सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 29 नवम्बर :
सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल पाबनी रोड जगाधरी प्रत्येक कार्य को सुचारु रूप से करने में विश्वास करता है इस प्रणाली को अग्रसर करते हुए लारेंस परिवार अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य की खुशियों का ध्यान रखता है इसी के मद्देनजर विद्यालय ने निर्णय लिया कि प्रत्येक महीने में एक दिन सभी विद्यार्थी और शिक्षक जो उस माह में जन्मे और किसी की शादी की वर्षगांठ होगी वह स्कूल में संपन्न की जाएगी। जैसा विदित ही है खुशियां बाँटने से और बढ़ती है और जन्मदिन तो एक ऐसा खास दिन होता है जिसमे बच्चे बड़े सभी के मन में एक अजीब सा उत्साह होता है और सभी इस दिन को अपनों के साथ ख़ुशी ख़ुशी मनाना चाहते है । विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल और चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल के दिशा निर्देशन में स्कूल ने इस कार्य में कदम आगे बढ़ाया। चेयरपर्सन डा रजनी सहगल और डॉ ऍम के सहगल ने गत माह में जन्मे सभी विद्यार्थियों और शिक्षिकों को मोमबत्ती जला कर कर केक कटवाया और अपने कर कमलों से सभी को वितरित किया और साथ ही उन्हें बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी शिक्षकों ने मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर एम.के. सहगल और चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल का स्वागत अभिनंदन और आभार व्यक्त किया। विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनकी हर राह आसान हो, उन्हें हर राह पर खुशियां मिले , उनका हर दिन खूबसूरत हो और उनका जीवन उज्जवल बने I उन्होंने बर्थडे स्टूडेंट और वेडिंग एनिवर्सरी वाले सभी शिक्षकों को जीवन में संघर्ष करके सफलता के शिखर पर पहुंचने की प्रेरणा प्रदान की I प्रिंसिपल चारु राधयान ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और समिति का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल में प्री प्राइमरी के के लिए आयोजित खेल गतिविधियों में विजयी रहे विद्यार्थियों को प्रबंधन समिति द्वारा मैडल व् सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने विजय प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और हारने वाले विद्यार्थियों को निराश न होकर और मेहनत करने का आह्वान किया। उन्होंने सभी छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अधिक से अधिक खेलों में हिस्सा लेने के बारे प्रेरित किया। इस अवसर पर डा एम् के सहगल, डा रजनी सहगल, चारु राधयान, डा जी बी गुप्ता, विक्रांत गुलाटी, गगन बजाज, ब्रह्मकान्ति ,डेजी शर्मा, पिंकी बंसल और लिली मेरी एवं शिक्षक उपस्थित रहेI सभी ने पेस्ट्रीज, केक और शीतल पेय का आनंद लिया।