Monday, December 30

अमरनाथ अग्रवाल धार्मिक स्थल यात्रा का दिसंबर माह का शेड्यूल जारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 नवम्बर  :

अमरनाथ अग्रवाल धार्मिक स्थल यात्रा सेक्टर 2 पंचकूला की ओर से दिसंबर 2023 को धार्मिक स्थलों पर यात्रा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। धार्मिक स्थल यात्रा के चेयरमैन एवं पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि इस धार्मिक स्थल यात्रा में वरिष्ठ नागरिकों को वरीयता दी जा रही है। पंचकूला में सेवानिवृत्त लोगों की संख्या बहुत अधिक है और उन्हें धार्मिक स्थलों पर ले जाने के लिए यह बस यात्रा शुरू की गई थी, जिसमें हर सप्ताह लगभग 35 लोगों को धार्मिक यात्रा करवाई जा रही है। लोग इस यात्रा से काफी प्रसन्न है और अपने परिवार एवं साथियों के साथ सप्ताहांत में धार्मिक स्थलों पर घूमकर प्रभु के दर्शन कर लेते हैं।

महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि दिसंबर माह में धार्मिक स्थल यात्रा के अंतर्गत 2 और 3 दिसंबर को वृंदावन, 9 दिसंबर को अग्रोहा बीर बाबरान धाम, 16 दिसंबर को हरिद्वार, 23-24 दिसंबर को खाटू श्याम, 30 दिसंबर आद बद्री एवं केदार में श्रद्धालुओं को ले जाया जाएगा। इसका आयोजन इस बार अमरावती एजुकेशन सोसाइटी की ओर से किया जा रहा है। बस माता मनसा देवी गोधाम पंचकूला मनसा देवी कंपलेक्स से चलेगी और वापिस यात्रियों को यहीं पर छोड़ेगी। कुलभूषण गोयल ने कहा कि बुजुर्ग इस यात्रा का लाभ अवश्य उठाएं। यात्रियों से आने-जान का कोई भी किराया नहीं लिया जाता। गोयल परिवार ने अपने पिता समाजसेवी स्वर्गीय लाला अमरनाथ अग्रवाल की याद में इस यात्रा को शुरू किया है और लोग इसका भरपूर लाभ भी उठा रहे हैं। लोग महापौर द्वारा शुरु की गई यात्रा से काफी लाभांवित हो रहे हैं और उनके सफल जीवन की कामना कर रहे हैं।

हाल ही में हरिद्वार जाकर आए श्रद्धालुओं ने कहा कि पहली बार उन्हें इस यात्रा में सम्मिलित होने का अवसर मिला। बस में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती है। बस निर्धारित स्थल पर श्रद्धालुओं को ले जाती है और उसके बाद श्रद्धालु सुगमता से भगवान के दर्शन करके वापिस उसी स्थल पर पहुंच जाते हैं, जिसके बाद अगली सुबह यात्रियों को लेकर बस आती है और वापस माता मनसा देवी गोधाम छोड़ दिया जाता है। उन्होंने महापौर कुलभूषण गोयल को इस सराहनीय प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया।