डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 27 नवम्बर :
हरियाणा सरकार के राजस्व विभाग से बर्खास्त तहसीलदार मोहिंदर सांगवान के खिलाफ ठगी के केस सामने आने के बाद ई डी ने मोहिंदर सांगवान व उसके बेटे सिकन्दर पर शिकंजा कसा था , लेकिन दोनों बाप बेटा फरार चल रहे हैं; सूत्रों से पता चला है कि बेटा विदेश भाग गया है ; अब पीएमएलए कोर्ट के स्पेशल जज राजीव गोयल ने
मोहिंदर और उसके बेटे सिकंदर सांगवान जिन्होंने ने मिलकर सेक्टर-2 पंचकूला के रहने वाले आदित्य दत्त के साथ सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 60 लाख रुपये की ठगी थी को 18 दिसंबर तक पेश करने की हिदायत दी है
क्या है मामला
हरियाणा विजिलेंस द्वारा दर्ज एफआईआर 411 के अनुसार हरियाणा सरकार से 60 करोड़ की ठगी के मामले में सांगवान 8 महीने अम्बाला जेल काटकर जमानत पर बाहर है , व इसी मामले पर ई डी ने इसीआईआर दर्ज के अब करवाई की है और एफआईआर 4 के अनुसार 35 करोड़ गबन मामले पर अभी करवाई शेष है।
बाप-बेटों ने आदित्य से 60 लाख रुपये नायब तहसीलदार लगवाने के नाम पर लिए थे। बाद में आदित्य की नौकरी भी नहीं लगवाई और रुपये भी नहीं लौटाए। आदित्य की शिकायत पर सेक्टर-5 पुलिस स्टेशन ने बाप-बेटों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। दोनों बाप-बेटे फिलहाल फरार हैं।