्री श्याम रजत जयंती महोत्सव 24 नवम्बर को मेला ग्राउंड, सेक्टर 34 में


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 नवम्बर  :

श्री खाटू श्याम प्रचार मण्डल ट्रस्ट, चण्डीगढ़ तत्वावधान में श्री श्याम रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर विशाल भजन संध्या समारोह सांय 4.30 से प्रभु इच्छा तक दिन शुक्रवार 24 नवम्बर 2023 मेला ग्राउंड, सेक्टर 34 में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान जगदीश अग्रवाल ने बताया कि श्याम रजत जयंती महोत्सव पर विशाल दरबार दिल्ली मंगवाया जा रहा है और बाबा के दरबार का श्रृंगार विशेष कोलकाता से मंगवाए फूलों द्वारा होगा। इस अवसर मुख्य भजन गायककार विश्वविख्यात भजन सम्राट कन्हैया मित्तल, धर्म नागर, अश्वनी शर्मा, मोंटू, संजय खेमका, महावीर अग्रवाल पं. रविंद्र शास्त्री जी अपने भजनों के द्वारा खाटू श्याम के भजनों का गुणगान करेंगे और सांय 7.30 बजे से अटूट भंडारा प्रभु इच्छा तक चलेगा।

ब्लड डोनेशन कैंप शनिवार को लगेगा , 501 यूनिट्स का रहेगा टारगेट

भाजपा नेता संजय टन्डन बर्कले ब्लड डोनेशन कैम्प में होंगे मुख्य अतिथि

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 नवम्बर  :

शनिवार, 18 नवंबर  को बर्कले स्क्वेयर इंडस्ट्रियल एरिया में  स्वर्गीय संतोष व सी एल दहूजा  की स्मृति में वार्षिक रक्तदान शिविर  को लगाया जाएगा। उनकी याद में 6वां ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाएगा। ये कैंप 18 नवंबर शनिवार को सुबह 10 बजे से  लगेगा। इस कैंप को ऑर्गेनाइज बर्कले ग्रुप की तरफ से किया जाएगा। शिविर का संचालन जीएमसीएच, चंडीगढ़ के ब्लड बैंक के डॉक्टरों की टीमों द्वारा किया जाएगा। दरअसल इस सीजन में रक्त की मांग बढ़ जाती है , और यह सिर्फ रक्तदान से ही पूरा किया जा सकता है हर व्यक्ति की जिंदगी महत्वपूर्ण है इसलिए रक्तदान करना जरूरी है रक्तदान के लिए थोड़ा समय निकालना आवश्यक है। 

ब्लड डोनेट करने से पहले सुबह पानी पिएं , नाश्ता जरूर करें,यदि कोई दवा खाते हैं तो जरूर खाएं ,  18 से 65 साल की उम्र का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति ब्लड दे सकता है।

भारतीय जनता पार्टी कोर कमेटी की बैठक राजेश सपरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 16 नवम्बर  :

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश छपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी के 18 नवंबर को जिला यमुनानगर में आने पर उनके स्वागत व अभिनंदन के लिए भाजपा जिला यमुनानगर ने कोर कमेटी की बैठक कर कार्यक्रमों को घोषित किया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी के स्वागत के लिए पहला कार्यक्रम कांबोज धर्मशाला, रादौर ,दूसरा कार्यक्रम भाजपा जिला कार्यालय यमुना कमल हुड्डा जगाधरी व तीसरा कार्यक्रम पक्की चौपाल, तलाकौर में तय हुऐ है, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि जिला यमुनानगर की चारों विधानसभा सीटों जगाधरी विधानसभा, यमुनानगर विधानसभा,रादौर विधानसभा, सढौरा विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक में सफल आयोजन की कार्यकर्ताओं से चर्चा कर जिम्मेदारी सौंपी गई है, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि कोर कमेटी की बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेताओं के सुझाव प्राप्त कर उनपर विचार विमर्श किया गया है, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने  कोर कमेटी की बैठक में अपने सुझाव व मार्गदर्शन दिया

इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ,ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री करण देव कंबोज ,भाजपा प्रदेश सचिव ईश्वर पलाका, जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट , प्रदेश सहप्रवक्ता भारत भूषण जुआल ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दाताराम, पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद ,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग , हैप्पी खेड़ी, हरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

 विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य सच्चे राष्ट्र व सनातन भक्त : सिद्धार्थ बिश्नोई 

 अंबाला शहर आगमन पर पूर्व सीएम चौधरी भजन लाल के पोते सिद्धार्थ बिश्नाई व चंद्रमोहन का वीरेश शांडिल्य ने किया स्वागत,सिद्धार्थ ने कहा उनके पिता चंद्रमोहन की सोच दादा भजन लाल जैसी, चंद्रमोहन ने कहा राजनीति में सत्ता मिलने के बाद विकास करने की बजाए सरकारी अमले का दुरुपयोग करना बेहद गलत

पूर्व मुख्यमंत्री दादा भजन लाल की सोच पर राजनीति करते हैं पिता चंद्रमोहन : सिद्धार्थ बिश्नोई 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 16 नवम्बर  :

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सरकार में कृषि एवं पयार्वरण मंत्री रहे चौधरी भजन लाल के पोते एव पूर्व डिप्टी सीएम एव कालका से लगातार चार बार विधायक रहे चंद्रमोहन के बेटे सिद्धार्थ बिश्नोई का विश्व हिंदू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एव एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने जोरदार स्वागत किया। सिद्धार्थ बिश्नोई का अपने पिता संग पहली बार अंबाला शहर आगमन पर वीरेश शांडिल्य व उनके साथियों ने स्वागत किया व सिद्धार्थ बिश्नोई को जो हाल ही में अमेरिका से लौटे उन्हें दोशाला देकर समान्नित किया व इससे मोके पर सिद्धार्थ बिश्नोई ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनके लिए गौरव की बात है वो चौधरी भजन लाल के पोते व चंद्रमोहन जी के पुत्र हैं । उन्होंने कहा वो लंबे संमय से पत्नी सहित अमरीका में थे और उन्हें अमरीका में ही पुत्र रत्न के रूप में भजन लाल के पड़पोते ज़रव ने जन्म लिया और पहली दिवाली ज़रव ने उसी घर पंचकूला में मनाई जहा उनके दादा चौधरी भजन लाल रहते थे और हरियाणा ,पंजाब, चंडीगढ़ ,दिल्ली, उत्तर प्रदेश ,उत्तराखण्ड सहित छतीसगढ़ के लाखों लोगों ने फोन पर व खुद पंचकूला आकर उनके पिता चंद्रमोहन व माता सीमा बिश्नोई व उन्हें बधाई दी। सिद्धार्थ बिश्नोई ने कहा कि वो आज अम्बाला अपने चाचा समान वीरेश शांडिल्य के पास आकर बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं उन्होंने कहा उनके पिता व वीरेश शांडिल्य 30 साल से इन की जोड़ी राम हनुमान की तरह हैं और वीरेश शांडिल्य उनके दादा भजन लाल के भी विश्वशनीय थे। सिद्धार्थ बिश्नोई ने कहा वीरेश शांडिल्य जो वर्षो से आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं और सनातन धर्म की मजबूती को लेकर भी मुहिम छेड़े हुए हैं उन्हें सच्चा देशभक्त व सनातन धर्म का रक्षक बताया उन्होंने कहा सोसल मीडिया पर मैं वीरेश शांडिल्य की आतंकवाद के खिलाफ मुहिम अमरीका में भी बैठ कर देखता हूँ और ऐसा लगता है वीरेश शांडिल्य भगत सिंह,राजगुर,सुखदेव, सुभाष बोस,राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान,करतार सिंह सराभा जिनका आज शहीदी दिवस हैं उनकी सोच पर पहरा दे रहे हैं । 

सिद्धार्थ बिश्नोई ने कहा की उनके दादा भजन लाल भी एक दूरदर्शी सोच के इंसान थे जिन्होंने साफ सुथरी राजनीति की व बतौर मुख्यमंत्री 36 बिरदारी का काम व संम्मान किया व हर धर्म का आदर किया व आतंकवाद के खिलाफ उस वक़्त सख्त फैसले लिए जब पंजाब में आतंकवादियों का भय सिर चढ़ बोलता था।लेकिन भजन लाल ने पंजाब की सीमाओं से जुड़े हरियाणा पर आतंकवादियों की बुरी नजर नही पड़ने दी जिस कारण देशद्रोहियों ने उनके दादा भजन लाल को मारने की भी साजिश रची। लेकिन भगवान से मेरे दादा जी का लगाव व आस्था थी उनके दादा भजन लाल पूजा पाठ,हवन यज्ञ करने वाले ,ब्राह्मणों का आदर करने वाले और गौमाता की सेवा करने वाले थे इसलिए देशद्रोही ताकते उन्हें अपना टारगेट नही बना सकी और उनकी अंतिम सांस तक केंद्र सरकार ने भी भजन लाल की राष्ट्र सेवा को देखते हुए उन्हें जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की हुई थी। सिद्धार्थ बिश्नोई ने कहा आज भी उनके पिता चंद्रमोहन पंचकूला जिला व हरियाणा की सेवा उनके दादा भजन लाल की तरह कर रहे हैं और हर धर्म हर जाति का सम्मान उनके दरवाजे पर आज भी होता है।साधु संतों की पूजा व आदर उनके दादा भी करते थे और उनके पिता व समस्त परिवार आज भी करता है। सिद्धार्थ बिश्नोई ने कहा कि भजन लाल जी का एक ही सिद्धान्त था कि राजनीति नर सेवा नारायण सेवा की सोच पर करनी चाहिए ,औऱ बिना भेदभाव बिना जाति पात के होनी चाहिए और हर वक़्त जनता के सुख दुख में खड़े होकर अपने प्रदेश व देश को आगे लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके दादा भजन लाल की इन्द्रा गांधी,राजीव गांधी, सोनिया गांधी भी खूब संम्मान करते थे और हरियाणा नही देश की जनता भजन लाल से प्यार करती थी ।

सिद्धार्थ बिश्नोई ने कहा कि जिस दिन भजन लाल की तरह उनके पिता को हरियाणा में सीएम बन कर सेवा करने का मौका मिला तो चंद्रमोहन दादा जी से 100 कदम आगे चल जनता की सेवा कर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।इस मौके पर डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा की सिद्धार्थ आज उनके छोटे भाई वीरेश शांडिल्य को मिलने आया इसने अपने विचार रखे। मैं तो इतना ही कहूंगा कि राजनीति कर रहे नेताओ को वोटर व जनता को भगवान मान उनकी सेवा करनी चाहिए क्योंकि बहुत सुंदर लाइन हैं आवाजे खलक नक्कारे खुदा।जनता की आवाज भगवान की आवाज होती है। इसलिए उनके लिए जनता की सेवा ही भगवान की पूजा के बराबर है। और वही चंद्रमोहन ने कहा सरकारो को चुनावी घोषणा व वायदों को पूरा करना चाहिए न कि सरकारी अमले का दुरुपयोग कर अपने विरोधियों को टारगेट करना चाहिए और राजनीतिक पार्टी कोई भी हो उसे स्वस्थ आलोचना करनी चाहिए ताकि भाईचारा खराब न हो।इस मौके पर हाई कोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन, संजीव विक्टर,हरीश अरोड़ा, नवरत्न गर्ग आदि मौजूद थे

रायपुररानी में वैश्य अग्रवाल मूंगामल धर्मशाला की दूसरी मंजिल का नवनिर्माण जारी

समस्त वैश्य अग्रवाल समाज रायपुररानी अगरबंधुओ में समाज की धर्मशाला निर्माण से खुशी व्याप्त

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  –   16नवम्बर  :

रायपुररानी में वैश्य अग्रवाल मूंगामल धर्मशाला की दूसरी मंजिल का नवनिर्माण जोरो से चल रहा है। वैश्य अग्रवाल सभा जि. रायपुररानी के उप प्रधान कपिल अग्रवाल ने वीरवार को हाल निर्माण सम्बंधी महत्वपूर्ण सुझाव ठेकेदार को दिए । समस्त वैश्य अग्रवाल समाज रायपुररानी अगरबंधुओ में समाज की धर्मशाला निर्माण से खुशी व्याप्त है। वैश्य अग्रवाल सभा रजि.  रायपुररानी के मुख्य संरक्षक श्याम लाल अग्रवाल ने धर्मशाला निर्माण को ऐतिहासिक बताया और कहा कि मूंगामल धर्मशाला के निर्माण से 36 बिरादरी के हजारों लोगो को लाभ होगा।