दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में घायल 3 लोगों को नौजवान वैल्फेयर सोसायटी ने अस्पताल भर्ती कराया
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 28 नवम्बर :
एक राहगीर ने क्षेत्र की प्रसिद्ध मानवता को समर्पित 24 घंटे की नॉन-स्टॉप सेवा संस्था नौजवान वैल्फेयर सोसायटी इकाई जैतो के आपातकालीन नंबर पर सूचना दी। जैतो -कोटकूरा सड़क पर एक मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने के कारण एक व्यक्ति घायल हो गया है । दूसरी ओर जैतो-बठिंडा रोड पर गांव चंदभान के नहर पुल के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर के कारण 2 व्यक्ति घायल हो गए हैं । इन सड़क दुर्घटनाओं की सूचना मिलने पर नौजवान वैल्फेयर सोसायटी के संरक्षक छज्जू राम बांसल, चेयरमैन मनु गोयल, उप चेयरमैन शेखर शर्मा, अध्यक्ष नवनीत ,अध्यक्ष गोयल, पी.आर.ओ.राहुल बांसल की देखरेख में चलने वाले संस्थान के पायलट अपनी एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। नौजवान वैल्फेयर सोसायटी टीम के सदस्यों ने दोनों सड़क हादसों में घायल हुए लोगों को गोनियाना सरकारी अस्पताल और सेठ रामनाथ सिविल अस्पताल जैतो में भर्ती कराया। जहां मौजूद मेडीकल स्टाफ ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं।