डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 25 नवम्बर :
संस्कार भारती, चण्डीगढ़ इकाई और प्राचीन कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय चित्रकला कार्यशाला प्राचीन कला केंद्र के सेक्टर-35 स्थित परिसर में शुरू हुई जो 27 नवम्बर तक चलेगी। इस अवसर पर संस्कार भारती की उपप्रधान और चित्र कला प्रमुख गुरमीत गोल्डी ने बताया कि कार्यशाला में ट्राइसिटी के सीनियर आर्टिस्ट्स के साथ एमेच्योर और युवा कलाकार भी भाग ले रहे हैं। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि कॉलेज ऑफ़ आर्ट चण्डीगढ़ के पूर्व प्राचार्य डीएस कपूर ने किया। कार्यशाला में भाग लेने वालों में प्रख्यात कलाकार प्रभिंदर लाल, भारत बेदी, गुरमीत गोल्डी, भारती वंदना, डॉ रविंदर सिंह, गुरदीप शर्मा, डॉ वंदना मल्होत्रा, कादम्बरी वर्धन, प्रतिभा अवस्थी के साथ हरसिमरन कौर, ख़ुशी, जेएस डॉली, प्रतिभा कौशिक, अनूप कौर, प्रतिभा जाँगीर, प्रीत अरोड़ा, सुनीता धीमान, इंदिरा घोष, राशिम, कोमल कौर, भावना ने कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रखा गया है।