पंचकूला के सेक्टर-21 स्थित प्रोलाइफ हॉस्पिटल के चेयरमैन डाक्टर मनोज गुप्ता ने आज अम्बाला से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में मानवता व अपने कर्तव्य का परिचय दिया
नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला/ दिल्ली – 29नवम्बर :
पंचकूला के सेक्टर-21 स्थित प्रोलाइफ हॉस्पिटल के चेयरमैन डाक्टर मनोज गुप्ता ने आज अम्बाला से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में मानवता व अपने कर्तव्य का परिचय देते हुए हार्ट अटैक के एक मरीज को सीपीआर देकर जीवन को बचाया
आज दिनांक 29.11 .23 को गाड़ी संख्या 12006 के कोच संख्या c8 सीट नंबर 43 पर एक यात्री जिनका नाम नरेंद्र मोहन उम्र। 61 साल, pnr no. 2852954951 , mob no. 9316038765
जिनकी कुरुक्षेत्र से पहले अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसकी सूचना com. Control NDLS OR STB CONTROL को दी गई और गाड़ी को कुरुक्षेत्र स्टेशन पर रुकवाया गया और यात्री को स्टेशन पर उपस्थित ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर शंकर लाल मीणा ने ( लोकेश भारती ) को ट्रेन पर आर पी एफ स्टाफ के साथ भेजा और यात्री को उनके सपुर्द किया गया, यात्री को जब स्टेशन पर उतरा उस समय यात्री की तबियत थोड़ी ठीक थी,गाड़ी स्टेशन पर 8 मिनट ( 8:19 से 8:27) रुकी