भाजपा सरकार ने 9 वर्षों में लोगों का जीवन सरल बनाया : सैनी

  • देश-प्रदेश में भाजपा ने सुशासन और गरीब कल्याण की सरकार दी : नायब सैनी
  • यमुनागर में नागरिक अभिनंदन समारोह में बोले नायब सैनी,55 सालों से कांग्रेस गरीब को छलती आ रही है

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 18 नवम्बर  :

भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने कहा है कि नौ वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के लिए अनेकों कार्य किए हैं। इससे सिर्फ देश की तस्वीर ही नहीं बल्कि तकदीर बदल गई है। नायब सैनी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर सिर्फ लोगों को गुमराह करने वाली पार्टी है, लेकिन भाजपा जो भी दावे करती है उसे पूरा करके दिखाती है। प्रदेश अध्यक्ष श्री सैनी शनिवार को यमुनानगर में पार्टी कार्यालय ‘‘यमुना कमल’’ में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे।  

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, विधायक घनश्यामदास अरोड़ा, जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कर्णदेब काम्बोज ,जिला प्रभारी धूमनसिंह किरमच व अन्य पदाधिकारियों ने श्री सैनी का पगड़ी बांधकर स्वागत किया। नागरिक अभिनंदन समारोह में पहुंचने से पहले श्री सैनी का रादौर व जगाधरी में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया। नागरिक अभिनंदन समारोह में स्वागत से गदगद नायब सैनी ने सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान पूरे यमुनानगर के लोगों का है और इस सम्मान को कभी कम नहीं होने दूंगा। 

नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में तेजी से व्यवस्था में बदलाव हुआ है। भाजपा सरकार की सर्वांगीण विकास की सोच का परिणाम है कि आज लोगों का जीवन सरल हुआ है और घर बैठे ही मूलभूत सुविधाएं मिल रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने देश और प्रदेश हित में लिए गए ऐतिहासिक फैसलों से देश और प्रदेश की दशा-दिशा बदली है। इन फैसलों से जन आकांक्षाओं की पूर्ति हुई साथ विश्व पटल पर देश की छवि मजबूत हुई। श्री सैनी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प, उज्जवला योजना के तहत गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर देकर धूंआ से मुक्ति दिलाना, शौचालयों का निर्माण करवाकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाना और हर घर में नल से जल पहुंचाने जैसे निर्णयों से लोगों का जीवन सरल हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार द्वारा पारदर्शी तरीके से कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा हर तरफ हो रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कल्पना से परे जनहित के काम किए हैं। कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए श्री सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाने का झूठा नारा दिया था। 55 सालों तक कांग्रेस ने गरीब का कोई भला नहीं किया, उलटा गरीबों से दूर भागती रही। कांग्रेस शासनकाल में गरीब व्यक्ति मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसता था। भाजपा की मोदी और मनोहर सरकार ने अंत्योदय की नीति पर चलते हुए गरीब लोगों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है। 

श्री सैनी ने कहा कि भाजपा शासन में गरीब व्यक्ति को अपने इलाज की चिंता नहीं है। आयुष्मान और चिरायु कार्ड से गरीब व्यक्ति निशुल्क अपना इलाज करा रहे हैं। मूलभूत सुविधाएं गरीबों के घर तक पहुंच रही है। यह बदलता हुआ हरियाणा है कि सरकार गरीबों को ढूंढ-ढूंढ कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है।

देश और प्रदेश के मजबूत होते इंफ्रास्ट्रक्चर पर बोलते हुए श्री सैनी ने कहा कि आज पूरे हरियाणा में हाइवे, एक्सप्रेस-वे और सड़कों का जाल बिछ है। आवागमन सरल हुआ है वहीं रोजगार के अवसर बढ़े हैं। इन 9 सालों में देश और प्रदेश में बहुत बड़ा फर्क आया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री सैनी ने कहा कि देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए काम करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को हम सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर मजबूत करना है। नायब सैनी ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते हैं कांग्रेस के नेता झूठ बोलने के लिए निकल पड़ते हैं। इनकी दुकान में सामान तो कोई है नहीं, सिर्फ झूठ के बलबूते पर लोगों को भ्रमित करते हैं जिसका दुष्परिणाम भोली भाली जनता को भुगतना पड़ता है। श्री सैनी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों का कर्जा माफ करने का झूठा वादा पिछले चुनावों में किया था। इस झूठ का परिणाम यह निकला कि 4500 किसानों ने राजस्थान में आत्महत्या कर ली और 1950 किसानों की जमीन सरकार ने कुर्क कर ली। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि सभी को  एकजुट होकर कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश करना है और भाजपा की जनहितैषी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है। चुनाव 2024 में डबल इंजन की सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्य और जनहितैषी योजनाओं के बलबूते पर देश और प्रदेश में मोदी-मनोहर सरकार को फिर से बनाने का संकल्प लें। हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। भाजपा का उद्देश्य सत्ता हथियाना नहीं है, बल्कि सत्ता के माध्यम से जन सेवा करना है। उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता हथियाने के एजेंडे पर ही काम करने वाली पार्टी है। इस मौके पर श्री गुर्जर ने नायब सैनी को हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आने वाला समय काफी अच्छा है। श्री सैनी के मार्गदर्शन में 2024 में हरियाणा में दसों लोकसभाओं में कमल खिलेगा और तीसरी बार मोदी-मनोहर सरकार बनेगी। 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले चर्चा रहती थी कि जहां का मुख्यमंत्री होगा चौधर उसी जिले व शहर की होगी। लेकिन अब समय बदल चुका है, अब भाजपा की सरकार है। अब चौधर की बात नहीं होती। उन्होंने कहा कि हम सभी जनता के सेवक हैं और जिम्मेदारी के साथ जनसेवा के मिशन पर जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार में बिना पर्ची और खर्ची के मैरिट के आधार पर युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही है। भारत की सांस्कृतिक विरासत और वेदों पर बोलते हुए कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हम किसी के पिछलग्गू नहीं रहे हैं। आने वाले पांच हजार सालों में सूर्य या चंद्रमा ग्रहण कब होगा हम बता सकते हैं। आज नासा भी हमारे वेदों पर रिसर्च कर रहा है। भाजपा के पास ज्ञान है और इसी ज्ञान के दम पर ही भारत विश्व गुरू बनेगा। उन्होंने कहा कि विश्व कुटुम्बकम के मंत्र पर चलते हुए भारत का लक्ष्य किसी पर राज करने का नहीं है बल्कि लोगों को साथ लेकर चलने का है। दुनिया में अमम-चैन कायम करने की सोच सिर्फ भारत के पास है। इसी सोच को और अधिक मजबूत करने के लिए 2024 में हमें फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। अध्यक्ष नायब सैनी अगले कार्यक्रम के लिए तलाकौर की तरफ रवाना हुए तो उन्हें जगाधरी रास्ते में एक सब्जी विक्रेता नन्हे राम मिला ,प्रदेश अध्यक्ष ने गाड़ी से उतरकर सब्जी विक्रेता नन्हे राम का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया व कहा कि आप जैसे मेहनती व ईमानदार लोगों पर उन्हें गर्व है इस पर  सब्जी विक्रेता नन्हे राम ने कहा कि उसकी जिंदगी में बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद आया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से उन्हें रहने के लिए घर व गैस का चूल्हा मिला है इसके लिए मैं उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं यह दृश्य देखकर आसपास खड़े लोगों को बहुत खुशी हुई

इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, जिला प्रभारी धूमनसिंह किरमच,नगर निगम मेयर मदन चौहान ,जिला परिषद अध्यक्ष रमेश चंद ठस्का, जिला महामंत्री कृष्णा सिंगला ,जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र चावला, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया,पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद मंडल ,प्रदेश सचिव ईश्वर पलाका, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कर्णदेव काम्बोज,युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा,जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, सीताराम मित्तल करनेश शर्मा, प्रवीण शर्मा पिन्नी, प्रदेश आईं टी प्रमुख आदित्य चावला, विस्तारक राममेहर कुंडु ,रानी कालड़ा, संगीता सिंघल आदि साथ रहे।

ज्ञान को कर्म में लगाना अति आवश्यक : आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 नवम्बर  :

आर्य समाज सेक्टर 7-बी के 65वें वार्षिक उत्सव के दौरान दिल्ली से पधारे आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री ने कहा कि मनुष्य को सही जीवन जीने के लिए शांति अति आवश्यक है। ज्ञान को कर्म में लगाना अति आवश्यक है। ज्ञान के बिना कर्म बेकार है और भक्ति के बिना ज्ञान बेकार है।

उन्होंने कहा कि परमात्मा प्रकाश देता है इसलिए महर्षि दयानंद की पुस्तक का नाम सत्यार्थ प्रकाश है। उन्होंने कहा कि आज मकान बड़े हैं। बच्चे कम हैं। पैसे ज्यादा है फिर भी मनुष्य दुखी है। हमारा देश दिव्य और भव्य है। आचार्य ने कहा कि जो किसी के जीवन में बाधक नहीं वह साधक होता है। वाणी में दरिद्रता नहीं होनी चाहिए। अच्छे  कार्यों की प्रशंसा करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि खाया हुआ अपना नहीं होता बल्कि पचाया हुआ अपना होता है। कमाया हुआ अपना नहीं है। परोपकार में लगाया गया धन अपना होता है।  प्रत्येक मनुष्य को श्रेष्ठ कर्म करते हुए 100 साल जीने की इच्छा करनी चाहिए। जीवन में निरंतर सुकर्म करते रहना चाहिए।  किसी भी वस्तु का अहंकार नहीं करना चाहिए। जब तक नींद है तब तक घमंड है। नींद में कुछ पता नहीं होता है। संसार में आकर कितने सुकर्म में किये उसे परमात्मा देखेगा। महर्षि दयानंद बातों के बादशाह नहीं थे बल्कि आचरण के आचार्य थे। कर्म का फल अवश्य मिलता है इसलिए हमें समझाने की नहीं समझने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि परमात्मा की व्यवस्था में कोई भी कमी नहीं है। उदाहरण के तौर पर देखिए धान के पौधे पर कई धान के बीज लगते हैं। सभी बीज एक साथ पकते हैं। पपीते के पौधे पर जो भी पपीते लगते हैं वह एक साथ नहीं पकते बल्कि थोड़े-थोड़े करके पकते हैं। परमात्मा आकाश से वर्षा की बूंदे गिराता है, न कि पानी की मोटी बौछार। परमात्मा की व्यवस्था में कोई कमी नहीं है।

चंबा से पधारे आचार्य दीवान चंद्र शास्त्री ने मनमोहक भजनों से उपस्थित लोगों को आत्म विभोर कर दिया। 

बाधाएं सफलता की सीढ़ी होती है : प्रो. (डॉ.) परविंदर सिंह

पीजीजीसी-46 के वार्षिक दीक्षांत समारोह में 500 स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री प्रदान की गई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 नवम्बर  :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-46 का 36वां वार्षिक दीक्षांत समारोह आज यहां आयोजित किया गया। प्रोफेसर (डॉ.) परविंदर सिंह, वाइस चांसलर, रयात एंड बाहरा विश्वविद्यालय, मोहाली इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती को श्रद्धांजलि के रूप में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) आभा सुदर्शन ने मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया तथा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और संस्था की शैक्षणिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने डिग्री धारकों को बधाई दी और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की। कला, वाणिज्य, प्रबंधन और कंप्यूटर अनुप्रयोग संकाय में 500 स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री प्रदान की गई, जिसमें कला और वाणिज्य में ऑनर्स डिग्री भी शामिल है। मेधावी छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए 5 रोल ऑफ ऑनर, 10 कॉलेज रंग और 27 मेरिट प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि प्रोफेसर (डॉ.)  सिंह ने विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक सम्मान और उपलब्धियों के लिए बधाई दी। अपने दीक्षांत संबोधन में  उन्होंने कहा कि यह स्नातकों, उनके माता-पिता और सलाहकारों के लिए गर्व का दिन है। दृढ़ता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि असफलता के डर से व्यक्ति की जीत की भावना कम नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनौतियों का सामना करने का साहस चुनौतियों का सामना करने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि बाधाएं सफलता की सीढ़ी होती है। उन्होंने युवा स्नातकों को प्रेरित किया और उनसे भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और पहली महिला आईपीएस डॉ. किरण बेदी जैसी महान हस्तियों के जीवन और विचारों से सीखने का आग्रह किया। डॉ. सिंह ने कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन को कॉलेज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उनकी दृष्टि, उत्साह और समर्पण के लिए बधाई दी।उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कॉलेज के डीन डॉ. राजेश कुमार, वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. पूजा गर्ग और अन्य स्टॉफ सदस्यों के प्रयासों की सराहना की।

भिंडरावाला का पुतला जलाने के मामले में अदालत ने पुलिस से पूछा: क्यों और किस आधार पर वीरेश शांडिल्य पर दर्ज किया मुकदमा 

  •  अदालत में वीरेश शांडिल्य ने दी उनका दफ्तर जलाने वाले कट्टरपंथियों का पासपोर्ट जब्त करने के लिए अर्जी, पहले ही एक आरोपी सतवंत विदेश भागकर हो चुका है भगोड़ा घोषित
  •  अदालत से पुलिस ने पूछा- वीरेश शांडिल्य ने भिंडरावाला का पुतला जलाने पर क्या अपराध किया स्पष्ट करें, पुलिस अधिकारी नहीं दे पाए जवाब 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18 नवम्बर  :

ऑपरेशन ब्लू स्टार में भारतीय सेना द्वारा मौत के घाट उतार गए जरनैल सिंह भिंडरावाला का पुतला जलाने का ऐलान करने पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख़्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य का 6 जून 2018 को दफ्तर आग के हवाले किया था और वीरेश शांडिल्य को इंदिरा गाँधी की तरह मारने एवं उन्हें जिन्दा तक फूंकने की धमकी हरपाल सिंह पाली, रणबीर फौजी समेत अन्य कट्टरपंथियों ने दी थी जिसके बाद शांडिल्य की शिकायत पर अम्बाला शहर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया था l आज मामले में 17 आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा चालान पेश होने के बाद सीजेएम अदालत में सुनवाई हुई और अदालत में हरपाल सिंह पाली, सुखदेव सिंह गोबिंदगढ़, टीपी सिंह, हरमीत सिंह, जितेंद्रपाल सिंह, रविंद्र सिंह, मनजीत सिंह भल्ला, रणजीत सिंह व अमनदीप सिंह, इंद्रजीत सिंह, जसवीन्दर सिंह सन्नी समेत दर्जनों आरोपी पेश हुए । उक्त मामले में एक आरोपी सतवंत सिंह विदेश भाग गया है जिसे अदालत ने भगौड़ा घोषित किया था इसी कड़ी में शांडिल्य द्वारा आज अदालत में तमाम आरोपियों के पासपोर्ट जब्त करने के लिए अर्जी दी जिसपर आगामी 13 दिसम्बर को सुनवाई होगी l इसी के साथ शांडिल्य के लिए अपशब्द एवं अभद्र टिपण्णी करने पर भी आरोपी हरपाल सिंह पाली एवं मनप्रीत सिंह की जमानत रद्द करने पर बहस हुई l 

 वहीँ एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य पर आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाला का पुतला जलाने का ऐलान करने पर दर्ज हुए मामले में भी आज ही सुनवाई हुई जिसमे शांडिल्य ने उन्हें दोषमुक्त (डिस्चार्ज) करने की अर्जी दी थी और अर्जी पर आज पुलिस ने जवाब दाखिल किया और कहा कि वीरेश शांडिल्य ने भिंडरावाला का पुतला जलाने का ऐलान किया था जिसके कारण दो समुदायों में दंगे हो सकते थे l अदालत ने सरकारी वकील व जवाब दाखिल करने वाले पुलिस से पूछा कि किस आधार पर और क्यों वीरेश शांडिल्य पर मुकदमा दर्ज किया गया था और जिस भिंडरावाला का शांडिल्य ने पुतला जलाने का ऐलान किया था वह कौन थे और भिंडरावाला का पुतला जलाने का एलान करने पर क्या क्राइम शांडिल्य ने किया । अदालत के इस प्रश्न पर जवाब लेकर पहुंचे पुलिस अधिकारी निरुत्तर हो गये l शांडिल्य ने अदालत में बहस करते हुए कहा कि अदालत ट्रायल में समय बर्बाद न करें और वह जरनैल सिंह भिंडरावाला को आतंकवादी मानते है और उसने भारतीय सेना के जवानों को मौत के घाट उतारा था और अदालत पुलिस से जरनैल सिंह भिंडरावाला की जीवनी बारे दस्तावेज मंगवाकर मामले को खत्म करें और अगर जरनैल सिंह भिंडरावाला शहीद है तो उन्हें सजा दे दी जाए और अगर भिंडरावाला आतंकवादी है तो उन्हें बरी कर दिया जाए और कट्टरपंथियों पर कारवाई करने के आदेश देने चाहिए l शांडिल्य पर दर्ज मामले की अगली सुनवाई 20 जनवरी 2024 को होगी जिसमे पुलिस द्वारा दिए गए जवाब पर पुन: बहस होगी l  

शांडिल्य के वकील बोले- प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने पर कोई कारवाई नहीं पर आतंकी भिंडरावाला के पुतला जलने से किसकी भावना भड़की वहीँ वीरेश शांडिल्य की ओर से पेश हुए एडवोकेट सुमित शर्मा एवं एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने अदालत से कहा कि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्रियों तक के पुतले जलाए जाते है पर उनका पुतला जलाने पर किसी की धार्मिक भावनाएं नहीं भड़कती पर एक आतंकवादी का पुतला जलाने पर जिन लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़कती है उस पर गौर करना बेहद जरूरी है l अदालत में कहा गया कि जो अपराध हुआ ही नहीं उस मामले में वीरेश शांडिल्य पर मामला किस आधार पर दर्ज किया गया l वहीँ अदालत के समक्ष केंद्र सरकार के गजट का भी जिक्र किया गया जिसमे जरनैल सिंह भिंडरावाला को खुद केंद्र सरकार ने आतंकवादी बताया है l तमाम मुद्दों पर अब 13 दिसम्बर 2023 को बहस होगी l कट्टरपंथी हरपाल सिंह पाली के खिलाफ सोमवार को सीआरपीसी 340 के तहत याचिका दायर करेंगे शांडिल्य वहीँ वीरेश शांडिल्य ने बताया कि अदालत में हरपाल सिंह पाली एवं मनप्रीत सिंह द्वारा उनके खिलाफ फर्जी जानकारी दी गई जिसके खिलाफ वह सोमवार को सीआरपीसी 340 के तहत कारवाई करेंगे और अम्बाला की अदालत में याचिका दायर करेंगे l शांडिल्य ने कहा अदालत को गुमराह करने पर और उनकी छवि को धूमिल करने पर वह अदालती स्तर पर कारवाई करेंगे और आरोपियों को सजा दिलवाने का काम करेंगे l अदालत की कारवाई की जानकारी शांडिल्य ने आज अपने कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी और कहा कि भिंडरावाला समर्थकों को समाज में बेनक़ाब करेंगे और किसी क़ीमत पर कट्टरपंथियों को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया अंबाला सहित देश में सर उठाने नहीं देगा ।

बीजेपी-जेजेपी हरियाणा के नौजवानों को देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी देने वाली सरकार निकली : दीपेंद्र हुड्डा

  • हरियाणवी नौजवानों को प्राइवेट सेक्टर में 75% आरक्षण देने की BJP-JJP सरकार की कभी कोई मंशा थी ही नहींये सिर्फ ढकोसला था- दीपेंद्र हुड्डा
  • BJP-JJP का समझौता ₹5100 बुढ़ापा पेंशन और 75% रिज़र्वेशन का नहीं, बल्कि मिलकर खुलकर भ्रष्टाचार करने का था- दीपेंद्र हुड्डा
  • हरियाणा में न तो ₹5100 बुढ़ापा पेंशन मिली न ही, युवाओं को नौकरियों में 75% आरक्षण मिला – दीपेंद्र हुड्डा
  • शराब घोटालों की उच्चस्तरीय जांच हो और जांच से पहले उप-मुख्यमंत्री इस्तीफा दें – दीपेंद्र हुड्डा
  • प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर सारे शराब घोटालों की होगी जांच, गुनाहगारों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई – दीपेंद्र हुड्डा
  • दोबारा धान रोपाई करने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि दे सरकार और खरीद जारी रखे – दीपेन्द्र हुड्डा  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18नवम्बर  :

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के मूलवासी नौजवानों को प्राइवेट सेक्टर में 75% आरक्षण देने के प्रावधान को हाईकोर्ट द्वारा खारिज किये जाने से स्पष्ट है कि या तो इस प्रावधान को BJP-JJP सरकार ने मन से नहीं बनाया, इसमें कमियाँ रखी गई या इसकी ठीक से पैरवी नहीं की गई। इससे यह भी स्पष्ट हो गया है कि BJP-JJP का समझौता ₹5100 बुढ़ापा पेंशन और 75% रिज़र्वेशन का नहीं बल्कि मिलकर खुलकर भ्रष्टाचार करने का था। हरियाणवी नौजवानों को प्राइवेट सेक्टर में 75% आरक्षण देने की सरकार की कभी कोई मंशा थी ही नहीं, ये सिर्फ ढकोसला था। उन्होंने आगे कहा कि जो बात हम शुरु से ही कह रहे थे वो हाईकोर्ट के फैसले के बाद साबित हो गयी। न तो 5100 बुढ़ापा पेंशन मिली न ही हरियाणवी युवाओं को नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण मिला। बीजेपी-जेजेपी ने गठबंधन भ्रष्टाचार के आधार पर किया था, पूरे देश में यही इनकी कार्यशैली रही है। आगामी चुनावों में इस सरकार की कार्यशैली के खिलाफ हम जनता की अदालत में जायेंगे। 

उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा ऐसा प्रदेश है जहां प्राईवेट में 75 प्रतिशत आरक्षण देने का खोखला वादा किया गया वहीं सरकारी क्षेत्र में यहां के युवाओं को मौके नहीं मिल रहे हैं। जबकि देश के अन्य प्रदेशों में वहां के निवासियों को तवज्जो दी जाती है। हरियाणा की सरकारी भर्तियों में जो लिस्ट आ रही है उसमें ज्यादातर दूसरे प्रदेशों के नौजवानों को हरियाणा की लिस्ट में जगह दी गयी। इसका उदाहरण देते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि एसडीओ भर्ती में 80 में से 78 बाहर के चयनित हुए। एसडीओ इलेक्ट्रिकल में 99 में से 77 बाहर के, असिस्टेंट प्रोफेसर टेक्निकल की लिस्ट में 156 में से 103 बाहर के चयनित हुए। हरियाणा की सरकारी नौकरियों में तो ऐसा लगता है कि 75 प्रतिशत रिजर्वेशन बाहर के नौजवानों को दे दिया गया है।  और इस कार्य के लिए HPSC में हरियाणा के बाहर के व्यक्ति को चेयरमैन बना दिया गया। बीजेपी-जेजेपी हरियाणा के नौजवानों को देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी देने वाली सरकार निकली। दीपेन्द्र हुड्डा ने यह भी कहा कि भाजपा जजपा का समझौता हरियाणा की भोली-भाली जनता को मिलकर लूटने का था। जजपा ने अपने भ्रष्टाचार की फाईलें बंद कराने और भ्रष्टाचार की छूट के लिए बीजेपी से समझौता किया था।

जहरीली शराब के मुद्दे पर बोलते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा नशे के मामले में देश में नंबर 1 पर पहुंच गया है। जहरीली शराब से होने वाली मौतें देश में सबसे ज्यादा हरियाणा में हैं। नशे की ओवरडोज से होने वाली मौतें पड़ोसी राज्य पंजाब और हिमाचल से ज्यादा हरियाणा में हो रही हैं। 2019 में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार बनने के बाद प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री व आबकारी मंत्री ऐसी नीति लेकर आये जिसके बाद लगातार एक के बाद एक शराब घोटाले सामने आने लगे। उन्होंने याद दिलाया कि कोरोना काल में 24 घंटे शराब की डिलिवरी के साथ ही बड़ा शराब घोटाला सामने आया था। खरखौदा में अवैध शराब घोटाला सामने आया। पिछले साल सोनीपत में तो इस साल यमुनानगर में जहरीली शराब से बड़ी संख्या में मौतें हुई। यही नहीं, देश के किसी कोने में भी अवैध शराब, शराब घोटाला सामने आता है तो उसके तार हरियाणा से जुड़े होते हैं। ऐसा लगता है कि सरकार के संरक्षण में शराब माफिया एक संगठित भ्रष्टाचार और अपराध का रूप धारण कर चुका है, जिसके लिये मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री पूर्णतः जिम्मेदार हैं। उन्होंने मांग करी कि शराब घोटालों की उच्चस्तरीय जांच हो और जांच से पहले आबकारी महकमा संभाल रहे उप-मुख्यमंत्री इस्तीफा दें क्योंकि उनके पद पर रहते निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। दीपेन्द्र हुड्डा ने यह भी कहा कि बीजेपी जेजेपी ने हरियाणा के नौजवानों के भविष्य को शराब और नशे से बर्बाद कर दिया है। इसके खिलाफ हम मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे और प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर सारे शराब घोटालों की जांच कराकर एक-एक गुनाहगार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराएंगे।   

धान की सरकारी खरीद दोबारा शुरू करने की मांग करते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि इस साल बाढ़ के चलते किसानों की लाखों हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गयी थी। सरकार ने दोबारा धान लगाने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि देने की सरकारी घोषणा की, जिसके बाद कई जगहों पर धान की दोबारा रोपाई में देरी हुई। लेकिन बीजेपी – जेजेपी सरकार ने अभी से सरकारी खरीद बंद कर दी। उन्होंने कहा कि सरकार अपने वादे से न मुकरे और दोबारा धान रोपाई करने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि दे साथ ही धान की सरकारी खरीद जारी रखे।

प्रदेश के निजी सहायता प्राप्त कॉलेजों ने सरकार द्वारा टीचिंग स्टाफ अधिग्रहण के खिलाफ खोला मोर्चा

  • 97 कॉलेजों के लगभग दो लाख से भी अधिक स्टूडेंट्स की शिक्षा होगी प्रभावित, प्रदेश का एजूकेशन ग्राफ भी गिरेगा
  • एसोसिएशन की मांग, मुख्यमंत्री कॉलेज प्रबंधकों से वार्ता कर  इस कदम को लें वापिस

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 नवम्बर  :

प्रदेश के सहायता प्राप्त निजी कॉलेजों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हरियाणा सरकार का शिक्षा विभाग, टीचिंग और नान टीचिंग स्टाफ के टेकओवर (अधिग्रहण) करने की तैयारी में जुट गया है जिसके चलते निजी कालेजों के प्रबंधकों में खासा व्यापक रोष व्याप्त है। ऐसोसियेशन सदस्य मांग कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस संदर्भ में कॉलेज प्रबंधकों से वार्ता कर उन्हें पेश आ रही चुनौतियों से अवगत हो और इस फैसले को वापिस लें।  शनिवार को इसी क्रम में प्रदेश में निजी सहायता प्राप्त कॉलेज के सर्वोच्च संघ – वैल्फेयर ऐसोसियेशन ऑफ दी मैनेजमेंट ऑफ प्राईवेट ऐडिड कालेजिस ने सेक्टर 27 स्थित चंडीगढ़ प्रेस कल्ब में प्रेस वार्ता के दौरान ऐसोसियेशन के अध्यक्ष चौधरी तेजवीर सिंह (पूर्व विधायक) ने बताया कि यह सभी कॉलेज हरियाणा शिक्षा प्रणाली की रीढ़ है। कुल 97 सरकारी सहायता प्राप्त कालेज गर्वमेंट ऐडिड कालेजिस में अधिकांश कॉलेज पचास वर्षो से भी अधिक पुराने हैं। उनके अनुसार इन सहायता प्राप्त कालेजों की स्थापना विभिन्न ऐज्यूकेशनल सोसाईटियों और ट्रस्टों के अधीन हुई थी। उनके सिद्धांतों का अनुसरण करते हुये ये कॉलेज, सरकारी कॉलेजों की तुलना बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। ऐसोसियेशन ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि वे हरियाणा के 97 सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों के परमानेंट टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को अपने कब्जे में लेने के सरकार के प्रस्ताव के पूरी तरह से खिलाफत करते हैं। वर्तमान में इन 97 कॉलेजों में दो लाख से भी अधिक स्टूडेंट्स शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं जो कि इन उच्च योग्य और अनुभवी टीचर्स के अनुभवों से वंचित हो जाएंगे जिससे की शिक्षा का स्तर नीचे गिर जायेगा।

चौधरी तेजवीर ने कहा कि सरकार का यह प्रस्तावित कदम ‘बेटी पढ़ाओ – बेटी बचाओ, ‘हरियाणा एक- हरियाणवी एक’ और ‘सबका साथ सबका विकास’ की अपनी कर्तव्य नीतियों के खिलाफ है। इसके विपरीत गत पचास वर्षो से अधिक स्थापित अधिकांश ये 97 सहायता प्राप्त कालेज शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिये प्रदेश सरकार की मदद कर रहे हैं क्योंकि इन कालेजों ने स्वयं ही संस्थानों की भूमि, भवन और सभी बुनियादी ढ़ांचे उपलब्ध कराये हैं।  

अधिग्रहण के बाद इन कॉलेजों को सिर्फ सेल्फ फाईनेंसिंग कोर्सो पर ही निर्भर रहना पडेगा जिससे फीस में ईजाफा होगा और शिक्षा महंगी हो जायेगी। अनुसूचित और पिछड़े वर्ग के निर्धन स्टूडेंट्स को काफी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
चौधरी तेजवीर ने बताया कि सहायता प्राप्त कॉलेजों के 57 कॉलेजों के प्रबंधकों ने लिखित जबकि 23 कालेजों के प्रबंधकों ने मौखिक रुप से सरकार के इस कदम की आलोचना करते हये ऐसोसियेशन का समर्थन किया है। जबकि 12 कालेजों में प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त प्रशासकों ने भी ऐसोसियेशन के साथ एकजुटता दिखाई है। परिणास्वरुप 90 से अधिक कॉलेजों ने सरकार के खिलाफ फैसला लेने के लिये मुहिम छेड़ दी है।

ऐसोसियेशन के पास उपलब्ध आंकड़ो के अनुसार सहायता प्राप्त कॉलेजों में टीचिंग स्टाफ की संख्या करीब तीन हजार है और इनमें से 1250 पोस्टें पद खाली हैं। इसी प्रकार 1650 नॉन टीचिंग स्टाफ है और उनमे ंसे 709 पोस्टें पद खाली हैं। वर्तमान में सरकार ने बीस फीसदी स्टाफ लेने का प्रस्ताव रखा है और इस प्रकार कुछ ही स्टाफ कॉलेजों के लिये उपलब्ध होगा।

ऐसोसियेशन सदस्यों का मत था कि सहायता प्राप्त कॉलेज अनुभव स्टाफ की सेवाओं से वंचित हो जायेंगें। बजाय इसके सरकार को अपने ही स्तर पर सरकारी कॉलेजों में स्टाफ की भर्ती करे।

एसोसिएशन के महासचिव प्रोफेसर एएस ओबेरॉय ने कहा कि इस नीति के बाद ये सहायता प्राप्त कॉलेज यूजीसी और सरकारी ग्रांट के लिये मान्य नहीं होंगें। इन कॉलेजों का प्रबंधन टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को यूजीसी या सरकार द्वारा प्रस्तावित फुल पे स्केल देने की स्थिति में नहीं होगा। एज्युकेशनल सेक्टर में हरियाणा राज्य की वर्तमान रैंकिंग में गिरावट आयेगी। राज्य में विभिन्न पंचायतें भी राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ है और इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर पुनर्विचार के लिये माननीय मुख्यमंत्री को भेज दिया हैं ।

ऐसोसिएशन ऑफ सिख माइनॉरिटी एजुकेशनल एंड प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस ऑफ हरियाणा के अध्यक्ष एमएस साहनी ने बताया कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 30(1) के तहत अल्पसंख्यक संस्थानों को किसी भी सरकार या अन्य निकाय द्वारा अपने कब्जे में नहीं लिया जा सकता है।

इस अवसर पर मौजूद ऐसोसियेशन के वाईस प्रेजिडेंट मेजर एसपी सिंह और कार्यकारिणी सदस्य डॉ देशबंधु ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये सरकार के इस कदम की आलोचना की।

कैबिनेट मंत्री कंवर पाल ने जगाधरी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सुनी जन समस्याएं

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 18 नवम्बर  :

कैबिनेट मंत्री कंवर पाल ने शुक्रवार को देर सायं जगाधरी स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस जगाधरी में जन समस्याएं सुनी। इस दौरान जगाधरी शहर से विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याएं लेकर लोग कैबिनेट मंत्री के समक्ष पहुंचे थे। इस मौके पर जो भी समस्याएं उनके समक्ष रखी गई उनमें से अधिकतर का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। वही कुछ शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता के किसी भी कार्य में किसी प्रकार की देरी और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2014 से लगातार महात्मा गांधी के ग्राम्य विकास के बिना स्वराज की कल्पना नहीं की जा सकती के मूलमंत्र पर चलते हुए ग्राम विकास की दिशा में अभूतपूर्व कार्य किया गया है। इससे न केवल गांवों में विकास की तस्वीर बदली है बल्कि शहरों जैसी सुविधाएं मिली हैं। लाल डोरा खत्म करने के लिए आरंभ की गई स्वामित्व योजना भी लोगों को खूब रास आ रही है। जिन मकानों में लोग वर्षों से रह रहे हैं, लेकिन उनके कभी मालिक नहीं बन पाए, आज मनोहर सरकार ने उन्हें 80 रुपये में रजिस्ट्री देकर मकानों का मालिकाना हक दिया है। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने इस योजना की परिकल्पना की थी तो किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी इस योजना को पूरे देश में लागू करने की घोषणा कर सकते हैं। आज प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत हरियाणा के 6260 गांवों में लाल डोरे के भीतर 25.17 लाख प्रॉपर्टी कार्ड बनाये गए हैं।

इस मौके पर जगाधरी भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग,महामंत्री प्रियांक शर्मा,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूनम अग्रवाल , भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, आइटी सेल जगाधरी के अध्यक्ष पीयूष गोगियान, सुनील तेलीपुरा,नरेंद्र कुमार,पंकज मंगला,प्रदीप गोयल,नरेंद्र जड़ोंदी,कपिल मित्तल , राहुल गढ़ी और सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

महिला किसान रीना देवी को मिल चुका है बेस्ट मैगों ग्रोवर का आम रतन पुरस्कार

बागवानी के क्षेत्र में गांव रामपुर की महिला किसान रीना देवी को मिल चुका है बेस्ट मैगों ग्रोवर का आम रतन पुरस्कार

  • बागवानी का क्षेत्र किसानों के लिए खोल रहा है विकास की नई राहे
  • प्रदेश में नये बाग लगाने के लिए सरकार की ओर से दिया जा रहा है अनुदान

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  – 18नवम्बर  :

 किसान बागवानी की खेती कर लाभ कमा सकते है। सरकार द्वारा भी बागवानी को बढावा देने के लिए विशेष योजनाएं चलाई जा रही है। जिनका लाभ बागवानों को भी मिल रहा है। बता दें कि प्रदेश में गत माह तक 1.59 लाख एकड़ बागवानी क्षेत्र को मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकृत किया गया है।

             बागवानी को अपना कर किसान किस प्रकार से लाभ उठा सकते है। इसका उदाहरण है, शहजादपुर खण्ड़ के गांव रामपुर की महिला किसान रीना देवी पत्नी अशोक कुमार। लगभग 12 एकड़ में रीना देवी द्वारा बागवानी की खेती की जा रही है। जिससे प्रति वर्ष प्रति एकड़ लगभग एक लाख बीस हजार रूपये की आमदन होती है। बागवानी की गतिविधियों को बढावा देने के लिए उन्हें सरकार की योजना के अनुरूप अनुदान भी मिला है।

           रीना देवी को बैस्ट मैगो ग्रोवर का खिताब भी मिल चुका है तथा गत अक्तुबर मास में हिसार में आयोजित कृषि मेले में भी इन्होंने भाग लिया था। वे हरियाणा के उन 50 चुनींदा प्रगतिशील किसानों में शुमार थी, जिन्हें प्रदेश सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों पर सम्मानित किया जा चुका है। इन किसानों को उपराष्ट्रपति द्वारा नए संसद भवन को देखने व  दोपहर भोज के लिए आमंत्रित किया गया था। रीना देवी ने कहा कि उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ से बातचीत करने का मौका मिला जोकि उनके लिए एक ऐतिहासिक क्षण था। इस अवसर पर किसानों को सम्मानित भी किया गया।

          रीना देवी व उनके पति अशोक कुमार का कहना है कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि उन्हें नये संसद भवन को देखने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि उनके बाग में आम, जामुन, निम्बू, कटल तथा अमरूद आदि के पेड़ लगाये गये है। विगत मास पिंजौर में आयोजित मैगों मेला में भी उन्हें बेस्ट मैगों ग्रोवर का आम रतन पुरस्कार मिला था। इसके अलावा उन्हें हिसार में आयोजित कृषि मेले में भी बागवानी फसल उत्पादन तकनीक के प्रदर्शन में बागवानी फसल के लिए प्रगतिशील किसान के तौर पर पुरस्कार से नवाजा गया है।
           उद्यान विकास अधिकारी डॉ. अंकुश कम्बोज ने बताया कि रीना देवी की तरह दूसरे किसान भी बागवानी की खेती को अपना कर लाभ कमा सकते है। बागवानी का क्षेत्र किसानों के लिए विकास की नई राहे खोल रहा है। प्रदेश में नये बाग लगाने के लिए सरकार की ओर से अनुदान दिया जा रहा है। बागवानों के लिए भी भावांतर भरपाई योजना शुरू की गई है।

         बता दें कि 1 जनवरी 2018 से सभी प्रमुख बागवानी फसलों में भावांतर भरपाई योजना शुरू करने वाला हरियाणा पहला राज्य है। किसानों को बाजार में होने वाले उतार-चढावों के जोखिम से बचाने के लिए प्रदेश में 21 फलों और सब्जियों के संरक्षित मूल्य तय किये गये है। प्रदेश में वर्ष 2022-23 तक 12082 किसानों को 33.26 करोड़ रूपये का प्रोत्साहन दिया जा चुका है।

सम्मानों की लगी झड़ी-बागवानी के क्षेत्र में समग्र उपलब्धियों के लिए 9 सितम्बर 2016 में हरियाणा राज्य को सर्वश्रेष्ठ बागवानी राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। राज्य को 21 अक्तूबर 2021 को कृषि नेतृत्व पुरस्कार  2021 और 12 नवम्बर 2021 को एग्री फूड एम्पोवेरिंग इण्डिया-2021 द्वारा सर्वश्रेष्ठ बागवानी राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राज्य को 10 नवम्बर 2022 को इंडिया एग्री बिजनैस अवार्ड 2022 तथा 19 दिसम्बर 2022 को स्कॉच अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

कुरुक्षेत्र के पिपली में किसानों की जन आक्रोश रैली होने वाली है

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 18 नवम्बर  :

कुरुक्षेत्र के पिपली में किसानों की होने वाली जन आक्रोश रैली में न्यौता देने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह चढूनी शनिवार को छछरौली खंड के गांव पंजेटो में पहुंचे। 

यहां पर जनसभा को संबोधित करते हुए गुरनाम सिंह चढूनी के कहा कि 23 नवंबर को पिपली अनाज मंडी में किसानों, मजदूर, बेरोजगारों और छोटे दुकानदार व्यापारियों की मांगों और समस्यों को लेकर एक विशाल जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है। और आज वह यहां पर आमजन को न्यौता देने आए है। उन्होंने कहा कि इससे पहले वह पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड का दौरा कर चुके है। उन्होंने कहा कि आज अमीर और गरीब की बीच की खाई में बहुत अधिक असमानता हो गई है। आज देश में 23 करोड़ लोगों को एक वक्त का भोजन ही नसीब हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश भुखमरी में 125 देशों में से 111वें स्थान पर आ गया है। उन्होंने कहा कि 38 बेरोजगार   प्रतिदिन आत्महत्या कर रहे है। अगली पीढ़ी देश छोड़कर विदेशों में जाने के लिए मजबूर हो गई है, गांव के गांव खाली हो रहे है। 

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 33 किसान कर्ज के चलते आत्महत्या कर रहे है। किसानों का कर्ज माफ ना करके पूंजीपतियों का कर्ज माफ किया जाता है।

उन्होंने कहा कि आज भारत की जनता कार्पोरेट का भोजन बन गई है। इन सारी समस्याओं को लेकर यह रैली की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि यह रैली एक ऐतिहासिक रैली होने जा रही है जो पिछली सभी रैलियों का रिकार्ड तोड़ेगी। उन्होंने सभी से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस रैली में पहुंचने की अपील भी की।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष संजू गुंदियाना डायरेक्टर मनदीप रोड छप्पर संदीप चोपड़ा गुरवीर सिंह तलाकोर गुरमेज कपूरी छछरौली ब्लॉक प्रधान राजकुमार अंबाला मंडल उप प्रधान करणवीर सलेमपुर कर्म सिंह सुखबीर गुरप्रीत सिंह मोहन मुंडे खेड़ा कर्मवीर नरेश  जगमाल शेरपुर सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल रहें।

श्री श्याम जन्मोत्सव पर भव्य निशान यात्रा व संकीर्तन 23 को आस्था से मनाया जाएगा 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 18 नवम्बर  :

श्री श्याम सेवा मंडल इकाई जैतो द्वारा खाटू श्याम के दीवाने, श्री श्याम सेवा मित्र मंडल, श्री श्याम प्रचार मंडल व श्री श्याम महिला मंडल के सहयोग से इच्छापूर्ण श्री श्याम मंदिर निकट बिसनंदी रेलवे फाटक जैतो में 23 नवम्बर को श्री श्याम जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम व श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है। इस दिन ध्वज यात्रा सायं 5 बजे दुर्गा चक्की वाली गली से शुरू होकर इच्छापूर्ण मंदिर में पहुंचेगी। रात्रि 8 बजे संकीर्तन शुरू होगा जिसमें पंडित कपिल शर्मा व शिवांगी भारद्वाज अपनी मधुर आवाज से श्रद्धालुओं को भजनों से निहाल करेंगे।

इस अवसर पर विशाल भंडारा प्रसाद खिलाया जाएगा। रात्रि 11 बजे श्री श्याम जन्मोत्सव की खुशी में केक काटा जाएगा। श्री श्याम सेवा मंडल ने आम जनता से आग्रह किया कि वह श्री श्याम जन्मोत्सव में भाग लेकर श्री खाटू श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें। इस धार्मिक समागम के प्रति लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है। मंदिर प्रबंधक की ओर से जन्मोत्सव मनानें के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।