Tuesday, September 16

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 25 नवम्बर  :

वार्ड न. 9 सुंदर नगर, मौली जागरां पार्ट 2 में बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करने व नई स्ट्रीट लाइटें लगाने के कार्य की शुरुआत एरिया पार्षद श्रीमती बिमला दुबे ने की। पार्षद बिमला दुबे ने बताया कि सुंदर नगर को वायर मुक्त कर बिजली के पोल पर लटकती तारें, जो हादसों का कारण भी बनती थी एवं सुंदरता को प्रभावित करती थी, अब उन्हें अंडरग्राउंड कर क्षेत्रवासियों को राहत देने का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा। यह कार्य लगभग 30 लाख की लागत से पूरा होगा। इस मौक़े पर पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे, सरदार स्वर्ण सिंह, डॉ. विश्वकर्मा शाह, मनीष कुमार, विजय ठाकुर, नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।