फाउंडेशन ने बैकुण्ठ चतुर्दशी की पूर्व संध्या पर लगाया भंडारा
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 नवम्बर :
श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने बैकुण्ठ चतुर्दशी की पूर्व संध्या पर इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में 88 वें भंडारे का आयोजन किया। भंडारे का संचालन समाजसेवी व श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के संचालक अमिताभ रूंगटा के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर अमिताभ रूंगटा ने कहा कि बैकुण्ठ चतुर्दशी जो कि 26 नवंबर को है में भगवान शिव व विष्णुजी की पूजा अर्चना की जाती है। इस दिन भगवान की पूजा अर्चना करने से कल्याण होता है साथ ही दान का महत्व भी कई गुणा बढ़ जाता है। इस दिन ब्राह्मणों को भोजन या जनता के लिए अन्न भंडारा लगाना चाहिए। ऐसा दानी अपनी आर्थिकता को नजर में रख कर सकता है। उन्होंने बताया कि किसी को पेट भर भोजन कराना बहुत बड़ा पुण्य का काम होता है अमिताभ ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बैकुण्ठ चतुर्दशी के दिन ही भगवान शिव ने इस ब्रह्मांड को संभालने का सारा प्रभार श्री हरि नारायण भगवान को सौंपा था।
इस भंडारे में अमिताभ रुंगटा के साथ अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा, निधि संधु, अजय सेन, सोनम, सुशांत ,गणेश, राजू, अमर, सुनील, सीमा अवदेश व अन्य उपस्थित थे, जिन्होंने भंडारे में बढ़ चढ़ कर अपना सहयोग दिया।