नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी – 27नवम्बर :
आज पंचकुला जिले के अधिवेशन के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसका अध्यक्षता श्री मुल्तान सिंह दवारा की गई और बैठक का संचालन श्री पृथ्वी सिंह जी ने किया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री कंवरपाल जी ने संगठन के बारे में विस्तार से बताया तथा विभाग प्रमुख अम्बाला बीएमएस नरेश बालू जी ने ईपीएफ, ईएसआई वे कौशल निगम के बारे में जानकारी दी और जिला कार्यकारिणी का गठन किया, जिसका ब्यौरा निमन प्रकार से है। अध्यक्ष – श्री अरविन्द कुमार जी
उपाध्यक्ष – श्री कुलबीर सिंह जी
उपाध्यक्ष -श्री मोहन सिंह जी
कार्यकारिणी अध्यक्ष – श्री मुकेश कुमार. सचिव – श्री पृथवी सिंह
कोष अध्यक्ष – श्री मदन लाल –
प्रेस सचिव – श्री अमित शर्मा
संगठनकर्त्ता – श्री जसवंत सिंह
उपरोक्त कार्यक्रम में श्री प्रीतम , श्री बलदेव , श्री प्रवीन कुमार , श्री राम कुमार , श्री शाम लाल व् जिला पंचकूला के अन्य कर्मचारी साथी भी मौजूद रहे ।
अरविंद कुमार को जिला अध्यक्ष व पृथ्वी सिंह बने जिला सचिव पंचकूला