डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30 नवम्बर :
पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 32 वीं हरियाणा मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप का 25 – 26 नवंबर – 2023 को सफलतापूर्वक समापन हुआ। इसमें समस्त प्रदेश से महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने शिरकत करके अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में मेला ग्राउंड सेक्टर 21 निवासी 61 वर्षीय मास्टर एथलीट जयकुमार शर्मा ने अपनी खेल कौशल का बेजोड़ प्रदर्शन करके विभिन्न प्रतियोगिताओं में तीन मेडल अपने नाम कर लिए। इन्होंने 800 मी , 400 मी बाधा दौड़ में गोल्ड और 400 मी में सिल्वर मेडल अर्जित किया।
कुल दो गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीत कर अपने परिवार, गांव व शहर का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि के आधार पर इनका राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है जो 8 से 11 फरवरी 2024 को हैदराबाद में आयोजित की जाएगी। जय कुमार शर्मा मूल रूप से चरखी दादरी के गांव सावंड़ निवासी हैं और रिटायर्ड एसडीओ हैं। इन्होंने अब तक राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 80 से ज्यादा पदक प्राप्त किए हैं। इस प्रतियोगिता से पहले फरवरी में गोवा में आयोजित पेसिफिक मास्टर एथलेटिक्स इंडिया – 2023 प्रतियोगिता में भी 4 गोल्ड सहित कुल 5 मेडल प्राप्त किए थे।