Saturday, December 21
  • विधायक असीम में दम है तो प्रेसवार्ता कर अंबाला शहर में 9 वर्ष में पूरे हुए विकास कार्यों का ब्यौरा जनता को दे : वीरेश शांडिल्य  
  •  विश्व हिन्दू तख्त वीरेश शांडिल्य ने कहा ड्रीम प्रोजेक्टों को पूरा करने के नाम पर अपने निजी ड्रीम प्रोजेक्ट पूरे किए विधायक असीम गोयल ने, सीएम खट्टर ने बिना कारण असीम गोयल के ड्रीम प्रोजेक्ट बंद नहीं किए 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 नवम्बर  :

विश्व हिंदू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने विधायक असीम गोयल पर हमलावर होते हुए कहा कि अंबाला शहर में असीम गोयल ने ड्रीम प्रोजेक्टों के नाम पर अपने निजी ड्रीम प्रोजेट पूरे किए। शाडिंल्य ने कहा कि अंबाला शहर में चाहे पवित्र नौरंग राय तालाब हो या ऐतिहासिक महावीर पार्क या फिर अंबाला शहर का सिविल सचिवालय हो या फिर बाल भवन। यह असीम गोयल के कभी ड्रीम प्रोजेक्ट रहे ही नहीं। यहां तक अंबाला की बेटी सुषमा स्वराज के नाम से बनाया गया बस स्टैंड भी अधूरा पड़ा है। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य आज अपने पालिका विहार कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अंबाला शहर की जनता असीम गोयल व उसके गुर्गो के बहकावे में न आए असीम गोयल के ड्रीम बंद प्रोजेक्टों के कारण ही उनके निजी ड्रीम प्रोजेक्ट पूरे हुए यही कारण है कि ईमानदार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बजट से अधिक पैसे लगने पर असीम गोयल के ड्रीम प्रोजेक्ट बंद कर लिए क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दाल में काला लगा। वीरेश शांडिल्य ने अंबाला शहर की जनता को कहा कि वह राजनीतिक व सामाजिक जीवन त्याग देंगे अगर रहती दुनिया तक असीम गोयल अपने ड्रीम प्रोजेक्टों को पूरा कर दें। इन प्रोजेक्टों को वही राजनेता पूरा कर सकता है जिसके अपने निजी ड्रीम प्रोजक्ट न हो। वीरेश शांडिल्य ने अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल से पूछा कि उसे किसने कहा था कि महावीर पार्क जहां हजारों बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चे घूमने आते थे उस पार्क का अपने निजी स्वार्थो के चलते विनाश क्यों कर दिया। शांडिल्य ने कहा मात्र 8-10 महीने विधानसभा चुनावों को रह गए है और पिछले नौ साल से असीम गोयल ड्रीम प्रोजेक्टों को पूरा करने की डींगे हाक रहा है। जबकि वह अपने व अपने रिश्तेदारों व गुर्गो के सारे ड्रीम प्रोजेक्टों को साकार कर रहा है। शांडिल्य ने असीम गोयल पर हमलावर होते हुए कहा कि यह कैसा नगर सेवक है यह कैसा चौकीदार है जिसने अंबाला शहर के बाल भवन को निगल गया जहां हजारों बच्चे अपना टैलेंट दिखाते थे, सीखते थे। और नौरंग राय तालाब जो लाखों करोड़ों सनातनियों का प्रतीक है वह पिछले 8 साल से बंद पड़ा है व गंदगी का साम्राज्य बना हुआ है। अटल तारा मंडल के नाम पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को बदनाम किया जा रहा है। और असीम गोयल का चेहरा आज बेनकाब हो चुका है और जनता जानती है कि असीम गोयल ड्रीम प्रोजक्टों को पूरा करवाने के नाम पर जनता को बेवकूफ बना रहे हैं जबकि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ही असीम गोयल के ड्रीम प्रोजेक्टों को बंद किया क्योंकि उसमें सरकार को भ्रष्टाचार की बू आ रही थी। 

विश्व हिंदू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से कहा कि असीम गोयल द्वारा पिछले 9 साल में असीम गोयल द्वारा करवाए विकास कार्यों की जांच हाईकोर्ट के जज से करवा लें असीम गोयल की जगह जेल में होगी। वीरेश शांडिल्य ने अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्रों के लोगों से कहा कि 3 किलोमीटर की दूरी पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का विधानसभा क्षेत्र अंबाला छावनी है जहां करोड़ों अरबों के विकास कार्य हो चुके हैं जिसमें ऐतिहासिक शहीदी स्मारक, सुभाष पार्क छावनी का ऐतिहासिक स्टेडियम, छावनी में बन रहा बैंक स्क्वेयर सहित अनेकों विकास कार्य है व हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अंबाला छावनी में अनिल विज के ड्रीम प्रोजेक्ट के कार्य की भी शुरूआत करवा दी लेकिन शांडिल्य ने कहा असीम गोयल श्वेत पत्र जारी करने की बात कही और कहा कि शहर की भोलीभाली जनता को बताए कि उनके विधानसभा क्षेत्र के ही ड्रीम प्रोजक्ट बंद क्यों है। इसका कारण स्पष्ट है कि बाड़ी खेत को खा रही है।