Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 25 नवम्बर  :

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब में आयोजित एक महीने तक चलने वाला इंटर एमिटी स्पोर्ट्स फेस्ट, संगठन 2023 संपन्न हो गया है। समापन समारोह में एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब के वाइस चांसलर, डॉ. आर.के. कोहली और रजिस्ट्रार, डॉ. दलीप कुमार उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों को खेल को अपनाने और अपने जीवन में फिटनेस को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया।

महीना भर चले इस आयोजन में विद्यार्थीगण अपने कौशल और खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न इनडोर और आउटडोर खेल श्रेणियों में उत्साही प्रतिस्पर्धा में लगे रहे। समापन समारोह ने इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों तथा  फैकल्टी, कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब के वाइस चांसलर डॉ. आर.के. कोहली ने समग्र विकास में खेलों के महत्व पर जोर दिया और छात्रों को शारीरिक गतिविधि को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। रजिस्ट्रार डॉ. दलीप कुमार ने स्पोर्ट्स फेस्ट के दौरान प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित समर्पण और उत्साह की सराहना की।

समापन समारोह में  एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब के प्रतिभाशाली छात्रों ने लाइव भांगड़ा की प्रस्तुति दी, जिससे माहौल ऊर्जा और खुशी से भर गया।  इस  अवसर पर ‘संगठन 2023’ के दौरान हासिल की गई  सफलता पर एक केक कटिंग समारोह का आयोजन भी किया गया।

‘संगठन 2023’ ने न केवल यूनिवर्सिटी कम्युनिटी की एथलेटिक स्किल का प्रदर्शन किया, बल्कि अपने छात्रों के बीच एक स्वस्थ और सक्रिय जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए इंस्टीट्यूट की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया।