Saturday, December 21

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  –             28 नवम्बर  :

डी॰ए॰वी॰पब्लिक (सी.सै.) विद्यालय में वार्षिक सांस्कृतिक और पारितोषिक वितरण समारोह ‘धरोहर ’ का भव्य आयोजन  किया गया ।मुख्यातिथि के रूप में विद्यालय के चेयरमैन श्री प्रीतम पाल (पूर्व न्यायाधीश  पंजाब  और हरियाणा उच्च न्यायालय,चण्डीगढ़ वाइस प्रेसिडेंट डी.ए.वी. सीएमसी) रहे ।इनके अलावा श्री वी.के. चोपड़ा(डायरेक्टर,पब्लिक स्कूल डी.ए.वी ,सीएमसी ,नई दिल्ली  )डॉ विकास कोहली (ए॰आर॰ओ॰),डॉ विवेक कोहली (प्रबंधक) व  विभिन्न विद्यालयों के प्रिन्सिपल  ने भी विशिष्ठ अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति  दर्ज करवाई ।मुख्यातिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ व ओउम् का पटका पहना कर किया गया ।तत्पश्चात मुख्यातिथि ने विद्यालय में नव निर्मित महात्मा आनंद स्वामी जी ब्लॉक का उद्घाटन किया और विभिन्न प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया ।मुख्यातिथि ने विद्यालय के चतुर्थ कर्मचारियों को कंबल व स्वेटर भेंट किए।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.आर .पी .राठी की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में कक्षा छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।समारोह का शुभारंभ मुख्यातिथी द्वारा दीप प्रज्वलन व डी.ए.वी. गान द्वारा किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी ।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वामी दयानंद पर लघु नाटिका ,झाँसी की रानी पर दमदार नृत्यनाटिका ,चंद्रयान-3 पर गीत,,सदाबहार नग़मे ,हरियाणवी गीत, राजस्थानी और गुजराती  नृत्यों ने समारोह का समा बाँध दिया । हरियाणा की झलकियाँ प्रस्तुत करते हुए हरियाणवी नृत्य और गिद्दा का ज़ोरदार प्रदर्शन किया गया है ।कार्यक्रम के अंत में  भांगड़ा का ज़ोरदार प्रदर्शन हुआ ।मुख्यातिथि द्वारा सत्र( 2022-23) में दसवीं और बारहवीं के 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और राष्ट्रीय  एवं राज्य स्तर परखेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों , विभिन्न गतिविधियाँ, स्काउट एंड गाइड और बेहतरीन परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया  गया । मुख्यातिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि डी.ए.वी. के प्रतिभावान विद्यार्थी देश -विदेश के प्रत्येक क्षेत्रों में अपना नाम चमका रहे हैं ।उन्होंने विद्यार्थियों को चरित्र पर महत्व देने के लिए प्रोत्साहित किया ।श्री वी.के. चोपड़ा जी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक को जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और परिश्रम व दृढ़संकल्प से उसे हासिल करने की चेष्टा करनी चाहिए ।विद्यालय के ए.आर.ओ. डॉ. विकास कोहली ने मुख्य अतिथि व अन्य गण्यमान्य  अतिथियों का समारोह में पधारने पर आभार व्यक्त किया ।शांति  पाठ के साथ समारोह का समापन किया गया ।