धमकी पर उतरा भू माफिया, डीडी आर 052 दर्ज , पुलिस सीसीटीवी फुटेज जुटाने में लगी
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 27 नवम्बर :
गत दिनों राहुल राय की सेक्टर 42 की कोठी में अनधिकृत कब्जे के मामले में आया नया मोड़ , 23 नवंबर को राहुल राय अपने कजन रोहित के साथ सेक्टर 36 की मार्केट में डोसा खाने के दौरान ,दो उन व्यक्तियों ने धमकी दी की इस मामले में पुलिस ने जो करना था वह कर चुकी , अब आप खुद समझदार हो , हमारे बन्दे की जमानत हो जानी चाहिए, इनमें एक सरदार था । राहुल व रोहित का कहना है कि ये दोनों कोठी पर कब्जाने वालों के साथी है व जिस दिन पुलिस ने कोठी सील की उस दिन भी वहां मौजूद थे । रोहित ने बताया कि उनका परिवार इस घटना से बुरी तरह डर गए हैं , व पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व बनती कार्यवाही की मांग करते हैं। गौरतलब है कि परिवार ने गत दिनों प्रेस कांफ्रेंस करके राहुल की सुरक्षा पर शंका भी जताई थी , अब एक बार फिर भू माफिया को बेनकाब करने की गुजारिश पॉलिस प्रशासन से कर रहे हैं।