श्याम प्रेमियों ने अपनी नेक कमाई से हर रोज़ 1 रुपया(साल के 365) श्री श्याम परिवार चैरिटेबल दान देने का संकल्प लिया
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 24 नवम्बर :
श्री श्याम बाबा जी के जन्मोत्सव पर देश भर में ही नहीं बल्कि विदेश में भी बड़ी धूम रही । श्याम प्रेमियों ने विभिन्न पद्धतियों से बाबा जी का जन्मदिन मनाया । इस पावन बेला पर, देव उठनी एकादशी , श्री श्याम बाबा के जन्मदिन को यादगार बनाने उद्देश्य हेतु श्याम प्रेमियों ने एक अनोखा संकल्प लिया, जिसमें श्याम प्रेमियों ने अपनी नेक कमाई से प्रतिदिन ₹1 का दान श्री श्याम परिवार ट्रस्ट पंचकूला सेक्टर 14 में देने का बीड़ा उठाया। श्री श्याम बाबा जी के जन्म उत्सव पर श्री श्याम परिवार ट्रस्ट की तरफ से ₹11 में अल्ट्रासाउंड एवं एक्स-रे भी किए गए। ट्रस्ट की इस प्रकार की पहल से जरूरतमंद लोगों को काफी लाभ मिला है। आपको बता दे कि
श्री श्याम परिवार ट्रस्ट में मात्र 11 रुपए में ओपीडी एवम एक दिन की दवाई मात्र 11 रूपए में मरीजों का इलाज़ किया जा रहा है। इसके अलावा इस ट्रस्ट में बहुत ही कम कीमतों में मरीजों के एक्स-रे विभिन्न प्रकार के खून टेस्ट के अलावा फिजियोथैरेपी का लाभ आमजन उठा रहे हैं।