Sunday, September 14

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 25नवम्बर  :

जय बाबा पौणाहारी सेवा मंडल, धनास द्वारा 12वां मेला नाथां दा का आयोजन 26 नवम्बर को किया जा रहा है जिसके तहत मिल्क कॉलोनी, धनास स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में सांय 4 बजे ज्योति प्रचंड करने के पश्चात् कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा जिसमें गुणगानकर्ता पिरती सीलों बाबा की महिमा का गुणगान भजन कीर्तन करके करेंगे। तत्पश्चात सांय सात बजे बाबा को भोग लगा कर अटूट भंडारा बरताया जायेगा।