कोई ट्रक पंचर है तो किसी के टायर जवाब देने वाले हैं

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 27 नवम्बर  :

कोई ट्रक पंचर है तो किसी के टायर जवाब देने वाले हैं। नतीजा यह है कि अब शहर से कूड़ा तक नहीं उठ पा रहा है। चंडीगढ़ में तीन एमआरएफ केंद्र हैं। जिसमें तीन-तीन ट्रक हैं। फिलहाल इनमें से ज्यादातर ट्रक खराब हैं। थ्री बीआरडी में खड़े तीनों ट्रकों को टायर फटे हुए हैं। यही वजह है कि थ्री बीआरडी के तीनों ट्रक केंद्र के अंदर खड़े हैं। यही कारण है कि केंद्र से प्लांट में कचरा फेंका तक नहीं जा सकता है। जिसके चलते एमआरएफ का यह केंद्र 31 अक्तूबर से बंद पड़ा हैं। यह नतीजा है नगर निगम के अधिकारियों की लेटलतीफी की वजह से। जिससे एक मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) केंद्र पिछले 27 दिन से बंद है। जिसके कारण दो एमआरएफ केंद्रों पर दबाव बढ़ गया है। नतीजा यह है कि कचरे की गाड़ियों की लंबी लंबी कतार लग चुकी हैं। हालांकि गाड़ियों के ड्राइवर बुरी तरह प्रभावित हैं। अप्रत्यक्ष रूप से इसका असर आम लोगों पर भी है। नगर निगम की गाड़ियां घर-घर से कूड़ा एकत्रित करती हैं और फिर उन्हें नजदीकी एमआरएफ केंद्र में ले जाकर गाड़ी को खाली करती हैं। चंडीगढ़ में ऐसे तीन केंद्र हैं। एक इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1, दूसरा थ्री-बीआरडी और तीसरा सेक्टर-25 में है। यहां पर कन्वेयर बेल्ट की मदद से गीला, सूखा कचरा अलग- अलग डाल दिया जाता है। कई चरणों के बाद कचरे को टैंकरनुमा कैप्सूल में डाला जाता है और वह ट्रक की मदद से सेक्टर-25 के कचरा निस्तारण प्लांट में भेजा जाता है।

कई गाड़ियां हैं पंक्चर

गाड़ियां पंक्चर होती हैं व उसमें अन्य तरह की खराब होती है। नाम न छापने की शर्त पर कई ड्राइवरों ने बताया कि जब वह गाड़ी की खराबी के बारे में अधिकारियों की की खह तो वह ठीक कराने के बजाये बड़ी खड़ी कर देने की धमकी देते हैं। इतना ही नहीं, इंडस्ट्रियल एरिया के एमआरएफ केंद्र में भी ट्रक खड़ा है, जिसका टायर खराब है। कुछ ड्राइवरों ने बताया कि इस केंद्र के जो ट्रक चल रहे हैं, उनके टायरों की भी हालत खराब है। वे किसी भी दिन जवाब दे सकते हैं। ऐसे में अलग जल्द टायर नहीं बदले गए तो यह केंद्र भी बंद हो सकता है। दो-तीन दिन में शुरू हो जाएगा केंद्रः आयुक्त नगर निगम की आयुक्त आनिंदिता मित्रा ने बताया कि ट्रको के टायर के लिए पहले ट्रक की ही कंपनी हाईवा के साथ समझौता था पर अब उनका कांट्रेक्ट खत्म हो गया है। निगम खुद टायर बदलवाएगा। उन्होंने कहा कि बीच में कंपनी के साथ एक मामले को लेकर विवाद भी हो गया था। उसे सुलझा लिया गया है लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में समय लग गया। आयुक्त ने कहा कि अगले दो-तीन दिनों में टायर बदल दिए जाएंगे, जिसके बाद थ्री-बीआरडी का एमआरएफ केंद्र शुरू हो जाएगा और अन्य केंद्रों पर आया दबाव भी कम हो जाएगा। डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसायटी  चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर राणा और महासचिव विजेंद्र डुलगच एवं उनकी टीम ने मिलकर एरिया में आ रही समस्या को लेकर एमआरएफ सेंट्रो का किया दौरा जहां पर जाने के बाद पता लगा कि सभी गाड़ियां साइकिल ट्रैक पर खड़ी हुई है और अंदर गाड़ी खाली होने में बहुत सी परेशानी आ रही है जब एमआरएफ सेंटर के  कर्मचारी से बात की तो पता चला कि एमआरएफ सेंटर 25 पर काम कर रही है एक लेडिस जिसका नाम प्रियंका है उसको ज्यादा काम करवाने कारण उसके पेट में खराबी आ गई और उसका ऑपरेशन करवाना पड़ा के जो ट्रक हैं जो गीला सूखा कचरा  लेकर जाते हैं वह  ट्रक खराब है ओर उनके  टायर फटे हुए हैं जिसके कारण 3 बीआरडी एमआर एफ  सेंटर और फेस वन व सेक्टर 25 के एम आर एफ सेंटरो पर कम से कम 60  इंट्रा  गाड़ी खराब खड़ी है दोनो सेंटर  बंद होने के कगार पर खड़े हैं क्योंकि उनके भी जो हाईवा  के ट्रक हैं कुछ खराब है कुछ के टायर खराब होने की कगार पर है इन सभी समस्याओं को लेकर डोर टु डोर  के अध्यक्ष धर्मवीर राणा ने हालत की जानकर लैनै लिए वहां पर पहुंचे तो देखा कि सड़क के किनारे साइकिल ट्रैक पर गाड़ियां खड़ी है जिससे कोई भी हादसा होने का डर बना रहता है और जो साइकिल चालक है बेचारे वह भी इस चीज से काफी परेशान है और शहर वासी भी रोज-रोज कूड़े की गाड़ी एरिया में नहीं पहुंचे रही है उसेे भी परेशान है और जो हेल्पर गाड़ियों पर काम कर रहे हैं उनकी तो बैचरो  की हालत खराब है एक दिन गाड़ी आती है और एक दिन नहीं आती तो सभी समस्याओं को लेकर मैडम कमिश्नर जॉइंट कमिश्नरपर एम एच ओ साहब को कई बार गपन दिया जा चुका है लेकन फिर भी यह समस्या हल होने में नहीं आ रही है आप  के माध्यम से हम सभी अधिकारियों से विनती करते हैं इनसमस्या को जल्द से जल्द हल किया जाए अन्यथाहम संघर्ष की ओर जा सकते हैं नगर निगम के उच्च अधिकारी एवं एम एच ओ विभाग जिम्मेदार होगा इन सभी समस्याओं को लेकर एम आर एफ सेंटर के कर्मचारी गाड़ियां चलाने वाले ड्राइवर और एरिया में है हेल्पर का काम कर रहे हैं डोर टु डोर के साथी और सभी शहर वासी बहुत बुरे तरीके से परेशान है इस मोकै इस मौके पर मौजूद रणबीर , भजन लाल  , सुरजीत  , रमेश सारसर ,नरेश लोहट ,संजू लोहट अन्य मौजूद रहे |