सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 27 नवम्बर :
सोमवार गुरुद्वारा सिंह सभा जगाधरी वर्कशॉप में श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया गुरुद्वारा साहिब के प्रांगण में एक सुंदर पंडाल सजाया गया कार्यक्रम के दौरान पंत के प्रसिद्ध कीर्तनी रागी और कथावाचक संगत को गुरबाणी के साथ जोड़ते रहे। गुरुद्वारा साहिब के 90 फुट ऊंचे निशान साहिब को चोला चढ़ाया गया जिसकी सेवा ज्ञानी भगवान सिंह ने संभाली पिछले 25 साल से इस सेवा को करते आ रहे हैं इस सेवा में उनके साथ युवा संगत मौजूद रहती है भाई रणजीत सिंह भाई गुरप्रीत सिंह भाई जसप्रीत सिंह की ओर से कीर्तन सेवा की गई गुरुद्वारा सिंह समाज जगाधरी वर्कशॉप स्त्री सत्संग सभा ने कीर्तन सेवा में सहयोग दिया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमरीक सिंह ने बताया कि हर वर्ष गुरु पर्व बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है शाम के समय श्रद्धालुओं ने दीपमाला सजाई जिसकी रोशनी से गुरुद्वारा साहिब में आकर्षण का केंद्र बनी रही सभी श्रद्धालुओं को अटूट लंगर वितरित गया ग्रंथि भाई प्रगट सिंह सेवादार प्रताप सिंह मौजूद रहे।